Best youtube channel ideas for girls in hindi:- कौन सा यूट्यूब चैनल चालू करूं, क्या आप भी यही सर्च कर रही है। यदि हाँ तो आपके इस सवाल का जवाब हम आपको इस आर्टिकल में देने वाले है। बस आपको अंत तक इस आर्टिकल को पढ़ना है और आपको मिलेंगें Top 9 best youtube channel ideas for girls in hindi.
और इन Girl YouTube channel ideas की बढ़िया बात यह है की इनमे आपको कुछ ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। और आप बड़ी ही आसानी से अपना एक यूनिक यूट्यूब चैनल बना कर उसमे काम कर सकते है, तो लड़कियों ये यूट्यूब चैनल चालू करो होगी बढ़िया कमाई
यदि आप एक टॉपिक पसंद कर उसमे चैनल बनाने का मन कर लिया है तो, तब आप यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं, हमारा यह आर्टिकल जरूर पड़ें। और जब आपका चैनल बन जाए तो उसे गूगल सर्च में कैसे लाएं इसके लिए आप यह पढ़ें, यूट्यूब चैनल को गूगल सर्च में ऐसे लाए, जब इतना काम आपने कर लिया तो अब आप यह पढ़ें, यूट्यूब चैनल को प्रमोट कैसे करें, ये सब तो ठीक है लेकिन आपको अपना चैनल बनाने के बाद youtube rules के बारे में पता होना बहुत जरूरी है।

youtube rules आपके चैनल को किसी भी तरह की गलतियों से बचाएंगे जो ज्यादातर नए लोग करते है। youtube copyright rules का ज्ञान आपको गलती करने से तो बचाएगा ही साथ ही आपके चैनल को ग्रो करने में भी मदद करेगा।
Youtube ideas for girls in Hindi
youtube ideas for girls में हम आपको वो सारे youtube ideas बताएंगें तो एक गर्ल बहुत ही आसानी से कर सकती है। और इन youtube ideas टॉपिक पर उनकी गजब की समझ भी होती है। इन youtube ideas for girls को कोई भी girls या हॉउस वाइफ बड़ी ही आसानी से बहुत कम समय और कम रिसर्च करकर भी सरलता से कर सकती है। तो लड़कियों ये यूट्यूब चैनल चालू करो होगी बढ़िया कमाई तो चलिए जानते है कुछ Girl YouTube channel ideas
होम डेकोरेशन (home decoration ideas)

यह एक बहुत ही अच्छा और बेस्ट Girl YouTube channel ideas है। घर को सजाने और संभालने में गर्ल्स का कोई मुकाबला नहीं। बचपन से ही हमारी माँ ,दादी माँ से हमे यह हुनर विरासत में मिलता है। और हम हर रोज कुछ न कुछ नया सीखते ही रहते है।
पूरे घर को संभाले और उसे सुन्दर बनाने में गर्ल्स / हॉउस वाइफ का ज्यादातर समय गुजरता है। होम डेकोरेशन की प्रतिभा सभी गर्ल्स / हॉउस वाइफ में होती ही है और इस काम में वो बेस्ट होती है।
तो क्यू न अपनी इस बेस्ट समझ और हॉबी को दुनिया के सामने लया जाए और होम डेकोरेशन से जुड़े आईडिया यूट्यूब के माध्यम से लोगों तक पहुंचाएं और अपनी क्रिएटिविटी को एक नई पहचान दें।
यदि आप भी youtube ideas for girls सर्च कर रहीं है तो यह आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है।

स्कोप:- Girl YouTube channel ideas में होम डेकोरेशन आईडिया का बहुत स्कोप है। बहुत से ऐसे लोग है जो अपने नए घर में सिफ्ट होते है। या अपने पुराने घर को कुछ न्य लुक देना चाहते है। आपके आईडिया इनके जैसे लोगों के काम आ सकते है।
इस youtube ideas में यदि आप अपना चैनल बनाते है तो आपके ग्रो करने के चांस बहुत ज्यादा है। बसर्ते आपकी मेहनत पक्की हो।
कॉस्मेटिक्स एंड ब्यूटी प्रोडक्ट (cosmetics and beauty products)
ब्यूटी एक ऐसा विषय है जिस पर कोई भी gairls किसी भी तरह का कम्प्रोमाइस नहीं करती है। सुन्दर दिखना हर गर्ल्स की पहली पसंद होती है। और इसमें कॉस्मेटिक्स एंड ब्यूटी प्रोडक्ट उनके सबसे बड़े सहायक होते है।

आज मार्किट में कई नकली और हार्मफुल कॉस्मेटिक्स एंड ब्यूटी प्रोडक्ट आने लगे है। जो स्किन नुक्सान पहुंचते है। तो ऐसे में आप अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से अच्छे और सुरक्छित कॉस्मेटिक्स एंड ब्यूटी प्रोडक्ट की जानकारी शेयर कर सकते है और अपने चैनल की ग्रो कर सकते है।
स्कोप:- कॉस्मेटिक्स एंड ब्यूटी प्रोडक्ट youtube ideas for girls का काफी अच्छा स्कोप है। और आईडिया पर काम कर आप अच्छा पैसा भी कमा सकते है। यदि आप भी youtube ideas for girls सर्च कर रहीं है तो यह आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है।
बेबी केयर और उनसे जुड़े उत्पाद (baby care and baby care products)
मातृत्व की भावना एक गर्ल में होती ही है। यह जरूरी नहीं जब वह माँ बने तब ही यह भावना उसमे आए। जब एक बड़ी बहन अपने छोटे भाई बहन को को संभाली है तब भी वो ऐसी भावना के वशीभूत रहती है। यह हर गर्ल में होता है।

और जब वह माँ बन जाती है तब यह भावना और भी ज्यादा पगाड़ हो जाती है। तो यदि आपको बच्चों को संभाले और उनका केयर करने और पालन पोषण का पूरा ज्ञान है तो आप अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से उन नए कपल की मदद कर सकते है जो अभी अभी माता पिता बने है।
यदि आप भी Girl YouTube channel ideas सर्च कर रहीं है तो यह आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है। आप बेबी केयर और उनसे जुड़े उत्पाद के बारे में लोगों को अपने चैनल के माध्यम से जानकारी दे सकते है।
हर माता पिता चाहते है की उनके बच्चे का सही विकाश हो उनकी परवरिश में कोई कमी न हो। वे अपने बच्चे को अच्छा और बढ़िया आहार देना चाहते है ऐसे में यदि आपके पास इस बारे में अच्छा नॉलेज है तो आप उनके साथ अपना नॉलेज शेयर कर सकते है।
स्कोप:- बेबी केयर youtube ideas for girls का बहुत ज्यादा स्कोप है। आज के समय में जॉइंट फेमली का चलन बहुत काम ही रह गया है। ऐसे में ज्यादातर महिलाओं को अपनी माँ या सासु माँ का साथ नहीं मिल पता है। और बच्चों को केयर करने में कोई भी माता पिता किसी चीज कि कमी नहीं रखना चाहते है। तो ऐसे में आप उनकी मदद कर सकते है।
आप अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से बेबी केयर और उनसे जुड़े उत्पाद का प्रमोशन कर अच्छी अर्निंग कर सकती हैं। इसके अलावा यूट्यूब चैनल से पैसे पैसे कमाने के कई और तरीके है जिन्हें आप यहाँ से जान सकते है। यूट्यूब से पैसे कैसे कामएं।
गर्ल्स ड्रेसिंग आईडिया (girl dressing ideas)

नए नए कपडे पहनना और सुन्दर दिखना हर गर्ल यही चाहती हैं। गर्ल्स के पास जितने कपडे हो उतने कम है। यह मुझपर भी लागु होता है। लेकिन क्या आपको पता है की किस टाइप के कपड़े आपके ऊपर अच्छे लगते है और किस टाइप के पकड़े नहीं।
किन कपड़ों को कब और कैसे पहने तो आपका लुक पर भी निखरेगा और किस टाइप के कपड़े आपकी सुंदरता को कम करते है। यदि आपको यह पता चल जाए तो आप उस तरह के कपड़े पहनकर अपनी सुंदरता पर चार चाँद लगा सकते है।
यदि आप को ड्रेसिंग सेन्स का अच्छा नॉलेज है और बॉडी सेफ और लुक के अनुसार गर्ल को ड्रैस सजेस्ट कर सकते है तो आप इस आईडिया पर काम कर सकते है। यदि आप भी Girl YouTube channel ideas सर्च कर रहीं है तो यह आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है।
स्कोप:- गर्ल्स ड्रेसिंग आईडिया यह हर गर्ल के लिए एक जरूरी बात है। क्योंकि वह यह चाहती है की जो कपड़े खरीदे बह उसके ऊपर सुन्दर दिखे। गर्ल्स ड्रेसिंग आईडिया के काफी सर्च होते है और रिजल्ट काफी कम है। तो यदि आप इस आईडिया पर अपना यूट्यूब चैनल बनाएं तो आपको काफी फयदा हो सकता है।
बॉडी केयर (body care)

हर इन्सान अपने शरीर को सुन्दर और स्वस्थ बनाए रखना चाहता है। और गर्ल्स का इस विषय पर काफी रुझान होता है। तो अपने बॉडी के प्रति काफी सजग रही है। और बॉडी केयर केयर के ऊपर सबसे ज्यादा ध्यान देती है।
और उन्हें इस बारे में अच्छा ज्ञान भी होता है। तो यदि आप भी इस विषय की जानकर है और बॉडी केयर के बारे में ज्यादा जानती है तो यह youtube ideas for girls in hindi आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है।
स्कोप:- बॉडी केयर विषय का बढ़िया स्कोप है। लोग इसके बारे में जानना चाहते है। और कई लोग तो अपना पर्सनल बॉडी केयर कोच भी रखते है। लेकिन सभी ऐसा नहीं कर सकते है। ऐसे में आपके यूटुब चैनल के वीडियो उनके लिए लाभकारी साबित होगा। हर किसी ने एक या एक से ज्यादा बॉडी केयर से रिलेटेड यूट्यूब चैनल सब्स्क्रिइब तो किया ही होता है।
डांस चैनल (Youtube dance Channel)
डांस क्लास का काफी चलन है। लेकिन जब से कोरोना आया सब खत्म हो गया। आज ज्यादरत डांस क्लास ऑनलाइन ही चल रही है। पर कई ऐसे लोग है जो अपने यूट्यूब चैनल से लोगों को डांस सीखा रहे है।

और भारतीय डांस तो पूरी दुनिया में देखा और पसंद किया जाता है। कई विदेशी नागरिक है जो इण्डिया आकर इंडियन डांस सीखते है। लेकिन ज्यादातर विदेशी नागरिक ऐसा नहीं कर पाते है।
तो ऐसे में उनकी मदद आपका चैनल कर सकता है। यदि आपके चैनल पर विदेशी खासकर डेवलप कंट्री के ऑडियंस ज्यादा मात्रा में आते है तो आपकी यूटुब से इनकम काफी अच्छी होगी। आज के समय में कई ऐसे यूटूबर है तो अपने डांस चैनल की मदद से लोगों को भारतीय डांस सीखा रहे है और ग्रो कर रहे है।
तो यदि आप में भी डांस करने और उसे अच्छे से लोगों को सीखने की कला है तो, अपने डांस के विडिओ यूट्यूब के माध्यम से शेयर कर आपने चैनल को ग्रो कर सकते है और यदि आपका डांस वीडियो वायरल हो गया तो आप समझ सकते है आप रातो रात शोहरत कमा सकते है।
स्कोप:- डांस चैनल एंटरटेनमेंट कैटेगरी में आता है तो यूट्यूब में एंटरटेनमेंट टॉपिक सबसे ज्याद सर्च किया जाता है। तो इस टॉपिक में आप अपना चैनल बना सकती है। इसमें अच्छी रीच मिलती है और जल्दी ग्रो होने के चान्स ज्यादा होते है।
बुजुर्गों की देखभाल पर चैनल
बुजुर्गों की देखभाल, इस विषय पर शायद ही कोई चैनल होगा। यदि आप इस विषय पर अपना यूट्यूब चैनल बनाते है तो आप इसमें, बुजुर्गों की देखभाल से जुड़े आईडिया जैसे उनकी सेहत का ख्याल कैसे रखें, खाने में क्या दें, कौन सी एक्सरसाइज उनके लिए फायदेमंद होगी।

किन किन चीजों से बचना चाहिए। किस टाइप की दवाइयों का सेवन न करें। और एक बुजुर्गों व्यक्ति अपनी खुद की देखभाल कैसे करे इन सब विषय पर आप वीडियो बना सकते है।
इस विषय पर ज्यादा जानकारी जुटाने में एमपीडब्ल्यू के लिए प्रशिक्षण मैनुअल आपकी मदद कर सकता है। बुजुर्गों के देखभाल पर एमपीडब्ल्यू के लिए प्रशिक्षण मैनुअल का लिंक आपको यह मिल जाएगा। तो यदि आप भी बुजुर्गों की देखभाल कैसे करें से जुड़ा अपना यूट्यूब चैनल शुरू करना चाहते है तो यह एक बढ़िया विचार हो सकता है। एमपीडब्ल्यू के लिए प्रशिक्षण मैनुअल
स्कोप:- क्योंकि इस विषय पर ज्यादा कोई यूट्यूब चैनल नहीं है इस लिए इस विषय पर काम करना आपके लिए फायदेमंद होगा। बुजुर्गों की देखभाल कैसे करें से जुड़ा अपना यूट्यूब चैनल शुरू करने पर आपको जिल्दी रीच मिलेगी और आपका चैनल फास्ट ग्रो करेगा। इस विषय पर काम करने पर आपके पास टार्गेटेट ऑडियंस होगी जिन्हें आप बुजुर्गों की देखभाल से जुड़े कुछ एफिलेट प्रोडक्ट रिकमंड कर एक्स्ट्रा इनकम भी कर सकते है।
कुकिंग चैनल (cooking channel – youtube)

यह सबसे कॉमन youtube ideas for girls in hidi है। इसके लिए आपको ज्यादा साधन लगाने की कोई जरूरत नहीं होती है। और खाना पकाना गर्ल्स से बेहतर को सिखा सकता है।
आज यूट्यूब में कई सारे सक्सेस कुकिंग चैनल है और वो ज्यादरत गर्ल्स और हाउस वाइफ के ही है। तो यदि आप भी तरह तरह का खाना पकाने और उन्हें सुन्दर से सजा कर सर्व करने में माहिर है,
तो अपने इस टेलेंट को लोगों तक पहुंचाओ पर पैसे भी कमाओ। अपने घर के बहार भी अपनी पहचान बनाओ।
आपको बता दें की ऐसे कई उदाहरण है जिन्होने अपने किचन से सुरुवात कर एक अच्छी खासी कम्पनी या खुद का रोजगार शुरू कर लिया है। अब आपकी बरी है। हमे उम्मीद है आपक भी कामयाब होंगी हमारी शुभ कामनाएं आपके साथ है।
कोशिस करने वालों की हर नहीं होती। यह आपने सुना ही होगा। तो आप भी अपनी कोशिस शुरू कर दें। एक दिन आपको भी सफलता जरूर मिलेगी।
मुझे उम्मीद है यह जानकारी youtube ideas for girls आपके लिए उपयोगी साबित होगी। कृपया इस आर्टिकल को अपने दोस्तों से शेयर जरूर करें। आपने हमे इतना समय दिया आपका बहुत धन्यवाद।