Amazon se paise kaise kamaye अमेजन से पैसे कैसे कमाएं यदि आपके मन में भी यही सवाल है और यदि आप अमेज़न से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? जानना चाहते है तो आप सही पोस्ट पढ़ रहे है।
अमेजन से पैसे कमाने के तरीके इस post के माध्यम से आपको बताने वाला हूं जिसकी मदद से आप जानेंगे कि अमेज़न से पैसे कैसे कमाए और आप जानेंगे अपना एक नया अर्निंग सोर्स कैसे बनाएं।
यदि आप सच मे Amazon Se Paise Kaise Kamaye 2023 में जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अत तक जरूर पढ़े क्यू कि, इस पोस्ट में बताया गया है कि आप Amazon से पैसे कैसे कमाए।
Amazon se paise kaise kamaye
Amazon se paise kaise kamaye जैसे की आपको पता ही है Amazon दुनिया की सबसे बड़ी ईकॉमर्स कम्पनी है और लाखों लोगों को रोजगार भी देती कुछ लोग Amazon से डॉयरेक्ट पैसे कमाते है तो कुछ इनडायरेक्ट तरिके से।
जो लोग Amazon में जॉब करते है उन्हें तो Amazon कंपनी सैलेरी देती ही साथ ही यह कंपनी ऐसे लोगों को भी पैसे कमाने का मौका देती है जो इससे डॉयरेक्ट जुड़े नहीं होते है।

तो यदि आप भी Amazon se paise kaise kamaye यह जानना चाहते है तो पुरी पोस्ट अंत तक जरूर पढ़ें हो सकता है Amazon se paise कमाने का कोई तरीका आपको पसंद आए और आप भी Amazon se paise कमाने लगें।
Amazon मे सेलर बनकर, Amazon se paise kamaye
Amazon seller बनना यह एक बढ़िया विकल्प है Amazon से पैसे कमाने का देखिए अमेजोन दुनिया भर में अपने प्रोडक्ट सेल करती है कई देशों में उनके ग्राहक है। लेकिन क्या आपको पता है Amazon इतने सारे प्रोडक्ट लाता कहाँ से है।
Amazon करता ये है की वह जिस भी देश में अपना बिजनेस करता है उस देश के लोकल दुकानदारों या सेलरों को अपने Amazon seller प्रोग्राम के माध्यम से अपने साथ जोड़ लेता है और उन दुकानदारों को सुविधा देता है की वो Amazon seller बनकर अपने प्रोडक्ट Amazon के प्लेटफार्म के माध्यम से सेल करें। जिससे लोकल दुकानदारों को फायदा होता है साथ ही Amazon को भी फायदा होता है।
अब आप जान लो Amazon seller बनकर आप पैसे कैसे कमाएंगें। जब आप एक ऑथोराइज्ड Amazon seller बन जाते है तो आप अपने किसी भी प्रोडक्ट को Amazon पर लिस्ट कर सकते है और जब भी कोई व्यक्ति Amazon के माध्यम से आपका प्रोडक्ट खरीदेगा तो Amazon उसमे से कुछ कमीसन खुद रख लेगा और बाकि पैसे आपको दे देगा इस तरह बिना किसी ज्यादा मेहनत के आप Amazon से पैसे काम सकते है।
Amazon se paise kaise kamaye में हमने आपको Amazon se paise कमाने का तरीका नंबर एक बताय जिसमे आप Amazon seller बनकर Amazon से पैसे कम सकते है।
Amazon seller कैसे बने पर हम आपको एक अलग पोस्ट में बातएंगें, लेकिन अब आगे बढ़ते है Amazon से पैसे कमाने के तरीके नंबर दो कि तरफ तो आगे भी जरूर पढ़ें क्या पता यह आपके काम आजाए।
Amazon Ads के माध्यम से Amazon se paise kamaye
Amazon se paise kaise kamaye अमेजन से पैसे कमाने का यह तरीका थोड़ा अलग है ये उन लोगो के लिए काफी फायदेमंद है जो लोग amazon के अलावा अलग कई शॉपिंग वेबसाइट के जरिए पैसे कमा रहे है।
Amazon Ads को Amazon सेलर भी अपनी कमाई बढ़ाने के लिए उपयोग करते है। Amazon Ads का मतलब होता है कि आप का प्रोडक्ट जो भी आप बेच रहे है, उसका Ad Amazon मे चला सकते है और उस ads के जरिए आपके प्रोडक्ट को यदि कोई भी खरीदता है तो उसकी पूरा कमाई आपकी होता है।
जब आप Amazon जैसी बड़ी वेबसाइट पर Ads चलते है तो आपके प्रोडक्ट के बिकने का संभावना काफी ज्यादा होती है। और यह देखा भी गया है कि लोगों को ज़ादा फायदा हो रहा है इसलिए लोग Amazon Ads का उपयोग कर रहे है।
तो यदि आपकी भी कोई प्रोडक्ट बेचने की साईट है तो आप अपनी साईट का ऐड Amazon पर चलकर अपने प्रोडक्ट को ज्यादा मात्रा में सेल करके अच्छे पैसे कमा सकते है।
Amazon Influencers, के माध्यम से Amazon se paise kamaye
Amazon se paise kaise kamaye, Influencers का मतलब होता है प्रभाव डालने वाले, Amazon Influencers उन लोगों के लिए पैसे कमाने का बढ़िया साधन है जो सोशल मीडिया में ज्यादा एक्टिव रहते है और जिनके पास सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर काफी ज्यादा फॉलोवर्स है।
आपको बता दें की Amazon Influencers एक एफिलिएट प्रोग्राम की तरह ही होता है जिसमे Amazon Influencers सोशल मीडिया पर Amazon के प्रोडक्ट को प्रोमोट करते है जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोग Amazon के प्रोडक्ट को खरीदें।
Amazon Influencers Amazon के प्रोडक्ट को प्रोमोट करने के दौरान उन प्रोडक्ट के लिंक भी शेयर करते है जिस पर उनके फॉलोवर उन लिंक के माध्यम से प्रोडक्ट पर्चेस करते है तो उनके प्रोडक्ट खरीदने पर Amazon Influencers को अच्छे खासे पैसे कमिसन के रूप में मिलते है।
यदि आपके पास के अपना ब्लॉग है या फिर फेसबुक पेज या यूट्यूब चैनल तो आप Amazon Influencers का ट्राई कर सकते है। और यदि आपके पास ब्लॉग नहीं है तो आप हमारा यह पोस्ट फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं देखें और अपना खुद का ब्लॉग बनान शीखें।
Amazon se paise kaise kamaye में हमने जाना की आप Amazon Influencers बनकर भी Amazon se paise कमा सकते है। तो अब बारी है हमारे अगले तरीके की जिसके माध्यम से भी Amazon se paise कमा सकते है बस आपको यह पोस्ट अंत तक पढ़ना है और सभी तरीकों को जानकर अपने लिए बेस्ट तरीका चुनना है।
Amazon Handmade, के माध्यम से Amazon se paise kamaye
Amazon se paise kaise kamaye, Amazon Handmade उन लोगों के लिए एक बढ़िया विकल्प है जो हेंडीक्राफ्ट जैसे कुछ खास कपड़े, गहने, लकड़ी का सामान, कुछ खास कलाकृतियां बनाते या बेचते है।
Amazon Handmade, Amazon का एक अलग ही प्लेटफार्म है जिसमे वे ऐसे लोगों को जोड़ते है जो कुछ खास हस्तकला के उत्पाद बेचते है। अब क्योंकि हस्तशिल्प बनाने वाले ज्यादरत गांव और कस्बों के होते है तो वे अपने उत्पाद ऑनलाइन नहीं बेच पाते।
ऐसे में Amazon ने एक विशेष Amazon Handmade के माध्यम से ऐसे अपनी पहुँच बनाई जो अपने हस्तकला के उत्पाद Amazon के माध्यम से दुनिया भर में बेच सकें।
Amazon Handmade आपको एक खास कस्टम URL देता है, जिससे आपके सभी ग्राहकों को अपनी दुकान ढूंढना आसान हो जाएगा और ज्यादा कस्टमर आपके उत्पाद खरीद सकेंगें जिससे आपको ज्यादा लाभ होगा।
Amazon Handmade में हस्तनिर्मित विक्रेताओं के लिए कोई शुल्क नहीं होगा है बस अपने कुल बिक्री मूल्य पर 15% रेफरल शुल्क का अमेज़न को भुगतान करना होगा।
Amazon डीलरशिप, Product Deliver कर पैसा कमाए
Amazon se paise kaise kamaye अपने भी कभी न कभी Amazon से कुछ खरीदा होगा और कोई व्यक्ति आपके घर तक उस प्रोडक्ट को डिलेवर किया होगा। Amazon के प्रोडक्ट पूरे देश में डिलेवर होते है जिन्हें ग्राहकों तक डिलेवर करने के लिए Amazon कई सारे डीलर होते है जो सामान को रिसीव कर ग्राहकों तक पहुंचाते है।
ऐसे तो Amazon अपना खुद का डिलीवरी ट्रांसपोर्ट सिस्टम है लेकिन देश में काई ऐसे छोटे जगह है जहाँ अमेज़न को छोटी बड़ी लॉजिस्टिक्स और कुरियर कंपनियों का सहारा लेना पड़ता है।
अमेजॉन कंपनी चाहती है कि उनका सामान कम से कम समय में हर क्षेत्र में डिलीवर हो इसके लिए वह ऐसे नए डीलर की तलाश में रहता है जो अपने क्षेत्र में अमेज़न के प्रोडक्ट समय पर डिलीवर करें।
ऐसे में यह एक मौका है उन लोगों के लिए जो Amazon से मिलकर पैसे कमाने चाहते है यदि आप सक्षम है तो आप Amazon के डीलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते है।
Amazon के डीलर बनने के बाद आपको अपने एरिया के Amazon के प्रोडक्ट बल्क में भेज दिए जाएंगें और फिर आप उन्हें अपने लोगों के द्वारा ग्राहकों तक डिलेवर कर देंगें। Amazon के डीलर को Amazon अच्छी मोटी रकम देता है। तो यदि आप भी Amazon से जुड़कर अपना बिजनेस करना चाहते है तो यह विकल्प आपके लिए बढ़िया साबित हो सकता है।
Amazon Kindle Direct Publishing, के माध्यम से Amazon se paise kamaye
Amazon se paise kaise kamaye यदि आप एक लेखक है तो यह विकल्प आपके लिए ही है, यदि आपको लिखना पसंद है और आपको अपनी बुक पब्लिश करवानी है तो अब आप बहुत ही आसानी से Amazon Kindle Direct Publishing के माध्यम से पब्लिश कर सकते है।
Amazon Kindle Direct Publishing के माध्यम से आपकी पुस्तक मात्र 24 से 48 घंटों के भीतर अमेजन के दुनिया भर के नेटवर्क पर ऑनलाइन बेचने के लिए सक्छम हो जाते है।
Amazon Kindle Direct Publishing में आप इन निम्न श्रेणियों में अपनी पुस्तक पब्लिश कर सकते है जी ये है साहित्य, उपन्यास, कॉमिक्स, फिक्शन, नॉन-फिक्शन, तकनीकी, शिक्षा, रोमांस, विज्ञान कथा, फेंटसी, आदि।
Amazon Kindle Direct Publishing में आप अपने अनुसार अपने द्वारा पब्लिश किताब की कीमत भी खुद आप ही तय कर सकते है यदि आपकी कोई किताब बिकती है तो अमेज़न आपको उसका भुक्तान कर देता है।
Amazon se paise kaise kamaye के इस लेख में हमने आपको बताया की कैसे आप Amazon Kindle Direct Publishing के द्वारा भी पैसे कमा सकते है। जल्द ही हम आपको Amazon se paise का सबसे लोकप्रिय और सबसे ज्यादा उपयोग किये जाने वाला तरीका बताने वाले है जिसे कोई भी कभी भी और कहीं से भी कर सकता है और वो भी बिल्कुल फ्री में तो अंत तक जरूर पढ़ें और जाने Amazon se paise kaise kamaye
Amazon Merch, के माध्यम से Amazon se paise kamaye
Amazon se paise kaise kamaye यदि आप एक क्रिएटिव माइन के व्यक्ति है और आपको नए डिजाइन बनान आता है तो आप अपनी क्रिएटिविटी को Amazon Merch प्लेटफ़ॉर्म पर पर आजमा सकते है।
आप अपनी क्रिएटिविटी का यूज़ करके Amazon Merch प्लेटफ़ॉर्म पर अपनी खुद की T-Shirt, hoodies, cup, bage और भी कई चीजों को डिजाइन कर सकते है और बेच सकते है। आपको अमेज़न पर अपना माल बेचने के लिए कुछ भी भुगतान नहीं करना होगा अमेजन खुद उसका प्रिंटिंग, उसकी पैकिंग, और डिलेवरी करेगा
Amazon Merch प्लेटफ़ॉर्म पर आपको बस अपना खता बनाना है, अपना डिजाइन बनाना है, रंग भरना है और उसके बाद कीमत डाल देना है आपके द्वारा बेचे जाने वाले हर डिजाइन पर आपको रॉयल्टी मिलती है आप जो बनाते हैं वह इस बात पर निर्भर करता है कि यह उत्पाद कितना बिकता है और इसे बेचने के लिए अमेज़न पर कितना खर्च होता है।
Amazon Affiliate marketing, se paise kaise kamaye
Amazon se paise kaise kamaye इसका जवाब है Amazon Affiliate marketing अब आप खीज Amazon Affiliate marketing से पैसे कैसे कमाएं तो यही हम आपको आगे बताने जा रहे है।
Amazon Affiliate marketing, Amazon se paise कमाने का सबसे लोकप्रिय और बेहद आसान तरीका है Amazon Affiliate marketing se paise कमाना इतना सरल है कि लगभग कोई भी व्यक्ति इससे बड़ी ही आसानी से अपने लिए अच्छे पैसे काम सकता है।
अब बात करते है कि एक आम इंसान अपने लिए फ्री में Amazon se paise kaise kamaye तो यदि आप Amazon Affiliate marketing के द्वारा इनकम करना चाहते है तो सबसे पहले आपको Amazon Affiliate प्रोग्राम को जॉइन करना होगा जो की Amazon की साईट पर जाकर बड़ी ही आसानी से और फ्री में लिया जा सकता है।
इसके बाद यह पूरी तरह आप पर निर्भर करता है की आप किस सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से अपने Amazon Affiliate marketing को प्रोमोट करते है। अब जानते है कि आप Amazon Affiliate marketing से पैसे कैसे कमाएंगे और आपको करना क्या होगा।
क्या आप जानते है Amazon एफिलिएट मार्केटिंग में बिना ट्रैफिक बढाये Earning बढ़ाई जा सकती है तो अगर आप भी उन् लोगो में से है जो हार्ड वर्क से ज्यादा स्मार्ट work करना पसंद करते है, तो आपको amazon Affiliate marketing kya Hai और ये कैसे काम करती है समझना होगा।
amazon Affiliate Marketing को आप ऐसे समझ सकते है, कोई प्रोडक्ट्स बनाने वाली या प्रोडक्ट्स को बेचने वाली Online Companies के प्रोडक्ट्स या Services को आप अपने खुद के द्वारा प्रोमोट कर बेचते हो तो हर बार आपके द्वारा बेचे हए प्रोडक्ट्स या Services पर आप को वह Online Companies एक निश्चित राशी या कमिसन का भुगतान करते है, इसे Affiliate Marketing करना कहते है।
आप जिस प्रोडक्ट को प्रमोट कर रहे है। उसी हिसाब से कमीशन भी होता है।
amazon एफिलिएट मार्केटिंग में कमीशन प्रोडक्ट के हिसाब से अलग अलग होता है। किसी प्रोडक्ट पर जितने का प्रोडक्ट है उसका कुछ पर्सेंटेज हमें मिलता है तो, किसी पर फिक्स परसेंटेज होता है।
अब आप मान लीजिए कि आपके पास कोई ऐसे प्लेटफार्म है जैसे फेसबुक पेज, ब्लॉग या यूट्यूब चैनल जहाँ आपसे बहुत लोग जुड़े हुए है। तो आप उनके काम का प्रोडक्ट उनको Sagest कर सकते है। और यदि कोई आप द्वारा दी गई लिंक से क्लिक करके उस प्रोडक्ट को खरीदते है तो आपको उसका कमीशन मिल जाएगा।
और आपकी कमाई शुरू हो जाएगी काफी ब्लॉगर्स और यूटूबर amazon एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा अच्छा खासा मोटा पैसा कमाते है। तो अब आपकी बारी है amazon एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने कि।
amazon एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में हमने आपको जो जानकारी दी है यह कैसी लगी हमें जरूर बताएं और यदि आपको amazon एफिलिएट मार्केटिंग को बिल्कुल डीप से जानना है तो आप हमारे इस पोस्ट को पढ़ सकते है।
हमने इसमें आपको amazon एफिलिएट मार्केटिंग क्या है और यह कैसे काम करता है और इसे शुरू कैसे करें के बारे में सबकुछ स्टेप बाई स्टेप बताया है तो आपको जरूर पढ़ना चाहिए amazon एफिलिएट मार्केटिंग क्या है?
Amazon se paise kaise kamaye (FAQ)
Q:- क्या हम अमेज़न से पैसे कमा सकते हैं?
Ans:- जी हाँ आप अमेज़न से कई तरीके से पैसे कमा सकते हो।
Q:- Amazon की 1 दिन की कमाई कितनी है?
Ans:- अमेज़न कम्पनी एक दिन में अनुमानित 340 करोड़ कमाती है।
Q:- अमेज़न से पैसे कमाने का सही तरीका क्या हैं ?
Ans:- अमेज़न से पैसे कमाने का सही तरीका हैं एफिलिएट मार्केटिंग हैं इसमें आपको अमेज़न के प्रोडक्ट को अपने स्तर पर बेचवाना होता हैं |
Q:- अमेज़न सेलर से पैसे कैसे कमाए?
Ans:- अमेज़न सेलर से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले अमेज़न सेलर के रूप में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा और आपके दुकान के प्रोडक्ट को अमेजन में लिस्ट करना होगा जब भी कोई व्यक्ति अमेजन से आपके प्रोडक्ट को खरीदेगा आपकी कमाइए होगी।
मुझे उम्मीद है आपको आपके सवाल अमेजन से पैसे कैसे कमाए (Amazon se paise kaise kamaye )का जवाब मिल गया होगा। आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो इसे और भी अधिक लोगों से शेयर करें। आपने हमें आपका कीमती समय दिया आपका बहुत धन्यवाद।