Blog se paise kaise kamaye या blogging se paise kaise kamaye यदि आपके दिमाग में भी यही सवाल है और आप जानना चाहते है कि Blogging se kitna paisa milta hai blog kaise banaye aur paise kaise kamaye तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे है।
Blog se paise kaise kamaye जानने से पहले कुछ ऐसी बाते है जिनके बारे में आपका जानना बहुत जरूरी है, जैसे ब्लॉग क्या है, blogger क्या है, blogging किसे कहते है। blogging se kitna paisa milta hai और भी कुछ
यदि आप घर बैठे Internet के माध्यम से पैसे कमाना चाहते है तो ब्लॉगिंग आपके लिए एक आसान और सुरक्छित साधन हो सकता है। ब्लॉग्गिंग यूटुब के बाद सबसे अच्छा प्लेटफार्म है ऑनलाइन पैसे कमाने का।
जिन लोगों को कैमरे के सामने बोलना और वीडियो बनाना नहीं पसंद उन लोगों के लिए ब्लॉग्गिं एक बेहतर विकल्प है। तो चलिए सबसे पहले जानते है कि ब्लॉग क्या है ? और ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें ?
Blog kya hai – ब्लॉग क्या है?
Blog kya hai सरल भाषा मे कहें तो ब्लॉग एक प्रकार का website होता है, जिसके माध्यम से आप अपने ज्ञान, विचार तथा अनुभवों को लिख कर दुसरे लोगों तक पहुंचाते है। इसे ही ब्लॉग कहते है।
आप अपना ब्लॉग किसी भी विषय या भाषा में बना सकते है आपको जिस क्षेत्र की ज्यादा जानकारी हो आप अपना ब्लॉग उसी से सम्बंधित बना सकते है ।
ब्लॉग बनाकर जहाँ आप आपने विचारों को दुनिया में कहीं भी लोग तक पहुँचा सकते है। वही, आप इसके द्वारा ऑनलाइन पैसे भी कमा सकते है।
ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें ?
Google blog se paise kaise kamaye, ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए आप को सबसे पहले अपने लिए एक विषय का चुनाव करना होगा जिस पर आप अपने blog post लिखेंगे। इसके बाद आप को blogger.com पर जाकर अपने ब्लॉग का अपने चुने हुए विषय के अनुसार आपको एक यूनिक नाम सेलेक्ट करना होगा।

ब्लॉगर.कॉम पर जाकर आप उसमें बताए गई सारी जानकारी को भर कर अपना एक blog बना सकते है। blog बन जाने के बाद आप अपने पोस्ट इस ब्लॉग में पब्लिस कर सकते है। यदि आपको अपना ब्लॉग बनाना है तो यहाँ click करें ब्लॉग बनाएं स्टेप by स्टेप
Blogging में ध्यान रखने वाली कुछ बातें
Blog se paise kaise kamaye आप ने अपना एक बहुत अच्छा Blog बना लिया और आप उस पर काम करना शुरू भी कर चुके है ,लेकिन आप को कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी है। Blogging से पैसे कमाए जा सकते है और अच्छे और लंबे समय तक कमाये जा सकते है। लेकिन इसमें कुछ समय लगता है।
तो आप को अपने Blog में काम करते रहना होगा। बहुत से लोग कुछ टाइम तो ब्लॉग में काम करते है। लेकिन कुछ समय बाद वो ब्लॉगिंग को छोड़ देते है। वो इस लिए की उनमे धीरज नहीं होता है।
यदि आप Blogging से पैसे कमाना चाहते है तो आप को धीरज के साथ लगातार अपना समय अपने Blog पर देना होगा। आप अपने Blog पर ऐसी पोस्ट डालें जिन से आप को Google Adsense का Approval जल्दी से मिल जाये और आप की Online Money Earning होने लगे।
Articles लिखते समय आप इस बात का ध्यान रखें की आप का Articles Unique होने के साथ ही गूगल के नियमों के अनुकूल भी होना चाहिए। जो दूसरो से अलग और अच्छा हो। इस से आप के Blog को Adsense Aproval जल्दी मिलेगा और साथ ही गूगल पेज में भी आप का पोस्ट दूसरो से ऊपर दिखाई देगा।
ब्लॉगिंग से पैसा कमाने के लिए जरूरी चीजें
देखिए ब्लॉगिंग ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बढ़िया और फ्री साधन है लेकिन यदि आप ब्लॉग्गिंग से पैसे कामना चाहते है तो आपके पास कुछ चीजों का होना जरूरी है।
ब्लॉगिंग से पैसा कमाने के लिए आपको कुछ रिक्वायरमेंट को पूरा करना होगा। तो चलिए जानते है कि ब्लॉगिंग से पैसा कमाने के लिए वे कौन सी जरूरी चीजें है।
1. जीमेल आईडी:- यदि आप ब्लॉगिंग से पैसा कमाना चाहते है तो यह जरूरी है की आपके पास एक gmail id होना चाहिए क्योंकि कोई भी ऑनलाइन प्लेटफार्म बिना जीमेल आईडी के शुरू नहीं किया जा सकता। blogger.com पर अपना फ्री ब्लॉग बनाने और उससे पैसे कमाने के लिए आपके पास जीमेल आईडी होना बिल्कुल जरूरी है।
2. डोमेन नेम:- ब्लॉगिंग बिना डोमेन नेम के किया नहीं जा सकता। डोमेन नेम आपके ब्लॉग का एक डिजीटल एड्रेसस या नाम होता है जिससे लोग आपके ब्लॉग को सर्च करते है। तो बिना डोमेन नेम आपका काम नहीं चलेगा।
3. आर्टिकल राइटिंग :- आर्टिकल राइटिंग का ऐसा है की आपको जिस भी विषय पर अपना ब्लॉग बनाना है उस विषय पर आपको लेख लिखते आना चहिए। यदि आपको अच्छा लेख/आर्टिकल लिखते नहीं आता तो कोई बात नहीं आप किसी और से भी अपने ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिखवा सकते है। लेकिन उस विषय की आपको जानकरी होना जरूरी है।
4. SEO :- यह बेहद जरूरी है। आपको seo का ज्ञान होना चाहिए नहीं हो आप अपने ब्लॉग को गूगल में रेंक कैसे करवाएंगें।
5. ऐडसेंस का अप्रूवल:- ब्लॉगिंग से पैसा कमाने के लिए आपको ऐडसेंस का अप्रूवल लेना होगा और आप चाहो तो गूगल ऐडसेंस के किसी अल्टरनेटिव ऐड नेटवर्क का भी इस्तेमाल कर सकते हो।
6. बैंक अकाउंट:- ब्लॉगिंग से पैसा कमाने के लिए आपके पास बैंक अकाउंट के साथ-साथ आधार कार्ड और पैन कार्ड की भी जरूरत होती है।
Blog se paise kaise kamaye
वैसे तो बहुत से तरीके है है ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के जैसे Google AdSense, Online Training, paid promotion, Affiliate marketing, Sponsored Ad आदि। लेकिन Blogging में जो Earning का सबसे अच्छा तरीका है वह है AdSense और Affiliate Marketing. जिसके द्वारा ब्लॉगर्स आज के समय मे अच्छी अर्निंग कर रहे है ।
Google AdSense
Blog se paise kaise kamaye, Blog से पैसा कमाने के लिए bloggers का जो main source होता है वह है AdSense आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि यह गूगल का ही एक टूल है जो हमारे ब्लॉग के लिए ads provide करता है AdSense की एक खास बात यह है कि इसमें जो ads दिखाई देते है वह आपके टॉपिक से related ही होते है।
जो बड़ी कंपनियां होती है वह अपने product के promotion के लिए google adsenseके पास आती है और google AdSense उस कम्पनी के product को ads के माध्यम से एडवरटाइजिंग करता है। जिसका कुछ CPC amount एडवरटाइजिंग कम्पनी google AdSense को pay करती है।
blog पर ads दिखाने के लिये हमें google AdSense का अप्रूवल लेना पड़ता है जब हमारे blog पर AdSense का अप्रूवल मिल जाता हैं तो उसके बाद हम इससे पैसा कामना शुरु कर देते हैं। जब हमारे ब्लॉग पर एड्स दिखने लगते हैं तो जब कोई व्यक्ति उस एड्स पर क्लिक करके उसको देखता है तो उसके सीपीसी के आधार पर हमें पैसे दिए जाते हैं।
Google Adsense जितने भी पैसे किसी Ad के लिए advertisement करवाने वाले से लेता है, उसका 68% वो Publishers यानी Bloggers को Pay करता है. इस हिसाब से कोई भी दूसरा Advertisement Program इसकी बराबरी नहीं कर सकता. Google Adsense से आप बहुत ही अच्छी कमाई कर सकते हैं।
Affiliate marketing
Affiliate marketing bloggers के लिए सबसे अच्छा इनकम source है ब्लॉग से पैसे कमाने का। आप affiliate marketing के द्वारा social site जैसे – whatsup Facebook, twitter, Instagram आदि से भी पैसे कमा सकते है।
आज के समय मे बहुत सी कंपनियां अपना affiliate program चलाती है जैसे amazon, Flipkart आदि। आप को इनके affiliate program को join करके उनके product के ads को अपने ब्लॉग पर लगाना है।
जब कोई विज़िटर आपके ब्लॉग पर visit करता है और उस ads पर click करके उस product को buy करता है तो उस product का कुछ परसेंट amount आपको मिल जाता है। Affiliate program क्या है विस्तार से जानें
Ezoic का यूज़ करके
Ezoic भी गूगल ऐडसेंस कि तरह ही एक ऐड नेटवर्क है। जैसे हम गूगल ऐडसेंस के जरिए अपने ब्लॉग को मोनेटाइज करते है ठीक उसी तरह हम Ezoic ऐड नेटवर्क का भी इस्तेमाल हम अपने ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए कर सकते है
आप Ezoic के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर सीधे साइन अप के बटन का इस्तेमाल करके Ezoic पार्टनर प्रोग्राम के साथ जुड़ सकते हो और ऐडसेंस एवं Ezoic के साथ मिलकर अपनी इनकम को डबल कर सकते हो।
Service Selling
Blog se paise kaise kamaye यदि आपको वेब web developer, designer का काम भी आता हैं तो, आप अपने इस हुनर को blog में दिखाकर और एक अलग वेबसाइट से कमाई का जरिया शुरू कर सकते हैं।
आप अपने इस हुनर का प्रचार अपने ब्लॉग में कर सकते हैं और आपके इस हुनर का प्रति घंटे के हिसाब से पैसे चार्ज कर सकते है।
उदाहरण के लिए आप अपने client की site को ऑप्टिमाइज कर सकते हैं, या फिर उनकी पूरी की पूरी site को develop कर सकते हैं। आपको designing का भी आर्डर मिलेगा आपके blog के जरिए और आप ऐसे करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
लेकिन इसके लिए आपके पास अलग से समय होना चाहिए क्योंकि किसी भी काम के लिए आपको अपने क्लाइंट से तसल्ली पूर्वक बातचीत एवं आपके क्लाइंट के काम को समय से पूरा करना होता है।
यदि आपके पास में समय है तो आप ये कर सकते हैं इससे आपकी ब्रांडिंग भी अच्छी खासी बनेगी और कमाई भी होगी।
Ebook बेचकर
बहुत से Bloggers होते है जो अपने expertise और experience को एक Ebook के रूप में बनाते है और बेच देते हैं। इसके लिए आपके पास अच्छा खासा एक्टिव user बेस होना चाहिए।तो यदि आपको भी कोई ऐसी स्किल आती है जो दूरों के काम आ सके और उनको उसकी जरूरत भी हो। तो आप भी अपनी स्किल को एक E-book के माध्यम से बेच कर अच्छे पैसे कमा सकते है।
Sponsored Post पब्लिश करके पैसे कमाए
Blogging में पैसे कमाने का Sponsored Post भी जबरदस्त तरीका है आप भी अपने ब्लॉग पर Sponsored Post पब्लिश करके पैसे कमा सकते हैं।
आपने Sponsored Post के बारे में कहीं ना कहीं जरूर ही सुना होगा और अगर आप इसके बारे में नहीं जानते हैं, तो आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि Sponsored Post किसी ब्रांड अथवा व्यवसाय की तरफ से उसके किसी खास प्रोडक्ट से जुड़ा हुआ आर्टिकल होता है।
जिसे आपको अपने ब्लॉग पर पब्लिश करना होता है और उसके बदले में आपको Sponser की तरफ से अच्छा पैसा दिया जाता है।
आपका ब्लॉग जिस भी Category अथवा विषय से संबंधित होगा, उस कैटेगरी से संबंधित कंपनियां अथवा Brands अपनी Branding करने अथवा अपने उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए आपके ब्लॉग पर अपने उत्पाद के बारे में आर्टिकल Published करवाने के लिए संपर्क करती हैं।
उदाहरण के लिए अगर आपका ब्लॉग हेल्थ कैटेगरी से संबंधित है, तो health Brands आपके ब्लॉग पर Sponsored Post पब्लिश करने के आपसे संपर्क कर सकते हैं।
अगर आपके पास YouTube Channel भी है, तो आप वहां पर भी स्पॉन्सरशिप से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए YouTube पर पैसे कैसे कमाए? को पढ़ें।
Direct Advertisement के द्वारा
मेरे अनुभव से एक बात में आपसे शेयर कर रहा हूँ, वह यह है की आपको किसी भी एक इनकम सोर्स पर डिपेंड नहीं रहना चाहिए। इस बात में कोई सक नहीं की google adSense वर्त्तमान समय में सबसे रिलाएबल और बेस्ट advertisement program लेकिन जैसा की आपको पता ही है।
online advertisement industry में google को कोई टक्कर नहीं दे सकता। इस कारण google adSense के बहुत कड़े नियम और click per cost भी कम है।
यदि आपका Blog popular हैं। और आपके पास अच्छा खासा यूजर बेस है।तब आपको ऐसे में काफी companies contact करते हैं direct advertisement के लिए। आप उनके direct advertisements को अपने ब्लॉग में दिखा कर अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
फेसबुक पेज बनाकर पैसे कैसे कमाए 2023
एफिलिएट मार्केटिंग के जरिये आप भी कमा सकते है लाखों रुपए। जानें अभी,
Website पर बैनर ऐड लगा कर पैसे कमाए
हमें देखा है कि जो वेबसाइट पॉपुलर हो जाती है और जिन पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक आने लगता है उन पर लोग अपने किसी प्रोडक्ट का या फिर अपने वेबसाइट या किसी अन्य प्लेटफार्म का ऐड बैनर के रूप में प्लेस करवाना चाहते है और इसके लिए कितना भी कास्ट हो पेमेंट करने के लिए तैयार रहते हैं।
अगर आपके वेबसाइट पॉपुलर हो चुकी है और आपके वेबसाइट पर प्रतिदिन अच्छा खासा ट्रैफिक आता है तब ऐसे में आप अपने वेबसाइट पर किसी भी एक जगह पर बैनर ऐड का ऑप्शन दे सकते है।
जिसको भी आपके वेबसाइट पर बैनर लगवाना होगा आप से संपर्क करेगा और ध्यान रहे कि आप की वेबसाइट पर अबाउट्स का पेज होना चाहिए और वहां पर आपकी ईमेल आईडी भी होनी चाहिए ताकि लोग आपको आसानी से कांटेक्ट कर पाए।
आप अपने क्लाइंट से कितने समय के लिए आप बैनर एड अपने वेबसाइट पर लगा सकते है और उसका क्या चार्ज आप उस से ले सकते है इसके बारे में सारी डिटेल क्लाइंट से बातचीत में के दौरान कर सकते है। अगर डील फाइनल हो जाती है तो आप हर महीने केवल बैनर ऐड लगाकर अपनी वेबसाइट पर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
बैक लिंक सेल करके
Blog बेचकर पैसा कमाए
जैसा कि आप सब जानते है ब्लॉगिंग से पैसा कमाया जाता है अगर आप एक ब्लॉग से पैसा कमा सकते है, तो ऐसा ही बहुत सारा ब्लॉक भी बना सकते है। इसलिए अपने ब्लॉग को अच्छे से तैयार करके और भी अलग-अलग तरह के ब्लॉग बना सकते है और उन्हें फिलीपा जैसी वेबसाइट के जरिए बेच सकते हैं।
अगर आपके वेबसाइट पर ऐडसेंस अप्रूव्ड है तो लोग उसकी ज्यादा कीमत देने को तैयार हो जाएंगे। अलग-अलग तरह की कंपनी और ब्लॉगर पहले से ऐडसेंस अप्रूवल वेबसाइट को फ्लिपा जैसी अलग-अलग वेबसाइट से खरीदते है और इसके लिए काफी अच्छी कीमत देते है आप इस तरह की वेबसाइट पर अपने विभिन्न प्रकार के ब्लॉग को बेचकर काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
अमेजन पर जेफ बेजोस दे रहें है लाखों कमाने का मौका।
2023 में यूट्यूब से पैसे कमाने के बेस्ट नए तरीके (जरूर देखें)
Blogging से पैसे कैसे कमायें? कुछ सामान्य सवाल और उनके जवाब – FAQ
Q.- ब्लॉगिंग से कितने पैसे कमा सकते हैं?
Ans:- ब्लॉगिंग से पैसे कमाने की कोई लिमिट ही नही है बस आपकी मेहनत और skill पर डिपेंड करता है कि, आप ब्लॉगिंग से कितने पैसे कमा सकते हैं?
Q.- क्या मोबाइल से ब्लॉगिंग कर सकते हैं?
Ans:- जी हाँ, आप मोबाइल से भी ब्लॉगिंग कर सकते है।
Q.- ब्लॉग को मोनेटाइज करने के लिए कितने व्यूज चाहिए?
Ans:- यह मायने नहीं रखता आपके ब्लॉग में अच्छा कंटेंट होना चाहिए और आपका ब्लॉग कम से कम 2 से 3 महीने पुराना हो तो आप आसानी से अपने ब्लॉग को मोनेटाइज कर सकते है।