फेसबुक पेज बनाकर पैसे कैसे कमाए 2023 | facebook page se paise kaise kamaye

फेसबुक पेज बनाकर पैसे कैसे कमाए 2023 facebook page se paise kaise kamaye आज के समय में सभी लोग अपने स्मार्ट फ़ोन में फेसबुक का उपयोग जरूर करते है। फेसबुक के कई सारे फीचर है जिसमे से एक फेसबुक पेज भी है।

आप फेसबुक पेज के माध्यम से अपनी खुद की एक अलग प्रोफाइल बना सकते है और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी पहुंच व अपने विचारों को फेसबुक पेज के माध्यम से साझा कर सकते है।

इन सब के आलावा आप फेसबुक पेज का उपयोग कर पैसे भी कमा सकते है। तो आइए जानते है की facebook page banakr pese kese kmaye फेसबुक पेज से पैसा कैसे कमाए, फेसबुक पेज बनाकर पैसे कैसे कमाए, फेसबुक से पैसा कैसे कमाए, जैसे सवालों के जवाब।

facebook page se paise kaise kamaye

facebook page se paise kaise kamaye जैसा की आप जानते है सारी दुनिया सोशल मीडिया से ऐसे जुड़ चुकी है जैसे बालों से च्यूंगम। आज लोगों तक पहुंचने इन सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से बहुत ही आसान हो गया है।

facebook page se paise kaise kamaye

क्योंकि फेसबुक सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म में सबसे ज्यादा प्रचलित है और फेसबुक के दुनिया भर में काफी ज्यादा यूजर है इसलिए आप फेसबुक पेज के माध्यम से भी पैसे कमा सकते हो।

में आपको facebook page se paise kaise kamaye बारे में इस लिए बता रहा हूँ क्योंकि में भी इससे पैसे कमाता हूँ। आप चाहें तो मेरे facebook page को देख सकते है। और फॉलो भी कर सकते है। आपको आगे बताया गया है की कैसे आप अपने facebook page se paise kaise kamaye.

1. Affilaite Links:- आप Affilaite account बना कर , product की affiliate link copy करके अपने facebook page पर share कर सकते है। यदि कोई आपके लिंक पर क्लिक कर उस प्रोडक्ट को खरीदेगा। तो आपको उसका कुछ कमिसन मिलेगा और आपकी कमाई हो जाएगी। एफिलेट मार्केटिंग की पूरी जानकारी।

2. Paid Ads:-  आज का समय ऑनलाइन का है ज्यादातर लोग आज के समय में ऑनलाइन रहते है, लगभाग सभी कंपनियां इन ऑनलाइन यूजर को अपने प्रोडक्ट को बेचने में लगी होती है जिस कारण ये कंपनियां ऐसे लोगों कि तलाश में रहती है जो लोग ज्यादा सोशल मिडिया पर एक्टिव रहते है और जिनके पास लाखों में फॉलोवर्स का होते है।

तो अगर आपके facebook page में अच्छे likes आते है तो संभावना ज्यादा होती है कि आपके पास advertiser आएंगे अपने products को promote करने के लिए आप उनसे charge कर सकते है उनका products अपने facebook page पर promote करने के लिए।

3. Instant article:-  अगर आपके पास कोई blog या website है तब आप facebook instant article से पैसे कमा सकते हो। facebook instant article से आप बिलकुल google adsense की तरह ही पैसे कमा सकते हो।

facebook instant article को sign up करके पूरा verification compelete करके , facebook audience network पर अपनी डिटेल्स submit करना है और ads unit को create करके अपने website या blog पर लगाना है

फिर जब भी आप अपने blog या website की instant article से connect हुई लिंक को facebook page पर share करेंगे , friends जितने लोग उस ads पर click करेंगे आपकी उतनी ही income होगी

4. E- book sell:-  आप अपनी ebook भी sell कर सकते है अपने facebook page पर और तो और आप अपनी ebook को amazon पर sell कर सकते है

और amazon पर अपनी affiliate account भी बना सकते है उसकी लिंक अपने facebook page पर share कर सकते है। तो आप ebook से अपने facebook page पर 2 तरह से कमाई का सकते है

5. Sell Facebook Page:- अगर आपके facebook पर अच्छी ख़ासी engagement है तो आप अपने facebook page को sell भी कर सकते है।

6. Referral Link:-  ऐसी कई referral website और link shortner website है जहाँ पर आप लिंक को short करके उसे अपने facebook page पर share कर सकते है।

7. Application Promotion:-  कई application developer अपने application को लोगों के बीच advertise करना चाहते है और facebook page एक ऐसी चीज़ है जहाँ पर बहुत सारे लोग एक साथ जुड़े हए रहते है।

आप ऐसे लोगों का application /apps अपने facebook page पर promote कर सकते है और उनसे charge भी कर सकते है।

8. Video Uploading:-  जैसे लोग youtube पर videos upload करके पैसे कमाते है same उसी तरह आप facebook पर विडियो upload करके पैसे कमा सकते है। उसके लिए आपके page पर 10,000 followers होना जरुरी है और साथ ही साथ 30, 000 मिनट का watch time और आपके 3 मिनिट की विडियो में कम से कम 1 मिनट का watchtime होना अनिवार्य है।

फेसबुक पेज से पैसे कमाने के कुछ लाभ।

  1. आपको अपने Customers के पास नहीं जाना पढ़ता वे खुद आपके पास आते है।
  2. फेसबुक पेज से पैसे कमाना बिल्कुल फ्री है
  3. फेसबुक पेज से मार्केटिंग में आपको ज़्यादा खर्चा नहीं करना पड़ता।
  4. एक Specific ऑडियंस को टारगेट करके आप अपनी इन्कम को बढ़ा भी सकते हैं।
  5. आपकी ब्रांड वैल्यू बढ़ती है।
  6. यह तरीका मोबाइल से पैसा कमाने के लिए सबसे बेस्ट है।
  7. आप काम समय में ज्यादा पैसा काम सकते है।

फेसबुक पेज द्वारा पैसे कमाने में आने वाली समस्याएं।

  1. लगातार कंटेंट पोस्ट ना करने पर आपके पेज की रीच डेड हो सकती है।
  2. अच्छा और इंगेजिंग कंटेंट पोस्ट करना पड़ेगा।
  3. ज़्यादा लाइक्स प्राप्त करने के लिए आपको बढ़िया क्रिएटर कि तरह काम करना होगा।
  4. Facebook की Guidelines का पालन ना करने पर पेज डिलीट हो सकता है।

 

FAQ – Facebook Se Paise Kaise Kamaye

Q. – क्या मुझे फेसबुक पेज से पैसे मिल सकते हैं?

 
Ana:- जी हाँ लेकिन इसके लिए आपको एक फेसबुक पेज बनान होगा और उसे फेसबुक मुद्रिकरण नीति के अनुरुप करना होगा तब आपको भी फेसबुक पेज से पैसे मिल सकते हैं।

Q.- फेसबुक पेज से पैसे कमाना किसके लिए अच्छा विकल्प है
Ans:- Creative लोगों के लिए

Q.- हर रोज़ कितना समय देना होगा
Ans:- 2-4 घंटे

Q.- कितनी Investment करनी होगी
Ans:- बिलकुल भी नहीं

Q.- फेसबुक पेज पर पैसे कब मिलते हैं?
Ans:- जब आपके फेसबुक पेज पर 10,000 फॉलोअर्स और 3000 घंटे का वाच टाइम पूरा हो जाता है तो आपको पैसे मिलने शुरू हो जाते हैं।

Q.- कितनी कमाई होगी
Ans:- 1200-3000 हर रोज़ (अनुमानित) अगर आप बढ़िया मेहनत करते हैं तो आपकी कमाई लाखों में भी हो सकती है।

Q.- FB से ज़्यादा कमाई करने के लिए क्या करना होगा?
Ans:- ज़्यादा कमाई के लिए आपको Facebook पर यूनिक और ओरिजिनल कंटेंट को पब्लिश करना होगा जिससे लोग आपके कंटेंट से आकर्षित हो और अन्य लोगों के साथ वह आपके कंटेंट को शेयर करें जितने ज्यादा फॉलोवर्स उतने ज्यादा पैसे।

Q.- अपने फेसबुक पेज और ग्रुप को डिलीट होने से कैसे बचाएं?
Ans:- आपको केवल फेसबुक की कम्युनिटी Guidelines का पालन करना होता है जिससे आपका पेज या ग्रुप डिलीट होने से सुरक्षित रहते हैं।

Q.- फेसबुक पर पेज बनाने से क्या होता है?
Ans:- फेसबुक पेज का इस्तेमाल किसी बिजनेस को आगे बढ़ाने, किसी की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। और आप फेसबुक पेज से पैसे भी कमा सकते है।

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें।

facebook page se paise kaise kamaye 2023 आज हमने इस विषय पर आपको आठ सबसे बढ़िया तरिके फेसबुक पेज से पैसे कमाने के बारे में बताया है। इनमे से कुछ तरीकों से मै भी अच्छे पैसे काम रहा हूँ। मुझे उम्मीद है इनमेसे कुछ आपके लिए भी उपयोगी साबित होंगें। लेकिन एक बात हमेशा याद रखना मेहनत ही सफलता की चाबी है।

मुझे उम्मीद है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी अपने हमें इतना समय दिया आपका बहुत धन्यवाद।

यह भी पढ़ें :- 

अमेजन पर जेफ बेजोस दे रहें है लाखों कमाने का मौका।

2023 में यूट्यूब से पैसे कमाने के बेस्ट नए तरीके (जरूर देखें)

मोबाइल से पैसे कैसे कमाए 2023 

ब्लॉग से पैसे कैसे कमाएं 2023 

2023 में यूट्यूब से पैसे कमाने के बेस्ट नए तरीके (जरूर देखें)

affiliate marketing start kaise karen

फेसबुक पेज बनाकर पैसे कैसे कमाए 2023 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular