Communication skills कैसे improve करे:- अपनी थॉट्स और एक्सप्रेशंस को कम्युनिकेट तो सभी करते हैं लेकिन कुछ लोगों की कम्युनिकेशन स्किल्स इतनी स्ट्रॉन्ग होती है कि उन्हें हर फील्ड में सक्सेस ही मिला करती है। ये कम्युनिकेशन स्किल ही है जो अगर आपके टैलेंट और पैशन के साथ मिल जाये तो आपको स्टार बना सकती है और अगर हार्ड वर्किंग और सिंसियर होने के बाद भी आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स वीक हो तो आप के अंदर के स्टार की चमक फीकी भी कर सकती है।
ऐसे में आपको कम्युनिकेशन स्किल्स की पावर का अंदाज़ा तो हो ही गया होगा और आप भी चाहते होंगे कि आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स भी स्ट्रॉन्ग बन जाए इसलिए आपकी हेल्प करने के लिए और आपकी पर्सनॅलिटी को एन्हांस करने के लिए usefulgyan.com ये ब्लॉग पोस्ट लेकर आया है जिसे पढने के बाद आप अपनी कम्युनिकेशन स्किल्स को स्ट्रॉन्ग करने के लिए सही ट्रैक पर वर्क करना शुरू कर देंगे इसलिए ब्लॉग पोस्ट को फुर्सत से पूरा जरूर पढ़िए।
Communication skills कैसे improve करे ?
तो चलिए, शुरू करते हैं और अपनी सक्सेस के लिए बेहद जरुरी कम्युनिकेशन स्किल्स को स्ट्रॉन्ग बनाने का प्रोसेस जानते हैं –
सबसे पहले अपनी थॉट्स और फीलिंग्स के प्रति अवेयर बनिए – बहुत बार हमें लगता है कि हमारी कम्युनिकेशन स्किल्स वीक है इसलिए हम अपनी बात ठीक तरह से कम्युनिकेट नहीं कर पाते हैं लेकिन इसका असली रीजन ये भी हो सकता है कि हम खुद अपने थॉट्स और फीलिंग्स के प्रति अवेयर नहीं होते हैं।

हम नहीं जानते हैं कि किसी भी टॉपिक पर हमारी क्लियर ओपिनियन क्या है और हम किसी भी मुद्दे पर क्या विचार रखते हैं। ऐसे में जब हमें अपनी बात कहने का मौका मिलता है तो हम कन्फ्यूज फील करते हैं और सही से कम्युनिकेट नहीं कर पाते इसलिए बाकी सारी स्किल्स सीखने से पहले अपने थॉट पैटर्न को क्लियर करना और क्लियर ओपिनियन रखना शुरू करिये।
खुद को एक्सप्रेस करना शुरू करिये – अचानक से ऑफिस कांफ्रेंस में या बहुत से लोगों के बीच बोलने के लिए तैयार मत हो जाइये बल्कि छोटे छोटे स्टेप्स लेते हुए प्रैक्टिस स्टार्ट करिये। अपनेआप से क्लियर कम्युनिकेट करना शुरू करिये,
फिर अपने फैमिली मेंबर्स के बीच अपनी ओपिनियन रखना शुरू करिये और फिर धीरे – धीरे फ्रेंड्स के बीच, ऑफिस कॉलीग्स के बीच होने वाले डिस्कशन्स में पार्ट लीजिये। ऐसा करते – करते आप अपने आप ही कांफ्रेंस और क्राउड के बीच बोलने और खुद को एक्सप्रेस करने में एक्सपर्ट बनते जाएंगे इसलिए अभी से शुरुआत कर दीजिये।
बॉडी लैंग्वेज पर ध्यान दीजिये – स्मॉल स्टेप्स पर खुद को एक्सप्रेस करने की प्रैक्टिस करने के दौरान भी और उसके बाद बड़े लेवल पर खुद को इम्प्रेसिव वे में प्रेजेंट करने के लिए भीआपको बॉडी लैंग्वेज पर कमांड बनानी होगी क्योंकि कम्युनिकेशन केवल बोलने से नहीं होता है बल्कि इशारों से भी बहुत कुछ कहा- सुना जाता है।
अब जानलेते हैं 3 इम्पोर्टेन्ट बॉडी लैंग्वेज टिप्स,जो कम्युनिकेशन को स्ट्रॉन्ग बनाने में हेल्प करेंगे–
स्ट्रॉन्ग एंड क्लियर बॉडी लैंग्वेज बनाये रखिये –
आपकी बॉडी लैंग्वेज कम्युनिकेशन को सुपरहिट भी बना सकती है और बीच में रोक भी सकती है। गुड कन्वर्सेशन के बीच अगर आप ग़लत पोस्चर रखें तो बात बिगड़ सकती है और अगर डिफिकल्ट कन्वर्सेशन में भी
आपकी बॉडी लैंग्वेज एप्रोप्रिएट रहे तो बिगड़ी हुयी बात भी बड़ी आसानी से बन सकती है इसलिए कम्युनिकेशन के दौरान अपनी बॉडी लैंग्वेज के प्रति अवेयर बने रहिये। कम्युनिकेशन के टाइम हाथों को बाँध कर मत रखिये, कन्धों को ऊँचा मत रखिये बल्कि ओपन हैंड जेस्चर्स यूज करिये।
आई कॉन्टैक्ट बनाकर रखिये – सक्सेसफुल इंटरेक्शन के लिए ये जरुरी है कि आप बोलते समय भी और सुनते समय भी सामने वाले पर्सन की आँखों में देखते रहें। ऐसा करने से दो लोगों के बीच कन्वर्सेशन में एनकरेजमेन्ट और इंटरेस्ट बना रहता है।
कन्वर्सेशन के दौरान जेस्चर्स भी यूज करिये – केवल आई कॉन्टैक्ट से बात नहीं बनेगी क्योंकि आपका पूरा इन्वॉल्वमेंट शो करने के लिए आपको फेस और हैंड्स से जेस्चर्स भी देने होंगे ताकि ऐसा लगे कि आपकी पूरी बॉडी इस टॉक में पार्ट ले रही है।
बॉडी लैंग्वेज के इम्पोर्टेन्ट टिप्स को फॉलो करने के अलावा…..
वर्ड्स को सही तरह यूज करना शुरू करिये –
केवल इम्प्रेसिव बॉडी लैंग्वेज ही आपकी मदद नहीं कर पायेगी, जब तक आप के बोले हुए वर्ड्स एप्रोप्रिएट और इम्प्रेसिव नहीं होंगे इसलिए कन्वर्सेशन के अकॉर्डिंग सूटेबल वर्ड्स ही चुनिए और उन्हें क्लियर वॉइस में इस तरह बोलियेकि सुनने वाले को हर वर्ड साफ समझ आये और उन वर्ड्स के जरिये कही गयी आपकी बात भी।
ऐसा ना हो कि पास बैठे पर्सन से बात करते टाइम आप ज़ोर से बात करें और क्राउड के सामने आप धीमी आवाज़ में अपनी बात कहें।ऐसे वर्ड्स का यूज करने से भी बचें जिनका सही मतलब आप जानते नहीं हैं।
अपने प्रनन्सिएशन पर भी वर्क करिये ताकि आप वर्ड्स को सही तरह प्रनाउन्स कर सकें। ये सभी पॉइंट्स भले ही बहुत छोटे लगें लेकिन इफेक्टिव कम्युनिकेशन के लिए इन सबका एकसाथ होना जरुरी है।
दोस्तों, चाहे आप स्टूडेंट हो, ऑफिस जाते हों या होममेकर हों अपनी कम्युनिकेशन स्किल्स को बेटर बनाने के लिए आप इन टिप्स को अभी से आज़माना शुरू कर दीजिये और अगर आप थोड़ी एक्स्ट्रा टिप्स चाहते हैं तो
वो एक्स्ट्रा टिप ये है कि अपनी बातों में थोड़ा ह्यूमर एड कर लीजिये ताकि आपका स्ट्रेस तो दूर हो ही, साथ ही आपको सुनने वाले और आपसे इंटरेक्ट करने वाले लोग भी आपको ज्यादा पसंद करने लगे।
इसके साथ अपने फेस पर एक छोटी सी स्माइलके साथ पॉजिटिव एटीट्यूट रखके आपअपनी पर्सनॅलिटी को बहुत इम्प्रेसिव बना सकते हैं।
usefulgyan.com उम्मीद करता है कि ये ब्लॉग पोस्ट आपको पसंद आएगा और आपके लिए हेल्पफुल भी साबित होगा। आगे भी ऐसी ही इनोवेटिव और इंटरेस्टिंग जानकारियां लेने के लिए हमारी WEBSITE usefulgyan.com को विजिट करे ताकि हर नयी और इनोवेटिव जानकारी सबसे पहले आप तक पहुचें।