Free Blog kaise banaye 2023 | Blog kaise banaye step by step

Blog kaise banaye step by step

Blog kaise banaye step by step – जब आप इंटरनेट पर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए सर्च करते है तो Youtube और Blogging ये दो ऐसे काम है जो आपको हर आर्टिकल या वीडियो में बताये जाते है। लेकिन क्या आपको पता है की Blog Website कैसे बनाये और ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए।

यदि आप को कैमरे के सामने आने में परेशानी होती है, और आप यूटुब पर वीडियो नहीं बना सकते तो ब्लॉगिंग आपके लिए सबसे बेस्ट है अगर आप भी Blogger पर ब्लॉग कैसे बनाये जानकर यहाँ से पैसे कमाना चाहते है तो आप सही पोस्ट पढ़ रहे है।

आज से कुछ सालों पहले लोगों को ब्लॉग्गिंग के बारे में इतनी जानकारी नहीं थी इसलिए लोग ब्लॉग्गिंग करते भी तो पार्ट टाइम या टाइम पास के लिए। लेकिन, आज कई लोग ऐसे है जो ब्लॉग्गिंग से इतना कमा लेते है जिससे उन्हें किसी नौकरी की जरुरत भी नहीं पढ़ती है।

अगर सही से ब्लॉग्गिंग की जाये तो इससे इतना पैसा कमाया जा सकता है की एक नार्मल व्यक्ति अपनी नौकरी से भी नहीं कमा सकता है। लेकिन आज भी बहुत से लोगो को इसके बारे में सही से जानकारी नहीं है।

लोग सोचते है की Blogging शुरू करने के लिए पैसो की जरुरत पड़ती है या फ्री में ब्लॉग बनाकर पैसे नहीं कमाए जा सकते है। लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है आप अपने मोबाइल से ब्लॉग बनाकर पैसे कमा सकते है और वो भी जितने आप सोच भी नहीं सकते। तो चलिए जानते है Free Blog kaise banaye 2023 में लेकिन पहले हम आपको बताना चाहेंगें की ब्लॉग आखिर होता क्या है। ब्लॉग से पैसे कैसे कमाएं

Blog क्या है?

किसी भी काम को करने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी होना जरुरी है। कहा जाता है की किसी भी फील्ड में अधूरी जानकारी होना अच्छी बात नहीं है।

Blog क्या है?– ब्लॉग एक प्रकार की वेबसाइट ही होती है। लेकिन यह आकर में वेबसाइट से छोटा होता है। यह कई वेबपेजों से मिलकर बना होता है इसलिए इसे Weblog भी कहा जाता है।

इन वेबपेजों में अलग-अलग जानकारी होती है। और इस जानकारी को लिखने वाले को Blogger कहा जाता है। और लिखने की प्रक्रिया को Blogging कहा जाता है।

इसे हम डिजिटल डायरी भी कह सकते है। जहाँ लोग कई जानकारी को Mentain करके रखते है। लेकिन अब ये काम लोग कमाई के लिए करते है। अगर इसके बारे में आपको डिटेल में जानकारी चाहिए तो आप हमारी ब्लॉग, ब्लॉग्गिंग और ब्लॉगर क्या है पोस्ट पढ़ सकते है।

अगर आप भी अपना Blog बनाकर किसी जानकारी को शेयर करना चाहते है और वो भी बिलकुल मुफ़्त में तो इसके लिए Blogger सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म है। जो की Google का ही प्रोडक्ट है।

ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाना बहुत ही आसान काम है। इसके लिए आपके पास किसी टेक्निकल नॉलेज का होना जरुरी नहीं है। अगर आपको नार्मल इंटरनेट और कंप्यूटर की बेसिक जानकारी है तो भी आप बना सकते है।

Types Of Blogs | ब्लॉग के प्रकार 

1 .)   Personal Blog :- पर्सिनल ब्लॉग में आप अपने बारे में लिखते है। और अपनी लाइफ स्टाइल, परिवार, और अपने निजी Experience के बारे में अपने ब्लॉग में लिखते है। 

2.)   Business Blog:- business blog में आप अपने बिजनेस बारे में ब्लॉग के माध्यम से लोगों को बताते है। business blog में आप अपने प्रोडक्ट ,सर्विस के बारे में सारी जानकारी साझा करते है।  

3.)  Niche Blog:- किसी एक खास विषय पर अपने ब्लॉग के माध्यम से  जानकारी देना ही  Niche bloging होती है। 

4.)  Affiliate Blog:-  Affiliate Blog में आप लोगों को किसी कम्पनी के प्रोडक्ट के बारे में जानकारी देते है जिसे आप भी उपयोग कर चुके है।Affiliate Bloging से आप पैसे भी कमा सकते है।  

5.)  News Blog:- बहुत  से लोगों को न्यूज़ में इंट्रस्ट रहता है। वो लोग न्यूज़ ब्लॉगिंग कर सकते है। न्यूज़ ब्लॉगिंग में लेटेस्ट न्यूज़ और सभी तरह की ख़बरों के बारे में आर्टिकल लिखा जाता है। 

6.)  How-To Guide Blog:- इस टाइप के ब्लॉग में आप लोगों को बताते है की किसी काम को कैसे किया जा सकता है। उस किसी चीज को कैसे हासिल कर सकते है। जैसे कैसे मैंने अपनी पहली गाड़ी ली, कैसे अपना बिसनेस चालू किया,कैसे मैने अपनी पहली विदेश यात्रा की, अब क्या बहुत सारे लोग ये सब सीखना चाहते है तो ऐसे लोग आपके ब्लॉग को फॉलो करेंगें। 

ब्लॉग से पैसे कैसे कमाएं 


7.) Case Studies Blog:- Case Studies Blog में आप किसी बिजनेस,दूकान,संस्थान, या किसी व्यक्ति के बारे में उनकी सफलता, असफ़लत,करियर जर्नी, और अच्छे,बुरे पहलुओं के बारे में जानकारी देते है।कैसे उन्होंने ये काम किया ,या आप अपने बारे में भी Case Studies Blog बना सकते हैं। जैसे कैसे मेने ये काम किया, कैसे योग करके मैने अपनी अच्छी बॉडी पाई। 

8.) Checklist Blog:- Checklist Blog वो होते है जिनमे आप किसी कुछ पर्टिकुलर तरिकों के बारे में बताते है। जैसे वजन कम करने के 10 उपाय, ये 12 तरिके जिससे आप बाइक चलाना सीख सकते है। इन 5 तरीकों से आप तैरना सीख सकते है। आदि। …… 

9.)  Interviews Blog:- इस Type के ब्लॉग में जो लोग अपनी फील्ड में माहिर है और जिनके पास अच्छा ज्ञान है या,प्रशिद्ध लोगों का Interviews पब्लिस कर सकते है।

 Blog kaise banaye | ब्लॉगर पर ब्लॉग कैसे बनाएं  

तो चलिए अब हम Blog Kaise Banaye Step by Step जान लेते है। जिससे आप एक प्रफेशनल ब्लॉग बना सको।
Blog kaise banaye step by step
Blog kaise banaye step by step

1. सबसे पहले अपने  कंप्यूटर में Chrome या किसी भी Browser को ओपन करें। और इसमें blogger.com टाइप करके सर्च कर दें।

2. अब आपके सामने ब्लॉगर की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन हो जाएगी। नया ब्लॉग बनाने के लिए Create Your Blog पर क्लिक करें।

3. अब आप जिस भी Email Id से ब्लॉग बनाना चाहते है। उस आईडी को डालें या उससे जुड़े मोबाइल नंबर डालें और Next पर क्लिक कर दें।
4. इसके बाद पासवर्ड का ऑप्शन दिखाई देगा। यहाँ पासवर्ड डालें और Next पर क्लिक कर दें। ध्यान रहे पासवर्ड उसी जीमेल आईडी के होने चाहिए।
5. इसके बाद पॉपअप दिखाई देगा इसमें Title का ऑप्शन दिखाई देगा। यहाँ आप अपने ब्लॉग का जो भी टाइटल रखना चाहते है टाइप करें और Next पर क्लिक करें।
6. अब आपको पॉपअप में Address का ऑप्शन मिलेगा। इसमें आप अपने ब्लॉग का यूआरएल क्या रखना चाहते है वो डालें, इसमें यूआरएल के अंत में .blogspot.com जुड़ जायेगा।


आप जो भी एड्रेस रखना चाहते है यहाँ डालें यूनिक होगा तो Available दिखाई देगा। .blogspot.com को आप बाद में Custom डोमेन ऐड करके हटा सकते है।

7. अब आपको Blogger Profile का ऑप्शन दिखाई देगा। इसमें आप Display Name जो भी रखना चाहते है डालें और Finish पर क्लिक करें।

8. अब आपका Blog सफलतापूर्वक बन चूका है। अब इसमें कुछ महत्वपूर्ण सेटिंग को करना बहुत ही जरुरी है।

फेसबुक पेज बनाकर पैसे कैसे कमाए 2023

 Blogger सेटिंग कैसे करें?

आपको अपने ब्लॉग में पोस्ट लिखने से पहले ब्लॉगर की सेटिंग करना जरुरी है जिसे आप ब्लॉग का एसईओ करना भी कह सकते है।
इससे आपका ब्लॉग सर्च इंजन के अनुरूप हो जायेगा। अपने ब्लॉगर में बेसिक सेटिंग करने के लिए सबसे पहले अपने ब्लॉगर की Setting में जाएँ।

1. Basic Setting

Title:- टाइटल में आपको अपने ब्लॉग का जो भी टाइटल रखना है। उसे ऐड करें।
Description:- इसमें ब्लॉग का डिस्क्रिप्शन लिखे। जिसमे आपके Blog के नीच (Category) से जुड़े कुछ Keyword होने चाहिए।
Blog Language:- इसमें आपके ब्लॉग की भाषा को सेलेक्ट करें। डिफ़ॉल्ट English (UK) पर क्लिक करके अपनी भाषा चुने।


Adult Content:- अगर आप अपने Blog पर कोई एडल्ट Content पब्लिश करते है या करने वाले है तो इसे Enable कर दें।

Google Analytics Property ID:- यहाँ अपने ब्लॉग के एनालिटिक्स अकाउंट की आईडी लगाए। इसके लिए एनालिटिक्स में Admin सेक्शन में जाये इसके बाद Account Setting में जाये। यहाँ आपको अकाउंट आईडी मिल जाएगी।
 Favicon:- फ़ेविकॉन पर क्लिक करके फ़ेविकॉन अपलोड कर लें। यह जब हम गूगल में किसी जानकारी को सर्च करते है। तब पोस्ट टाइटल के आगे दिखाई देने वाला इमेज है।

2. Privacy

Basic सेटिंग के बाद अब हम Privacy के ऑप्शन में आते है। यहाँ आपको Visible to Search Engines का ऑप्शन मिलेगा। इसे Enable कर लें जिससे आपका Blog गूगल में Index हो जायेगा।

फेसबुक पेज बनाकर पैसे कैसे कमाए 2023

3. Publishing

Blog Address:- यहाँ आपके Blog का यूआरएल दिखाई देगा। जो आपने Blog address के ऑप्शन डाला था।

Custom Domain:- अगर आप Custom डोमेन नाम ऐड करना चाहते है तो यहाँ से कर सकते है।

4. HTTPS
यह सबसे महत्वपूर्ण सेटिंग है। Hiper Text Transfer Protocol में Redirect ऑप्शन को इनेबल कर लें। इससे आपके सारे Visitor HTTP से HTTPS पर Redirect हो जायेंगे। गूगल द्वारा HTTPS वाली वेबसाइट को सिक्योर माना जाता है।
 

5. Meta Tags

Enable Search Description:- इसे Enable कर लें। अगर आप इसे इनेबल नहीं करते है तो पोस्ट में आपको Search Discription ऐड करने का ऑप्शन नहीं मिलेगा।


Search Description:- इसमें आपको 150 वर्ड तक डिस्क्रिप्शन ऐड करना है। आप चाहे तो इसमें अपने महत्वपूर्ण कीवर्ड ऐड कर सकते है।

ब्लॉगर में और कई सारी सेटिंग है लेकिन ये कुछ महत्वपूर्ण सेटिंग थी जिसे करना बहुत ही जरुरी है। ज्यादा जानकरी के लिए आप यह वीडियो पूरा देखें 

 Blogger वेबसाइट को Professional कैसे बनाये?

Blog kaise banaye step by step  या Blogger पर Blog कैसे बनाये ये तो आपको समझ में आगया होगा। अब हम Blogger वेबसाइट को प्रोफेशनल बनाने के लिए क्या करना पड़ता है। इसके बारे में जान लेते है।
 

1. Custom डोमेन Add करें

अगर आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट को प्रोफेशनल दिखाना है तो Custom और Top Level डोमेन ऐड करें। जैसे- .com, .net, .in, .org, .gov और .edu इत्यादि।

2. Theam Add करें
अपने ब्लॉग के लिए Responsive और User Friendly थीम लगाए। जिससे यूजर आपके ब्लॉग पर किसी भी जानकारी को आसानी से फाइंड कर सके। और आपके Content को पढ़ने में कोई प्रॉब्लम ना हो।


3. Social मीडिया Link लगाए

अपने ब्लॉग के लिए सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाये और लिंक को अपने ब्लॉग में लगाए। जिससे आपके विजिटर आपको वहाँ फॉलो कर सके। और आपकी Social इंगेजमेंट अच्छी बनी रहे।
 

4. Social शेयर Button लगाए

Social शेयर Button किसी भी ब्लॉग के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। अगर किसी यूजर को आपकी कोई पोस्ट पसंद आ जाती है तो वो इसकी मदद से बहुत ही आसानी से किसी के भी साथ शेयर कर पायेगा।


5. Logo और Favicon लगाए

ब्लॉग को अट्रैक्टिव दिखाने के लिए लोगों और फ़ेविकॉन का महत्वपूर्ण रोल होता है। इसलिए अपने ब्लॉग के लिए अच्छा सा लोगो बनाये। जिससे आपके ब्लॉग वेबसाइट पर आये यूजर को ब्लॉग प्रोफेशनल लगे।


6. Notification Bell और E-Mail Subscription लगाए

अपनी वेबसाइट पर Notification bell या E-Mail Subscriptions जरूर लगाए। अगर यूजर को आपका Content पसंद आता है। तो यूजर आपका Notification या E-Mail Subscribition जरूर Subscribe करेगा।


7. Important पेज बनाये

अपने ब्लॉग के लिए कुछ महत्वपूर्ण पेज जैसे About Us, Contact Us, Privacy Policy और Disclaimer आदि जरूर बनाये। जिससे कोई भी यूजर आपके ब्लॉग के बारे में जान सके। और आपके ब्लॉग की पॉलिसी भी जान सके।
Note:- Contact Us का पेज जरूर बनाये, क्योंकि आपके ब्लॉग से जुड़ी कोई भी Query या Business से जुड़ी Query होने पर आपसे कांटेक्ट करने में कोई परेशानी ना हो।
 

8. Google Ads लगाकर Monetize करें

अधिकतर ब्लॉगर का अपने ब्लॉग पर गूगल Adsense के Ads लगाकर पैसे कमाना लक्ष्य होता है। और होना भी चाहिए। अगर आपका ब्लॉग informative ब्लॉग है। या किसी और Source से मोनेटाइज नहीं किया हुआ है। तो Adsense के लिए जरूर Apply करें।
 

से जुड़े कुछ सवाल और उनके जवाब (FAQ)

Q:- अपना खुद का ब्लॉग कैसे बनाये?
Ans:- यही तो हमने अपनी इस पोस्ट में बताया है।

Q:- ब्लॉग कैसे लिखा जाता है?
Ans:- ब्लॉग लिखने के लिए सबसे पहले आपको अपने वेबसाइट के पैनल में लॉगिन करना होगा, इसके बाद आपको “New Post” का ऑप्शन मिलेगा, आप न्यू पोस्ट के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने वेबसाइट के लिए ब्लॉग लिख सकते हैं।

Q:- ब्लॉगिंग का सबसे अच्छा टॉपिक कौन सा है?
Ans:- आप लोन और फाइनेंस पर काम करें।

Q:- अपने ब्लॉग को गूगल सर्च पर कैसे लाएं?
Ans:- ब्लॉग को Google Search Console में Add कैसे करें

Q:- ब्लॉग्गिंग से कितना कमाया जा सकता है?
Ans:- कहा नहीं जा सकता यह एक समुद्र है आप अपनी छमता के हिसाब से यहाँ से पानी निकाल लो।

Q:- ब्लॉग से इनकम कैसे होती है
Ans:- ब्लॉग से इनकम करने के बहूत सारे तरीके है लेकिन ये तीन मुख्य है Google Adsense, sale, Affiliate Marketing, Sponsorship

Q:- ब्लॉग में पेज कैसे बनाये?
Ans:- पेज बनाने के लिए आपने Blogger Dashboard में Page वाले ऑप्शन पर जाना है इसके बाद ऊपर New Page पर क्लिक करना है।

Q:- मोबाइल से फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं ?
Ans:- मोबाइल से फ्री ब्लॉग बनाने का तरीका
स्टेप 1- Google पर Blogger सर्च करे …
स्टेप 2 – मोबाइल से अपना फ्री ब्लॉग बनाये …
स्टेप 3 – कस्टम डोमेन कैसे ऐड करें …
स्टेप 4 – थीम अपलोड करें …
स्टेप 5 – Theme Customization करें …
स्टेप 6- Blogger Important Settings करें …
स्टेप 7-Google Search console में ब्लॉग को ऐड करें


Conclusion:-
Blogger पर Blog Website कैसे बनाये भले ही आपको इसके बारे में पहले से जानकारी नहीं थी। लेकिन इस पोस्ट को पढ़ने के बाद बहुत ही आसान लगा होगा।

भले ही आप मोबाइल का उपयोग करते है और Blog kaise banaye step by step जानना चाहते है तो भी यही तरीका है। जिससे आप अपना प्रोफेशनल ब्लॉग बना सकते है।

मुझे उम्मीद है की आपको Blog बनाने का तरीका बहुत ही आसान लगा होगा। अगर आपको ब्लॉग बनाते समय कोई भी प्रॉब्लम हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।
 
यह भी पढ़ें :-