Monday, May 29, 2023

10th ke baad kya kare | 10वीं क्लास के बाद क्या करें

10th ke baad kya kare:- 10वीं क्लास के बाद छात्र अपने करियर को लेकर काफी भ्रमित रहते हैं। सफल करियर के लिए सही विषय चुनना छात्रों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है, करियर के लिए, सही योजना बनाने की जरूरत है। क्योंकि 10 वीं के बाद करियर के लिए लिया गया फैसला आपके भविष्य का निर्धारण करता है। ये आर्टिकल उन छात्रों की मदत कर सकता है जो कि 10th ke baad kya kare को लेकर उलझन में रहते हैं, क्योंकि यहां हम आपको 10th ke baad kya kare की जानकारी दे रहे हैं जो कि इस प्रकार है।

10th ke baad kya kare – 10वीं क्लास के बाद क्या करें?

10वीं के बाद कोर्सेस की लिस्ट – 10th ke baad kya kare chart

  • 11th and 12th PUC
  • डिप्लोमा इन इनजीनियरिंग कोर्सेस
  • ITI कोर्सेस
  • वोकेशनल कोर्सेस
  • सर्टिफिकेट कोर्सेस

10वीं क्लास के बाद क्या करें?

अगर कोई छात्र अपनी 10 वीं तक की पढ़ाई के बाद ही नौकरी की सोच रखता है तो आज कल कुछ डिप्लोमा और पार्ट टाइम कोर्सेस भी हैं जो ऐसे छात्रों को नौकरी दिलवाने में उनकी मदत सकते हैं।

अगर आपकी आर्थिक स्थिति ठीक है और आपको किसी ऐसी समस्या से नहीं जूझ रहे हैं जो आपके आगे की पढ़ाई को प्रभावित करे, तो आपके करियर के लिए बेहतर होगा कि आप 10th के बाद जॉब नहीं करें और आगे की पढ़ाई पर ध्यान दें।

क्योंकि अगर आप 10 वीं के बाद जॉब करने लगते हैं तो आप कम सैलरी तक तक सीमित रह जाते हैं जब तक की आपको सरकारी नौकरी नहीं मिलती ( जैसे की आर्मी, नेवी, रेलवे और पुलिस ) में आप नियुक्त नहीं हो जाते।

10 वीं के बाद ज्यादातर छात्र 12 वीं तक अपनी स्कूल की पढ़ाई जारी रखना पसंद करते हैं वहीं 11वीं 12 वीं की पढ़ाई के लिए छात्रों को तीन मुख्य विषय विज्ञान, कॉमर्स और आर्ट्स में से ही चयन करना पड़ता है।

अगर कोई छात्र अपने करियर के लिए विज्ञान विषय का चयन करता है तो वह PUC में फिर से कॉमर्स और आर्ट्स के क्षेत्र में अपना करियर बना सकता है। विज्ञान वर्ग के छात्रों के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में भी करियर बनाने के लिए कई विकल्प हैं जिन्हें चुनकर वे अपने सुनहरे भविष्य का निर्माण कर सकते हैं।

छात्र कन्वेशनल कोर्सेस जैसे इंजीनियरिंग, मेडीकल, मैनेजमेंट कोर्सेस कर सकते हैं। अगर आप कॉमर्स स्ट्रीम से PUC करने की सोच रहे हैं तो आप बाद में आर्ट फील्ड्स में भी अपना करियर बना सकते हैं लेकिन आप विज्ञान के क्षेत्र मे नहीं जा सकते हैं।

आजकल ज्यादातर छात्र 10 वीं के बाद डिप्लोमा कोर्स करना पसंद कर रहे हैं। वहीं डिप्लोमा कोर्सेस करने का सबसे बड़ा फायदा है यह है कि छात्र को एक विशेष स्ट्रीम में पूरा ज्ञान मिल जाता है और वे उस स्ट्रीम में अपना करियर बना सकते हैं।

वहीं तेजी से डिप्लोमा कोर्सेस की बढ़ती मांग को देख भारत में कई डिप्लोमा कोर्सेस आ रहे हैं उन छात्रों के लिए जो कि 10वीं क्लास के बाद नौकरी पाने की आशा करते हैं। जबकि डिप्लोमा कोर्सेस का ये भी फायदा है कि छात्र डिप्लोमा प्रोग्राम के बाद छात्र सरकारी नौकरी के लिए भी एप्लाई कर सकते हैं।

10th ke baad diploma courses 

1. Diploma in Stenography

ये डिप्लोमा कोर्स करने वाले विद्यार्थियों को शॉर्ट-हैंड- डिक्टेशन्स लेने में मद्द मिेलती है साथ ही वे लिपिक कर्तव्यों का भी पालन कर सकते हैं।

समय- 1 साल

जॉब- ये कोर्स करने वाले विद्यार्थी सरकारी अथवा प्राइवेट सेक्टर में स्टेनोग्राफर की जॉब आसानी से पा सकते हैं।

2.Art Teacher Diploma

ये क डिप्लोमा कोर्स के माध्यम से छात्र बेसिक और मौलिक सिद्दान्तों की ट्रेनिंग लेते हैं इसके साथ ही छात्र विजुअल और डिजायनिंग का भी अनुभव ले सकते हैं।

समय अवधि- 2 साल

जॉब- इस डिप्लोमा कोर्स के बाद छात्र आर्ट टीचर बन सकते हैं।

3. Diploma in Agriculture

एग्रीकल्चर डिप्लोमा के माध्यम से छात्र खेती करने के तरीके समेत तमाम तरह मिट्टी की जानकारी एकत्र कर सकते हैं।

समय- 2 साल

जॉब- इस कोर्स के माध्यम से छात्र बीटेक में एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में करियर बना सकते हैं।

4. Commercial Art Diploma

इन डिप्लोमा कोर्स की मदद से छात्र खरीदने-बेचने की अवधारणा को आसानी से समझ सकते हैं। आपको बता दें कि ये कोर्स फाइन आर्ट के कोर्स से एकदम अलग है।

समय- 2 से 3 साल

जॉब- इस कोर्स को करने के बाद छात्र एडवरजाइजिंग कंपनी, आर्ट स्टूडियो, पब्लिशिंग हाउसेस, फैशन हाउसेस में जॉब कर अपना करियर बना सकते हैं।

5. Diploma in 3D Animation

इस एनिमेशन कोर्स का भी स्कोप दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। इस कोर्स की मद्द से छात्र 3D एनिमेशन से जुड़ी स्किल्स से संबंधित ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं।

समय- 18 महीने से 2 साल

जॉब- एनिमेशन डिप्लोमा कोर्सेस करने वाले छात्र किसी भी एनिमेशन कंपनी में 3D एनिमेटर की जॉब आसानी से पा सकते हैं।

5. Diploma in Hotel Management and Catering Technology

इस कोर्स का भी स्कोप बहुत तेजी से बढ़ रहा है ज्यादातर बच्चे होटेल मैनेजमेंट में अपना करियर बनाना पसंद कर रहे हैं।

समय – 2 साल

जॉब- इस डिप्लोमा कोर्स की माध्यम से छात्र केटरिंग ऑफिसर, कैटरिंग सुपरवाइजर एंड असिसटेंट, केबिन क्रू की जॉब पा सकते हैं।

6. Diploma in Beauty Care

ये डिप्लोमा कोर्स लड़कियो के बीच काफी लोकप्रिय है, इस डिप्लोमा कोर्स के माध्यम से लड़कियां ब्यूटीशियन के कौशल को निखार सकती हैं।

समय- 4 साल

ये कोर्स करने के बाद लड़किया ब्यूटीशियन बन सकती है और खुद का ब्यूटी पार्लर भी खोल कर सकती हैं।

7. Diploma in Cosmetology

इस कोर्स के माध्यम से छात्र कॉस्मेटिक के विस्तार को गहराई से समझ सकते हैं।

समय – 5 महीने

इस कोर्स को करने के बाद स्टूडेंट्स, ब्यूटीशियन बन सकते हैं या फिर खुद का ब्यूटी पार्लर खोल सकते है। इसके अलावा वे किसी कॉस्मेटिक बनाने वाली कंपनी में सेल्समेन की नौकरी भी कर सकते हैं।

8. Diploma in Cyber Security

इस कोर्स के माध्यम से छात्र ऐथिकल हैकिंग से संबंधित ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं।

साल 1- साल

जॉब- इस कोर्स के बाद छात्र सरकारी और प्राइवेट एजेंसी में एथिकल हैकर बन सकते हैं साथ ही अलग तरह की मिट्टी ले सकते हैं।

9. Diploma in Commercial Practice

इस कोर्स के माध्यम से छात्र को किसी वस्तु को बेचने का अनुभव होगा साथ ही वस्तु का प्रमोशन भी कर सकेंगे।

समय- 3 साल

जॉब- इस डिप्लोमा की मद्द से छात्र कॉर्मशियल एकाउंट मैनेजर, कॉर्मशियल एक्सीक्यूटिव, बिजनेस जूनियर हेड, ब्रांच जूनियर असिस्टेंट मैनेजर की जॉब पा सकते हैं।

10. Diploma in Dental Mechanics

समय- 2 साल

जॉब- डेंटिस्ट, असिसटेंट डेंटल सर्जन, डेंटल टेक्नीशियन, रिसर्च असिसटेंट

11. Diploma in Plastics Technology

साल- 3 साल

जॉब- प्लास्टिक पार्ट मोल्ड डिजायन इंजीनियर, प्रोजक्ट इंजीनियर, इंडस्ट्रियल इंजीनियर, प्रोडक्ट डिजायन इंजीनियर

12. Diploma in Ceramic Technology

समय- 3 साल

जॉब- इस कोर्स के बाद छात्र या तो सिरेमिक टेक्नोलॉजी में में पार्श्व प्रवेश कर सकते हैं या फिर सिरेमिक इंजीनियर बन सकते हैं।

13. Diploma in Engineering

समय- 3 साल

जॉब- इस कोर्स के बाद बीटेक में प्रवेश ले सकते हैं या फिर इससे संबंधित क्षेत्र में जॉब पा सकते हैं।

14. Diploma in Fire Safety Engineering

समय- 6 महीने

जॉब- फायर सेफ्टी ऑफिसर

15. Diploma in Fashion Technology

समय- 3 साल

जॉब- फैशन डिजायनर, कॉस्ट्यूम डिजायनर, टेक्सटाइल डिजायनर, ब्राइडल वियर डिजायनर, स्टायलिस्ट

 डिप्लोमा इन इनजीनियरिंग कोर्सेस – software engineer banne ke liye 10th ke baad kya kare

10 वीं के बाद छात्र इंजीनियरिंग कोर्सेस में भी डिप्लोमा कर सकते हैं। लेकिन ये डिप्लोमा कोर्स छात्र तभी कर सकते हैं जब उनके पास क्लास 10th में गणित और विज्ञान हो।

वहीं इंजीनियरिंग प्रोग्राम में डिप्लोमा 3 साल का होता है। भारत में कई तरह के डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग कोर्सेस उपलब्ध हैं। जिनमें से कुछ इस तरह हैं।

  • डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग
  • डिप्लोमा इन इलैक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
  • डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग
  • डिप्लोमा इन ईसी इंजीनियरिंग
  • डिप्लोमा ने आईसी इंजीनियरिंग
  • डिप्लोमा ने माइनिंग इंजीनियरिंग
  • डिप्लोमा इन टैक्सटाइल इंजीनियरिंग

डिप्लोमा कोर्स पूरा होने के बाद, छात्र प्रत्यक्ष रूप से बीटेक और बीई के 2nd ईयर में प्रवेश ले सकते हैं जिसे लेटरल एंट्री भी कहा जाता है।

10th ke baad kare ITI कोर्सेस

आईटीआई जिसका मतलब है, इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इन्सटिट्यूट, इसमें छात्रों को इंडस्ट्रियल लेवल पर काम करने के लिए तैयार किया जाता है ताकि बच्चे अच्छी जॉब पा सकें। वहीं आईटीआई की खासियत यह है कि ये थ्योरी के मुकाबले प्रैक्टिकल ट्रेनिंग पर ज्यादा जोर देता है ताकि बच्चों को अच्छे से समझ में जाए।

आईटीआई प्रोग्राम 1-2 साल के होते हैं, कोर्स की समय अवधि कोर्स के नैचर पर निर्भर करती है , कुछ मुख्य आईटीआई प्रोग्राम इस प्रकार हैं –

  • आईटीआई इलैक्ट्रिशियन कोर्स
  • आईटीआई प्लमबर कोर्स
  • आईटीआई वेल्डर कोर्स
  • आईटीआई टर्नर कोर्स
  • आईटीआई मैकेनिक कोर्स

 

10th ke baad kare अन्य वोकेशनल कोर्सेस

आईटीआई, पॉलीटेक्निक कॉलेज और दूसरे एजूकेशनल इंस्टीट्यूट, जॉब दिलवाने कोर्सेस नौकरी उन्मुख व्यवसायिक पाठ्यक्रम के लिए जाने जाते हैं। ऐसे प्रोग्राम डिप्लोमा और सर्टिफिकेशन कोर्सेस भी होते हैं। उदाहरण के लिए-

  • डिप्लोमा इन हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग
  • पैरामेडिकल कोर्सेस
  • CERTIFICATE COURSES

ऊपर लिखे गए कोर्सेस के अलावा भी कई सर्टिफिकेशन कोर्सेस उपलब्ध है जिन्हें छात्र 10वीं क्लास के बाद कर सकता है। उदाहरण के लिए-

  • सर्टिफिकेट इन वेब डिजायनिंग
  • सर्टिफिकेट इन एथिकल हैकिंग
  • सर्टिफिकेट इन ग्राफिक डिजाइन
  • सर्टिफिकेट इन एप डेवलपमेंट

तो इस प्रकार छात्र अपनी रूचि का कोई एक कोर्स चुन कर अपने सुनहरे भविष्य का निर्माण कर सकता है।

अगर आपको 10वीं क्लास के बाद क्या करें – Courses After 10th अच्छी लगे तो जरुर Share कीजिये।

BFA कोर्स क्या है, और कैसे करें?

बी.ए.एम.एस कोर्स की संपूर्ण जानकारी

बी.सी.ए कोर्स क्या है?

विदेशी भाषा में करियर कैसे बनाएं

mca course details in hindi

अपनी पसंदीदा नौकरी कैसे ढूंढे

ग्रेजुएशन के बाद करें ये बढीया कोर्सेस जॉब होगी पक्की।

MORE FOR AUTHOR
- Advertisment -

Most Popular