CCNP Course क्या है?:- अगर आप कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी की दुनिया का हिस्सा बनना चाहते हैं तो आपके लिए एक नहीं बल्कि ढ़ेरों कोर्स ऑप्शंस मौजूद हैं और उनसे मिलने वाले करियर ऑप्शंस की भी कोई कमी नहीं है क्योंकि ये टाइम टेक्नोलॉजी का है इसलिए टेक्नोलॉजी के फील्ड में इतने नए कोर्सेज शामिल होते रहते हैं कि आप जिसमें इंटरेस्टेड हों उस कोर्स को आसानी से कर सकते हैं और अपने टैलेंट के दम पर अच्छी से अच्छी जॉब भी पा सकते हैं।
ऐसे ही एक कोर्स का नाम है CCNP कोर्स, जो अमेरिकन कंपनी सिस्को द्वारा ऑफर्ड है। सिस्को द्वारा चलाये जाने वाले कोर्स CCNA के बारे में तो हम पहले बात कर चुके हैं इसलिए आपको सिस्को और उसके कोर्सेज का थोड़ा अंदाज़ा तो हो ही गया होगा और
अब इस Blog Post में आपको CCNP कोर्स के बारे में भी इन्फॉर्मेशन मिल जाएगी जो आपके लिए बहुत बेनेफिशियल साबित होगी इसलिए आज usefulgyan.com के इस Blog Post में हम आपको CCNP कोर्स से जुड़ी सभी इम्पोर्टेन्ट इंफॉर्मेशंस देने वाले हैं इसलिए Blog Post को पूरा जरूर पढ़े।
CCNP Course क्या है?
तो चलिए, शुरू करते हैं और जानते हैं CCNP कोर्स के बारे में – CCNP Course सिस्को द्वारा ऑफर्ड एक इंटरमीडिएट लेबल सर्टिफिकेशन कोर्स है, जो सिस्को सर्टिफाइड प्रोफेशनल प्रोग्राम के अंडर आता हैं। इस कोर्स को ऑनलाइन भी किया जा सकता है। इस कोर्स में कैंडिडेट्स को एंटरप्राइज लेबल पर लोकल एरिया नेटवर्क यानि की LAN और वाइड एरिया नेटवर्क यानि की WAN को प्लान करने, इम्प्लीमेंट करने, वेरीफाई और ट्रबल शूट करने की ट्रेनिंग मिलती है।
CCNP Course kya hai |
सीसीएनपी, सर्टिफाइड प्रोफेशनल इक्वैलिटी, एडवांस्ड सिक्योरिटी, वॉइस वायरलेस और वीडियो सलूशन पर स्पेशलिस्ट के साथ आसानी से सहयोग कर सकते हैं। ऐसे प्रोफेशनल, नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर, नेटवर्क इंजीनियर, नेटवर्क तकनीशियन और सिस्टम इंजीनियर जैसे एंटरप्राइज लेबल नेटवर्किंग रोल में भी आसानी से सफलता हासिल कर सकते हैं यानि सीसीएनपी सर्टिफाइड प्रोफेशनल बनकर, आप अपने करियर को बहुत उचाईयों तक ले जा सकते हैं।
B Pharma कोर्स में कैसे बनाएं करियर जानें पूरी जानकरीPGDCA कोर्स से संबंधी संपूर्ण जानकारी
CCNP की फुल फॉर्म
इस कोर्स में कैंडिडेट्स को एंटरप्राइज लेवल पर Local Area Networks (LAN) and Wide Area Network (WAN)को प्लान करने, इम्प्लीमेंट करने,वेरिफाई और ट्रबल शूट करने की ट्रेनिंग मिलती है। CCNP सर्टिफाइड प्रोफेशनल्स इफेक्टिवली एडवांस्ड सिक्योरिटी, वॉइस, वायरलेस और वीडियो सोलूशन्स पर स्पेशलिस्ट्स के साथ आसानी से कोलबोरेट कर सकते हैं।
CCNP Course के भाग
इस कोर्स को आईटी इंडस्ट्री की रिक्वायरमेंट्स के अकॉर्डिंग डिजाइन किया गया है और इस प्रोफेशनल सर्टिफिकेशन कोर्स को सेवन एरियाज में डिवाइड किया गया है -
1. CCNP Cloud
2. CCNP Security
3. CCNP Collaboration
4. CCNP Service Provider
5. CCNP Data Center
6. CCNP Wireless
7. CCNP Routing and Switching
एक सिस्को सर्टिफाइड प्रोफेशनल के तौर पर अपना करियर स्टार्ट करने के लिए आपमें कुछ पर्टिकुलर स्किल्स का होना जरुरी है जैसे -
- Implement and configure an EIGRP based solution
- Plan and implement a Security Extension of Layer 2 solutions
- Implement and configure an IPv4 or IPv6 redistribution solution
- Maintain the network and develop a plan to monitor performance एंड मेनी मोर।
इनके अलावा CCNP कोर्स करने वाले कैंडिडेट में कम्यूनिकेशन स्किल्स, ट्रबलशूटिंग स्किल्स, ऑर्गनाइज़ेशनल स्किल्स, कस्टमर सर्विस स्किल्स, एनालिटिकल स्किल्स भी होनी चाहिए।
CCNP कोर्स करने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने इनफार्मेशन साइंस,कंप्यूटर साइंस या इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री ली हो,वो CCNP सर्टिफिकेशन प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते हैं। CCNP सर्टिफिकेशन कोर्स करने के लिए कैंडिडेट का CCNA कोर्स कम्प्लीट होना जरुरी होता है।
CCNA और CCNP कोर्स में अंतर
ये समझना भी जरुरी है कि CCNA और CCNP कोर्स में क्या डिफ़रेंस होता है -
- CCNA एक एंट्री लेवल कोर्स है जबकि CCNP एक एडवांस्ड कोर्स है।
- CCNA सर्टिफिकेशन एक एसोसिएट लेवल सर्टिफिकेशन है जो प्रोफेशनल्स को स्विचिंग एंड राउटिंग फंडामेंटल्स पर टेस्ट करता है
- जबकि CCNP एक एडवांस्ड सर्टिफिकेशन है जिसके लिए WAN और LAN की डीप नॉलेज होने जरुरी है।
- CCNP कोर्स को सीनियर कोर्स कहा जा सकता है क्योंकि ये कोर्स CCNA के कम्पैरिजन में नेटवर्क की वर्किंग, सिक्योरिटी और वायरलेस ऑप्शंस की ज्यादा ब्रॉड और डीप नॉलेज देता है।
- CCNA में जहाँ एक एग्जाम होता है वही CCNP में 3 एक्साम्स होते हैं।
- CCNA कोर्स के बाद आप फ्रेशर के तौर पर भी करियर स्टार्ट कर सकते हैं और कुछ जॉब ऑप्शंस में 1 से 2 साल के एक्सपीरिएंस के बाद परफेक्ट पोजीशन पा सकते हैं जबकि CCNP कोर्स करने के बाद जॉब पाने के लिए, आपका CCNA प्रोफेशनल के तौर पर 1से 2 साल का एक्सपीरिएंस होना जरुरी है।
- CCNA कोर्स के बाद मिलने वाली सैलरी 2.5 से 4 लाख पर एनम हो सकती है जबकि CCNP कोर्स के बाद सैलरी पैकेज 4 से 7 लाख पर एनम हो सकता है।
वैलिडिटी=>
CCNA की तरह, CCNP एक्साम्स की वैलिडिटी भी 3 साल होती है और रि - सर्टिफिकेशन के लिए प्रोफेशनल्स को CCIE रिटन एग्जाम पास करना होता है।
करियर ऑप्शन्स=>
CCNA सर्टिफिकेशन कोर्स ऐसे कैंडिडेट्स के लिए बेस्ट ऑप्शन है जो इन फील्ड्स में करियर की शुरुआत करना चाहते हैं -
जबकि CCNP सर्टिफिकेशन ऐसे आईटी प्रोफेशनल्स के लिए बेस्ट है जो अपनी नॉलेज इनमें से किसी फील्ड में बढ़ाना चाहते हैं और अपने करियर में तेजी से आगे बढ़ना चाहते हैं -
- Third Line Support
- Network Engineer
- Network Analyst
- IT Team Leader
- Systems Engineer
- Network Specialist
- Network Engineer
- System Engineer
- Network Support Specialist
- Network Administrator
- Network Consultant
- System Integrator
CCNP Security सर्टिफिकेशन करने के बाद ये करियर मिलते हैं -
· Network Security Engineer
CCNP SP सर्टिफिकेशन करने के बाद मिलने वाले जॉब ऑप्शंस हैं -
· Service Provider Network Engineer
· Service Provider System Engineer
· Service Provider Network Specialist
· Channel Partner Sales Engineer
· Channel Partner Field Engineer
CCNP Voice सर्टिफिकेशन करने के बाद ये जॉब ऑप्शंस मिलते हैं -
· Voice Engineer / Voice Manager
· Voice Solutions Engineer
· UC Voice Engineer
और CCNP Wireless सर्टिफिकेशन करने के बाद मिलने वाले जॉब ऑप्शंस हैं -
· Wireless Lan Specialist
· Wireless Network Engineer
· Wireless Test Engineer
· Wireless Network Administrator
· Wireless Network Manager
· Mid-Level Wireless Support Engineer
· Network Designer
· Project Manager
· Program Managers
· Sales and Marketing
· CCNP Certification Exams
· Cisco Exam # 300-101 "ROUTE"
· Cisco Exam # 300-115 "SWITCH"
· Cisco Exam # 300-135 "TSHOOT"
आइये अब CCNP सर्टिफिकेशन कोर्स करने के लिए कुछ बेस्ट इंस्टीट्यूट्स के नाम जानते हैं -
- NIELIT Srinagar - National Institute of Electronics and Information Technology - Srinagar
- IANT - Institute of Advance Network Technology - Ahmedabad
- Indian Institute of Hardware Technology, - Chennai
- I- Medita - Pune
- Net Tech India, - Thane
- Indian Institute of Hardware Technology Ltd (IIHT), - Delhi
- Bascom Bridge Education, - Ahmedabad
- National Institute of Network Technology - Chennai
- Arizona Infotech - Pune
- Gates IT Training & Certification, Mumbai
- LinuxWorld Informatics Pvt. Ltd. - Jaipur
- Logic Software Solutions (P) Limited - Kochi
- SmartCloud - Hyderabad
ड्यूरेशन -
सीसीएनपी कोर्स करने के बाद आप कितनी सैलरी पा सकते हैं?
सीसीएनए कोर्स करने के बाद आप 2.5 से 4 लाख पर एनम तक सैलरी पा सकता है और सीसीएनपी कोर्स करने के बाद आप 4 से 7 लाख रूपये पर एनम सैलरी पा सकते हैं
अब सीसीएनए कोर्स से जुड़ी सारी जानकारी आपके पास है और उम्मीद है कि हमारी ये कोशिश आपको पसंद आयी होगी और सीसीएनए कोर्स से जुड़ी इस जानकारी को समझना भी आपके लिए आसान साबित होगा।
आगे भी ऐसी ही इनोवेटिव और इंटरेस्टिंग जानकारियां लेने के लिए हमारी वेबसाइट usefulgyan.com को शामिल करें ताकि हर नई और इनोवेटिव जानकारी सबसे पहले आप तक पहुंच सके।
मोबाइल का आविष्कार किसने कियामोटरसाइकिल का आविष्कार किसने किया