CDS Exam क्या है: आवेदन, योग्यता, सीलेबस, वेतन और चयन प्रक्रिया

देश के लिए कुछ कर गुजरने का जज़्बा बहुत से लोगों में होता है और होना भी चाहिए। इस देशभक्ति को जताने के लिए कोई समय पर टैक्स भरता है तो कोई देश की सेवा के लिए बॉर्डर पर खड़े होने को तैयार हो जाता है। ऐसे ही देशप्रेमियों को देश सेवा का मौका देने वाला और एक बेहतरीन करियर बनाने का अवसर देने वाला एग्जाम है CDS.

जिसे क्लियर करने के बाद कैंडिडेट को आर्मी, नेवी और एयर फाॅर्स जैसी सेनाओं में से किसी एक का हिस्सा बनने का सुनहरा मौका मिलता है। ऐसे में आपको भी CDS एग्जाम से जुड़ी जानकारी जरूर लेनी चाहिए ताकि आप भी इस एग्जाम के लिए तैयार हो सकें

इसलिए आज usefulgyan.com इस Blog Post में आपके लिए CDS एग्जाम से जुड़ी सभी जरुरी जानकारियां लेकर आया है इसलिए इस Blog Post को लास्ट तक जरूर पढ़े।

CDS Exam क्या है

तो चलिए, शुरू करते हैं और सबसे पहले जानते हैं कि CDS एग्जाम क्या है? CDS का फुल फॉर्म होता है Combined Defence Services (सम्मिलित रक्षा सेवा) और इस एग्जाम को क्लियर कर लेने के बाद कैंडिडेट को इंडियन मिलिट्री, एयर force और नेवी में जॉब मिल जाती है।

CDS Exam क्या है
CDS Exam क्या है

CDS एग्जाम को क्लियर करके आप इन सर्विसेज में ऑफिसर की पोस्ट पा सकते हैं। ये एग्जाम UPSC (Union Public Service Commission) द्वारा आयोजित किया जाता है और साल में दो बार होता है।

हर साल इस एग्जाम में 4लाख से भी ज्यादा कैंडिडेट्स हिस्सा लेते हैं जिनमें से बहुत कम कैंडिडेट्स सेलेक्ट होते हैं। इस एग्जाम में Written Test और interview के बेस पर सिलेक्शन होता है।

एग्जाम का नामCDS
एग्जाम कंडक्ट कराने वाली संस्थाUPSC
एग्जाम का आयोजनसाल में 2 बार एग्जाम होता है।
2023 में एग्जाम का आयोजनन17 सितंबर 2023 (संभावित तिथि) 
एग्जाम का मोडऑफलाइन
क्वैश्चन का प्रकारमल्टीपल च्वाइस क्वैश्चन्स (MCQs)
एग्जाम का मीडियमहिंदी और इंग्लिश
एग्जाम के लिए समयप्रत्येक पेपर के लिए 2 घंटा
निगेटिव मार्किंगनिगेटिव मार्किंग होती है।
सेलेक्शन प्रोसेसएग्जाम, इंटरव्यू, मेडिकल के आधार पर।
ऑफिशियल वेबसाइट www.upsc.gov.in

एलिजिबिलिटी और क्राइटेरिया 

CDS Exam क्या है, ये जानने के बाद अब बारी ये जानने की है कि इस एग्जाम के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है? तो आइये, अब इस बारे में जानते हैं –

  • Nationality Criteria –  CDS एग्जाम के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स भारत, नेपाल या भूटान के नागरिक होने चाहिए।
  • Age Limit – CDS एग्जाम के लिए अप्लाई करने से पहले आपको ऐज लिमिट की कंडीशंस पर भी गौर करना होगा जो इस तरह है –

1. इंडियन मिलिट्रीअकेडमी के लिए – 19 से 24साल तक

2. इंडियन एयरफोर्स अकेडमी के लिए – 19साल से 24साल तक

3. इंडियननेवल अकेडमी के लिए – 19 से 24साल तक

4. ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकेडमी के लिए – 19 से 25 साल तक

  • Educational Qualification:- CDS एग्जाम के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन ये होनी चाहिए –

1. इंडियन मिलिट्री एकेडमी के लिए – कैंडिडेट का किसी रिकग्नाइज्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना जरुरी है।

2. इंडियन नेवल एकेडमी के लिए – कैंडिडेट के पास इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री होना जरुरी है।

3. Airforce एकेडमी के लिए – कैंडिडेट के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी जरुरी है,साथ ही 12th क्लास में मैथ्स और फिजिक्स सब्जेक्ट्स होना भी कम्पलसरी है।

4. ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी के लिए – कैंडिडेट का किसी रिकग्नाइज्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना जरुरी है।

  • Marital Status –
  1. इंडियन मिलिट्री एकेडमी के लिए – अनमैरिड
  2. इंडियन नेवल एकेडमी के लिए – अनमैरिड
  3. एयर फोर्स एकेडमी के लिए – मैरिड or अनमैरिड
  4. ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी के लिए – फॉर मैन – मैरिड or अनमैरिड
  5. फॉर वुमन – अनमैरिड or इश्यूलेस डिवोर्सी Or इश्यूलेस विडो

अब जानते हैं कि CDS एग्जाम को क्लियर करने के लिए आपको कौनसी स्टेजेस क्लियर करनी होंगी –

  •  रिटन टेस्ट को क्वालीफाई करना
  •  इंटरव्यू में अपीयर होना

इन दोनों स्टेप्स को क्लियर करने के बाद आप इन जगहों में से किसी एक के लिए सेलेक्ट होंगे –

  •  Indian Military Academy, Dehradun
  •  Naval Academy, Goa
  •  Air Force Academy, Begumpet
  •  Officers Training Academy, Chennai

CDS एग्जाम रिटन टेस्ट

आइये, अब रिटन टेस्ट की थोड़ी जानकारी लेते हैं – ये टेस्ट ऑब्जेक्टिव टाइप टेस्ट होता है जिसमें मैथ्स,इंग्लिश और जनरल नॉलेज के क्वेश्चंस आते हैं। ये टेस्ट 3 स्टेप्स में होता है – फर्स्ट पेपर इंग्लिश का,सेकंड पेपर जनरल नॉलेज का और थर्ड पेपर एलिमेंट्री मैथेमैटिक्स का होता है।

CDS Exam
CDS Exam

हर पेपर के लिए duration 2 hours होती है और हर पेपर के लिए 100 मार्क्स होते हैं। रिटन टेस्ट क्लियर होने के बाद इंटेलिजेंस टेस्ट और पर्सनॅलिटी टेस्ट लिया जाता है। इस टेस्ट में नेगेटिव मार्किंग भी होती है।

CDS एग्जाम क्रैक करने के लिए फिजिकल एलिजिबिलिटी 

CDS एग्जाम क्रैक करने के लिए कैंडिडेट का फिजिकली और मेंटली फिट होना बहुत जरुरी है। इसमें Eyes, Height और Weight रिलेटेड कंडीशंस फुलफिल होनी चाहिए। कैंडिडेट की फिजिकल एलिजिबिलिटी से जुड़ी बहुत सारी कंडीशंस होती हैं,

जिन्हें क्लियर करने वाले कैंडिडेट को ही सेलेक्ट किया जाता है इसलिए CDS एग्जाम के लिए अप्लाई करने से पहले इससे जुड़ी हर कंडीशन और क्राइटेरिया को अच्छे से समझ लें ताकि आपको किसी तरह की कोई प्रॉब्लम ना फेस करनी पड़े। और अब जानते हैं कि CDS एग्जाम क्रैक करने के लिए तैयारी कैसे की जानी चाहिए –

अगर आप CDS का रिटन एग्जाम क्रैक करना चाहते हैं तो इन टिप्स पर गौर करें –

1. क्विक प्रॉब्लम सॉल्व करने की प्रैक्टिस करें क्योंकि हर आंसर के लिए आपको लगभग 1 मिनट का समय मिलता है इसलिए मैथमेटिक्स से रिलेटेड क्वेश्चंस सॉल्व करने के लिए शॉर्टकट ट्रिक्स याद रखें।

2. क्विक होने के साथ साथ आपका एक्यूरेट होना भी जरुरी है इसलिए स्पीड के साथ एक्यूरेसी का भी ध्यान रखें।

3. लास्ट इयर्स के क्वेश्चन पेपर्स जरूर सॉल्व करें।

4. मॉक टेस्ट से प्रैक्टिस को बेटर बनायें ताकि आप पूरी तरह एग्जाम जैसा माहौल और चैलेंज पा सकें और बेस्ट परफॉरमेंस के लिए रेडी हो सके।

5. जनरल नॉलेज वाले पेपर को क्रैक करने के लिए केवल मार्केट में मिलने वाली गाइड पर ही डिपेंडेंट ना रहे बल्कि NCERT बुक्स की हेल्प जरूर लें।

6. देश दुनिया की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहें।

7. हर सब्जेक्ट का एक टॉपिक क्लियर होते ही रिवीजन जरूर करें।

8. ऑप्टिमिस्टिक बने रहें और डेडिकेशन के साथ हार्ड वर्क और स्मार्ट परफॉरमेंस देते रहें।

CDS एग्जाम से जुड़ी इम्पोर्टेन्ट और बेसिक इनफार्मेशन हमने आपको इस Blog Post में दी है लेकिन CDS एग्जाम में अपीयर होने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया में बहुत सी कंडीशंस शामिल हैं जिन्हें अच्छे से समझ लेने के बाद ही आप इस एग्जाम की तैयारी में जुटें।

usefulgyan.com को उम्मीद है कि ये जानकारी आपको पसंद आयी होगी और आपके लिए फायदेमंद भी साबित होगी। आगे भी ऐसी ही इनोवेटिव और इंटरेस्टिंग जानकारियां लेने के लिए हमारी website usefulgyan.com को विजिट करे ताकि हर नयी और इनोवेटिव जानकारी सबसे पहले आप तक पहुचें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular