Monday, May 29, 2023

bsc nursing course details in hindi | bsc nursing course hindi

bsc nursing course details in hindi:- मेडिकल के मुख्य शिक्षा प्रवाह के साथ साथ छात्रो का झुकाव आजकल मेडिकल से जुडे अन्य शिक्षाक्रमो की तरफ भी अधिक देखने को मिलता है, जैसा के फार्मसी कोर्स, पैरामेडिकल कोर्स, नर्सिंग इत्यादी।

करियर के हिसाब से देखे तो नर्सिंग के क्षेत्र मे काफी अच्छे रोजगार संबंधी विकल्प देखने को मिलते है, इसके अलावा बात करे शिक्षा स्तर की तो सर्टिफिकेट कोर्स से लेकर डिप्लोमा, बैचलर डिग्री तक के कोर्सेस उपलब्ध होते है।

bsc nursing course details in hindi

इस खास लेख मे आप नर्सिंग से जुडे ऐसे ही एक बैचलर डिग्री कोर्स के बारे मे पढेंगे, जिसमे आपको बी.एस.सी इन नर्सिंग कोर्स के बारे मे लगभग सभी पह्लूओ से आपको अवगत कराने का हमारा प्रयास होगा।

अगर आप भी नर्सिंग के क्षेत्र मे करियर बनाना चाहते है तो हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अनमोल मार्गदर्शन के तौर पर साबित होगी, साथमे बी.एस.एस इन नर्सिंग के लिये सभी आवश्यक बातो का आपको ज्ञान मिल पायेगा।

bsc nursing eligibility (बी.एस.सी इन नर्सिंग कोर्स मे प्रवेश हेतू आवश्यक पात्रता)

bsc nursing eligibility- इस कोर्स मे प्रवेश हेतू इच्छुक छात्र ने कक्षा बारवी को विज्ञान शिक्षा धारा से न्यूनतम ४५ प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण करना आवश्यक होता है, जिसमे कक्षा बारवी को भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान तथा अंग्रेजी इत्यादी विषयो के साथ उत्तीर्ण करना अनिवार्य होता है।

bsc nursing course

प्रवेश इच्छुक छात्र की न्यूनतम आयु १७ साल से उपर तथा अधिकतर ३५ साल तक होनी चाहिये।

कक्षा १२ वी मान्यताप्राप्त बोर्ड अथवा युनिव्हर्सिटी से उत्तीर्ण करना आवश्यक होता है, इसके अलावा बी.एस.एस इन नर्सिंग मे प्रवेश हेतू ली जाने वाली पात्रता परीक्षा को उत्तीर्ण करना भी यहा आवश्यक बन जाता है।

इस प्रकार से उपरोक्त दिये गये सभी मापदंडो को पुरा करने वाले छात्र इस कोर्स हेतू प्रवेश के लिये पात्र समझे जाते है।

bsc nursing course duration(बी.एस.सी इन नर्सिंग कोर्स की अवधी)

bsc nursing course duration:- इस कोर्स का कुल तय अवधी ४ साल का होता है, जिसे पुरा करने हेतू आपको कम से कम ४ साल का समय देना अनिवार्य होता है।

 B.Sc Nursing Course Fees kitni lagti hai 

आपको बता दे के इस को पुरा करने हेतू आपको लगभग बीस हजार से लेकर डेढ लाख तक का शिक्षा शुल्क देना पड सकता है। जिसमे आपके महाविद्यालय चयन के अंतर्गत भी शिक्षा शुल्क पर काफी हद तक असर देखा जा सकता है।

जैसे के अगर आप किसी सार्वजनिक महाविद्यालय के अंतर्गत इस कोर्स हेतू प्रवेश लेते है तो, निजी महाविद्यालय की तुलना मे आपको काफी कम शिक्षा शुल्क देना होता है

bsc nursing subjects

बी.एस.सी इन नर्सिंग कोर्स का पाठ्यक्रम – B.Sc Nursing Syllabus

प्रथम साल

विषय – Subject

  • जनरल सायंस
  • अप्लाइड नुट्रिशन एंड डायटेटिक्स
  • इंट्रोडक्शन टू कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग
  • कम्युनिकेटीव्ह इंग्लिश
  • नर्सिंग फाउंडेशन – १
  • नर्सिंग फाउंडेशन – २
  • अप्लाइड एनाटॉमी एंड अप्लाइड फिजियोथेरेपी
  • Applied Biochemistry
  • एप्लाइड सोशियोलॉजी एंड एप्लाइड साइकोलॉजी

 

द्वितीय साल

विषय – Subject

  • फार्माकोलॉजी-१
  • फार्माकोलॉजी- २
  • पैथोलॉजी
  • पैथोलॉजी – २ एंड जेनेटिक्स
  • एडल्ट हेल्थ नर्सिंग-१ विथ इंटीग्रेटेड पैथोफिजिओलॉजी
  • एजुकेशनल टेक्नोलॉजी एंड नर्सिंग टेक्नोलॉजी
  • अप्लाइड माइक्रोबायोलॉजी एंड इन्फेक्शन कंट्रोल
  • एडल्ट हेल्थ नर्सिंग – २
  • प्रोफेशनलिज्म

 

तृतीय साल

विषय – Subject

  • चाइल्ड हेल्थ नर्सिंग – १
  • चाइल्ड हेल्थ नर्सिंग – २
  • मेंटल हेल्थ नर्सिंग – १
  • मेंटल हेल्थ नर्सिंग – २
  • नर्सिंग मैनेजमेंट एंड लिडरशिप
  • कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग विथ एपिडेमियोलॉजी
  • इंट्रोडक्शन टू फॉरेंसिक नर्सिंग एंड इंडियन लॉ
  • मिडवाईफरी/ ऑब्सटेट्रिक्स/ गायनोकोलॉजी नर्सिंग -१
  • हेल्थ नर्सिंग

 

चतुर्थ साल

विषय – Subject

  • कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग- २
  • मेंटल हेल्थ नर्सिंग – ३
  • इंटर्नशीप

 

bsc nursing government colleges

  • गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज नागपूर
  • आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल कॉलेज पुणे
  • श्री. रामचंद्र इन्स्टिट्यूट ऑफ हाइअर एजूकेशन एंड रिसर्च – चेन्नई
  • एम्स – दिल्ली
  • एस आर एम मेडिकल कॉलेज हॉस्पीटल एंड रिसर्च इन्स्टिट्यूट
  • आचार्य इन्स्टिट्यूट ऑफ हेल्थ सायंस बैंगलोर
  • परूल युनिव्हर्सिटी वडोदरा
  • राजीव गांधी युनिव्हर्सिटी ऑफ हेल्थ सायंस बैंगलोर
  • चिरायू मेडिकल कॉलेज इंदौर
  • जामिया हमदर्द युनिव्हर्सिटी दिल्ली
  •  आर के डी एफ युनिव्हर्सिटी भोपाल
  •  साई श्रद्धा नर्सिंग कॉलेज ग्वालियर
  • बनारस हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी
  • व्ही.एम.व्ही कॉलेज ऑफ नर्सिंग भोपाल
  • अलिगढ मुस्लीम युनिव्हर्सिटी – अलिगढ
  • विवेकानंद कॉलेज ऑफ नर्सिंग – लखनऊ
  •  एस.एस.जी पैरामेडीकल कॉलेज – आग्रा, इत्यादी…

 

बी.एस.सी नर्सिंग के बाद रोजगार के अवसर तथा सैलरी – Job Opportunities & Salary After B.Sc Nursing

  • नर्सिंग ट्युटर
  • नर्स मैनेजर
  • नर्स
  • वार्ड नर्स
  • नर्सिंग असिस्टंट

 

उपरोक्त पदो पर आप सार्वजनिक तथा निजी दोनो भी क्षेत्र मे स्वाथ्य विभाग मे आसानी से रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते है जिसमे आपको सालाना ढाई लाख से लेकर सात लाख के बीच मे सैलरी दी जाती है। इस तरह से अब तक आपने बी.एस.सी इन नर्सिंग कोर्स के बारे मे जानकारी को पढा जिसमे सभी महत्वपूर्ण पह्लूओ पर आपको हमने जानकारी दी।

आशा करते है दी हुई जानकारी से आप काफी संतुष्ट हुये होगे, हमसे जुडे रहने के लिये धन्यवाद।….

इस विषय पर अधिकतर बार पुछे गये सवाल – Quiz Question on B.Sc Nursing

1. बी.एस.सी इन नर्सिंग कौनसे स्तर का शिक्षाक्रम होता है? (B.Sc Nursing Course Level)

जवाब: बैचलर या ग्रेज्यूएशन स्तर।

2. मुझे बी.एस.सी इन नर्सिंग कोर्स का अवधी बताइये? (B.Sc Nursing Course Duration)

जवाब: ४ साल।

3. बी.एस.सी नर्सिंग मे प्रवेश हेतू आयु संबंधी क्या पात्रता होती है? (Age Criteria For B.Sc Nursing)

जवाब: न्यूनतम आयु १७ से उपर तथा अधिकतम आयु ३५ साल होनी चाहिये।

4. मुझे बताइये की बी.एस.सी नर्सिंग कोर्स को पुरा करने के बाद क्या सैलरी दी जाती है? (B.Sc Nursing Salary)

जवाब: इस कोर्स को पुरा करने के पश्चात सार्वजनिक तथा निजी दोनो क्षेत्रो मे रोजगार संबंधी अवसर मिल जाते है, जिसमे लगभग सालाना ढाई लाख से लेकर सात लाख तक की सैलरी दी जाती है। जो के आपके रोजगार क्षेत्र के अनुसार कम ज्यादा हो सकती है।

5. बी.एस.सी नर्सिंग कोर्स की पढाई हेतू कुछ किताबो का सुझाव दिजीये? (B.Sc Nursing Books)

जवाब: टेक्स्टबुक ऑफ माइक्रोबायोलॉजी – सुरिंदर कुमार, नर्सिंग फौन्डेशन – बी. टी बसवन्थप्पा, टेक्स्टबुक ऑफ सोशिओलॉजी- के.पी नीरजा, सायकोलॉजी ऑफ नर्सेस – आर श्रीवणी, कम्युनिकेशन एंड एजुकेशनल टेक्नॉलॉजी – सुरेश शर्मा इत्यादी।

6. क्या बी.एस.सी इन नर्सिंग कोर्स हेतू पात्रता परीक्षा को देना अनिवार्य होता है? इसके लिये कौनसी पात्रता परीक्षाओ को उत्तीर्ण करना होता है? (B.Sc Nursing Entrance Exam)

जवाब: हा। इसमे शामिल कुछ पात्रता परीक्षाए होती है, जैसे के एम्स बी.एस.सी नर्सिंग एन्ट्रन्स, छत्तिसगढ बी.एस.सी नर्सिंग एन्ट्रन्स, झारखंड बी.एस.सी नर्सिंग नर्सिंग एन्ट्रन्स, जे.आई.पी.एम.ई.आर बी.एस.सी नर्सिंग एन्ट्रन्स, पी.बी.एम.एन.ई.टी, पी.एम – एन.ई.टी इत्यादी।

7. बी.एस.सी इन नर्सिंग कोर्स के लिये ली जाने वाली पात्रता परीक्षा संबंधी तैयारी हेतू कुछ किताबो का सुझाव दिजीये। (B.Sc Nursing Entrance Exam Books)

जवाब: बी.एस.सी नर्सिंग, जनरल नर्सिंग एंड मिडवाईफरी इंट्रन्स एक्जामिनेशन – अरिहंत एक्स्पर्ट, टी.पी.जी बी.एस.सी नर्सिंग इंट्रन्स एक्जामिनेशन- सरोज पवार, कॉम्पिटिटिव हैंडबुक ऑफ नर्सिंग वोल्युम १ – प्रल्हाद राम यादव,  कॉम्पिटिटिव हैंडबुक ऑफ नर्सिंग वोल्युम २ – प्रल्हाद राम यादव इत्यादी।

MPPSC के बारे मे जानकारी

ए एन एम नर्सिंग कोर्स क्या है? कि संपूर्ण जानकारी 

gnm course full details in hindi

फाइन आर्ट्स में ऐसे बनाएं करियर, ढेरों हैं करियर के ऑप्शन…

MORE FOR AUTHOR
- Advertisment -

Most Popular