10 वीं के बाद IIT JEE की तैयारी कैसे करे?

10 वीं, 12 वीं के बाद IIT JEE की तैयारी कैसे करे?:- आप ये तो जानते ही होंगे कि IIT JEE काफी टफ एग्जाम होता है और इसे क्रैक करने के लिए बहुत अच्छी प्रिपरेशन की जरुरत होती है जिसमें बहुत सारा हार्ड वर्क, सही स्ट्रैटेजी और सफिशिएंट टाइम का होना जरुरी होता है। ऐसे में अगर आपको क्लास 10th में ही ये समझ आ जाये कि आप आगे चलकर JEE एग्जाम क्रैक करना चाहते हैं।

तो सोचिये आपको इसकी तैयारी के लिए कितना सारा टाइम मिल जायेगा और जब आप इन 3सालों में सही स्ट्रैटेजी के साथ प्रिपरेशन करेंगे तो आप IIT JEE जैसे कॉम्पिटेटिव एक्साम को आसानी से क्रैक कर सकेंगे और इस तरह आप अपने ब्राइट फ्यूचर की परफेक्ट शुरुआत कर लेंगे और इतना सब करने के लिए आपको क्या क्या और कैसे करना होगा, इसकी जानकारी आपको usefulgyan.com के इस Blog Poat में मिलने वाली है इसलिए इस Blog Poat को लास्ट तक जरूर पढ़िए।

IIT Full Form in Hindi

IIT का फुल फॉर्म हिंदी में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान है। इसे English में Indian Institute of Technology के नाम से जाना जाता है। ये केंद्र सरकार के Public Technical Institutes हैं जो पूरे इंडिया में फैले हुए हैं।

IIT Kya Hai – What is IIT in Hindi

आईआईटी, Engineering Education के लिए इंडिया के टॉप सार्वजनिक इंस्टिट्यूट हैं। हर साल लाखों बच्चे इन संस्थानों में दाखिला (Admission) लेकर सफल और काबिल इंजीनियर बनते हैं।

10 वीं के बाद IIT JEE की तैयारी कैसे करे?
10 वीं के बाद IIT JEE की तैयारी कैसे करे?

ये संस्थान Technology Education की दुनिया में सबसे उच्च स्तर वाले संस्थान हैं जहां पर छात्रों को Engineering की बहुत ही बेहतरीन शिक्षा दी जाती है।

विश्व स्तर के Institutes होने की वजह से इन संस्थानों में एडमिशन लेना इतना आसान नहीं होता। आईआईटी जैसे संस्थान में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को दो – दो प्रवेश परीक्षा (Entrance exam) पास करनी होती हैं- JEE Mains और JEE Advanced.

भारत में सबसे पहला आईआईटी संस्थान, खड़गपुर में सन 1951 को बना था। दोस्तों क्या आपको पता है पूरे भारत के Toughest Exam की लिस्ट में IIT-JEE Advanced नंबर दो में आता है। पहला सबसे कठिन एग्जाम आईएएस का होता है।

दोस्तों इस प्रवेश परीक्षा को पास करने के लिए छात्र दिन रात एक कर देते हैं। इसके सवाल थोड़े से Tough तो होते हैं लेकिन इतना भी नहीं जितना आप सोचते हैं। यदि छात्र अपनी पढ़ाई एक सही दिशा में, ईमानदारी के साथ और मन लगाकर करें तो कोई भी प्रवेश परीक्षा को निकाल सकते हैं।

 10 वीं के बाद आईआईटी करने के लिए कैसे शामिल हो सकते हैं?

कैसे 10वीं या 12वीं के बाद IIT के लिए तैयारी करने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है आइए जानते हैं:–

  • सबसे पहले 10वीं कक्षा का अच्छे अंकों के साथ पास करें आईआईटी में प्रवेश पाने के लिए।
    इसके बाद ही IIT के लिए तैयारी करना शुरू कर दें।
  • 10वीं कक्षा पास करने के बाद 12वीं कक्षा पास करें तभी जाकर अब IIT के लिए शामिल हो सकते हैं।
  • 10वीं के बाद IIT के लिए 12वीं कक्षा में Physics, Chemistry एवं Mathematics विषय लेकर पढ़ाई करें।
  • जेईई मैन परीक्षा में शामिल होने के लिए 12वीं कक्षा में 75% अंक होना अनिवार्य है।
  • बारहवीं कक्षा अच्छे अंको से पास करने के बाद JEE Mains Entrance Exam अप्लाई करें।
  • जेईई मैन परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद JEE Advanced Exam उत्तीर्ण करना होगा।
  • जेईई मैन परीक्षा पास करने के बाद आईआईटी संगठन से अंडर ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं।

IIT,s के लिए 12 वीं में न्यूनतम प्रतिशत

वर्गन्यूनतम प्रतिशत
जनरल75%
ओबीसी75%
एससी / एसटी65%
पीडब्लूडी65%

आईआईटी संस्थानों में प्रवेश के लिए स्टूडेंट का 12वी में न्यूनतम 75% General / OBC वर्ग के स्टूडेंट का होना ज़रूरी है। वही SC / ST / PWD वर्ग के स्टूडेंट को 12वी में न्यूनतम 65% अंक प्राप्त करना ज़रूरी है। उसके पश्चात् ही स्टूडेंट JEE Advance Exam में शामिल हो सकते है।

10 वीं के बाद IIT JEE की तैयारी कैसे करे?

IIT Ka Exam Pattern क्या होता है?

IIT में जाने के लिए JEE Mains की परीक्षा के आवेदन के दौरान ही आपको चुनाव करना होगा कि आपको किस क्षेत्र में इंजीनियरिंग करनी है? इसके लिए आप नीचे दी गई टेबल का इस्तेमाल कर सकते हैं:

JEE Mains Exam PatternFor B. Tech / B.E.For B.ArchFor B.Planning
SubjectPhysics, Chemistry & MathMath, Aptitude Test & Drawing TestMath, Aptitude Test & Planning
No. of Question75 (25 Question/Subject)77100
Time3 Hour3 Hour3 Hour
Maximum Marks300400400
Mode of ExamCBT (Computer Based Test)CBT with Pen & Paper for DrawingCBT

10 वीं के बाद IIT JEE की तैयारी कैसे करे?

तो चलिए,शुरू करते हैं और जानते हैं कि आपक्लास 10th से JEE के लिए कैसे तैयारी शुरू कर सकते हैं –
तो चलिए सबसे पहले जानते हैं कि IIT JEE के सिलेबस में क्लास 11th और 12th के टॉपिक्स शामिल होते हैं और क्लास 10th के बहुत ही कम टॉपिक इस सिलेबस में आते हैं। ऐसे में आपको 10th क्लास की पढ़ाई करने के साथ साथ JEE प्रिपरेशन के लिए 11th और 12th क्लास के टॉपिक्स को भी स्टडी करना होगा, जो संभव है अगर, आप सही ट्रैक का चुनाव करें।

सही ट्रैक आपके लिए इनमें से कोई भी हो सकता है –
1. कोचिंग जॉइन करना

2. ट्यूशनलेना

3. सेल्फ स्टडी करना

आप इनमें से कौनसा ऑप्शन चूज करते हैं,ये आपकी रिक्वायरमेंट पर डिपेंड करेगा लेकिन हम ये बता सकते हैं कि अगर आप कोचिंग जॉइन करेंगे तो वहां आपको प्रॉपर गाइडेंस मिल जायेगी, जो इसलिए भी जरुरी है क्योंकि आपको नेक्स्ट क्लासेस के बारे में कोई जानकारी नहीं होगी और ऐसा करना आपके लिए कम्फर्टेबल भी हो सकता है क्योंकि आपको अपना ध्यान 10th बोर्ड पर भी फोकस रखना होगा।

लेकिन अगर आपके आसपास ऐसा कोई अच्छा कोचिंग इंस्टीट्यूट नहीं है या फिर आप फाइनेंशियल पॉइंट ऑफ व्यू से सोचकर इसे अप्लाई ना करना चाहें तो कोई बात नहीं.. आप ऑप्शन 2 ले सकते हैं जिसमें आप बिना कोचिंग, अपने किसी टीचर की गाइडेंस में ये प्रिपरेशन स्टार्ट करेंगे जिसे आप ट्यूशन भी कह सकते हैं।

लेकिन अगर आप ऐसा भी नहीं कर पा रहे हों तो भी अपसेट मत होइए! क्योंकि आपके पास सेल्फ स्टडी का ऑप्शन तो रहेगा ही और अगर क्लास 10th से ही आप JEE सिलबेस को स्टडी करने लगेंगे।

तो बहुत जल्द आपको इस सिलेबस के टॉपिक्स समझ भी आने लग जायेंगे और आपकोइन कॉन्सेप्ट्स को क्लियर करने के लिए काफी वक़्तभी मिलेगा इसलिए रिलैक्स रहिये और आगे इस वीडियो में हम आपको सेल्फ स्टडी के जरिये IIT JEE की तैयारी के लिए इम्पोर्टेन्ट स्टेप्स तो बता ही रहे हैं –

स्टेप नंबर 1

सबसे पहले JEE का सिलेबस समझना होगा –
इसके लिए आप IIT JEE के सिलेबस का प्रिंट आउट ले लीजिये जिसमें फिजिक्स, मैथमेटिक्स और केमिस्ट्री सब्जेक्ट्स होंगे।अब इसे रीड करिये और इसमें से उन टॉपिक्स को हाईलाइट कर लीजिये.. जो आपकी क्लास 10th के टॉपिक्स से मैच करते हों.. जैसे –

केमिस्ट्री के ये टॉपिक्स –
स्टेट्स ऑफ़ मैटर, एटॉमिक स्ट्रक्चर, आयोनिक एंड कोवलेंट बॉन्डिंग, सोल्यूशंस, केमिकल काइनेटिक्स, एन्वायरमेंटल केमिस्ट्री, केमिस्ट्री इन एवरीडे लाइफ etc.

फिजिक्स के ये टॉपिक्स –
लॉ ऑफ़ मोशन, वर्क, एनर्जी एंड पावर, ऑप्टिक्स, ग्रेविटेशन, इलेक्ट्रिक करंट, साउंड etc.

और मैथमेटिक्स के ये टॉपिक्स –
रिलेशन्स एंड फंक्शन्स, सेट्स, सीक्वेंसेस एंड सीरीज, कोर्डिनेट जिऑमेट्री, स्टैटिस्टिक्स, सर्कल्स, प्रोबैबिलिटी एंड ट्रिग्नोमेट्री etc.

अभी आप इन्हीं टॉपिक्स पर ज्यादा फोकस करिये ताकि आपकी क्लास 10th का सिलेबस भी कवर होता रहे और JEEकी तैयारी भी शुरू हो जाये। इसके बाद क्लास 11th में आते – आते आपकी प्रिपरेशन स्पीड पकड़ने लगेगी और टॉपिक्स को समझना भी पहले से आसान होता चला जाएगा।

10 वीं के बाद IIT JEE की तैयारी कैसे करे?

स्टेप नंबर 2

कोचिंग मैटेरियल तो आपके पास होना ही चाहिए –
कोचिंग क्लास की स्पेशलिटी ये होती है कि वो आपको काफी प्रैक्टिस मैटेरियल प्रोवाइड कराती हैं और आपको एग्जाम पैटर्न से फैमिलियर बना देती हैं जिससे आपके अंदर से एग्जाम फोबिया कम हो जाता है

और आप अच्छे से परफॉर्म कर पाते हैं इसलिए अगर आप कोचिंग इंस्टीट्यूट जॉइन नहीं कर रहे हों तो कोई बात नहीं, बट कोचिंग मैटेरियल जरूर कलेक्ट करिये। आपके फ्रेंड्स अगर कोचिंग में हैं तो आप उनसे ये मैटेरियल ले सकते हैं और कुछ इंस्टीट्यूट्स मैटेरियल भी अवेलेबल करवाते हैं इसलिए आप आसानी से प्रैक्टिस शीट्स, नोट्स और मॉक टेस्ट की कॉपीज ले सकते हैं।

स्टेप नंबर 3

राइट स्टडी मैटेरियल चूज करिये –
एग्जाम कोई भी हो, अगर सही स्टडी मैटेरियल ना हो तो कड़ी मेहनत भी बेकार जा सकती है इसलिए अपने स्टडी मैटेरियल के लिए अच्छे से रिसर्च करिये। इसमें कोचिंग स्टडी मैटेरियल तो आपकी हेल्प करेगा ही, 11th और 12th की बुक्स भी आपका बेस तैयार कर देंगी लेकिन इनके अलावा भी आपको ऑथेंटिक बुक्स की जरुरत होगी, जिसके लिए आपको इंटरनेट पर डीप रिसर्च करना होगा।

स्टेप नंबर 4

रियलिस्टिक टाइम टेबल बनाइये –
अभी आपको क्लास 10th पर फोकस करना है और उसके साथ JEE की तैयारी स्टार्ट करनी है। ध्यान दीजियेगा कि आपको बोर्ड एक्साम्स पर फोकस करना है और JEE की प्रिपरेशन केवल स्टार्ट करनी है, वो भी केवल 10th क्लास के सिमिलर टॉपिक्स से इसलिए टाइम टेबल ऐसा बनाइये जो बोर्ड टाईमटेबल को डिस्टर्ब ना करे और ना ही आप पर एक्स्ट्रा बर्डन डाले क्योंकि सबसे पहले 10th क्लास में बेस्ट परफॉर्म करना जरुरी है।

इसके लिए आप एक वीक में 9 से 10 घंटे का टाइम JEE के सिलेबस को दे सकते हैं और इस दौरान आपको प्रैक्टिकल क्वेश्चंस की ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करनी होगी ताकि ये आपकी हैबिट में आ जाये।

स्टेप नंबर 5

फेनमैन टेक्निक से आपको बहुत मदद मिल सकेगी –
फेनमैन टेक्निक आपके कॉन्सेप्ट्स को क्लियर करने में बहुत हेल्पफुल रहेगी। इस टेक्निक का यूज करने के लिए आपको एक टॉपिक को अच्छी तरह रीड करना होगा, उसके बाद उसे एकदम सिंपल वे में एक्सप्लेन करना होगा। इसे आप बोलकर या लिखकर एक्सप्लेन कर सकते हैं लेकिन इसका लेवल इतना सिंपल होना चाहिए कि ये एक बच्चे को भी समझ आ जाये।

और उसके बाद आपको ये टॉपिक, एक टीचर की तरह किसी को पढ़ाना होगा। आप अपने फ्रेंड्स के साथ ऐसा कर सकते हैं और आप अकेले भी इस टॉपिक को इस तरह एक्सप्लेन कर सकते हैं जैसे टीचर क्लास रूम में करते हैं।

इस प्रोसेस में जिन पॉइन्ट्स पर आपको प्रॉब्लम आये, उन्हें क्लियर करते जाइये और तब तक एक्सप्लेन करिये जब तक आपको एक टॉपिक पूरी तरह क्लियर ना हो जाये।

इस तरह प्रिपेयर करने से आप उस टॉपिक और कॉन्सेप्ट को कभी नहीं भूलेंगे और ना ही कभी कन्फ्यूज होंगे। और फिर आपके पास IIT JEE की तैयारी के लिए 3 साल का टाइम है, जिसमें आप आसानी से इस टेक्निक का यूज करके अपना हर कॉन्सेप्ट क्लियर कर सकते हैं।

दोस्तों, इन सारी स्टेप्स को इम्पोर्टेन्ट बातों को ध्यान में रखकर आप IIT JEE की प्रिपरेशन क्लास 10th से ही शुरू कर सकते हैं और यहाँ हम Blog Poat के एन्ड में एक छोटा सा सजेशन और देना चाहेंगे कि अगर आप वाकई आपकी स्टडी को लेकर सीरियस हों तो बहुत बड़े ग्रुप में स्टडी करने की बजाए अपने 1 या 2 क्लोज फ्रेंड्स के साथ ही स्टडी करें, जो JEE की प्रिपरेशन कर रहे हों और आप ही की तरह फोकस्ड और सिंसियर हों।

usefulgyan.com को उम्मीद है कि ये सारे पॉइंट्स यानी JEE सिलेबस की स्टडी, कोचिंग मैटेरियल, राइट स्टडी मैटेरियल, रियलिस्टिक टाइम टेबल और फेनमैन टेक्निक JEE की प्रिपरेशन स्टार्ट करने में आपकी हेल्प जरूर करेंगे और आगे भी ऐसी ही इनोवेटिव और इंटरेस्टिंग जानकारियां लेने के लिए हमारी website usefulgyan.com को विजिट करे ताकि हर नयी और इनोवेटिव जानकारी सबसे पहले आप तक पहुचें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular