व्हाट इस ओलिंपियाड (olympiad exam kya hota hai)- आज के इस कॉम्पिटेटिव वर्ल्ड में अगर प्रोग्रेस चाहिए तो बचपन से ही एफर्ट्स लगाने जरुरी हैं यानी स्कूल लेवल पर ही अपनी स्किल्स और एफिशिएंसी को इम्प्रूव करते रहना जरुरी है और अगर आप ऐसा करते हैं तो आप इतने कैपेबल होंगे कि पूरी दुनिया से कम्पीट कर पाएं।
अपना पोटेंशल दिखाने का ये मोटिवेशन नेशनल और इंटरनेशनल ओलिंपियाड एक्साम्स में छुपा है इसलिए स्टूडेंट्स को स्कूल लेवल पर रहते हुए ओलिंपियाड में पार्ट जरूर लेना चाहिए ताकि खुद को लगातार इम्प्रूव किया जा सके और इसलिए आज usefulgyan.com के इस Blog Post में हम आपको ओलिंपियाड एक्साम्स के बारे में बताने वाले हैं इसलिए इस Blog Post को पूरा जरूर पढ़िए।
Olympiad Exam क्या है
व्हाट इस ओलिंपियाड - तो चलिए, शुरू करते हैं और ओलिंपियाड एग्जाम के बारे में डिटेल में जानते हैं कि, Olympiad exam kya hota hai
और उस स्टूडेंट्स का विजन और टारगेट इस एग्जाम में पार्टिसिपेट करने भर से भी बहुत बड़ा हो जाता है क्योंकि इस तरह के रेप्यूटेड और प्रेस्टीजियस एग्जाम की वैल्यू नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर होती है।
ये एक्साम्स साइंस, मैथमेटिक्स और इंग्लिश जैसे सब्जेक्ट्स के लिए होते हैं और स्कूल सिलेबस पर बेस्ड होते हैं। इंडिया की बहुत सी फाउंडेशन्स ओलिंपियाड एक्साम्स कंडक्ट करती हैं ताकि स्टूडेंट्स के अंदर छुपे जीनियस को बाहर निकाला जा सके और वो टैलेंट ना केवल उस स्टूडेंट का फ्यूचर ब्राइट करे बल्कि बहुत से स्टूडेंट्स के लिए इंस्पिरेशन भी बने।
ज्यादातर ओलिंपियाड एक्साम्स स्कूल के थ्रू ही हुआ करते हैं जबकि कुछ में स्टूडेंट डायरेक्ट रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। ओलिंपियाड विनर्स को मेडल्स, सर्टिफिकेट्स और स्कॉलरशिप दी जाती है।
ओलंपियाड की तैयारी कैसे करें: विद्यार्थी Olympiad exam की तैयारी अपने स्कूल या अन्य किसी संस्थान से कोचिंग लेकर कर सकता है। इसके अलावा आजकल कई ऑनलाइन वेबसाइट है जो छात्रों को कई विषयों के लिए विभिन्न Olympiad exam की तैयारी करवाते है।
Olympiad Exams के फायदे
ओलंपियाड परीक्षाओं से छात्रों को कई benefits होते है। कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों के लिए आयोजित होने वाली यह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की परीक्षाएं छात्रों के लिए बहुत फायदेमंद होतीहैं।
Olympiad exam के benefits |
- ओलंपियाड विद्यार्थियों को उनके सोचने के कौशल व इसमें सुधार करने में मदद करता है।
- यह विद्यार्थियों को उनकी प्रतिभा का मूल्यांकन करने और उनकी क्षमता की बेहतर समझ हासिल करने में सहायता करते हैं।
- ओलंपियाड विद्यार्थियों की बुद्धि का परीक्षण उन तरीकों से करते हैं जो उन्हें किसी भी विषय की वैज्ञानिक अवधारणाओं के बारे में अधिक जानने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।
- ओलंपियाड परीक्षाओं के प्रश्न विद्यार्थियों को कक्षा में प्रस्तुत विषयों को बेहतर ढंग से समझने में सहायता करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं।
- ओलंपियाड परीक्षाओं में भाग लेकर विद्यार्थी किसी भी विषय के प्रति अपने वैज्ञानिक दृष्टिकोण को जगा सकता है।
- जब विद्यार्थी राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करते हैं तो यह उनके करियर के लिए बड़ी फायदे की चीज होती है।
इंडिया में कंडक्ट किये जाने वाले 10 मेजर ओलिंपियाड एक्साम्स के बारे में जानते हैं -
1. SOF (Science Olympiad Foundation)
- National Science Olympiad (NSO)
- National Cyber Olympiad (NCO)
- International Mathematics Olympiad (IMO)
- International English Olympiad (IEO)
- International Commerce Olympiad (ICO)
- International General Knowledge Olympiad (IGKO)
इसकी ऑफिशियल वेबसाइट www.sofworld.org है.. जहाँ से आप इस ओलिंपियाड की कम्प्लीट डिटेल ले सकते हैं।
- Crest Science Olympiad (CSO)
- Crest Mathematics Olympiad (CMO)
- Crest English Olympiad (CEO)
- Crest Reasoning Olympiad (CRO)
- Crest Cyber Olympiad (CCO)
- Crest International Spell Bee (CSB)
www.crestolympiads.com इसकी ऑफिशियल वेबसाइट है..
3. Silver Zone Foundation
ये एक NGO है जो स्कूल लेवल्स पर कॉम्पिटिटिव एक्साम्स की एक सीरीज चलाता है। ये नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर एक्साम्स कंडक्ट करने वाली फॉउंडेशन है जो एक साल में अलग - अलग टाइम पर 9 ओलिंपियाड एक्साम्स कंडक्ट करती है -
- International Informatics Olympiad (iiO)
- International Olympiad of Science(iOS)
- International Olympiad of Mathematics(iOM)
- International Social Studies Olympiad (iSSO)
- International Olympiad of English Language(iOEL)
- International French Language Olympiad (iFLO)
- Silverzone All India Hindi Olympiad (ABHO)
- SmartKid General Knowledge Olympiad (SKGKO)
- International Talent Hunt Olympiad (iTHO)
www.silverzone.org इसकी ऑफिशियल वेबसाइट है..
4. ASSET Olympiad
Educational Initiatives ऐसी एजुकेशनल रिसर्च ऑर्गनाइज़ेशन और दुनिया की लार्जेस्ट असेसमेंट कम्पनीज में से एक है जो इंडिया और UAE के स्टूडेंट्स के लिए ASSET talent Search एग्जाम कंडक्ट करती है।
इंग्लिश, मैथ्स और साइंस सब्जेक्ट्स के अलावा सोशल स्टडीज और हिंदी सब्जेक्ट्स में भी ओलिंपियाड एग्जाम कंडक्ट करता है। ये एग्जाम इंडिया, UAE, सिंगापुर, गल्फ और अफ्रीका कंट्रीज के करिकुलम को कवर करता है।
www.assettalentsearch.com इसकी ऑफिशियल वेबसाइट है।
5. ICAS / IAIS
ICAS (International Competitions and Assessments for Schools) को ही इंडिया में IAIS (International Assessments for Indian School) नाम से जाना जाता है। ICAS प्राइमरी और सेकेंडरी स्कूल स्टूडेंट्स के लिए इंटरनेशनल लेवल पर कंडक्ट किया जाने वाला एक्साम है। इस एग्जाम को Educational Assessments Australia (EEA) सुपरवाइज करता है जो UNSW Global यानी University of New South Wales का एक पार्ट है।
इंडिया में 4 मेजर सब्जेक्ट्स में ये एग्जाम कंडक्ट किया जाता है -
- IAIS English
- IAIS Mathematics
- IAIS Science
- IAIS Digital Technologies
6. HBCSE Olympiad Exam -
1. HBCSE IMO (International Mathematical Olympiad)… जो सिक्स स्टेजेस में कंडक्ट किया जाता है जिनमें से फाइव स्टेजेस इंडिया में HBCSE द्वारा कंडक्ट की जाती है जबकि लास्ट स्टेज मेंबर कंट्री कंडक्ट करती है, जो हर साल अलग होती है।
2. HBCSE ISO (International Science Olympiad).
www.olympiads.hbcse.tifr.res.in इसकी ऑफिशियल वेबसाइट है।
7. Unicus Olympiads (Summer Olympiad Exams)
- Unicus Science Olympiad (USO)
- Unicus Mathematics Olympiad (UMO)
- Unicus English Olympiad (UEO)
- Unicus Cyber Olympiad (UCO)
- Unicus General Knowledge Olympiad (UGKO)
- Unicus Critical Thinking Olympiad (UCTO)
www.unicusolympiads.com इसकी ऑफिशियल वेबसाइट है।
8. Unified Council Olympiad Exams
- Unified International English Olympiad (UIEO)
- Unified Cyber Olympiad (UCO)
- Unified International Mathematics Olympiad (UIMO)
इनके अलावा Unified इंडियन स्कूल्ज के लिए National Level Science Talent Search Examination (NSTSE) भी कंडक्ट करता है।
www.unifiedcouncil.com इसकी ऑफिशियल वेबसाइट है।
9. Indian Talent Olympiad -
Indian Talent Olympiad (ITO) द्वारा ऑर्गनाइज़ किये जाने वाले ओलिंपियाड एक्साम्स स्कॉलरशिप एक्साम्स होते हैं जो इन सब्जेक्ट्स में कंडक्ट किये जाते हैं -
- · International Science Olympiad (ISO)
- · International Maths Olympiad (IMO)
- · English International Olympiad (EIO)
- · General Knowledge International Olympiad (GKIO)
- · International Computer Olympiad (ICO)
- · International Drawing Olympiad (IDO)
- · International Spell E Olympiad (ISEO)
- · National Essay Olympiad (NESO)
- · National Social Studies Olympiad (NSSO)
- · National Kindergarten Olympiad
www.indiantalent.org इसकी ऑफिशियल वेबसाइट है।
10. Indian Computing Olympiad -
इसकी ऑफिशियल वेबसाइट www.iarcs.org.in है।
इंडिया में होने वाले ओलिंपियाड की संख्या काफी है जिनमें से 10 इम्पोर्टेन्ट ओलिंपियाड के बारे में हमने बात की है और कुछ और इम्पोर्टेन्ट ओलिंपियाड के नाम आपको बता देते हैं -
- TERIIN Olympiad/Green Olympiad Exams
- Southeast Asian Mathematics Olympiad (SEAMO)
- NOF Olympiad Exam
- National Economics Olympiad
- International Life Skill Olympiad
- Humming Bird Education Olympiad
- Eduheal Foundation
दोस्तों, हर फाउंडेशन द्वारा कंडक्ट किये जाने वाले नेशनल और इंटरनेशनल ओलिंपियाड एग्जाम का पैटर्न डिफरेंट होता है इसलिए आप जिस फाउंडेशन के ओलिंपियाड एग्जाम के बारे में ज्यादा जानना चाहते हैं, उसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कम्प्लीट डिटेल ले सकते हैं जैसे एलिजिबिलिटी, एग्जाम पैटर्न, एग्जाम डेट्स और प्रिपरेशन मटेरियल।
usefulgyan.com को उम्मीद है कि ये इन्फॉर्मेशन आपके लिए हेल्पफुल रहेगी और स्कूल लेवल पर रहते हुए कैसे अपना ब्राइट फ्यूचर तैयार किया जा सकता है, ये भी बता पायी होगी।
अगर आपको ये Blog Post अच्छा और हेल्पफुल लगा होगा और आगे भी ऐसी ही इनोवेटिव और इंटरेस्टिंग जानकारियां लेने के लिए हमारी website usefulgyan.com को विजिट करे ताकि हर नयी और इनोवेटिव जानकारी सबसे पहले आप तक पहुचें।