Instagram से पैसे कैसे कमाए (6 सबसे आसान तरीके) | Instagram Se Paise Kaise Kamaye 2023

Instagram Se Paise Kaise Kamaye 2023 instagram par paise kamane ka tarika  पैसा कमाना कौन नही चाहता है और जब बात पैसे की आती है तो हम सभी लोग तुरंत active हो जाते है की कौन कौन तरीका से पैसा कमाया जा सकता है बहुत से लोग instagram par paise kamane ka tarika, instagram se paise kaise kamaye जैसे सवाल पूछते रहते है। 

लेकिन उनके सवालों का सटीक और सरल भाषा में जवाब उन्हें नहीं मिलता। instagram par paise kamane ka tarika, इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए जैसे सवालों के गूगल में बहुत सकते जवाब मौजूद है लेकिन इन जवाबों को पढ़कर ज्यादातर लोग समझ ही नहीं आता। इस लिए आज में  इन सवालों का सरल भाषा में जवाब लाया हूं।   

instagram par paise kamane ka tarika इंस्टाग्राम की लोकप्रिता भी लोगों में उतनी ही है जितनी कि फेसबुक है।  इंस्टाग्राम पर लोग अपने Photos और Videos शेयर करते हैं। वहीँ कुछ लोग   इंस्टाग्राम पर अपने Followers बढ़ाने के लिए भी इंस्टाग्राम पर active रहना पसंद करते हैं।

वैसे तो इंस्टाग्राम का काम लोगों से बात करना और उन तक जानकारी पहुँचाना है लेकिन समय के साथ-साथ इसका उपयोग करने का तरीका भी बदल रहा है। इन्हीं बदलते हुए तरीकों में एक तरीका है इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का जिसके बारे में आज हम बात करेंगे ओर इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए के बारे में आपको पूरी जानकारी देंगे।

Instagram Se Paise Kaise Kamaye
Instagram Se Paise Kaise Kamaye

वैसे तो  लोगों को इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए पता है,पर वो सही जानकारी न होने की वजह से काफी मेहनत के बाद भी Instagram से पैसे नहीं कमा पाते है ।

इसलिए आज  हम इस post में आपको Instagram Se Paise Kaise Kamaye  इस बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। जिसकी मदद से आप महीने के हजारों से लाखों रुपए तक कमा सकते हैं। लेकिन, इसके लिए आपको मेहनत के साथ ही साथ आपमें skill होना भी जरुरी है

         

Instagram Se Paise Kaise Kamaye 2023

नीचे मैंने सारे वही तरीके बताये हैं जिनके जरिये इंस्टाग्राम से पैसे कमाए जा सकते हैं। इसलिए आप इनमें से कोई सा भी तरीका अपना कर इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं। इसलिए ध्यान से एक-एक step को पढ़ें और फॉलो करें।

Instagram रील्स paise kamane ka tarika  

Instagram रील्स यह एक ऐसा फीचर्स है जिसकी मदद से आपके पेज पर काफी जल्दी और ज्यादा मात्रा में आपको ज्यादा से ज्यादा लोगों तक रीच मिल सकती है और आपके फॉलोवर्स एक दम से हाइक कर सकते है।

आज के समय में Instagram ने रील्स से पैसे कमाने के ऑफ्शन को स्टार्ट कर दिया है जिसका फायदा आप भी उठा सकते है बस आपको अपने Instagram page पर अच्छी और ज्यादा से ज्यादा रील्स अपलोड करना है।

जितने ज्यादा बार आपके रील्स को देखा जाएगा उतने ही ज्यादा आपको पैसे कमाने के चांस होगें। तो मुझे उम्मीद है आपको यह समझ आया होगा।

इंस्टाग्राम से Affiliate Marketing करके पैसे कमाए

आप Affiliate Marketing करके इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं। ये इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का बेस्ट तरीका है और आगे भी रहने वाला है।

 Affiliate Marketing  की बात करें तो इसका मतलब किसी  E-Commerce Website जैसे कि Amazon, Flipkart के products का प्रचार करना होता है।

E-Commerce Websites अपने products को promote करने के लिए एक Link आपको देती है। फिर कोई भी अगर आपके Link पर click करके उस product को purchase करता है। तो आपको उसमें से कुछ commission आपको मिलता है जिससे आपकी कमाई होती है।अगर आपके भी इंस्टाग्राम में  followers Millions में हैं तो आपकी अच्छी खासी कमाई हो सकती है 

इंस्टाग्राम पर Sponsor करके पैसे कमाए

Online Marketing का ट्रैंड बहुत तेजी से बढ़ा है। आज के समय में ज्यादातर लोग social media पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहते हैं। इसी बात का फायदा उठाने के लिए जितने भी Companies हैं वो भी अपने Products को promote करने के लिए इन्हीं सोशल मीडिया प्लेटफार्म की मदद से Online Marketing का सहारा ले रहीं हैं। जिसे हम Sponsored Post कहते हैं।

Instagram आज के समय में काफी Popular Mobile Application है। इसलिए Brands खुद ऐसे व्यक्तियों को ढूंढ़ते रहते हैं। जिनके ज्यादा से ज्यादा  followers हों ताकि वह  उनके जरिये  अपने Product का प्रचार सके।

अगर आपके Instagram पर ज्यादा followers हैं तो Companyअपने products को आपसे sponsor करवा सकतीं हैं और बदले में आपको अच्छा खासा पैसा देती हैं। आप अपने Instagram Account में उनके Products का Image या Video शेयर कर सकते हैं, और इसके बदले आप उन कंपनियों से पैसे ले सकते हैं।

Brand Promotion से आपको कितना पैसा मिलेगा ये बात आपके Followers पर निर्भर करती है जितने ज्यादा Followers होंगे उतने ही ज्यादा आपको पैसे मिल सकते हैं।

इंस्टाग्राम से Product Sell करके पैसे कमाए

जिस तरह आपने अभी जाना कि Affiliate Marketing से Product Sell करके आप पैसा कमा सकते हैं। इसी तरह आप अपनी खुद की company का या किसी और के Product को अपने Instagram account पर Promote करके Sell बढ़ा सकते हैं और इंस्टाग्राम से काफी अच्छा पैसा कमा कर सकते हैं।लेकिन ध्यान रहे, इसके लिए आपके Instagram account पर ज्यादा followers के साथ-साथ उन followers का active होना भी जरुरी है।

यदि आप अपने किसी भी प्रोडक्ट को इंस्टाग्राम पर शेयर करते है तो शेयर करते समय आप उसका साफ़ फोटो  और Quality पूरी जानकारी  के साथ अपनी इंस्टाग्राम  Post में मेंशन करें। जिससे कि जो भी audience उसको देखे वो उससे impress हो सके और आप अपने product से जुड़े किसी भी message का reply जल्द से जल्द दें इसका भी आपको ध्यान रखना है। क्युकी, वो आपके followers में से है इसलिए उनका आपमें Trust होना भी जरुरी है।

instagram से Photos Sell करके पैसे कमाए

instagram se paise kaise kamaye – अगर आपको भी Photography में रुचि है और आप Professional Photographer बनने के लिए काफी travel करते हैं। तो जाहिर सी बात है कि आप भी अपने skill को use करके Photos को click करते होंगे और आपके पास photos का अच्छा collection भी होगा।तो आप इन photos को sell करके Instagram से पैसे कमा सकते हैं।

पहले आप अपने द्वारा click की गयीं Best Photos Collection को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर upload करें और उनका Advertise (विज्ञापन) करें। जिसमें आप अपना Contact Number जरूर दें। लेकिन ध्यान रहे, photos upload करते वक्त आप उसमें अपना Watermark add करना न भूलें। जिससे कि कोई और उन photos का use न कर सके।

अपनी Instagram Profile को भी अपनी Skill के हिसाब से बनायें। जिससे कि, जो भी आपके collection को देखेगा तो उनको पता चलेगा कि आप एक अच्छे Photographer हैं और वो अपने Brand के लिए आपको Photos का काम दे सकते हैं या, आपके पास जो collection है उसमें से photos खरीद सकते हैं।इस तरीके से अपनी Skill का इस्तेमाल करके आप Instagram से पैसा कमा सकते हैं।

 अपने Instagram Account को Sell करके

instagram se paise kaise kamaye – तो ये भी एक बेहतरीन तरीका से Instagram से पैसे कमाने का। अगर आपके Instagram पर Followers ज्यादा है तो आप अपने Account को बेच सकते हैं। लेकिन इसमें एक बात जो जानना बहुत जरुरी है कि आपके पास अपने Followers के रूप में Dead Audience न हो।

अगर आपके Followers ज्यादा हैं लेकिन Engagement नहीं है तो ऐसे Followers का कोई फायदा नहीं है। ऐसी Condition में आपको अपना Account Sell करके कुछ खास फायदा नहीं होगा।

इसलिए आपके पास Active Audience का होना बहुत जरूरी है तभी आपको अपने Account की एक अच्छी रकम मिल सकती है। अगर Followers के साथ-साथ Engagement भी हुई तो कोई भी अपने Brand या Product की Marketing अच्छे से कर सकता है।

अब आप भी शुरू हो जाइये और जो भी तरीका आपको Best लगे आप अपना सकते हैं। लेकिन, आपको इसमें अपनी Skills का अच्छे से इस्तेमाल करने के साथ-साथ मेहनत भी करनी होगी। तभी आप इसमें सफल हो पाएंगे।

FAQ instagram par paise kamane ka tarika

इंस्टाग्राम कितने फॉलोअर्स पर पैसे देता है?
10,000 फॉलोअर्स होने पर और Reels से पैसे कमाने के लिए 1000 Reels Views होने चाहिए।

इंस्टाग्राम 1k फॉलोअर्स के लिए कितना भुगतान करता है?
जीरो याने कुछ नहीं करता है।

Instagram Reels क्या है?
Reels Instagram का एक नया फीचर्स हैं जहाँ पर कोई भी Instagram User “60 Second” तक का विडियो Upload कर सकता हैं।

इंस्टाग्राम किस देश की कंपनी है।
Instagram अमेरिका की कंपनी है। 

मुझे उम्मीद है, आपको ये पोस्ट Instagram Se Paise Kaise Kamaye जरूर पसंद आई होगी। इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा  लोगों से शेयर करें, आपने हमे इतना समय दिया आपका बहुत धन्यवाद्। 

यह भी पढ़ें :- 

अमेजन पर जेफ बेजोस दे रहें है लाखों कमाने का मौका।

2023 में यूट्यूब से पैसे कमाने के बेस्ट नए तरीके (जरूर देखें)

मोबाइल से पैसे कैसे कमाए 2023 

ब्लॉग से पैसे कैसे कमाएं 2023 

2023 में यूट्यूब से पैसे कमाने के बेस्ट नए तरीके (जरूर देखें)

affiliate marketing start kaise karen

फेसबुक पेज बनाकर पैसे कैसे कमाए 2023 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular