HomeMoneyAffiliate marketing in hindi | affiliate marketing start kaise karen   

Affiliate marketing in hindi | affiliate marketing start kaise karen   

Affiliate marketing in hindi Affiliate marketing kya hai affiliate marketing meaning in hindi आप सभी ने affiliate marketing के बारे में तो सुना ही होगा। आज कल बहुत से लोग इस प्लेटफार्म के पैसे कमा रहे है आज हम आपको affiliate market kya hai के बारे में जानकारी देने वाले है। क्योंकि मैं खुद भी एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाता हूँ इस लिए मैंने जो अनुभव किया है मैं आज आपको बताने जा रहा हूँ। 

affiliate marketing इंटरनेट से पैसे कमाने का एक बहुत ही बढ़िया तरीका है। affiliate marketing की सुरुवात करके  आप अपने घर बैठे ऑनलाइन इंटरनेट से पैसे कमा सकते है।

अगर आप एक इंटरनेट यूजर है, तो आप Affiliate marketer बनकर ऑनलाइन अच्छी income  कर सकते है। affiliate marketing में आपको किसी कंपनी या फिर किसी आर्गेनाइजेशन के प्रोडक्ट या सर्विस को सेल करना होता  है। 

इस पोस्ट के माध्यम से आप affiliate marketing kya hai, और आप  एफिलिएट मार्केटिंग कैसे start करे इस बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं। जिससे कोई भी Affiliate marketing की शुरुआत करके ऑनलाइन पैसे कैसे कमा सकते हैं। 

कैसे किसी Affiliate program को ज्वाइन करके पैसे कमाये जाते है। और कितने पैसे हम एफिलिएट मार्केटिंग से कमा सकते है जैसे सभी सवालों के जबाब आपको इस पोस्ट में मिलने वाले है। साथ में आपको टॉप एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम कौन से है, के बारे में भी बताऊगा जिनको ज्वाइन करके आप Earning start कर सकते है।
affiliate marketing in hindi
affiliate marketing in hindi

यदि आप एक ब्लॉगर या youtuber है। तो आपकी ये कोशिश जरुर रहती होगी की आप ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा  सकें, उसके लिए आप Ads लगा कर अपनी साइट और यूट्यूब वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा views  लाने की कोशिश करते होंगे।

क्या आप जानते है एफिलिएट मार्केटिंग में बिना ट्रैफिक बढाये Earning  बढ़ाई जा सकती है।तो अगर आप भी उन् लोगो में से है जो हार्ड वर्क से ज्यादा स्मार्ट work करना पसंद करते है, तो आपको affiliate marketing in hindi और ये कैसे काम करती है समझना  होगा।

Affiliate marketing kya hai – Affiliate Marketing को आप ऐसे समझ सकते है, कोई प्रोडक्ट्स बनांने वाली या प्रोडक्ट्स को बेचने वाली कंपनियों के प्रोडक्ट्स या सर्विस को आप अपने खुद के द्वारा प्रोमोट कर बेचते हो,

तो हर बार आपके द्वारा बेचे हुए प्रोडक्ट्स या Services पर आप को वह कंपनियां एक निश्चित राशी कमिसन के रूप में भुगतान करते है, इस तरह कि मार्केटिंग को ही Affiliate Marketing कहते है।

एफिलिएट मार्केटिंग में कमीशन  प्रोडक्ट के हिसाब से अलग अलग होता है।  किसी प्रोडक्ट पर जितने का प्रोडक्ट है उसके पर्सेंटेज हमें मिलता है तो किसी पर फिक्स परसेंटेज होता है।

अब आप मान लीजिए कि आपके पास कोई ऐसे प्लेटफार्म है जहाँ आपसे बहुत लोग जुड़े हुए है। तो आप उनके काम का प्रोडक्ट उनको Sagest कर सकते है। और यदि कोई आप के द्वारा दी गई लिंक से क्लिक करके उस प्रोडक्ट को खरीदते है तो आपको उसका कमीशन मिल जाएगा।

एफिलिएट मार्केटिंग के बेस्ट लाभ

कोई खास स्किल की जरूरत नहीं :- Affiliate Marketing शुरू करने के लिए आपमें किसी खास skill की कतई जरूरत नहीं है थोड़े से प्रयास में ही आप एक बढ़िया एफिलिएट मार्केटिंग एक्सपर्ट बन सकते है जरूरत है तो केवल निरंतर अभ्यास और परिश्रम।

अतरिक्त आय का साधन :- यदि आप Affiliate Marketing के माध्यम से अपने लिए एक side income सोर्स जनरेट करना चाहते है तो यह बेस्ट है।

फ्री है कोई पैसे नहीं लगते :- Affiliate Marketing स्टार्ट करने के लिए आपको कोई भी फीच या चार्ज नहीं देना पडता है यह बिल्कुल फ्री है।

वर्क फ्रॉम होम :- Affiliate Marketing एक ऐसा काम है जिसे आप घर बैठे ही बड़ी आसानी से कर सकते है और घर बैठे पैसे काम सकते है।

समय की पाबंदी नहीं :- Affiliate Marketing करने के लिए आपको किसी ऑफिस की तरह एक निश्चित समय पर ही काम करना पड़ेगा ऐसा नहीं है आप अपने समय के अनुसार काम कर सकते है। Affiliate Marketing करने पर आपके बॉस खुद आप होते है।

  एफिलिएट मार्केटिंग कैसे काम करता है।

एफिलिएट मार्केटिंग कैसे काम करता है। ये समझने के लिए मान लेते है आपके पास एक वेबसाइट है। और आपने उस पर एक आर्टिकल लिखा है किसी प्रोडक्ट के बारे मे। तो आप उसमे उस प्रोडक्ट की एफिलिएट लिंक ऐड कर सकते है।

अब अगर कोई आपकी साइट पर आने के बाद, आपकी एफिलिएट लिंक पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को ख़रीदता है। तो वो सेल एफिलिएट साइट पर ट्रैक हो जाएगी। की कोई यूजर आपकी साइट से आया था जिसने वो प्रोडक्ट ख़रीदा है। उसके बाद उस प्रोडक्ट का जो भी कमीशन है वो आपको मिल जाएग।

Affiliate मार्केटिंग की पूरी प्रोसेस 4 पार्ट में होती है, और अच्छे से समझने के लिए आप निचे दिए Step में देख सकते है

Affiliate मार्केटिंग में ये इम्पोर्टेन्ट question ये है की कंपनी कैसे ट्रैक करती है की किसने ट्रैफिक सेंड करके प्रोडक्ट को सेल्स किया है?

तो इसका जवाब है की एफिलिएट मार्केटिंग में आपको एक यूनिक URL मिलती है जिससे कंपनी easily ट्रैक करती है। और उन्हें ये पता चलता है की आपने  वेबसाइट या किसी others तरीके से प्रोडक्ट की सेल की है।

अगर सिंपल शब्दों में कहे तो बहुत से ऑनलाइन कंपनी जो प्रोडक्ट्स सेल करते है जैसे Mobile , वेब होस्टिंग या कुछ Other सर्विस ये एफिलिएट प्रोग्राम ऑफर करती है, आप सिम्पली इन प्रोग्राम पर sign up करके एफिलिएट लिंक ले सकते है।

फिर जब आप उनके प्रोडक्ट के बारे में कुछ लिखेँगे तो आप एफिलिएट लिंक को यूज़ कर सकते है।और यदि आपके किसी readers ने आपकी रिकमेन्डेशन पर कुछ खरीदा होता है तो आपको उसका कमीशन भी मिलती है।

सभी एफिलिएट प्रोग्राम पर 60 दिन  की कुकी की अवधि होती है। मतलब जब कोई आपकी स्पेशल एफिलिएट लिंक से सेल्स पेज पर विजिट करते है और 60 दिनों के अन्दर में उससे कुछ खरीदते है तो आपको उसका  कमीशन मिलेगा ।

एफिलिएट प्रोग्राम पर उनके प्रोडक्ट्स को प्रमोट करने के लिए आपको एफिलिएट लिंक, बेनर Provide करते है। जिससे आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर लगाना होगा।

एफिलिएट मार्केटिंग की शुरुआत कैसे करें – Affiliate marketing start kaise karen 

Affiliate marketing को और अच्छे से समझने के लिए उसमे जो भी शब्द  Use होते है वो आपको पता होना चाहिए। और उन शब्दों का क्या मतलब है वो भी आपको पता होना चाहिए।

Affiliates: affiliate उन् लोगो को कहा जाता है। जो किसी एफिलिएट प्रोग्राम जो ज्वाइन करके उनके प्रोडक्ट को प्रमोट करते है और प्रोडक्ट को सेल करा कर कमीशन के तोर पर earning करते है जैसे अगर आपकी वेबसाइट है और आप उस पर किसी प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक प्रमोट कर रहे है तो आप भी एफिलिएट कहलाएंगे। 

Affiliate Market place: कुछ ऐसी companies है जो अलग अलग प्रोडक्ट के एफिलिएट प्रोग्राम ऑफर करती है उन्हें एफिलिएट  Market place कहा जाता है। 

Affiliate ID: एफिलिएट प्रोग्राम्स के द्वारा हर एक एफिलिएट को यूनिक Id दी जाती है, जिससे उसकी लिंक को ट्रैक किया जाता है। उस यूनिक id को ही एफिलिएट Id कहा जाता है।

Affiliate Link : जब भी हम किसी प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए उसकी लिंक generate करते है उस लिंक को एफिलिएट लिंक कहते है।। हर एक लिंक में हमारी यूनिक एफिलिएट Id होती है।

Commission: जितने भी एफिलिएट प्रोडक्ट्स होते है उनको सेल करने पर जो हमें पैसे मिलते है वही कमीशन होता है। ये प्रोडक्ट और केटेगरी के हिसाब से अलग अलग हो सकता है।

Link Clocking : जब भी हम किसी प्रोडक्ट की एफिलिएट लिंक बनाते है तो वो बहुत लम्बी होती है, जिसको शेयर करने में और याद रखने में परेसानी होती है। तो उस लिंक को किसी लिंक मैनेजमेंट सर्विस की मदद से शार्ट किया जाता है उसको लिंक Clocking कहते है।आप अगर वर्डप्रेस पर है तो Pretty लिंक Plugin का यूज़ कर सकते है। या फिर बिट।ली वेबसाइट का उपयोग भी कर सकते है।

Affiliate Manager : कुछ एफिलिएट प्रोग्राम में उनके एफिलिएट (यानि हम) की मदद करने के लिए एक मैनेजर दिया जाता है।। जो हमें new offer की जानकारी और हमें कही कोई दिक्कत आती है तो उसमे हेल्प करता है।

Payment Mode : ये तो वैसे आप समझ गए होगे।। हमें को कमीशन मिलेगी और हम कैसे ले सकते है वो पेमेंट मोड जैसे Cheque, Wire Transfer, Paypal etc.

Payment Threshold : जो भी हम कमीशन earn करते है प्रोडक्ट को सेल करा कर, उसका मिनिमम कितना होना चाहिए जब हम पेमेंट ले सके वो पेमेंट थ्रेसहोल्ड होता है।। ये हर एफिलिएट प्रोग्राम का अलग अलग हो सकता है

 

 Top 7 Best Popular Affiliate Marketing Websites 2023

ऐसी बहुत सी affiliate marketing site है। जहाँ पर आप ज्वाइन करके एफिलिएट मार्केटिंग सुरु कर सकते है। कुछ बेस्ट ओर Reliable affiliate marketing companies  जैस,
  • Amazon Affiliate
  • Flipkart Affiliate
  • ClickBank
  • Commission Junction
  • affiliate program gearbest
  • eBay
  • Hostinger

 Affiliate Product Select karke उससे  पैसे  कैसे कमाएं ?

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाएं Affiliate product प्रमोट करने के लिए आपको वो select करना होगा जिसको आप प्रमोट कर सकें जैसे मान लीजिये आपकी हेल्थ से जुड़ा  यूट्यूब चैनल है।

तो आप उसमे किसी हेल्थ Related प्रोडक्ट की जानकारी शेयर कर सकते है और उस प्रोडक्ट को ख़रीदने के लिए उसकी एफिलिएट लिंक वीडियो के डिस्क्रिप्शन में दे सकते है मतलब आपको उस प्रोडक्ट्स को सेलेक्ट करना है,

जिस फील्ड से आप है और आपकी ऑडियंस भी उसमे इंटरेस्टेड है। इससे होगा ये की आप अपने प्रोडक्ट को ज्यादा अच्छे से सेल कर पाएंगें और आपकी अच्छी इनकम होगी।

इस तरह बस आपको ये देखना है, जिस भी फील्ड से आप है उसमे क्या है जो यूजर को चाहिए जिसके बारे में आप उनको बता सकते है बस फिर उसका एफिलिएट ज्वाइन करके उसकी एफिलिएट लिंक अपने Users को शेयर कर दीजिए।

 Best Affiliate Program को कैसे ज्याइन करें 

अगर बात करे बेस्ट एफिलिएट प्रोग्राम की तो बहुत सारे एफिलिएट प्रोग्राम उपलब्ध है जिनको ज्वाइन करके हम पैसे कम सकते है। पर अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग में नए है, तो आपको सभी पर एक साथ काम नहीं करना चाहिए।

आप कुछ पॉपुलर एफिलिएट प्रोग्राम है उनको ज्वाइन करे। इंडिया में आप फिजिकल प्रोडक्ट प्रमोट करना चाते है तो amazon  Affiliate Program या Flipkart Affiliate Program ज्वाइन कर सकते है। 

Affiliate marketing in hindi ( FAQ )

 सवाल: क्या खुद के एफिलिएट लिंक से प्रोडक्ट खरीद कर Eran कर सकते है?

जबाव: Yes/no, इस सबल का जबाब दोनों हो सकते है। कियोंकि कुछ एफिलिएट प्रोग्राम तो इसको बिलकुल अल्लोव नहीं करते।

लेकिन कुछ एफिलिएट प्रोग्राम को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कोन प्रोडक्ट को खरीद रहे है।। तो जिस भी एफिलिएट प्रोडक्ट को प्रमोट करे उससे पहले उनकी term condition jarur read करे।

सवाल: affiliate marketing करने के लिए वेबसाइट होना जरुरी है क्या?

जबाब: नहीं, एफिलिएट मार्केटिंग के लिए वेबसाइट का होना जरुरी नही हैं। आप अपनी एफिलिएट लिंक यूट्यूब पर भी डाल सकते है। 

लेकिन  कुछ एफिलिएट प्रोग्राम ऐसे भी है जिसमे account  बनाते टाइम ही वेबसाइट का लिंक पूछा जाता है उनको ज्वाइन करके के लिए वेबसाइट का होना जरुरी है।

सवाल: एफिलिएट मार्केटिंग से कितने पैसे कमा सकते है?

जबाब : इसकी कोई लिमिट नहीं है, जितना आपका potential है आप उतने लोगो को प्रोडक्ट को प्रमोट करके उसका कमीशन कमा सकते है।

सवाल: एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए मिनिमम कितना ट्रैफिक होना चाहिए?

जवाब: ज्यादा ट्रैफिक नहीं चाहिए, बस जितना भी ट्रैफिक हो क्वालिटी ट्रैफिक हो। केवल 1०० लोग आपके ब्लॉग पर आ रहे है। पर अगर वो उस प्रोडक्ट को ख़रीदना चाहते है. जिसको आप प्रमोट कर रहे है।  

सवाल: क्या एफिलिएट मार्केटिंग को गूगल Adsense Ads  के साथ कर सकते है?

जवाब: जी हॉ, आप एडसेंस के एड्स भी यूज़ कर सकते है और एफिलिएट लिंक भी Add  कर सकते है ब्लॉग मे। पर एक बात का ध्यान रखे अगर आपका Earning  का मैं टारगेट एफिलिएट है।  

तो में आपको सजेस्ट करुगा आप एडसेंस या दूसरे ads network use ना करे। वरना ये हो सकता है यूजर आपकी एफिलिएट लिंक की जगह किसी ओर Ads  पर क्लिक करके वो प्रोडक्ट ख़रीद ले। तो जहाँ आपको एफिलिएट से 1००-2०० रुपया मिलते, वहाँ सिर्फ 2-4 रुपया मिलेगे।
आपको ये जानकारी affiliate marketing kya hai कैसी लगी  कमेंट करके हमें जरुर बताये और अगर आपका कोई सवाल है एफिलिएट मार्केटिंग से रिलेटेड तो कमेंट जरूर करें। 
आपने हमे इतना समय दिया आपका धन्यवाद। 
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

%d bloggers like this: