BBA course kya hai in hindi :- आधुनिक शिक्षा मे जितना व्यापक बदलाव और सुधार हमे देखने को मिलता है, उससे ये अनुमान लगाना आसान हो जाता है की शिक्षा मे नये आयाम भी स्वाभाविक तौर पर जुड गये है। शिक्षा क्षेत्र पारंपारिक शिक्षा चयन तथा शैली तक सीमित ना होते हुये, अभूतपूर्व ढंग से नवीनीकरण पर ध्यान देता हुआ पाया जाता है।
बात करे नये विकल्पो की तो प्रबंधन (Management) से जुडे शिक्षाक्रम मौजुदा शिक्षाव्यवस्था मे अत्याधिक छात्रो के पसंदीदा विकल्प के रूप मे सामने आते है, इसमे करियर के साथ रोजगार के शानदार अवसर भी भविष्य मे आसानी से प्राप्त हो जाते है। इस तरह के शिक्षाक्रम को करने के बाद बुनियादी तौर तरीके, शिष्टाचार, ड्रेसिंग सेन्स, व्यवसायिक रणनीती तय करना इत्यादी चीजे विकसित होती है, जिससे समाज मे इन व्यक्तियो का रुतबा अलग तरीके का दिखाई पडता है।
BBA course kya hai in hindi |
इस महत्वपूर्ण लेख मे आप मैनेजमेंट से जुडे शिक्षाक्रम बी.बी.ए के बारे मे सभी पह्लूओ पर विस्तारपूर्वक जानकारी हासिल करेंगे। जिसमे इस शिक्षाक्रम का चयन करने का आप अगर विचार कर रहे है तो,आपको इस जानकारी से सही मार्गदर्शन मिल पायेगा।
बी.बी.ए का फुल फॉर्म और मतलब क्या होता है?
बी.बी.ए का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन (Bachelor of Business Administration) होता है, आम भाषा मे देखे तो इसे व्यवसाय के प्रबंधन की डिग्री कहा जाता है। जिसमे व्यवसाय संबंधी जुडी सभी बुनियादी चीजे जैसे के मार्केटिंग, ह्युमन रिसोर्स, फाइनेंस, एकाउंटिंग इत्यादी के बारे मे शिक्षा प्रदान की जाती है।
आजकल के सामाजिक परिवेष मे व्यवसाय के लिये इस शिक्षाक्रम को खासा महत्व प्राप्त हो चुका है, जिसमे भविष्य मे उच्च शिक्षा तथा रोजगार के लिये बेहतर तरीके के विकल्प मौजूद है। सबसे ध्यान देने योग्य बात ये है के लडकियो का झुकाव इस शिक्षाक्रम की और अधिक देखने को मिलता है। इसकी मुख्य वजह ये होती है के व्यवसाय मे प्रबंधन के लिये शारीरिक श्रम से अधिक बुद्धी कौशल की जरुरत होती है, जो के लडकीयो लिये आसान होता है।
BFA कोर्स क्या है, और कैसे करें? के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी
बी बी ए की फीस कितनी है?
इस शिक्षाक्रम को पुरा करने के लिये शिक्षा शुल्क लगभग दो से ढाई लाख तक आता है, जो के महविद्यालय के चयन पर निर्भर होता है। अगर आप इस शिक्षा को पुरा करने हेतू अगर आपके शहर से दूर अन्य शहरो मे पढाई के लिये जाते है तो, अन्य खर्च इसमे अलग से जुड जाते है।
बी.बी.ए मे प्रवेश हेतू पात्रता
शिक्षा – Qualification for BBA Course
इस शिक्षाक्रम मे प्रवेश हेतू न्यूनतम शिक्षा पात्रता बारवी कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य होता है, जिसमे आप किसी भी शिक्षा धारा से बारवी उत्तीर्ण कर प्रवेश के लिये पात्र माने जाते है। यहा एक चीज प्रमुख होती है की आपने कक्षा बारवी किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से उत्तीर्ण की होनी चाहिये, जिसमे आपके कमसे कम ५० प्रतिशत अंक होने चाहिये।
हालाकि कुछ उच्च स्तर और मानक के महाविद्यालय मे प्रवेश हेतू कमसे कम ६० प्रतिशत अंको का प्रावधान होता है, पर आम तौर पर आपके सेकंड क्लास के अंक होना जरुरी हो जाता है।
आयु – Age Limit for BBA
बी.बी.ए मे प्रवेश हेतू सामान्य वर्ग के लिये आयु की पात्रता कमसे कम १७ साल से २२ साल तक होती है, वही आरक्षित वर्ग के लिये आयु की मर्यादा २४ साल तक की होती है।
पात्रता परीक्षा – BBA Entrance Exam
इस कोर्स मे प्रवेश के लिये इच्छुक छात्रो को पात्रता परीक्षा देनी होती है, जिसको विभिन्न संस्थाओ द्वारा आयोजित किया जाता है जैसे के ;
१. सेट (SET – Symbiosis Entrance Test) – बी.बी.ए के लिये लगने वाली पात्रता परीक्षा का आयोजन सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी द्वारा किया जाता है,जिसे सेट कहा जाता है।
२. आय.पी.यु सी ई टी (IPU CET) – इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी सालाना पात्रता परीक्षा का आयोजन करते है जिसे इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के नाम से जाना जाता है। इस पात्रता परीक्षा के तहत बी.बी.ए के लिये प्रवेश दिया जाता है।
इसके अलावा डीयु जेएटी, एन.पी.ए.टी, यु.पी.एस.ई.ई, आय.पी.यु सी.ई.टी, बी.एच.यु सी.ई.टी इत्यादी पात्रता परीक्षाओ के माध्यम से भी बी.बी.ए के लिये प्रवेश दिया जाता है।
शिक्षाक्रम का अवधी – Duration of BBA Course
आम तौर पर बी.बी.ए शिक्षाक्रम ३ सालो का होता है जो के सेमिस्टर पैटर्न का होता है, इसमे कुल छह सेमिस्टर होते है। पर आपके अधिक बार असफल होने पर इस अवधी मे बढोतरी हो सकती है, पर कमसे कम तीन सालो का यह शिक्षाक्रम होता है।
बी बी ए कोर्स |
बी.बी.ए मे आपको क्या पढाया जाता है?
- प्रिंसिपल्स ऑफ़ मैनेजमेंट
- स्टैटिस्टिक्स
- ऑपरेशनल रिसर्च
- मार्केटिंग
- फाइनेंस
- एकाउंटिंग
- बिज़नेस मैथमेटिक्स
उपर दिये गये विषयो (BBA Me Kitne Subject Hote Hai) पर आधारित मुलभूत तौर की शिक्षा इस शिक्षाक्रम मे दी जाती है, जिसका आगे चलकर व्यवसायिक क्षेत्र मे काम करते हुये खासा फायदा होता है।
BHMS, होमियोपैथी में ग्रेज्युएशन का ये कोर्स जाने पूरी जानकरी !
बी बी ए में कितने सब्जेक्ट होते हैं?
पाठ्यक्रम – BBA Course Syllabus
जैसा के आपको बताया है के ये शिक्षाक्रम सेमिस्टर पैटर्न का होता है, जिसमे आपको कुल छह सेमिस्टर को उत्तीर्ण करना होता है। अधिक जानकारी के लिये हमने सभी सेमिस्टर का पाठ्यक्रम निचे दिया हुआ है।
प्रथम साल
सेमिस्टर – १
- फाइनेंसियल एकाउंटिंग
- माइक्रो इकोनॉमिक्स
- प्रिंसिपल्स ऑफ़ मैनेजमेंट
- इंडिया सोशिओ पॉलिटिकल इकोनॉमिक्स
- क्वांटिटेटिव टेक्निक्स- १
- इसेंशिअल्स ऑफ आय.टी
सेमिस्टर- २
- मैक्रोइकॉनॉमिक्स
- क्वांटिटेटिव टेक्निक्स- २
- इफेक्टिव कम्युनिकेशन्स
- कॉस्ट अकाउंटिंग
- एनवायरनमेंट मैनेजमेंट
- प्रिंसिपल्स ऑफ़ मार्केटिंग
द्वितीय साल
सेमिस्टर- ३
- बैंकिंग अँड इन्शुरन्स
- इंडियन इकोनॉमिक्स इन ग्लोबल सिनेरियो
- ऑपरेशन्स रिसर्च
- डायरेक्ट टैक्स एंड इनडायरेक्ट टैक्स
- ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट
- कंस्यूमर बिहेवियर एंड सर्विसेस मार्केटिंग
सेमिस्टर- ४
- ह्यूमन बिहेवियर एंड एथिक्स ऍट वर्कप्लेस
- मैनेजमेंट एकाउंटिंग
- बिज़नेस एनालिटिक्स
- बिज़नेस लॉ
- फाइनेंसियल मैनेजमेंट
- कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट
तिसरा साल
सेमिस्टर – ५
- स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट
- रिसर्च मेथोडोलॉजी
- फाइनेंस इलेक्टिव
- फाइनेंसियल स्टेटमेंट एनालिसिस
- एडवांस्ड फाइनेंशियल मैनेजमेंट
सेमिस्टर- ६
- इंटरनेशनल बिजनेस एंड एक्सिम
- फाइनेंस इलेक्टिव
- ऑपरेशन एंड सप्लाई चैन मैनेजमेंट
- मार्केटिंग इलेक्टिव
- इंटरप्रेनरशिप एंड बिजनेस प्लान
बी.बी.ए के लिये उत्कृष्ट महाविद्यालय – Top Colleges for BBA in India
- नर्सी मोंजी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज, मुंबई
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट,रोहतक- हरियाणा
- चंदिगढ विश्वविद्यालय, चंदिगढ
- आय.सी.एफ.ए.आय फाउंडेशन फॉर हायर स्टडीज, हैद्राबाद
- वोक्सेन विश्वविद्यालय, हैद्राबाद
- के.आय.आय.टी स्कूल ऑफ मैनेजमें, भुवनेश्वर
बी.बी.ए मे दाखिला लेने हेतू प्रक्रिया – Admission Process for BBA
जैसा के इस शिक्षाक्रम मे प्रवेश हेतू पात्रता परीक्षा देना होता है, सामान्य तौर पर पात्रता परीक्षा का नतीजा आने के बाद जिन महाविद्यालयो मे ये शिक्षाक्रम उपलब्ध होता है वहा प्रवेश संबंधी प्रक्रिया शुरू हो जाती है। हर महाविद्यालय उपलब्ध सिट के हिसाब से उच्च अंक प्राप्त छात्रो की लिस्ट लगाते है, जिसमे पात्र छात्रो को प्रवेश दिया जाता है।
जिन छात्रो को पात्रता परीक्षा मे कम अंक होते है, उन्हे या तो प्रतीक्षा करना पडता है या फिर इस शिक्षाक्रम से जुडे अन्य महाविद्यालय मे प्रयास करना होता है।
बी.बी.ए का शिक्षाक्रम स्पेशलायझेशन – Types of BBA Courses
आपको बता दे की, बी.बी.ए का शिक्षाक्रम कई स्पेशलायझेशन के साथ तैयार किया होता है, जिनमे से आपके पसंद नुसार आप विषय चुनकर स्पेशलायझेशन के साथ ये शिक्षाक्रम पुरा कर सकते है। उदाहरण के तौर पर इससे जुडी जानकारी निचे दी गई है।
- बैंकिंग एंड इन्शुरन्स
- टूर एंड ट्रेवल मैनेजमेंट
- कंप्यूटर एप्लीकेशन
- फाइनेंस
- फॉरेन ट्रेड
- मार्केटिंग
- हॉटेल मैनेजमेंट
- एकाउंटिंग
बी.बी.ए के बाद रोजगार संबंधी अवसर की जानकारी – Jobs after BBA and Salary
बी.बी.ए शिक्षाक्रम को पुरा करने के बाद निचे दिये गये क्षेत्र मे आप रोजगार के अवसर आसानी से पा सकते है। जैसे के ;
१. एन्टरप्रेनुअरशिप (BBA Entrepreneurship): आप स्वतंत्र तरीके से खुदका व्यवसाय शुरू कर सकते है, जिसमे इस शिक्षाक्रम को पुरा करने के बाद आपके पास पर्याप्त तौर पर व्यवसाय संबंधी जानकारी आ चुकी होती है। जिसका फायदा आपको व्यवसाय संबंधी योजनाये बनाने मे होता है।
२. फाइनेंस एंड अकाउंट मैनेजमेंट (BBA Accounting and Finance): बहूत सारी छोटी बडी वित्त सेवाये देनेवाली कंपनीया बाजार मे आजकल मौजूद होती है,जहा ग्राहको को उनकी जरुरत अनुरूप वित्त उपलब्ध कराती है। ऐसे मे आप इस तरह के कंपनी का हिस्सा बनकर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते है।
३. ह्युमन रिसोर्स मैनेजमेंट(BBA Human Resource Management): आजकल लगभग सभी कंपनीयो मे काम करने हेतू लोगो की जरुरत होती है। जहा नौकरी के लिये लोगो का चयन करना, उनके दस्तावेज़ का सही से प्रबंधन करना, नौकरी मे उनके लिये सभी नियमो को लागू कर उनको उचित फायदा पहुचाना। तथा इन कर्मचारीयो से उचित तरीके से कंपनी मे काम करवा लेना जैसे ढेर सारे चीजो का प्रबंधन ह्युमन रिसोर्स के तहत आता है।
बीबीए ह्युमन रिसोर्स मे करने वाले छात्र ऐसे क्षेत्र मे आसानी से नौकरी के अवसर प्राप्त कर सकते है, जो के उनके शिक्षाक्रम मे सीखे हुये चीजो का यहा उन्हे फायदा मिल जाता है।
४. मार्केटिंग मैनेजमेंट (BBA Marketing Management): बी.बी.ए मार्केटिंग मे करने वाले छात्र बहूत सारी कंपनीयो मे मार्केटिंग का मैनेजमेंट करने के लिये काम कर सकते है।
इसके अलावा सप्लाई चैन मैनेजमेंट, टुरिझम मैनेजमेंट, बँक, शिक्षा संस्था, मार्केटिंग संस्था, व्यवसायिक संस्था, बहुराष्ट्रीय कंपनीया, वित्त संस्था एवं निर्यात संस्था जैसे क्षेत्र मे भी बी.बी.ए के छात्र आसानी से रोजगार संबंधी विकल्प पा सकते है मैनेजमेंट।
इसके अलावा व्यवसाय प्रशासन मैनेजमेंट, व्यवसाय प्रशासन तथा मार्केट संशोधन, संशोधन और विकास जैसे प्रमुख पदो पर भी कार्य के अवसर इस शिक्षाक्रम को पुरा करने के बाद प्राप्त हो जाते है।
उच्च शिक्षा संबंधी विकल्प – Courses After BBA
बी.बी.ए जो की स्नातक स्तर की शिक्षा होती है, जिसे पुरा करने के बाद अगर छात्र उच्च शिक्षा के तरफ बढना चाहते है तो उन्हे एम.बी.ए जो की मास्टर डिग्री होती है। इसके लिये पात्र माना जाता है, तथा छात्र इस शिक्षाक्रम को पुरा कर सकते है। जिससे भविष्य मे उनके लिये और ज्यादाअच्छे रोजगार के विकल्प खूल जाते है।
साथ साथ अन्य व्यवसायिक शिक्षा क्रम मे भी मास्टर की डिग्री हेतू इन छात्रो को पात्र माना जाता है,जिसका लाभ जरूर इन छात्रो को होता है।
निष्कर्ष – (Conclusion)
बी.बी.ए अन्य तीन सालो के स्नातक शिक्षाक्रम जैसा ही एक शिक्षा क्रम होता है,जिसमे जिन छात्रो का व्यवसाय संबंधी शिक्षा की तरफ अधिक झुकाव होता है वे लोग दाखिला ले सकते है।
आधुनिक युग मे जहा हर क्षेत्र से जुडे ज्ञान को शिक्षा क्षेत्र मे शामिल किया गया है, तथा जिनके उपर शिक्षा के प्रावधान मौजूद कराये गये है, उसी पृष्ठभूमी पर व्यवसाय से संबंधित कोर्स के रूप मे इस शिक्षाक्रम को देखा जाता है।
आशा करते है दी गई जानकारी से आपको जरूर लाभ मिलेगा, तथा इसका उचित फायदा आप इस शिक्षा क्रम को चुनते वक़्त ले पायेंगे। करियर संबंधी और विषयो पर जानकारी पाने हेतू अवश्य हमारे अन्य लेख पढे, हमसे जुडे रहने के लिये धन्यवाद।………………
इस विषय पर अधिक बार पुछे गये सवाल – Frequently Asked Questions On B.B.A
१. बी.बी.ए का फुल फॉर्म क्या होता है? (BBA ka Full Form Kya Hai)
जवाब: बैचलर ऑफ़ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (Bachelor Of Business Administration)।
२. बी.बी.ए शिक्षाक्रम कितने साल का होता है?
जवाब: ३ साल।
३. शिक्षाक्रम बी.बी.ए को पुरा करने के लिये शिक्षा संबंधी पात्रता क्या होती है? (BBA ke Liye Qualification)
जवाब: १२ वी कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य होता है।
४. क्या बीबीए के लिये दाखिला लेने हेतू पात्रता परीक्षा ली जाती है?
जवाब: हा।
५. बी.बी.ए को पुरा करने के बाद सैलरी कितनी होती है? (BBA Salary in India)
जवाब: सालाना २- ६ लाख तक शुरुवात मे सैलरी होती है।
६. क्या बी.बी.ए मे स्पेशलायझेशन करने की सुविधा दी जाती है?
जवाब: हा..जैसे के ह्युमन रिसोर्स,मार्केटिंग, फाईनेंस इत्यादी मे स्पेशलायझेशन की सुविधा होती है।
७. मास्टर डिग्री करना हो तो बी.बी.ए के बाद क्या विकल्प होता है?
जवाब: एम.बी.ए (MBA)।
८. क्या बी.बी.ए मे दाखिला लेने के लिये गणित विषय बारवी कक्षा मे होना अनिवार्य होता है?
जवाब: नही।
९. बीबीए कौनसे स्तर का शिक्षा क्रम होता है?
जवाब: स्नातक स्तर।
१०. बीबीए का शिक्षा शुल्क कितना होता है?
जवाब: लगभग ढाई लाख तक का खर्चा बी.बी.ए को पुरा करने के लिये लगता है।
मेडिकल के प्रमुख कोर्स M.B.B.S की संपूर्ण जानकारी
PGDM कोर्स क्या है और PGDM कैसे करे?