B.Sc. Computer Applications कोर्स पूरी जानकारी

B.Sc. Computer Applications क्या है?:- अगर आप बीएससी की डिग्री लेना चाहते हैं लेकिन कंप्यूटर में आपका इंटरेस्ट बहुत ज्यादा है और आपको प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेस सीखना पसंद है तो आपके लिए बीएससी कंप्यूटर एप्लीकेशंस कोर्स एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है

B.Sc. Computer Applications कोर्स ऐसे स्टूडेंट्स के लिए बेनेफिशियल है जो आईटी के बेसिक्स सीखना चाहते हैं और प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेस की नॉलेज चाहते हैं इसलिए आज हम आपको usefulgyan.com के इस post में हम आपको बीएससी कंप्यूटर एप्लीकेशंस कोर्स के बारे में जानकारी देने वाले हैं।

जिसमें आपको इस कोर्स की ड्यूरेशन, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, बेस्ट कॉलेजेस जैसे सभी सवालों के जवाब मिल जायेंगे इसलिए इस BLOG को पूरा जरूर पढ़िए।

B.Sc. Computer Applications क्या है?

तो चलिए, शुरू करते हैं और सबसे पहले जानते हैं कि बीएससी कंप्यूटर एप्लीकेशंस कोर्स क्या है? – बीएससी कंप्यूटर एप्लीकेशंस, 3 साल का अंडरग्रेजुएट कोर्स है। इसकी फुल फॉर्म ‘Bachelor of Science in Computer Applications है। ये कोर्स एक करियर ओरिएंटेड कोर्स है जो कंप्यूटर रिलेटेड टेक्नोलॉजी के सारे आस्पेक्ट्स को कवर करता है।

b.sc. computer applications course in hindi
b.sc. computer applications course in hindi

इस कोर्स में Hardware and Software Modules, Networks, Web Design, Programming, Information Systems, Software Engineering, Digital Electronics & Programming, Website Development और Operating Systems की स्टडी शामिल होती है।

B.Sc. Computer Applications कोर्स क्यों करना चाहिए

B.Sc. Computer Applications कोर्स करने के कई कारण हो सकते हैं, और यह कोर्स उन लोगों के लिए उपयोगी हो सकता है जो कंप्यूटर और सॉफ़्टवेयर डेवलपमेंट के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं. निम्नलिखित कुछ कारण हो सकते हैं:

  1. करियर के अवसर: कंप्यूटर और सॉफ़्टवेयर क्षेत्र में अच्छे करियर के अवसर होते हैं। B.Sc. Computer Applications कोर्स आपको इस क्षेत्र में अच्छे पदों के लिए तैयार कर सकता है।
  2. टेक्नोलॉजी के परिपेक्ष्य में समझ: यह कोर्स आपको कंप्यूटर और सॉफ़्टवेयर डेवलपमेंट की अवधारणाओं को समझने में मदद कर सकता है, जिससे आप इस क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
  3. व्यक्तिगत रूप से सिखाई जाने वाली विषयों की चयनसूची: आपके विचार में कंप्यूटर और सॉफ़्टवेयर क्षेत्र की खास विषयों में रुचि हो सकती है, और आप उन विषयों पर अधिक गहराई से सीखना चाहते हों।
  4. अच्छी वेतनमान: कंप्यूटर साइंस और सॉफ़्टवेयर विकास के क्षेत्र में काम करने वाले विशेषज्ञों को अच्छा वेतन प्राप्त होता है।
  5. आधुनिक तकनीकी ज्ञान: यह कोर्स आपको आधुनिक कंप्यूटर तकनीकों के साथ काम करने का अवसर प्रदान कर सकता है, जिससे आप तकनीकी दुनिया में अद्यतित रह सकते हैं।
  6. स्वायत्तता: यदि आप उद्यमिता की ओर जा रहे हैं, तो इस कोर्स से आपको अपना खुद का काम शुरू करने के लिए आवश्यक ज्ञान प्राप्त हो सकता है।
  7. सरकारी नौकरियां: कई सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्र की नौकरियों के लिए B.Sc. Computer Applications की डिग्री मान्यता प्राप्त करने के रूप में उपयोगी हो सकती है।
B.Sc. Computer Applications कोर्स कौन कर सकता है
B.Sc. Computer Applications कोर्स कौन कर सकता है

B.Sc. Computer Applications कोर्स कौन कर सकता है

बीएससी कंप्यूटर एप्लीकेशंस कोर्स क्या है, ये जानने के बाद अब इसका एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया जानते हैं –
इस अंडरग्रेजुएट डिग्री कोर्स में एडमिशन के लिए 10+2 क्लास, साइंस स्ट्रीम से क्लियर होनी जरुरी है और मिनिमम एग्रीगेट स्कोर 50% होना चाहिए। इसके अलावा DOEAC यानी Department of Electronics and Accreditation of Computer Courses के Level 3 क्लियर कर चुके कैंडिडेट्स भी इस कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

B.Sc. Computer Applications कोर्स एडमिशन प्रोसेस

अब आपको बताते हैं इस कोर्स का एडमिशन प्रोसेस – ज्यादातर इंस्टीट्यूट्स में एंट्रेंस टेस्ट के बेस पर ही बीएससी कंप्यूटर एप्लीकेशंस में एडमिशन दिया जाता है जबकि कुछ कॉलेजेस डायरेक्ट एडमिशन का ऑप्शन भी देते हैं। इस कोर्स की एनुअल फीस कॉलेज के अकॉर्डिंग 5,000 से 1 लाख रुपये तक हो सकती है।

B.Sc. Computer Applications कोर्स के लिए बढ़िया कॉलेज

B.Sc. Computer Applications collage
B.Sc. Computer Applications collage

अब आपको बताते हैं बीएससी कंप्यूटर एप्लीकेशंस कोर्स में एडमिशन के लिए इंडिया के कुछ बेहतरीन कॉलेजेस के नाम –

  • Ethiraj College for Women, Chennai
  • Suresh GyanVihar University, Jaipur
  • St. Teresa’s College, Kerala
  • Lucknow Christian degree college, Lucknow
  • Nirmala College, Ranchi
  • Shanti Devi AryaMahila College, Punjab
  • MagadhMahila College, Patna
  • PSG College of Arts and Science, Coimbatore
  • AVK Institute of Higher Learning, Bangalore
  • YashwantraoMohite College, Pune
  • Government Maharani LaxmiBai Girls PG College, Indore
  • Shree H.N. Shukla College of IT and Management, Rajkot

इन सब के अलावा आपके क्षेत्र में भी आप इस विषय की पढ़ाई कर सकते है बस आपको यह पता करना होगा की बीएससी कंप्यूटर एप्लीकेशंस कोर्स की पढ़ाई आपके आस पास किस कॉलेज में उपलब्ध है।

बीएससी कंप्यूटर एप्लीकेशंस डिग्री लेने के बाद, अगर आप आगे स्टडी कंटीन्यू करना चाहें तो आप IT में MBA, MCA या computer application में M.Sc. कर सकते हैं और ऐसा करके आप अपने लिए करियर ऑपोर्चुनिटीज को काफी बढ़ा सकते हैं।

आप चाहे तो पीजी डिग्री लेने के बाद Computer Applications में M.Phil. भी कर सकते हैं।

  • बीएससी कंप्यूटर एप्लीकेशंस डिग्री कम्प्लीट करने के बाद सूटेबल एम्प्लॉयमेंट एरियाज के बारे में जानें तो आप इन एरियाज में अप्लाई कर सकते हैं –
  • IT Companies
  • Colleges & Universities
  • Websites
  • Software Companies
  • Internet Marketing Companies

बीएससी कंप्यूटर एप्लीकेशंस कोर्स के बाद जॉब ऑप्शन

बीएससी कंप्यूटर एप्लीकेशंस कोर्स के बाद जॉब ऑप्शन की बात है तो – एक बीएससी कंप्यूटर एप्लीकेशंस ग्रेजुएट के तौर पर आप Junior Programmers,Technical Administrators, System Analysts, Project Leaders,

B.Sc. Computer Applications कोर्स पूरी जानकारी

Mobile Application Developer, Computer Operator, Computer Programmer, Operations Manager, Senior Test Engineer और Researchers जैसी पोजीशन पर वर्क कर सकते हैं। और आप ऐसी टॉप कम्पनीज में रिक्रूट हो सकते हैं –

  • Tech Mahindra Ltd
  • TCS Limited
  • Infosys Limited
  • Atos Origin
  • IBM India Private Limited
  • HCL Technologies Ltd
  • Wipro Technologies Ltd और
  • Mindtree Consulting.

सैलरी:-

जहाँ तक सैलरी की बात है तो एक Mobile Application Developer के तौर पर आप 1 लाख 40,000 पर एनम सैलरी से शुरुआत कर सकते हैं और इतनी ही सैलरी एक Computer Operator के तौर पर करियर स्टार्ट करने पर पा सकते हैं।

वहीं एक Computer Programmer की पोजीशन पर आप 5 लाख पर एनम सैलरी अर्न कर सकते हैं। आपकी जॉब पोजीशन और आपकी कंपनी के अकॉर्डिंग ये सैलरी पैकेज वेरी करेगा।

आपकी जॉब पोजीशन जो भी हो, स्टार्टिंग में आपको सैलरी पैकेज में थोड़ा एडजस्ट करना पड़ सकता है लेकिन आपके एक्सपीरयंस, स्किल्स और कंपनी के अकॉर्डिंग आपकी सैलरी इंक्रीज होती जाएगी इसलिए सबसे पहले एक अच्छे कॉलेज से, अच्छे स्कोर के साथ डिग्री कम्प्लीट करिये और फिर सही कंपनी से जुड़कर अपने टार्गेट्स अचीव करते जाइये।

तो दोस्तों, इस तरह आप बीएससी कंप्यूटर एप्लीकेशंस डिग्री कोर्स कर सकते हैं और कंप्यूटर एंड टेक्नोलोजी फील्ड में एक बेहतरीन करियर बनाने की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं।

USEFULGYAN.COM ये उम्मीद करता है कि ये इन्फॉर्मेशन आपके लिए हेल्पफुल भी रहेगी और आपको पसंद भी आयी होगी। आगे भी ऐसी ही इनोवेटिव और इंटरेस्टिंग जानकारियां लेने के लिए हमारी WEBSITE USEFULGYAN.COM पर विजिट करे ताकि हर नयी और इनोवेटिव जानकारी सबसे पहले आप तक पहुचें।

इस पोस्ट को सोशल मिडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। अपने हमें इतना समय दिया आपका बहुत धन्यवाद।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular