Online Business Ideas In Hindi
best online business ideas in hindi- आज के समय नौकरी पाना काफी मुश्किल हो गया है और अभी जो समय चल रहा न इसमें तो ज्यादा तर लोग अपना खुद का बिजनेस करना ही ज्यादा पसंद कर रहे है। क्योंकि भारत एक युवा देश है तो ज्यादातर लोगों के मन में कुछ कर गुजरने का जज्बा है। आज भारतीय युवा खुद का बिजनेस चालू करने के तरफ ज्यादा अग्रसर है बजाए नौकरी के।

और भारतीय इस फील्ड में अपना झंडा गाड़ भी रहे है पिछले कुछ समय में भारत में कई नए स्टर्टअप ओपन हुए है और अभी कुछ समय पहले ही भारत के 100 स्टर्टअप मजबूती से बड़े होकर एक बड़ी कम्पनी बन खड़ी हुई जो यूनिकोन का स्टेट्स अपने नाम किया है। जैसे अनएकेडमी ये एक स्टर्टअप के रूप में शुरू हुई और आज एक यूनिकोन कम्पनी का दर्जा हासिल किया है।
आपको बता दें की यह कम्पनी अपने डिजिटल कोर्स बेचती है। यदि आप भी अपना online business चालू करना चाहते है तो हमारे साथ बने रहें।
आपको यह जानकारी दे दूँ की इस लेख में जो online business ideas बातए जा रहे है उनमे से ज्यादातर मैं खुद कर रहा हूँ और पैसे भी कमा रहा हूँ, तो यह सब आजमाए हुए आईडिया है जिनसे में भी पैसे कमा रहा हूँ और इन Best online business ideas in hindi के माध्यम से आप भी कमा सकते है।
Best online business ideas in hindi
Best Online business ideas in hindi Website design (दूसरों के लिए वेबसईट/ब्लॉग बनाना)
आज सभी लोग ऑनलाइन आना चाहते है और ऑनलाइन आने के लिए उन्हें एक वेबसाईट की जरूरत तो होगी ही। आज के समय में कई ऐसे लोग है जो इस काम को कर काफी अच्छा पैसा कमा रहे है।

में भी लोगों के लिए वेबसईट बनाने का काम करता हूँ इस लिए मुझे पता है की यह एक ऐसा डिजिटल बिजनेस है जिसमे काफी ज्यादा मार्जिन होता है और निवेस्ट न के बराबर।
वेबसईट / ब्लॉग बनाना काफी आसान है कोई भी ऐसा व्यक्ति जिसे कम्प्यूटर का थोड़ा ज्ञान है वह यह बिजनेस कर सकता है youtube में आपको इससे जुड़े बहुत से वीडियो देखने को मिल जाएंगें।(यहाँ जाने वेबसाइट क्या है और यह हमारे बिजनेस के लिए क्यों जरूरी है?)
तो यदि आप भी अपना खुद का ऑनलाइन बिजनेस चालू करना चाहते है तो इस बारे में विचार कर सकते है क्योंकि आपको पता ही है जो समय चल रहा है उसमे इस काम की डिमांड ज्यादा है और काम करने वाले न के बराबर है।
लागत => इस digital business में आपको लगभग जीरो लागत लगती है। बस आपको अपना टाइम यह देना होगा।
क्लाइंट कहाँ से लाएं => इसके लिए आपको फेसबुक या अपना खुद का ब्लॉग होना चाहिए ब्लॉग कैसे बनाएं यहाँ देखें। आपको क्लाइंट इंस्टाग्राम, लिंक्डिन, के माध्यम से या फिर आप भी लोगों से अप्रोच कर सकते है।
इनकम => इस काम से आप एक ब्लॉग बनाने के Rs 10,000 – 15000 चार्ज कर सकते है। जितने ज्यादा आपके क्लाइंट होंगे आमदनी भी उतनी ही होगी। यदि आपको वेबसाइट बनाना सीखना है तो संपर्क करें। mailusefulgyan@gmail.com
Best Online business ideas in hindi कंटेंट राइटिंग (Content writing)
यह भी एक बढ़िया बिजनेस है जिसे आप digital mode में कर सकते है। इसके लिए आपको दुकान खोलने की जरूरत नहीं होती घर में बैठे ही आप यह काम कर सकते है। आज कॉन्टेंट एक किंग का काम करता है।

कॉन्टेंट भी कई तरह के हो सकते है लेकिन हम यहाँ लिखित कॉन्टेंट के बारे में बात कर रहे है। यदि आपको लेखन में रूचि है तो आप कई न्यूज़ एजेंसी के लिए काम कर सकते है उदाहरण के लिए आपने ललन टॉप का नाम सुना है यदि नहीं तो हम बताते है।
यह एक समाचार बेस्ड ऑनलाइन चैनल है यह टीवी पर नहीं बल्कि youtube पर प्रसारित होता है और यहां लिखित कॉन्टेंट की जरूरत होती है।
तो यदि आपमें भी लिखने की कला है तो आप ऐसे ही कई प्रकार के चैनलों से अथवा ब्लॉगरों से संपर्क कर अपना कॉन्टेंट राइटिंग बिजने चालू कर सकते है।
कई लोग आज इसे एक बड़ी कम्पनी के माध्यम से चला रहे है उनका काम ही यह होता है की जिन्हें कॉन्टेंट जरूरत हो उन्हें वह प्रदान करवाना। मै खुद कई लोगों को यह सेवा प्रदान कर रहा हूँ और अच्छे खासे पैसे कमा रहा हूँ वो भी घर बैठे।
लागत => इस digital business में आपको लगभग जीरो लागत लगती है। बस आपको अपना टाइम यह देना होगा।
कमाई => काम से काम 3000 से 50,000 यदि आप में अच्छी राईटिंग स्किल है तो आप और ज्यादा कमा सकते है(कंटेंट लिखने का व्यापार कैसे शुरू करें? विस्तार में यहाँ से जाने।)
Best Online business ideas in hindi दूसरों के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को मैनेज करना।
कई ऐसे लोग है जो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपनी उपस्थिति ज्यादा से ज्यादा करना चाहते है लेकिन उनके पास समय नहीं होता तो वह लोग, ऐसे लोगों या एजेंसियों को खोजते रहते है जिन्हे यह काम आता हो।
तो यदि आप फेसबुक में एक्टिव रहते है या इंस्टाग्राम में अच्छी रील्स डाल कर लाइक्स पाते है तो यह काम आप दूसरों के लिए भी कर सकते है।

और उनसे पैसे चार्ज कर सकते है। हम भी ये काम करते है इस लिए हमे पता है की इस काम को एक डिजिटल बिज़नेस के रूप में बड़ी ही आसनी से किया जा सकता है।
लागत => इस digital business में आपको लगभग जीरो लागत लगती है। बस आपको अपना टाइम यह देना होगा।
कमाई => इसमें क्लाइंट के हिसाब से आप पैसे चार्ज कर सकते है। इस काम को करने से आप काम से कम Rs 5000/M कमा सकते है।
Online business ideas in hindi Online Tutoring business (ऑनलाइन पढ़ाना)
Online Tutoring business एक ऐसा बिज़नेस है जिसमे आप बहुत तेजी से और काम समय में अपना एक ऑनलाइन बिज़नेस शुरू कर सकते है जिसमे आपको लगभग न के बराबर पैसे इन्वेस्ट करना पड़ेगा।

जैसा की सभी जानते है एजुकेशन एक ऐसा सैक्टर है जो कभी भी बंद नहीं होगा, इसलिए इस सैक्टर में अपार संभावनाएं है। यदि आपमें भी चीजों को समझाने की कला और किसी विषय में पर्याप्त अनुभव और ज्ञान है तो आप उस क्षेत्र में एक ऑनलाइन ट्यूटरिंग व्यवसाय शुरू करने पर विचार कर सकते है। इस ऑनलाइन बिज़नेस के जरिए आप कहीं भी अपना ज्ञान प्रदान कर सकते हैं।
आपने पटना वाले खान सर का नाम तो जरूर सुना होगा उन्होंने अपने Online Tutoring business की शुरुवात एक मोबाइल फ़ोन से की थी। लॉकडाउन के शुरुवाती दिनों में उन्हें इस काम कि शुरुवात की पहले उन्हें Online Tutoring का कोई ज्यादा ज्ञान नहीं था लेकिन फिर भी उन्होंने बच्चों को ऑनलाइन क्लास के माध्यम से पढ़ाना शुरू किया और आज सभी उन्हें जानते है।
Online Tutoring business करने के लिए आज के समय कई सारे प्लेटफार्म जैसे ज़ूम, गूगल टीम, अनएकेडमी, यूट्यूब, आदि उपलब्ध है आप इनमे से जो आपके अनुरूप हो उसे उपयोग में ला सकते है।
लागत => इस digital business में आपको लगभग जीरो लागत लगती है। बस आपको अपना टाइम यह देना होगा।
कमाई => इसमें जितने ज्यादा आपके स्टूडैंट होंगे उतनी ज्यादा ही आपकी कमाई होगी। आप अपने इस्टूडेंट की जो क्लास लेगें उन्हें रिकॉर्ड करके आप यूट्यूब पर भी अपलोड कर सकते है और यहाँ से भी पैसे कमा सकते है। youtube से पैसे कैसे कमाएं जानने के लिए यहाँ देखें।
Best Online business ideas in hindi एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing)

एफिलेट मार्केटिंग में आपको करना यह होता है की आपको किसी कम्पनी जैसे अमेज़न के प्रोडक्ट को अपने माध्यम से बेचना होता है। हर प्रोडक्ट की बिक्री पर कम्पनी आपको एक निश्चित रुपये देती है।(एफिलिएट मार्केटिंग क्या है और इसे कैसे करें यहां देखें)
ऐसे कई लोग है जो इस काम को कर के ही लाखों रूपये कमा रहे है। ज्यादा जानकरी के लिए आप डिजिटल रॉय का यूट्यूब चैनल देख सकते है। हम भी यह काम करते है लेकिन ज्यादा बड़े स्टर पर नहीं। एफिलेट मार्केटिंग क्या है इस बारे में आप ज्यादा आईडिया youtube से ले सकते है।
लागत => इस डिजिटल बिज़नेस को शुरू करने के लिए जीरो इन्वेस्ट की जरूरत होती है। यदि आपके पास फेसबुक है तो आप यह बड़ी आसानी से कर सकते है
इनकम => कोई सीमा नहीं है है यदि आप एक प्रो एफिलेट मार्केटार बन जाते है तो आपकी कमाई आप खुद निश्चित कर सकते है।
ये थे कुछ ऑनलाइन बिजनेस जिन्हें आप बड़ी आसानी से शुरू कर सकते है। और यदि कोई अपने लिए या अपने बिजनेस के लिए ब्लॉग बनवाना चाहता है तो हमसे संपर्क कर सकता है। (mailusefulgyan@gmail.com) / digitalmode.in
Online business ideas in Hindi FAQ
Q. – ऑनलाइन बिजनेस एप
Ans:- ऑनलाइन बिजनेस एप की बात करें तो आप मीशो ऑनलाइन बिजनेस एप से पैसे कमा सकते है।
Q. – सबसे अच्छा ऑनलाइन बिजनेस कौन सा है?
Ans:- मेरे अनुसार अभी के समय में ब्लॉग्गिंग और यूट्यूब का बिज़नेस सबसे अच्छा ऑनलाइन बिजनेस है।
Q. – ऑनलाइन काम कौन सा करें?
Ans:- आप ब्लॉग्गिंग, एफिलियेट, कंटेंट राइटिंग, सोशल मीडिया एजेन्सी, वेब डेवलेपमेंट कर सकते है।
Q. – एक अनपढ़ व्यक्ति कौन सा ऑनलाइन बिजनेस कर सकता है।
Ans:- यूट्यूब पर वीडियो बनाने का बिज़नेस।
Q. – क्या बिना स्किल वाला व्यक्ति भी ऑनलाइन बिज़नेस कर सकता है।
Ans:- आप एक बात जान लें स्किल सीखी जा सकती है कई ऐसे लोग है जो बिना किसी स्किल के शुरुवात किए थे लेकिन लगातार प्रयास ने उन्हें माहिर बन दिया। तो जी हाँ बिना स्किल वाला व्यक्ति भी मेहनत करे तो स्किल सीख कर पैसे कम सकता है।
यह कुछ बेसिक और सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाले और भरोसेमंद Best business ideas है। इन Best Online business ideas in hindi का उपयोग लाखों लोगों ने किया है और करते ही आ रहे है।
यह Online business ideas in hindi जांचने परखे है जिन्हे कोई भी व्यक्ति कर सकता है जिसे इस बारे में बेसिक जानकरी हो। हमारा उद्देश्य हमें पढाकों को सही उपयोगी और व्यहवहारिक जानकारी प्रदान करना है। जिससे उन्हें ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले।
क्योंककि हमारे डावर दी गयी यह जानकारी पूरी तरह से लोगों द्वारा उपयोग की जा रही है और लोगों में इन Best Online business ideas in hindi का उपयोग कर पैसे भी कमाए है तो आप भी कुछ मेहनत कर पैसे कमा सकते है।
और ऑनलाइन पैसे कैसे कामएं कि श्रृंखला में आज इतना ही। ऑनलाइन पैसे कैसे कामएं से जुड़े हमारे और भी लेख आप यहाँ पढ़ सकते है।
अपने हमें इतना समय दिया आपका बहुत बहुत धन्यवाद।
कृपया ऐसे शेयर जरूर करें, आपके सहयोग की आशा है।
यह भी पढ़ें:-
- अपने Target audience तक कैसे पहुंचे
- Customer को Loyal कैसे बनाएं?
- बिज़नेस के लिए ब्रांडिंग क्यों ज़रूरी है?
- Social Media पर Personal Brand कैसे बनाये
- भारत में सबसे सफल स्मॉल बिज़नेस 2023