टॉप 10 बेस्ट सोशल मीडिया मार्केटिंग टूल्स | Best social media marketing tools

Best Social Media Marketing Tools Hindi

आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग हर व्यापारी, बिज़नेसमेन, दुकानदार, या कोई भी सर्विस बेचने बाले ब्रांड, या व्यक्ति के लिए जरूरी हो गया है। क्योंकि वह ज्यादा से ज्यादा कस्टमर तक कम समय और कम पैसे खर्च किये अपनी पहुंच बनाना चाहता है।

social media marketing tools
social media marketing tools

Social Media MarketingTools आपकी इन्हीं मनसा को ध्यान में रखते हुए आपके काम को और भी आसान कर देते है। डिजिटल मार्केटिंग के टूल्स आपके लिए और भी ज्यादा उपयोगी साबित होते है जब आप इनका सही उपयोग करना जान लेते है। आज हम ऐसे कुछ डिजिटल मार्केटिंग के टूल्स फॉर इस्माल बिजनेस के बारे में जानकारी देने जा रहे है। तो आप अंत तक बने रहें।

1. Social Mention

यह रियल टाइम सोशल मीडिया सर्च और एनालिटिक्स टूल है। जो 100 से ज्यादा सोशल मीडिया साईट पर किसी कम्पनी के नाम, ब्रांड, प्रोडक्ट या सर्च टर्म  का यूजर  जेनेरेट कंटेंट जुटाता है | यह सोशल मीडिया पर यूजर को समझने के लिए उपयोगी टूल है | आप इसका उपयोग अपने यूजर बिहेवियर को समझने को समझने के लिए कर सकते है।

2. Socialbro

यह बिज़नस को ट्विटर ऑडियंस को टारगेट करने में मदद करता है |  यह फ्लोअर्स की timeline का विश्लेषण करता है |  यह एनालिटिक्स की बारिकियां उपलब्ध करवाता है | आपको बता दें कि यदि आपके 5 हजार से कम फ्लोअर्स हैं तो यहाँ आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा लेकिन आपके फॉलोवर्स 5 हजार से ज्यादा होने पर यह चार्ज लेंगे।

3. Socialoomph

यह सपोर्टेड सर्विसेज की प्रोडक्टिविटी बढ़ता है | इसमें फेसबुक ,ट्विटर और linkedin के साथ साथ ब्लॉग भी शामिल है | इस सर्विस में कुछ बेसिक सर्विस फ्री है |  इसके पेड वर्शन से फेसबुक अपडेट्स और linkedin शेयर्स को सेडुल कर सकते है |

4. Buffer

यह सोशल मीडिया शेड्यूलिंग सर्विस है | इसमें आप एक क्लिक से फेसबुक, linkedin पर पोस्ट सेडुल कर सकते हैं | इससे आपके सोशल मीडिया फीड्स में नए अपडेट होते रहते हैं |

5. Hootsuite

यह एक एडवांस सोशल मीडिया मैनेजमेंट टूल है । इसे कई  सोशल मीडिया अकाउंट को एक साथ मैनेज  करने के लिए डिजाइन किया गया है |  यह पहले से चल रहे सोशल कैंपेन की बारीकिया  समझाने के लिए विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध करवाता है ।

6. Tweepi

यह twitter को मैंनेज करने का टूल है। यह उन खोल वर्क को पहचानने में मदद करता है जिन्होंने यूजर को अनफॉलो कर दिया है यह किसी twitter अकाउंट के फ़ॉलोअर्स के जरिए रोचक यूज़र अभी खोजता है ।

7. Bitly 

यह  एक url वोटिंग सर्विस है सोशल मीडिया पोर्टल पर पोस्ट करने के लिए यदि आपको छोटी url चाहिए तो यह आपकी काफी मदद कारता है। इसकी मदद से आप यह भी जान सकते हैं कि स्वास्तिक क्लिक कितने आए हैं यह सर्विस मुफ्त में कस्टम डोमेन नेम के इस्तेमाल को सपोर्ट करती है।

8. Tweetdeck

Tweetdeck आपके लिए सिंगल स्क्रीन पर ट्विटर फीड्स को मोनिटर और मैनेज करने के लिए एक बहुत ही अच्छा सलूशन है | यह स्पेसिफिक कीबोर्ड के आधार पर फ़िल्टर लगाता है | यह आपके लिए उन्ही जरूरी और उपयोगी चीजो पर फोकस करने में आपकी मदद करता है |

9. Pagemodo

यह सोशल मार्केटिंग टूल छोटे व्यापारों  के लिए तुरंत विजुअल तैयार करता है |  इसके फीचर में फेसबुक पेज मैनेज करने और कस्टमाइज्ड कवर फोटोज , विजुअल पोस्ट्स और कांटेस्ट के लिए टैब्स बनाने के टूल्स शामिल हैं | इससे नयी पोस्ट सेडुल के अनुसार तुरंत लाइव हो जाती है |  और उन्हें फेसबुक ,ट्विटर linkedin और दुसरे कई प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते हैं |

10. Sprout Social

यह कई सोशल मीडिया अकाउंट पर एक लोकेशन से पोस्ट , मोनिटर और एनलिसिस कर सकता है | यह सर्विस फेसबुक, ट्विटर, linkedin के पर्सनल प्रोफाइल पर एक इनबॉक्स से ही मैसेज  मोनिटर करने की सुविधा देती है | इसका फ्री ट्रायल 30 दिन का होता है | यह सोशल रियल टाइम  ब्रांड मोनिटरिंग और कोम्प्रेसिव रिपोर्टिंग टूल भी ऑफर करता है |

तो हमने आपको 10 Social Media Marketing Tools In Hindi के बारे में जानकारी दी जो आपके Social Media Marketing में काफी मददगार साबित होंगे। इसके बाद हम आपको सोशल मीडिया मार्केटिंग टूल्स की जरूरत क्यों है? .

और यदि आप एक अच्छे सोशल मिडिया एक्सपर्ट बनना चाहते है तो ये सोशल मीडिया मार्केटिंग टूल्स आपके लिए कैसे उपयोगी है? के बारे में भी आपको जानकारी प्रदान करने जा रहे है। जो आपके लिए उपयोगी साबित होगी।

 

सोशल मीडिया मार्केटिंग टूल्स क्या है?

जैसा की आपको पता है आज कल सोशल मीडिया का ही जमाना है। हम आपको एक रिचर्स का डेटा शेयर करते है जिससे आपको पता चलेगा कि पूरी दुनिया में कितने लोग है जो सोशल मीडिया से जुड़े है।

आपको बता दें की पूरी दुनिया के 58.4% लोग (462 करोड़ लोग ) सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं। एक शोध में पता चला कि 2020 से 2022 तक सोशल मीडिया से 42 करोड़ 40 लाख नए यूजर्स जुडे़ है।

आज सभी छोटी बड़ी कंपनियां इन्हीं यूजर्स को रिझाने और उन्हें अपने प्रोडक्ट बेचने के लिए लगातार प्रयास कर रहे है। जिसके लिए वे कई सारे सोशल मीडिया मार्केटिंग प्लेटफार्म का उपयोग करते है। इन्हीं सभी प्लेटफार्म को मैनेज करने के लिए जिन टूल्स कि जरूरत होती है उन्हें ही सोशल मीडिया मार्केटिंग टूल्स कहा जाता है।

सोशल मीडिया मार्केटिंग टूल्स की जरूरत क्यों है?

सोशल मीडिया मार्केटिंग में कई सारे डेटा और सूचनओं के विश्लेषण करना होता है। कई सारी जानकारियों और कस्टमर्स की रूचि अरुचि उनके व्यहार और आपके उत्पाद की लोकप्रियता और भी कई सारी जानकारियों का विश्लेषण कर आपके फायदे के अनुसार परिणाम प्राप्त करने में मदद करने के लिए सोशल मीडिया मार्केटिंग में हमें सोशल मीडिया मार्केटिंग टूल्स की जरूरत होती है।

सोशल मीडिया मार्केटिंग टूल्स आपके लिए कैसे उपयोगी है?

सोशल मीडिया मार्केटिंग करने वाले किसी भी व्यक्ति या कंपनियों के लिए सोशल मीडिया मार्केटिंग टूल्स बेहद जरूरी चीजें है। आज के समय में इन इन टूल्स कि मदद के काम समय में अच्छे परिणाम प्राप्त करना संभव नहीं है।

सोशल मीडिया मार्केटिंग टूल्स की मदद से आप कई सारी जानकरियों का डेटा केवल एक क्लिक में प्राप्त कर सकते है वो भी एक ही जगह पर।

सोशल मीडिया मार्केटिंग टूल्स आपके काम को आसान बनाने के साथ उसे तेजी से पूरा करने में आपकी मदद करते है। जिससे आप काम समय में ज्यादा काम कर सकते है। सोशल मीडिया मार्केटिंग टूल्स आपके कार्य में सटीकता लाते है और अच्छे परिणाम प्राप्त करने में आपकी मदद करते है।

तो दोस्तों यहाँ आपने कुछ ऐसे social media marketing tools के बारे में जाना जिससे किसी सोशल मीडिया मार्केटर के लिए बहुत ही यूज़फूल हो सकती है | और साथ ही यदि कोई सोशल मीडिया मार्केटिंग करना चाहता हो तो इन टूलो के माध्यम से आसानी से वह सोशल मीडिया मार्केटिंग कर सकता है |

यदि आपको हमारा यह लेख पसंद आता है  तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले किसी प्रकार क सवाल या सुझाव के लिए निचे कमेंट्स कर सकते हैं |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular