Header Ads Widget

B.SC और B.TECH में क्या अंतर है?

12th क्लास पास करने के बाद साइंस स्टूडेंट्स के पास ये बहुत बड़ा चैलेंज होता है कि वो ग्रेजुएशन किसमें करें? वो बीएससी की डिग्री लें या बीटेक करें। अक्सर पेरेंट्स का सजेशन तो इंजीनियरिंग ही हुआ करता है,

लेकिन अगर स्टूडेंट अपने इंटरेस्ट के बिना इंजीनियरिंग में एडमिशन ले लेता है तो ग्रेजुएट भी नहीं हो पाता क्योंकि उसे जनरल बीएससी कोर्स करना था और उससे मिलने वाले करियर ऑप्शंस में से ही कुछ चूज करना था।

इसी तरह जब टेक्निकल नॉलेज में इंटरेस्टेड स्टूडेंट बीटेक की जगह बीएससी करने लगता है तो उसके लिए भी ये अक्सर एक bad एक्सपीरिएंस बन जाता है। ऐसे में बड़ा कन्फ्यूजन हो जाता है और बहुत ज्यादा एम्बिशन, कन्फ्यूजन और कभी - कभी प्रेशर मिलकर एक स्टूडेंट की ग्रेजुएट की डिग्री भी उसे आसानी से नहीं लेने देते हैं।

ऐसे में अगर आपके मन में भी यही सवाल उठता है कि 12th के बाद बीटेक करें या बीएससी, तो ये लेख आपके लिए है क्योंकि इस लेख में हम आपको बीएससी और बीटेक कोर्सेज के बीच का डिफ़रेंस बताने वाले हैं ताकि आप आसानी से अपने लिए सही अंडर ग्रेजुएट कोर्स चुन सकें इसलिए हर लेख की तरह usefulgyan.com के इस लेख को भी पूरा जरूर पढ़िए।

B.SC और B.TECH में क्या अंतर है?

तो चलिए, शुरू करते हैं और बीएससी और बीटेक कोर्सेज के डिफ्रेंस को समझते हैं –

बीटेक एक बहुत ही फेमस बैचलर डिग्री है जिसे अगर इंटरेस्ट और डेडिकेशन के साथ कम्प्लीट किया जाये तो एक बेहतरीन करियर आसानी से बनाया जा सकता है,

B.SC और B.TECH में क्या अंतर है?
B.SC और B.TECH में क्या अंतर है?

लेकिन ऐसा सोचना भी पूरी तरह सही नहीं है कि बीएससी में करियर ऑपोर्चुनिटीज नहीं मिलती हैं। दोनों कोर्सेज में मिलने वाले करियर ऑप्शंस भले ही अलग- अलग होते हैं लेकिन अपने पसंद के डिग्री कोर्स को कम्प्लीट करके एक अच्छी जॉब आसानी से ली जा सकती है।

बीएससी साइंस की स्टडी है जबकि बीटेक टेक्नॉलोजी की स्टडी है। बीएससी की फुल फॉर्म बैचलर ऑफ़ साइंस होती है और बीटेक की फुल फॉर्म बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी होती है। बीएससी एक स्टडी ओरिएंटेड कोर्स है जबकि बीटेक जॉब ओरिएंटेड कोर्सेज में गिना जाता है।

=> कोर्स ड्यूरेशन -
बीएससी कोर्स की ड्यूरेशन 3 साल होती है जबकि बीटेक की डिग्री 4 साल में मिलती है।

=> एरिया ऑफ स्टडी -
बीएससी में प्योर साइंस यानी बेसिक साइंस की स्टडी होती है जबकि बीटेक अप्लाइड साइंस यानि टेक्निकल बेस्ड स्टडी का एरिया कवर करता है।

=> कॉन्टेंट टाइप -
बीएससी जहाँ थ्योरेटिकल टाइप का कॉन्टेंट अवेलेबल करवाती है वहीं बीटेक का कॉन्टेंट प्रैक्टिकल और टेक्निकल होता है।

=> एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया -

बीएससी कोर्स करने के लिए आपका 10+2 क्लास साइंस स्ट्रीम से क्लियर करना जरुरी होता है जिसमें कम से कम 50 to 60% मार्क्स होने चाहिए। बीएससी में आप कौनसा कोर्स सेलेक्ट करते हैं, उसके अकॉर्डिंग आपके पास 12 स्टैण्डर्ड में पीसीबी या पीसीएम सब्जेक्ट्स होने चाहिए।

बीटेक कोर्स में एडमिशन के लिए आपका 10+2 क्लास फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स सब्जेक्ट्स से पास करना जरुरी होता है जिसमें कम से कम 60% मार्क्स होने चाहिए।

=> एंट्रेंस टेस्ट्स -
बीएससी कोर्स में एडमिशन के लिए कुछ इम्पोर्टेन्ट एंट्रेंस टेस्ट हैं -

  • BHU UET
  • AMUEE
  • IISER Aptitude Test
  • ICAR AIEEA- UG
  • CG PAT
  • MP PAT
  • PAU CET
  • UPCATET
  • GITAM Aptitude Test

=> बीटेक कोर्स में एडमिशन के लिए होने वाले कुछ इम्पॉर्टेंट एंट्रेंस टेस्ट्स हैं -

  •  JEE Main
  •  BITSAT
  •  SRMJEEE
  •  AEEE
  •  CIEAT
  •  VITEEE

कोर्सेज –

बीटेक में Aeronautical Engineering, Automobile Engineering, Biotechnology, Civil Engineering, Computer Science and Engineering, Electrical and Electronics Engineering, Mechanical Engineering और Electronics & Communication जैसे कोर्स ऑप्शंस मिलते हैं।

=>  वहीं बीएससी में मिलने वाले बहुत सारे कोर्स ऑप्शंस में से कुछ कोर्सेज हैं –
BSc Biology, BSc Botany, BSc Mathematical Statistics, BSc Microbiology, BSc Biotechnology, BSc Agricultural and Dairy Science, BSc Biological Science, BSc Nursing, BSc Physiotherapy, BSc Biomedical Science, BSc Occupational Therapy और BSc Physical Science .

=>  सूटेबिलिटी -
ऐसे स्टूडेंट जो नॉन टेक्निकल पार्ट में इंटरेस्टेड होते हैं और टेक्निकल फील्ड की बजाए रिसर्च फील्ड को ज्यादा कम्फर्टेबल समझते हैं, उनके लिए बीएससी एक अच्छा अंडर ग्रेजुएट कोर्स हो सकता है,

जबकि ऐसे स्टूडेंट जिन्हें साइंस के टेक्निकल पार्ट जैसे डिजाइनिंग, कैलक्युलेटिंग और परफार्मिंग में इंटरेस्ट हों, उनके लिए बीटेक कोर्स सूटेबल रह सकता है।

=>  हायर स्टडीज -

बीएससी डिग्री लेने के बाद एमएससी,एमबीए,एमसीए,बीएड और शॉर्ट टर्म कोर्सेज जैसे SAP, JAVA, SQL, .NET, financial accountingऔर PGDM किये जा सकते हैं।

बीटेक डिग्री लेने के बाद एम टेक, एम एस, एमबीए जैसे पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री कोर्स किये जा सकते हैं।

=> फी स्ट्रक्चर -
फी स्ट्रक्चर की बात करें तो बीएससी कोर्स की फीस, बीटेक की तुलना में काफी कम होती है।

=>  करियर ऑप्शंस -
बीएससी के बाद मिलने वाले करियर ऑप्शंस की बात करें तो आप एग्जाम क्लियर करके इस तरह की गवर्मेंट जॉब्स पा सकते हैं -

  • फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में आईएफएस ऑफिसर
  •  IARI में लेबोरटरी असिस्टेंट
  •  IAF में मेडिकल असिस्टेंट
  •  AIIMS में नर्सिंग ऑफिसर
  •  RBI में ग्रेड बी ऑफिसर
  •  स्टेट गवर्मेंट में असिस्टेंट ऑफिसर
  •  इंडियन रेलवेज में असिस्टेंट ऑफिसर और
  •  पब्लिक सेक्टर बैंक में प्रोबशनरी ऑफिसर

इसी तरह बीएससी की डिग्री लेने के बाद आप अपने सब्जेक्ट के अकॉर्डिंग ऐसी प्राइवेट सेक्टर जॉब्स के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं -

  • आईटी कम्पनीज में टेक्निकल जॉब्स
  •  प्राइवेट हॉस्पिटल्स में असिस्टेंट or नर्स
  •  फूड इंडस्ट्री में असिस्टेंट
  •  केमिकल फैक्ट्रीज में असिसटेंट or एग्जीक्यूटिव
  •  फार्मास्युटिकल कम्पनीज में लैब असिस्टेंट।

जहाँ तक बीटेक डिग्री लेने के बाद मिलने वाले करियर ऑप्शंस की बात है तो बीटेक ग्रेजुएट -

  • कंप्यूटर साइंस इंजीनियर
  •  माइनिंग इंजीनियर
  •  मैकेनिकल इंजिनियर
  •  सिविल इंजिनियर
  •  ऑटोमोबाइल इंजीनियर
  •  रोबोटिक्स इंजिनियर और
  •  टेलिकम्युनिकशन इंजिनियर जैसे करियर ऑप्शन चुन सकता है।

बीटेक ग्रेजुएट टाटा कंसल्टेंसी,इनफ़ोसिस टेक्नोलॉजीस,आईबीएम ग्लोबल सर्विसेज,एचसीएल टेक्नोलॉजीज,माइक्रोसॉफ्ट,इंटेल,एप्पल और गूगल जैसी कम्पनीज में गुड सैलरी पैकेज वाली जॉब पा सकता है।

दोस्तों, इस लेख से एक बात तो क्लियर हो गयी है कि आप वही बैचलर कोर्स चुनिए जो आपके इंटरेस्ट का हो और जिसमें आपका फ्यूचर एकदम ब्राइट दिखाई दे रहा हो। वरना बिना इंटरेस्ट के ली गयी बीटेक की डिग्री भी आपको एक शानदार करियर तक नहीं पहुंचा सकती

और बहुत सारे ऑप्शंस देने वाला बीएससी कोर्स भी आपके ब्राइट फ्यूचर का रास्ता नहीं खोल सकता इसलिए अपना कोर्स सोच समझकर चुनिए और वही करिये जो आपके लिए सही हो क्योंकि हर कोर्स बेहतर होता है,जॉब भी दिला देता है बशर्तें वो आपको सूट करता हो।

usefulgyan.com ये उम्मीद करता है कि आपको ये लेख पसंद आया होगा और बीएससी और बीटेक के बीच के डिफ्रेंस को समझने में भी हेल्पफुल साबित होगा। आगे भी ऐसी ही इनोवेटिव और इंटरेस्टिंग जानकारियां लेने के लिए हमारी Website usefulgyan.com को विजिट करे ताकि हर नयी और इनोवेटिव जानकारी सबसे पहले आप तक पहुचें।

मुझे उम्मीद है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी। इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।