Drop Shipping Business In Hindi : शॉपिंग एक ऐसा बिज़नेस है जिसे आप बड़ी ही आसानी से कहीं से भी शुरू कर सकते है बस आपको कुछ जरूरी बातों को ध्यान रखना होगा। यदि आप अपना खुदका शॉपिंग बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें इसमें हमने आपको शॉपिंग बिज़नेस से जुडी सभी जरूरी बातों को बताया है।
जैसा की सभी लोग आज के समय ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए अपने लिए नए नए प्रॉडक्ट खरीदना पसंद करते है। ऑनलाइन शॉपिंग करने में उन्हें सबसे बड़ा फायदा यह होता है की उन्हें एक ही जगह कई सारे प्रॉडक्ट देखने को मिल जाते है जिससे उनका समय और ऊर्जा दोनों ही बचती है। और सामान उनके घर तक खुद ही पहुंचा दिया जाता है वैसे भी आज के समय में लोगों के पास ज्यादा समय नहीं होता तो वे अपने लिए कुछ भी छोटी बड़ी चीजों को खरीदने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग को ज्यादा महत्व देने लगे है।
लोगों के द्वारा ऑनलाइन शॉपिंग को काफी ज्यादा पसंद करने के कारण ही आज बहुत सारी ई-कॉमर्स कंपनियां बहुत अच्छी कमाई कर रही है। आप चाहें तो आप भी अपनी खुद की एक ऑनलाइन ई-कॉमर्स शॉपिंग वेबसाइट ओपन कर बढ़िया इनकम जनरेट कर सकते है आपको बता दें इस तरह के बिज़नेस को ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस कहा जाता है।
तो यदि आप भी अपना खुद का शॉपिंग का ऑनलाइन बिज़नेस शुरू करना चाहते है लेकिन इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें इसमें हमने आपको विस्तार से पूरी जानकरी दी है।
ड्रॉपशिपिंग Business कैसे शुरू करें | Drop Shipping Business In Hindi

Dropshipping क्या होता है?
Dropshipping बिज़नेस में आप अपने ई-कॉमर्स शॉपिंग वेबसाइट में माध्यम से आपसे पहले से जुड़े सप्लायर के प्रोडक्ट को ग्राहक तक पहुंचाते है और यदि कोई व्यक्ति उस प्रोडक्ट को ऑनलाइन आर्डर करके मंगवाते हैं तो आप ( ई-कॉमर्स कंपनियां) उस आर्डर को अपने सप्लायर को भेज देती है और वह सप्लायर ग्राहक के घर तक प्रोडक्ट को उस ई-कॉमर्स कंपनी की वेबसाइट के नाम से सामान को डिलीवरी करवा देता है।
इस तरीके से ड्रॉपशिपिंग व्यवसाय में अलग-अलग प्रोडक्ट के सप्लायर से संपर्क करके उनके प्रोडक्ट को अपने वेबसाइट के माध्यम से बिकवाने का काम करना होता हैं। इसमें आप किसी भी सप्लायर से प्रोडक्ट खरीदते नहीं है बल्कि ज्यादा दाम पर उन उत्पादों को सेल करके अपना कमीशन लेते हैं। Dropshipping के बिज़नेस में आप इसी तरह दूसरों के प्रोडक्ट को बेच कर पैसे कमाते है।
Dropshipping Business में सप्लायर कौन होता है?
सप्लायर जैसा की नाम से ही पता चलता है Dropshipping के बिज़नेस में सप्लायर वो होता है जिसका प्रोडक्ट आप आपकी ईकॉमर्स वेबसाइट में माध्यम से सेल करोगे। Dropshipping business में आप खुद के प्रोडक्ट नहीं बल्कि दूसरों के प्रोडक्ट जो पहले से ही उपलब्ध है उन्हें बेचने का काम करते है। Dropshipping business में आप को कई सारे सप्लायर से लिंक बनाके रखना होता है जिससे आपको उनके प्रोडक्ट को बेचने में कोई दिक्कत न हो।
Dropshipping business में सप्लायर कैसे चुनें?
Dropshipping business में सबसे जरूरी है सही सप्लायर का होना। यदि आप भी अपना Dropshipping business शुरू करना चाहते है तो आप इस बात का काफी अच्छी तरह से ध्यान रखें की आपका सप्लायर अच्छा और ईमानदार हो। जैसा की सभी को पता है यदि प्रोडक्ट खराब होगा तो कोई आपके प्रोडक्ट को क्यों खरीदेगा।
कई बार कुछ सप्लायर ग्राहकों गलत या खराब प्रोडक्ट डिलेवर कर देते है जिससे आपके ई-कॉमर्स वेबसाइट का नाम खराब हो सकता है। और बिज़नेस बंद होने के चांस हो जाते है इसलिए Dropshipping business में सही सप्लायर को चुनना बेहद जरूरी कदम है तो जब आप किसी ड्रॉपशिपर सप्लायर का चयन करे तो इन बातों का ध्यान जरूर रखें।
- हमेशा आप ऐसे ड्रॉपशिपर सप्लायर को चुने जो प्रमाणित और ईमानदार हों।
- सप्लायर को चुन्ने से पहले आप उसके प्रोडक्ट की क्वालिटी और डिमांड को अच्छे से परख लें। खराब क्वालिटी का प्रोडक्ट आपके बिज़नेस के घातक हो सकता है।
- सप्लायर का चयन करते समय आप यह भी ध्यान रखें की उसके प्रोडक्ट पर आपको कितना मार्जिन दे रहा है यदि आपको बहुत काम मार्जिन मिलता है तो उसे आप न करें। क्योंकि उस प्रोडक्ट को बेचने के लिए आपको प्रमोशन पर पहले काफी पैसे खर्च करने पड़ सकते है।
- आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा की आप केवल एक ड्रॉपशिपर पर निर्भर नहीं रह सकते आपको अन्य ड्रॉपशिपर सप्लायर से भी संपर्क बनान होगा और उनके प्रोडक्ट और मूल्य का भी अवलोकन करना होगा।
- रिटर्न पॉलिसी का विशेष तौर पर ध्यान रखें। ऐसा होना लाजमी है की कुछ ग्राहकों को प्रोडक्ट को खरीदने के उन्हें वह प्रोडक्ट अच्छा न लगे या उसमे कुछ खराबी होने की दशा में वह उसे वापस करने को कहे तो यदि उस सप्लायर की रिटर्न पॉलिसी आसान होगी तो आपके कस्टमर को किसी परेशानी का सामना नहीं करना होगा और वह बड़ी ही आसानी से प्रोडक्ट को रिटर्न कर पाएगा।
- आपको ग्राहक संतुष्टि का विशेष ध्यान रखना होगा की जिससे ही वो अगली बार वापस आपके पास से ही नेक्स्ट प्रोडक्ट खरीदेगा। आप ऐसे किसी ड्रॉपशिप्पर सप्लायर से डील बिल्कुल भी न करें जिनकी रिटर्न पॉलिसी खराब हो और जो प्रोडक्ट को रिटर्न करने पर कुछ एक्सट्रा चार्ज की मांग करें।
ड्रॉपशिपिंग बिजनेस को कैसे किया जाता है?
ड्रॉपशिपिंग बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कुछ सामान्य जानकारी आपको होना जरूरी है जिसके अनुसार आप अपने ड्रॉपशिपिंग बिजनेस का खाखा तैयार कर सकें। आपको ड्रॉपशिपिंग बिजनेस चालू करने से पहले जिन बातों का ज्ञान होना चाहिए उनके बारे में हम विस्तार से आगे बताने जा रहे है। तो अंत तक जरूर पढ़ें और हमारी मेहनत से तैयार यह पोस्ट अच्छी लग रही हो तो इसे शेयर जरूर करें।
प्रोडक्ट का चयन करें
ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको किस प्रोडक्ट के साथ अपना बिज़नेस शुरू करना है इस बात की पूरी जानकारी होनी चाहिए। मार्किट में काफी ऐसी वेबसाईट है जो लगभग सभी प्रोडक्ट बेचने का काम करते है। लेकिन वहीं कुछ ऐसी भी वेबसाइट है जी किसी एक या दो प्रोडक्ट पर फोकस कर उन्हें ही बेचते है।
जब आप अपने प्रोडक्ट का चयन कर लेते है तो आपको अब अगला काम यह करना है कि उस प्रोडक्ट से जुड़े सप्लायर से संपर्क करना यदि आपके मन में केवल एक ही प्रोडक्ट को बेचने का ख्याल है तो आपको उसी प्रोडक्ट के सप्लायर से बात करनी पड़ेगी लेकि आप चाहते है की आपको कई सारे प्रोडक्ट सेल करना है तो उसी के हिसाब से आपको उन सभी प्रोडक्ट के सप्लायर लोगों से बात कर उनसे अनुबंध करना होगा।
एक अच्छे प्रोडक्ट का चयन आपको आपके बिज़नेस में सफल बना सकता है लेकिन वहीं एक खराब प्रोडक्ट का सलेक्शन आपके ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस को ख़त्म भी कर सकता है। तो प्रोडक्ट का चयन करते समय आप यह देखें की कौन सा प्रोडक्ट अभी डिमांड में है किसे लोग ज्यादा पसंद करते है और वो लोगों की जरूरत को पूरा भी करता हो।
प्रोडक्ट का चयन करते समय आप गूगल पर सर्च करें साथ ही मार्किट का सर्वे भी करें और देखें की कौन से ऐसे प्रोडक्ट है जिन्हे आप अपने लिए चयन कर सकते है उसी हिसाब से अपने ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस के लिए प्रोडक्ट का चयन करें।
ईकॉमर्स वेबसाइट बनाएं
प्रोडक्ट का चयन करने के बाद आपको ड्रॉपशिपिंग बिजनेस को शुरू करने के लिए जो दूसरा कदम उठाना है वह है अपने ड्रॉपशिपिंग बिजनेस के लिए एक ईकॉमर्स वेबसाइट बनाना इस ईकॉमर्स वेबसाइट के माध्यम से ही आप अपने चयनित प्रोडक्ट को बेचने के लिए लोगों तक पहुँचाएंगें और इसी की मदत से आपके कस्टमर प्रोडक्ट का ऑनलाइन ऑर्डर करेंगे। फ्री वेबसाइट कैसे बनाएं यहाँ से जाने और यदि आपको फ्री वेबसाइट नहीं बनाना है तो आप हमसे संपर्क कर सकते है हम आपके लिए बना देंगें (digitalmode.in)
वेबसाइट बनाने के लिए आपको एक डोमेन और होस्टिंग की जरूरत होती है आपको कई सारी ऐसी वेबसाइट मिल जाएंगीं जो आपको डोमेन और होस्टिंग प्रोवाइड करवाते है। लेकिन यदि आप मुझसे पूछने तो आपको डोमेन केवल godaddy.com और होस्टिंग केवल और केवल होस्टिंगर से ही लेनी चाहिए। क्योंकि में भी इन्ही की सर्विस यूज़ करता हूँ और मुझे अभी तक कोई भी प्रॉब्लम नहीं आई है इनका सपोर्ट अच्छा है।
डोमेन और होस्टिंग कि मदद से आप अपने लिए एक बढ़िया और अट्रैक्टिव वेबसाइट बना सकते है। आपकी वेबसाइट जितनी बढ़िया और यूजर फ्रेंडली होगी उतना ही अच्छा होगा। क्योंकि आपने यह पहले ही चयन कर लिया है की आपको इस तरह के प्रोडक्ट को सेल करना है तो आप उसी हिसाब से अपनी वेबसाइट को बनवाएं ऐसा करने पर आप काम समय और कम पैसों में एक बढ़िया ईकॉमर्स वेबसाइट अपने बिज़नेस के लिए बनवा सकते है।
मार्केटिंग करे
मार्केटिंग आपके ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस के बेहद जरूरी चीज है। वो कहावत है न दिखेगा तो ही बिकेगा। मार्केटिंग आपके बिज़नेस के लिए शुरुवाती कस्टमर लाने में आपकी मदद करता है। करोगे प्रचार तो बढ़ेगा व्यापार तो मार्केटिंग आपके बिज़नेस को बढ़ाने के जरूरी होता है जैसा की आप जानते ही है शुरू में आपकी वेबसाइट को कोई भी नहीं जानेगा और जब लोग आपकी वेबसाइट को जानेगें नहीं तो आपके प्रोडक्ट को कैसे खरीदेंगे।
इसी कारण आप अपने ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस को बढ़ाने के लिए अलग-अलग तरीकों से अपने ई-कॉमर्स वेबसाइट का मार्केटिंग करे। आज के समय में सोशल मिडिया मार्केटिंग का सहारा सभी ई-कॉमर्स वेबसाइट भरपूर ले रही है। आप भी अपने बिज़नेस को लोगों तक पहुंचाने के लिए फेसबुक एडवरटाइजिंग, गूगल एड्स के अलावा इंस्टाग्राम, व्हाट्सअप जैसे सोशल मिडिया प्लेटफार्म का यूज़ कर सकते है।
सोशल मिडिया मार्केटिंग आपके बिज़नेस को लोगों तक काफी काम समय और काम पैसे खर्च किये बहुत तेजी से पहुंचाने में काफी ज्यादा मददगार साबित होगा। इसके अलावा आप अपने प्रोडक्ट से जुड़े छोटे वीडियो यूट्यूब पर भी डाल सकते है जिससे आपको बहुत जल्दी अच्छे रिजल्ट मिल सकते है। कहने का मतलब है की मार्केटिंग आपके बिज़नेस को सफल बनाने में काफी अहम भूमिका निभाता है तो इसका ध्यान जरूर रखें।
और सोशल मिडिया पर अपनी ब्रांडिंग कैसे करते है यह जानने के लिए आप हमारा यह पोस्ट जरूर पढ़ें – सोशल मीडिया पर अपने बिज़नेस की ब्रांडिंग कैसे करें।
सोशल मिडिया टूल्स के बारे में जानने के लिए हमारे इस पोस्ट को पढ़ें – बेस्ट सोशल मिडिया टूल्स जो आपका काम आसान बनाएं।
Dropshipping व्यापार के फ़ायदे
ड्रॉपशिपिंग के बिज़नेस के कई फायदे है जिनमे से कुछ के बारे में हमने आगे बताया है। हो सकता है परिस्थिति और समय के साथ साथ अलग अलग लोगों को इसके फायदे भी अलग अलग ही समझ आए तो चलिए जानते है ड्रॉपशिपिंगबिज़नेस के फायदे क्या होते हैं।
- Dropshipping business में आपके ऊपर ज्यादा जिम्मेदारी आपके ऊपर न होकर सप्लायर पर होती है।
- Dropshipping business एक ऐसा बिज़नेस है जिसमे आपको किसी भी तरह के प्रोडक्ट को बनाने की जरूरत नहीं होती है आप दुसरे के प्रोडक्ट को सेल करते है।
- Dropshipping business में आपको ज्यादा पैसे निवेश नहीं करने पड़ते है।
- ड्रॉपशिपिंग के बिज़नेस में आपको किसी विशेष जगह या दुकान की जरूरत बुल्कुल भी नहीं होती है।
- क्योंकि इसमें आप खुद कोई प्रोडक्ट नहीं बनाते या न ही उन्हें खरीदते है तो यदि किसी कारण आप यह Dropshipping business नहीं भी चलता है तो आपको ज्यादा कुछ नुकसान नहीं होता।
- ड्रॉपशिपिंग के बिज़नेस से आप खुद का एक ब्रांड बना सकते है जो आपको एक नई पहचान दिला सकती है। जैसे बोट हेडफोन ने शुरुवात में काफी स्ट्रागल लेकिन आज उनकी एक अलग पहचान है।
- ड्रॉपशिपिंग के बिज़नेस की सबसे बढ़िया बात यह है की आप इसे अपने घर बैठे ही कर सकते है इस बिज़नेस में आप अपने समय के अनुसार काम करते है जो इस बिज़नेस का सबसे बड़ा फायदा है।
Dropshipping व्यापार के नुकसान
जिस तरह हर व्यवसाय में फायदा होता है उसी तरह उसमें कुछ नुकसान भी होते हैं और ठीक उसी तरह ड्रॉपशिपिंग व्यवसाय में भी कुछ नुकसान है जो निम्नलिखित है।
- हालांकि ड्रॉपशिपिंग व्यवसाय में आपको ज्यादा जिम्मेदारी नहीं लेनी पड़ती लेकिन इसमें आपको काफी मेहनत करना पड़ता है। क्योंकि इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आप को खुद की वेबसाइट बनानी पड़ती है और वेबसाइट ज्यादा आकर्षक होनी चाहिए । आपकी वेबसाइट का लुक, नाम अच्छी होगी तभी ज्यादा से ज्यादा लोग आपके वेबसाइट पर आकर प्रोडक्ट का ऑर्डर करेंगे।
- इन सबके अतिरिक्त आपको इस व्यवसाय में मार्केटिंग की भी काफी जरूरत होती है। क्योंकि अभी के समय में काफी सारी ई-कॉमर्स वेबसाइट पहले से ही मार्केट में अपना नाम जमा कर बैठी है ऐसे में लोग आपके वेबसाइट पर तुरंत आकर प्रोडक्ट नहीं खरीदेंगे। ऐसे में हो सकता है
- शुरुआत में आपको काफी नुकसान झेलना पड़ेगा क्योंकि आपको शुरुआत में प्रोडक्ट की कीमत काफी कम रखनी पड़ेगी जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपके ही वेबसाइट से प्रोडक्ट खरीदें।
- ड्रोपशिपिंग व्यवसाय में अच्छे सप्लायर का चयन करना बहुत जरूरी होता है ऐसे में यदि आप किसी गलत ड्रॉपशिपर सप्लायर से संपर्क करके रखते हैं तो बहुत बार वह आर्डर किए गए प्रोडक्ट के जगह पर खराब प्रोडक्ट या गलत प्रोडक्ट ग्राहक को डिलीवर कर देते हैं ऐसे में सप्लायर का नाम खराब नहीं होगा आपके ई-कॉमर्स वेबसाइट का नाम खराब होगा और इससे आपकी ड्रॉपशिपिंग का व्यवसाय बंद भी हो सकता है।
- ड्रॉपशिपिंग के व्यवसाय में आपको ज्यादा मुनाफा आसानी से नहीं मिलता क्योंकि आपको प्रोडक्ट की कीमत सेलिंग प्राइस से ज्यादा नहीं रखनी होती है ऐसे में यदि आप पहले से ही ड्रॉपशिप्पर सप्लायर्स से प्रोडक्ट को ऊंचे कीमत पर खरीदे हैं तो उसमें ज्यादा मार्जिन नहीं कमा पाएंगे।
- Dropshipping व्यापार को शुरू करने में लगने वाली लागत हालांकि आपको ड्रॉपशिपिंग व्यवसाय को शुरू करने में बहुत ज्यादा रुपए की तो निवेश नहीं लगती है फिर भी आपको इसमें खुद की वेबसाइट बनानी पड़ेगी जिसके लिए आपको 3 से 4 हजार का निवेश लगाना पड़ेगा इसके अतिरिक्त आपको इस व्यवसाय में मार्केटिंग की काफी जरूरत होती है ऐसे से में खुद की वेबसाइट की मार्केटिंग के लिए भी आपको कुछ खर्च करने पड़ेंगे।
FAQ
Q.- ड्रॉपशिपिंग व्यवसाय फायदेमंद है क्या?
Ans:- ऑनलाइन शॉपिंग काफी तेजी से बढ़ रहा है ऐसे में यदि आपकी ई-कॉमर्स वेबसाइट प्रसिद्ध हो जाती है तो ड्रॉपशिपिंग का व्यवसाय करना काफी फायदेमंद हो सकता है।
Q.- ड्रॉपशिपिंग क्या होता है?
Ans:- दुसरे के प्रोडक्ट को अपने ईकॉमर्स वेबसाइट के माध्यम से बेचकर उससे कमिसन कमाना ड्रॉपशिपिंग होता है?
Q.- ड्रॉपशिपिंग के व्यवसाय में कितनी लागत लगती है?
Ans:- आपको केवल खुद की वेबसाइट बनाने में और उसकी मार्केटिंग करने में लागत लगती है।
Q.- ड्रॉपशिपिंग व्यवसाय को शुरू करने के क्या-क्या स्टेप्स है?
Ans:- ड्रॉपशिपिंग व्यवसाय को शुरू करने के लिए सबसे पहले प्रोडक्ट का चयन करना होता है, उसके बाद खुद की ई-कॉमर्स वेबसाइट बनानी पड़ती है, उसके बाद आपको प्रोडक्ट के लिए अलग-अलग सप्लायर से संपर्क करना होता है।
Q.- ड्रॉपशिपिंग के व्यवसाय में क्या दुकान खोलने की जरूरत पड़ती है?
Ans:- नहीं
निष्कर्ष
आप ड्रॉपशिपिंग बिज़नस को एक अच्छे प्लान के साथ शुरू करें। इस व्यवसाय को शुरू करने से पहले आप ड्रॉपशिपिंग से जुड़ी सारी जानकारी, इसके नुकसान-फायदे इत्यादि को जानने के बाद ही इस व्यवसाय को शुरू करें ताकि आपको बाद में इसे बंद करने की नौबत ना आए।
तो हमें उम्मीद है कि आज के लेख से आपको ड्रॉपशिपिंग का व्यापार कैसे शुरू करें? ( Drop Shipping Business In Hindi) से संबंधित सारी जानकारी मिल गई होगी। लेख अच्छे लगे हो तो इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करें और लेख से संबंधित कोई भी समस्या हो तो आप मेल लिख कर पूछ सकते हैं।
आपने हमें इतना समय दिया आपका बहुत धन्यवाद।
यह भी पढ़ें :-
अमेजन पर जेफ बेजोस दे रहें है लाखों कमाने का मौका।
2023 में यूट्यूब से पैसे कमाने के बेस्ट नए तरीके (जरूर देखें)
2023 में यूट्यूब से पैसे कमाने के बेस्ट नए तरीके (जरूर देखें)