हमने कई बार ये बात की है कि कोई डॉक्टर बनना चाहता है तो कोई इंजीनियर, लेकिन आज ये ख़याल आया कि बहुत से लोग वकील, जज भी तो बनना चाहते हैं और ऐसे में उन्हें भी तो उनकी ड्रीम पोजीशन तक पहुँचने में हेल्प करना usefulgyan.com की ड्यूटी है
इसलिए आज हम आपके लिए ऐसे एग्जाम की डिटेल लाये हैं जो आपके सपने को पूरा करने में बहुत मदद कर सकता है और इस एग्जाम का नाम है क्लैट एग्जाम, इसलिए अगर आप भी लॉ करना चाहते हैं और अपना करियर लॉ फील्ड में ही बनाना चाहते हैं तो ये Blog Post आपके लिए हैं इसलिए इसे पूरा जरूर पढ़िए।
CLAT Exam क्या है?
तो चलिए, शुरू करते हैं और सबसे पहले जानते हैं कि CLAT एग्जाम है क्या ?
CLAT का फुल फॉर्म है Common Law Admission Test. ये एक नेशनल लेवल का एंट्रेंस एग्जाम होता है जो ऑफलाइन होता है।

ये एग्जाम उन कैंडिडेट्स के लिए कंडक्ट किया जाता है जो अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट लॉ प्रोग्राम्स में एडमिशन लेना चाहते हैं हर साल नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज की 2900 सीट्स में से एक सीट पाने के लिए लगभग 60,000 कैंडिडेट्स क्लैट एग्जाम देते हैं। ईयर 2020 में ये एग्जाम मई के लास्ट वीक में होगा।
ईयर 2018 तक नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी द्वारा क्लैट एग्जाम रोटेशनल बेसिस पर हुआ करता था लेकिन ईयर 2019से इस काम के लिए यूनिवर्सिटीज द्वारा एक परमानेंट बॉडी बना दी गयी है जिसका नाम है The Consortium of NLUs. इसका हेडक्वार्टर NLSIU (National Law School of India University) Bangalore में है और परमानेंट बॉडी इन सबसे मिलकर बनी है –
- An Executive Committee
- The CLAT Convenor of the current year
- The CLAT Convenor of the following year
- Two co-opted Vice-Chancellors of NLUs
CLAT Exam एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
CLAT क्या है, ये जानने के बाद अब बात करते हैं कि इस एग्जाम में अपीयर होने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है –
- कैंडिडेट का 10+2 एग्जाम नेशनल या स्टेट बोर्ड ऑफ एजुकेशन से क्लियर करना जरुरी है।
- जनरल, ओबीसी और स्पेशल एबल्ड कैटेगरीज के लिए मिनिमम 45% लाना जरुरी है जबकि एससी और एसटी कैटेगरीज के लिए 40%मार्क्स कम्पलसरी हैं।
ऐज लिमिट – CLAT 2020 देने वाले कैंडिडेट्स के लिए ये गुड न्यूज है कि क्लैट एग्जाम से एज लिमिट क्राइटेरिया रिमूव कर दिया गया है यानी अब किसी भी ऐज में आप क्लैट एग्जाम दे सकते हैं।
CLAT एग्जाम को क्लियर करके, अपने स्कोर के अकॉर्डिंग इनमें से किसी एक कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं –
- BA LLB (Bachelor of Arts LLB)
- B.Com LLB (Bachelor of Commerce LLB)
- BSc LLB (Bachelor of Science LLB)
- BBA LLB (Bachelor of Business Administration LLB)
- BSW LLB (Bachelor of Social Work LLB)
- LLM (Master of Laws)
CLAT एग्जाम इंडिया की 22 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज और 50 से भी ज्यादा प्राइवेट लॉ कॉलेजेस में एडमिशन के लिए कंडक्ट किया जाता है।
यूनिवर्सिटीज=> CLAT से रिलेटेड नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ये हैं –
- National Law School of India University, Bangalore
- National Academy of Legal Study & Research (NALSAR) University of aw, Hyderabad
- The West Bengal National University of Juridical Sciences, Kolkata
- National Law Institute University, Bhopal
- National Law University, Jodhpur
- Hidayatullah National Law University, Raipur
- Gujarat National Law University, Gandhinagar
- Dr. Ram ManoharLohiya National Law University, Lucknow
- Rajiv Gandhi National University of Law, Patiala
- Chanakya National Law University Patna
- National University of Advanced Legal Studies, Kochi
- National Law University Odisha, Cuttack
- National University of Study & Research in Law, Ranchi
- National Law University & Judicial Academy, Assam
- DamodaramSanjivayya National Law University (DSNLU) Visakhapatnam
- The Tamil Nadu National Law School, Tiruchirapalli
- Maharashtra National Law University, Mumbai
- Maharashtra National Law University, Nagpur
- Maharashtra National Law University, Aurangabad
- Himachal Pradesh National Law University, Shimla
- Dharmashastra National Law University, Jabalpur
- Dr. B R Ambedkar National Law University Sonipat, Haryana
क्लैट एग्जाम पैटर्न =>
ऑफलाइन होने वाले इस एग्जाम की duration 2 घंटे होती है। इस एग्जाम में अंडरग्रेजुएट कोर्सेज से रिलेटेड क्वेश्चन पेपर में मल्टीपल चॉइस क्वेश्चंस होंगे और पोस्टग्रेजुएट कोर्स से रिलेटेड पेपर में ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव दोनों टाइप के क्वेश्चंस शामिल होंगे। इस एग्जाम में ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन का ग़लत आंसर देने पर नेगेटिव मार्किंग भी होगी।

इस एंट्रेंस एग्जाम में टोटल 200 क्वेश्चंस पूछे जाते हैं और हर क्वेश्चन 1 मार्क का होता है। English के 40 क्वेश्चंस, General Knowledge and Current Affairs के 50 क्वेश्चंस, Elementary Mathematics के 20 क्वेश्चंस, Legal Aptitude के 50 और Logical Reasoning के 40 क्वेश्चंस आते हैं।
क्लैट एग्जाम से जुड़ी ये सभी जानकारी लेने के बाद,ये जान लेना भी फायदेमंद रहेगा कि इस एग्जाम को क्रैक करने के लिए किस तरह की स्ट्रैटेजी बनायी जानी चाहिए यानी इस एग्जाम की तैयारी कैसे करनी चाहिए –
ये तो आप भी जानते हैं कि भले ही हमारी एग्जाम प्रिपरेशन बहुत अच्छी हो लेकिन अगर हम एग्जाम में अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाएं तो सारी मेहनत बेकार चली जाती है इसलिए सिर्फ मेहनत करने पर ही फोकस ना करें बल्कि टाइम पर पेपर सॉल्व कर पाने की टेक्निक को भी समझिये।
मैथेमेटिक्स की शॉर्ट ट्रिक्स रेडी रखें –
क्लैट एग्जाम में आपको 2घंटे यानी 120 मिनट में 200 questions सॉल्व करने होते हैं। ऐसे में अगर आप मैथ्स पर अच्छी कमांड रखते हों और शॉर्ट ट्रिक्स से कम टाइम में सही आंसर निकाल सकते हों तो आप काफी समय बाकी सब्जेक्ट्स के लिए बचा सकेंगे।
जनरल नॉलेज पर गहरी पकड़ हो –
क्लैट एग्जाम में जनरल नॉलेज के 50 questions आते हैं और अगर करंट अफेयर्स आपको उँगलियों पर याद होंगे तो आप बिना समय गवाये बिलकुल सही आंसर दे पाएंगे और समय भी बचा पाएंगे।
इंग्लिश रीडिंग की पूरी प्रैक्टिस हो –
इंग्लिश में अगर आपकी रीडिंग स्किल अच्छी होगी तो आप questions को सही से समझ पाएंगे और कम समय में आंसर दे पाएंगे इसलिए इंग्लिश ग्रामर के साथ साथ रीडिंग पर भी मेहनत करिये।
लॉजिकल रीजनिंग की प्रैक्टिस चाहिए –
लॉजिकल रीजनिंग को चुटकियों में हल कर पाने का एक ही तरीका हो सकता है और वो है प्रैक्टिस। आप जितनी प्रैक्टिस करेंगे, उतनी ही जल्दी एग्जाम में ये सवाल सॉल्व कर पाएंगे और इसमें ग़लती के चान्सेस भी कम से कम रहेंगे।
लीगल एप्टिट्यूड को समझना जरुरी है –
क्लैट का एग्जाम लॉ का एग्जाम है तो इसमें लीगल एप्टीट्यूड का होना तो जरुरी है ही। ऐसे में इस सब्जेक्ट्स के कॉन्सेप्ट्स को अच्छे से समझने के बाद ही आप इसे सॉल्व कर पाएंगे। इसके लिए आप अपने किसी सीनियर से हेल्प भी ले सकते हैं।
मॉक टेस्ट दें –
इन सभी सब्जेक्ट्स की तैयारी कर लेने के बाद आप मॉक टेस्ट भी जरूर दें ताकि आपको अपनी वीकनेसेस का पता.. एग्जाम से पहले ही लग जाये और आप उसे दूर कर सकें।
हर सब्जेक्ट की अलग स्ट्रैटेजी होती है –
एग्जाम की तैयारी के लिए आप हर सब्जेक्ट को रटने की कोशिश मत करिये क्योंकि इस एग्जाम के कुछ पेपर्स को ही आप रटकर तैयार कर सकते हैं जबकि कुछ सब्जेक्ट्स को प्रैक्टिस से और कुछ को अच्छे से समझकर ही तैयार किया जा सकता है इसलिए हर सब्जेक्ट को तैयार करने का सही तरीका चुनिए और तब तक प्रैक्टिस करते रहिये, जब तक आप किसी कांसेप्ट के एक्सपर्ट ना बन जाएँ।
पेशेंस और कॉन्फिडेंस भी जरुरी है –
एग्जाम देने के लिए सभी सब्जेक्ट्स की तैयारी करने के अलावा,पेशेंस रखना और खुद पर यकीन बनाये रखना भी जरुरी होता है। तभी एग्जाम के दौरान माइंड स्टेबल रहता है और सही तरीके से क्वेश्चन पेपर को एटेम्पट कर पाता है इसलिए कॉन्फिडेंट रहिये और एग्जाम को क्रैक करने का जोश बनाये रखिये।
CLAT exam 2024
अब हम आगामी CLAT exam 2024 के बारे में आपको जानकारी देने जा रहे है यदि आप भी इस एक्जाम में पर्टिसिपेट करना चाहते है तो जानकारी को ध्यान से पूरा जरूर पढ़ें।
ईवेंट | क्लैट 2024 की तारीख |
CLAT 2024 ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत | 01 जुलाई, 2023 |
क्लैट 2024 आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि | 03 नवंबर, 2023 |
क्लैट 2024 परीक्षा तिथि | 03 दिसंबर, 2023 |
क्लैट 2024 एडमिट कार्ड उपलब्धता | सूचित किया जाएगा |
क्लैट 2024 आवेदन प्रक्रिया (CLAT 2024 Application Process)
क्लैट कंसोर्टियम ने 01 जुलाई, 2023 को क्लैट 2024 का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किया है। क्लैट 2024 आवेदन करने की अंतिम तिथि 03 नवंबर, 2023 निर्धारित की गई है। क्लैट एप्लीकेशन फॉर्म 2024 के लिए करेक्शन विंडो की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।
क्लैट कंसोर्टियम द्वारा क्लैट आवेदन पत्र 2024 consortiumofnlus.ac.in पर जारी किया गया है। फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को पंजीकरण करना होगा, व्यक्तिगत, शैक्षणिक और संपर्क विवरण भरने के साथ-साथ और शुल्क का भी भुगतान करना होता है।

क्लैट एग्जाम 2024 के लिए आवेदन पत्र कैसे भरें
- पंजीकरण: पंजीकरण करने के लिए, अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और अन्य विवरण दर्ज करें।
- वांछित विवरण भरें: यहां व्यक्तिगत, शैक्षणिक और संपर्क विवरण दर्ज करें। अध्ययन के कार्यक्रम (यूजी या पीजी) का चयन करना होगा, और ड्रॉप-डाउन मेनू से प्राथमिकता के क्रम में पसंदीदा एनएलयू दर्ज करना होगा।
- दस्तावेज़ अपलोड करें: निर्धारित प्रारूप (नीचे दी गई तालिका देखें) में हस्ताक्षर, फोटोग्राफ और अन्य दस्तावेजों की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करनी होंगी।
क्लैट 2024 – दस्तावेज़ मानक
फोटोग्राफ
हस्ताक्षर
राज्य अधिवास प्रमाण पत्र
क्लैट 2024- आवेदन शुल्क
उम्मीदवार की श्रेणी के आधार पर, आवेदन शुल्क अलग-अलग होता है। नीचे दी गई तालिका में क्लैट 2024 फीस की जानकारी दी गई है-
- सामान्य/ओबीसी/पीडब्ल्यूडी/एनआरआई/पीआईओ//ओसीआई – 4,000 रुपये
- एससी/एसटी/बीपीएल 3,500 रुपये
क्लैट 2024 पात्रता मानदंड (CLAT 2024 Eligibility Criteria)
एनएलयू के कंसोर्टियम ने CLAT UG के लिए पात्रता मानदंड निर्धारित किए हैं। CLAT 2024 की पात्रता मानदंड में शैक्षणिक और आयु संबंधी आवश्यकताएं शामिल हैं जिन्हें नीचे स्पष्ट किया गया है।
शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से 10+2 या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। हालांकि, अर्हक परीक्षा में बैठने जा रहे उम्मीदवार कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट में भी शामिल हो सकते हैं। हालांकि, ऐसे उम्मीदवारों को प्रवेश तभी दिया जाएगा जब वे सभी पात्रता मापदंडों को पूरा करेंगे।
योग्यता परीक्षा: सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के योग्यता परीक्षा में न्यूनतम 45% अंक होने चाहिए, जबकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के न्यूनतम 40% अंक होने ही चाहिए।
आयु सीमा: क्लैट 2024 में उपस्थित होने के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है।
क्लैट पात्रता मानदंड के संबंध में ध्यान देने योग्य मुख्य बिंदु
- फॉर्म भरने से पहले उम्मीदवारों को अपनी पात्रता की पुष्टि कर लेनी चाहिए।
- यदि कोई उम्मीदवार क्लैट पात्रता मानदंड 2024 को पूरा नहीं करता है, तो उसे प्रवेश प्रक्रिया के किसी भी चरण में अयोग्य घोषित किया जा सकता है।
- CLAT 2024 आवेदन पत्र भरने के समय उम्मीदवार द्वारा साझा की गई जानकारी की जाँच दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया के समय की जाएगी, जो कि काउंसलिंग प्रक्रिया का एक अभिन्न अंग है।
प्रवेश प्रक्रिया: केवल क्लैट पात्रता मानदंड को पूरा करना प्रवेश की कोई गारंटी नहीं है। सीटों का प्रवेश या आवंटन क्लैट 2024 मेरिट रैंक के आधार पर होगा।
मुझे उम्मीद है कि क्लैट एग्जाम से जुड़ी सभी जरुरी जानकारी आपको इस Blog Post से मिल गयी होगी और आपके लिए बहुत फायदेमंद भी साबित होगी। आगे भी ऐसी ही इनोवेटिव और इंटरेस्टिंग जानकारियां लेने के लिए हमारी website usefulgyan.com को विजिट करे ताकि हर नयी और इनोवेटिव जानकारी सबसे पहले आप तक पहुचें।