Monday, May 29, 2023

Bharat ka sabse uncha bandh | भारत का सबसे ऊँचा बांध

bharat ka sabse uncha bandh इस पोस्ट में हम आपको भारत का सबसे ऊँचा बांध के बारे में बताने जा रहे है। यदि आप भी जानना bharat ka sabse uncha bandh kaun sa hai तो आप इस पोस्ट को जरूर पढ़ें, आपको bharat ka sabse uncha bandh के बारे में पूरी जानकरी मिलेगी। साथ ही हम इस सबसे ऊंचे बांध के बारे कुछ अन्य तथ्य भी आपके सामने रखने वाले है। तो चलिए जानते है bharat ka sabse uncha bandh के बारे में।

 Bharat ka sabse uncha bandh – भारत का सबसे ऊँचा बांध

भारत का सबसे ऊँचा बांध टिहरी बांध है | जिसकी ऊंचाई 260 मीटर {लगभग 855 फिट} और इसकी लम्बाई 575 मीटर है | यह उत्तराखंड राज्य के टिहरी शहर में स्थित है |

bharat ka sabse uncha bandh
bharat ka sabse uncha bandh

भारत का सबसे ऊँचा बांध टिहरी बांध गंगा नदी की प्रमुख सहायक नदी भागीरथी नदी और भिलंगाना नदी पर बना हुआ है | यह टिहरी जलविद्युत परिसर और THDC इंडिया लिमिटेड का एक हिस्सा है।

टिहरी बांध का निर्माण 1978 में शुरू हुआ और वर्ष 2006 में पूरा हुआ। | टिहरी बांध 52 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल पर फैला है। यह बांध 1,000 मेगावाट बिजली पैदा करता है |

इससे जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान जैसे राज्यों को बिजली वितरित की जाती है |

टिहरी बांध के निर्माण में कुल खर्च लगभग 1 बिलियन अमरीकी डालर था | 1988 में बांध के प्रबंधन के लिए टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन का गठन किया गया |

➤ भारत के कुछ प्रमुख बांध:-

1. टिहरी बांध – भागीरथी नदी – उत्तराखंड

2. सरदार सरोवर बांध – नर्मदा नदी – गुजरात

3. हीराकुंड बांध – महानदी – उड़ीसा

अब आप जान गए कि bharat ka sabse uncha bandh कौन सा है? हमने आपको bharat ka sabse uncha bandh के बारे में बताया है। साथ ही हमने आपको भारत के कुछ प्रमुख बांध के बारे में भी जानकरी प्रदान की है।

मुझे पूरी उम्मीद है की आपको इस आर्टिकल में आपके सवाल का जवाब मिल गया होगा। यदि आपका कोई और सवाल है या कुछ सुझाव है तो हमें जरूर बताएं आपके सहयोग की आशा है।

अपने हमें इतना समय दिया इसके लिए आपका धन्यवाद। कृप्या इस पोस्ट को शेयर जरूर करें आपके सहयोग कि आशा है। आपका दिन शुभ हो !

यह भी पढ़ें और अपनी नॉलेज बढ़ाएं :-

भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन

क्या आपको पता है कुतुब मीनार की ये खास जानकारी ?

खजुराहो के विश्व प्रसिद्ध मंदिरों के बारे में नहीं पढ़ा तो अभी जाने ये खास बातें।

भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है 2023

ताज महल कब बना था?

मजेदार रोचक तथ्य

MORE FOR AUTHOR
- Advertisment -

Most Popular