Header Ads Widget

mbbs kya hai : मेडिकल के प्रमुख कोर्स M.B.B.S की संपूर्ण जानकारी

MBBS kya hota hai, MBBS course all details in hindi से जुड़े इस लेख में हम MBBS details in hindi, MBBS ka Full Form, MBBS कोर्स कितने साल का होता है, MBBS ke liye kya qualification chahiye, MBBS course ki Fees, MBBS me kitne subject hote hai, प्रवेश प्रक्रिया, आवश्यक पात्रता परीक्षाए, MBBS syllabus in hindi, रोजगार अवसर एवं सैलरी  सभी महत्वपूर्ण पहलुओ पर हम यहाँ नजर डालेंगे


चिकित्सा के क्षेत्र मे जब भी करियर के बारे मे आप सोचते है तो ढेर सारे कोर्सेस के विकल्प सामने आते है, इसी कडी मे जब उपलब्ध विभिन्न कोर्स पर नजर डाले तो सबसे जाना माना तथा सबसे पसंदीदा कोर्स एम.बी.बी.एस का नाम जह्न मे आता है।

MBBS Details in Hindi
MBBS Details in Hindi

अगर आप भी इस कोर्स के लिये प्रवेश लेने के इच्छुक है तथा मेडिकल के क्षेत्र मे करियर बनाना चाहते है तो इस लेख के माध्यम से दी जानेवाली जानकारी आपके लिये काफी महत्वपूर्ण होनेवाली है।

यहा हम आपको एम.बी.बी.एस कोर्स (MBBS Course) से जुडे सभी पह्लूओ पर जानकारी देंगे, जिसमे लगभग सभी प्रमुख बातो से जुडी जानकारी देने का हमारा प्रयास होगा।

मेडिकल लाइन कोर्स लिस्ट


एम.बी.बी.एस का फुल फॉर्म क्या होता है? 

एम.बी.बी.एस जो के एक बैचलर / ग्रेज्यूएशन स्तर का कोर्स होता है जिसका फुल फॉर्म “बैचलर ऑफ मेडिसीन अँड बैचलर ऑफ सर्जरी” होता है।


 MBBS Course Fees

इस कोर्स का शुल्क लगभग ३ लाख से २१ लाख के बीच होता है, जिसमे आपके महाविद्यालय के चयन अनुसार भेद देखने को मिलता है। सार्वजनिक महाविद्यालय मे निजी महाविद्यालय की तुलना मे काफी कम शुल्क देना पडता है।


एम.बी.बी.एस कोर्स का अवधी | MBBS Course Duration

बात करे इस कोर्स के अवधी की तो इसका कुल अवधी पाच साल छह महिने का होता है, जिसमे चार साल छह महिने का शिक्षा सत्र होता है। और इसके बाद एक साल का अनिवार्य इंटर्नशीप होता है, इस प्रकार से इस कोर्स को पुरा करने हेतू आपको न्यूनतम साढे पाच साल का अवधी देना होता है।


एम.बी.बी.एस कोर्स मे प्रवेश हेतू प्रमुख पात्रताए – MBBS Course Eligibility

निम्नलिखित तौर पर हम इस कोर्स के प्रवेश से जुडी प्रमुख पात्रताओ का विवरण दे रहे है, जिसे पढने के बाद आपको इस कोर्स मे प्रवेश की आवश्यक जानकारी प्राप्त हो जायेगी।


प्रवेश इच्छुक छात्र ने न्यूनतम कक्षा १२ की शिक्षा को विज्ञान शिक्षा धारा से अनिवार्य होता है। जिसमे कक्षा १२ वी को आपने भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान तथा अंग्रेजी इन प्रमुख विषयो के साथ उत्तीर्ण करना भी आवश्यक होता है।

यहा पर कक्षा १२ वी को न्यूनतम औसतन ५० प्रतिशत अंको के साथ मान्यताप्राप्त बोर्ड या युनिव्हर्सिटी से उत्तीर्ण करना अवश्यप्राय होता है।

प्रवेश हेतू इच्छुक छात्र की प्रवेश के समय न्यूनतम आयु १७ साल से अधिक होनी चाहिये।

एम.बी.बी.एस के प्रवेश हेतू ली जाने वाली राष्ट्रीय स्तर की पात्रता परीक्षा नीट (NEET – National Eligibility Cum Entrance Test) को न्यूनतम ४० प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण करना आवश्यक होता है।

इसके अलावा मेडिकल कौन्सिल ऑफ इंडिया द्वारा समय समय पर जारी किये जाने वाले सूचनाओ का पालन कर सभी प्रमुख पात्रताओ को पुरा करना भी यहा पर आवश्यक बात बन जाती है।

फिजिओथेरपी कोर्स प्रवेश, योग्यता, कॉलेज, जॉब, सैलरी

एम.बी.बी.एस कोर्स का पाठ्यक्रम – MBBS Syllabus

प्रथम साल – MBBS 1st Year Syllabus

सेमिस्टर – १


विषय – Subject

  • सेल बायोलॉजी
  • इंट्रोडक्शन ऑफ इम्ब्रायोलॉजी एंड हिस्टोलॉजी
  • इंट्रोडक्शन टू मोलेक्युलर मेडिसीन
  • लोकोमोटर सिस्टम
  • फंडामेंटल्स ऑफ डिसीज एंड ट्रीटमेंट
  • इंट्रोडक्शन टू मेडिकल प्रैक्टिस


सेमिस्टर – २

विषय – Subject

  • हेल्थ एंड द एनवायरनमेंट
  • हेल्थकेअर कॉन्सेप्ट
  • बेसिक हेमाटोलॉजी
  • रेस्पिरेटरी सिस्टम
  • न्युरो सायंस – १


द्वितीय साल – MBBS 2nd Year Syllabus

सेमिस्टर – ३

विषय – Subject

  • नेओप्लासिया
  • इम्यूनिटी
  • जनरल पैथोलॉजी
  • हेरीडेटरी डिसऑर्डर
  • नुट्रिशन डिसऑर्डर
  • एनवायरनमेंल पैथोलॉजी


सेमिस्टर – ४

विषय – Subject

  • कॉमन सिम्पटम्स एंड साईन्स
  • हेमाटोलॉजी
  • एलिमेंट्री सिस्टम्स
  • सिस्टमिक पैथोलॉजी
  • कार्डियोवैस्कुलर सिस्टम


तृतीय साल – MBBS 3rd Year Syllabus

सेमिस्टर- ५

विषय – Subject

  • क्लिनिकल पैथोलॉजी
  • इम्मुनो पैथोलॉजी
  • स्पेशल पैथोलॉजी
  • इनफेक्शियस डिसीज
  • जनरल पैथोलॉजी
  • ग्रोथ डिस्टर्बेंस


सेमिस्टर – ६

विषय – Subject

  • रिप्रोडक्टिव एंड चाइल्ड हेल्थ
  • एपिडेमियोलॉजी ऑफ़ कम्युनिकेबल डिसीज
  • एपिडेमियोलॉजी ऑफ़ नॉन कम्युनिकेबल डिसीज


चतुर्थ साल – MBBS 4th Year Syllabus

सेमिस्टर – ७

विषय – Subject

  • हेमाटोलॉजी एंड ऑन्कोलॉजी
  • न्यूट्रिशनल डिसीज
  • डिसीज ऑफ इम्मून सिस्टम, कनेक्टिव्ह टिश्यू एंड जॉइंट्स
  • गेरिएट्रिक डिसीज
  • इनफेक्शियस डिसीज

सेमिस्टर – ८

विषय – Subject

  • इमरजेंसी मेडिसीन एंड क्रिटिकल केयर
  •  इंडोक्राईन डिसीज
  • मेटाबोलिक एंड बोन डिसीज
  •  ब्रेन डेथ, ऑर्गन डोनेशन, ऑर्गन प्रीजर्वेशन
  • नर्वस सिस्टम

सेमिस्टर – ९

विषय – Subject

  • इमरजेंसी मेडिसीन एंड क्रिटिकल केयर
  • किडनी डिसीज
  • एनवायरनमेंल डिसऑर्डर,पॉईजनिंग एंड स्नेक बाईट
  • नर्वस सिस्टम


एम.बी.बी.एस मे प्रवेश हेतू महाविद्यालय/युनिवर्सिटी – MBBS Colleges / Universities

  • क्रिस्टियन मेडिकल कॉलेज – वेल्लोर
  • किंग जॉर्ज मेडिकल युनिव्हर्सिटी – लखनऊ
  • गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज नागपूर (महाराष्ट्र)
  • गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अकोला (महाराष्ट्र)
  • युनिव्हर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल सायंस – नई दिल्ली
  • साविथा मेडिकल कॉलेज चेन्नई
  • रामैया मेडिकल कॉलेज बैंगलोर
  • आर्म फोर्सेस मेडिकल कॉलेज पुणे
  • ग्रांट मेडिकल कॉलेज एंड सर जे.जे ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स मुंबई
  • गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल चंडीगढ
  • अमृता स्कूल ऑफ मेडिसीन कोची
  • बी.जे मेडिकल कॉलेज अहमदाबाद
  • एम्स जोधपुर
  • डॉ.डी वाय पाटील मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर पुणे
  • गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज लातूर
  • गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अमृतसर
  • एस.एम.एस मेडिकल कॉलेज जयपूर
  • के.पी.सी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल कोलकता
  • सेंट जॉन मेडिकल कॉलेज बैंगलोर
  • एस व्ही एस मेडिकल कॉलेज तेलंगाना
  • इंडेक्स मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर इंदौर
  • आसाम मेडिकल कॉलेज दिब्रुगढ
  • दरभंगा मेडिकल कॉलेज बिहार
  • बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज गोरखपूर
  • श्री बालाजी विद्यापीठ युनिव्हर्सिटी पुद्दुचेरी
  •  सर्वपल्ली राधाकृष्णन युनिव्हर्सिटी भोपाल

इस प्रकार से आपने मेडिकल के प्रमुख कोर्स एम.बी.बी.एस के बारे मे अब तक सभी प्रमुख पह्लूओ पर जानकारी को पढा, हमे आशा है दी गई जानकारी से आप काफी संतुष्ट हुये होंगे। हमसे जुडे रहने के लिये धन्यवाद।…

फिजिओथेरपी कोर्स  प्रवेश, योग्यता, कॉलेज, जॉब, सैलरी

एम.बी.बी.एस कोर्स के बारे मे अधिकतर बार पुछे गये सवाल – MBBS Question and Answer

एम.बी.बी.एस कोर्स का कुल अवधी कितना होता है? (MBBS Course Duration)

जवाब: पाच साल छह महिने (साढे पाच साल)।


2. एम.बी.बी.एस मे प्रवेश हेतू कौनसी पात्रता परीक्षा को उत्तीर्ण करना अनिवार्य होता है? (MBBS Entrance Exam)

जवाब: नीट (NEET – National Eligibility Cum Entrance Test)।


3. मुझे बताइये के प्रवेश हेतू एम.बी.बी.एस के लिये न्यूनतम शिक्षा की पात्रता क्या होती है? (MBBS Educational Eligibility)

जवाब: कक्षा १२ वी को विज्ञान शिक्षा धारा से भौतिक विज्ञान,जीव विज्ञान,रसायन विज्ञान तथा अंग्रेजी विषयो के साथ उत्तीर्ण करना अनिवार्य होता है।


4. एम.बी.बी.एस कोर्स को पुरा करने के बाद क्या इंटर्नशीप को पुरा करना अनिवार्य होता है? (Internship After MBBS)

जवाब: हा।


5. क्या एम.बी.बी.एस कोर्स को पुरा करने के बाद सार्वजनिक क्षेत्र मे रोजगार के अवसर मिल सकते है? (Jobs after MBBS in Government sector)

जवाब: हा।


6. एम.बी.बी.एस कोर्स के बाद क्या सैलरी दी जाती है? (Salary After MBBS)

जवाब: सार्वजनिक या निजी क्षेत्र मे रोजगार के अनुरूप यहा सैलरी तय की जाती है आम तौर पर प्रतिमाह लगभग ५० हजार से लेकर ७० हजार के बीच सैलरी एम.बी.बी.एस पुरा किये हुये चिकित्सक को दी जाती है।


7. एम.बी.बी.एस की पढाई हेतू कौनसी किताबे होती है,कृपया सुझाव दिजीये? (Books For MBBS Preparation)

जवाब: हैन्ड्बुक ऑफ जनरल एनाटोमी – बी डी चौरासिया, गैंगोंग रीव्युव ऑफ मेडिकल फिजीओलॉजी – विलीयम फ्रान्सिस गैंगोंग, टेक्स्टबुक ऑफ पैथालॉजी – हर्ष मोहन, एटलास ऑफ ह्युमन एनाटोमी- फ्रांक नेटर इत्यादी।


8. नीट (NEET – National Eligibility Cum Entrance Test) के तैयारी हेतू कुछ किताबो का सुझाव दिजीये?(Books For NEET Entrance Exam)

जवाब: फंडामेंटल फिजिक्स – प्रदीप, कन्सेप्ट ऑफ फिजिक्स – एच सी वर्मा, दिनेश केमिस्ट्री गाईड, फिजिकल केमिस्ट्री – ओ पी टंडन, ऑब्जेक्टिव बायोलॉजी – दिनेश, प्रदीप गाईड ऑन बायोलॉजी इत्यादी।