बिना निवेश आप इन तरीकों से ऑनलाइन पैसे कम सकते है। online paise kaise kamaye without investment

Online Paise Kaise Kamaye without investment

online paise kaise kamaye without investment:- बिना इन्वेस्टमेंट के ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपके द्वारा पूछे गए इस सावल का विस्तार में जवाब देने जा रहे है। आज के समय में काफी ऐसे लोग है जो एक पार्ट टाइम इनकम कमाने के लिए कुछ एक्ट्रा साधन की तलाश में है।

ऐसे में हमारा यह लेख Free Me Online Paise Kamane Ka Tarika उन लोगों के लिए है जो 2023 में Online Paise Kaise Kamaye जानना चाहते है वो भी बिना किसी इन्वेस्टमेंट के।

Online Paise Kaise Kamaye के इस लेख में आपको उन भरोसेमंद तरीकों को विस्तार से बताया गया है जिन Online paise kamane के तरीकों को आज देश में न जाने कितने लोग उपयोग कर रहे है और अच्छे खासे पैसे कमा रहे है।

हम इस पोस्ट में online paise kaise kamaye app के अलावा कई online paise kaise kamane वाली वेबसाइट के बारे में जानकारी देंगें जिन पर आप कुछ घंटे काम करके पैसे काम सकते है। तो है न यह एक उपयोगी जानकरी और हम ऐसा इस लिए कह रह है क्योंकि हम भी इन्ही में से कुछ तरीकों को अपनाकर फ्री में online paisa कमा रहे है।

तो हमसे आपको 2023 में Online Paise Kaise Kamaye के बारे में जो जानकारी प्राप्त होगी वो हमने पहले खुद काम करके प्राप्त की है और बाद में हम आपको बता रहे है। कहने का मतलब है की हमने यह जानकारी अपने खुद के एक्सपीरियंस से प्राप्त की है तो,

इस लेख में आपको जो जानकारी मिलेगी वो बिल्कुल सटीक और महत्वपूर्ण होगी। तो यदि आप भी Online paise kaise kamaye without investment सर्च कर रहे है तो आज आपको यहाँ पूरा ज्ञान मिलने वाला है तो अंत तक जरूर पढ़ें।

महत्वपूर्ण बिंदु:- आज के समय में घर बैठकर इंटरनेट की मदद से काम करने के इतने सारे विकल्प मौजूद हैं कि आप सोच में पड़ सकते हैं कि कौन सा काम करें और कौन सा नहीं।

इससे पहले कि आप ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानना शुरू करें, हम आपको यह बता देना चाहते हैं कि इस आर्टिकल में बताए गए सभी तरीकों पर हमने पूरी जानकारी देने के लिए Detailed Article लिखा है।

जिसका लिंक सभी तरीकों के अंत में दिया रहेगा, लेकिन किसी अन्य लेख (Article) पर जाने से पहले सभी तरीकों के बारे में एक बार अवश्य जान लें और इसे पूरा अंत तक जरूर पढ़े, जिससे आपको किसी और वेबसाइट पर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

Online paise kaise kamaye without investment 

Table of Contents

Online Paise Kaise Kamaye, घर बैठकर इंटरनेट की मदद से काम करने के इतने विकल्प हैं कि आप सोच में पड़ सकते हैं कि कौन सा काम करें और कौन सा नहीं। यहां आपको यह ध्यान रखना है कि आप इनमेसे कौन सा वह काम है जो बेहतरी से कर सकते हैं, और उस काम को कितना समय दे सकते हैं, उसके बाद ही आपको निर्णय लेना चाहिए।

Online Paise Kaise Kamaye without investment
Online Paise Kaise Kamaye without investment

ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे बड़ा फायदा यह है की आप इसे दुनिया के किसी भी कोने से शुरू कर सकते है और आपको दुनिया में कहीं से भी पैसा कमाने की स्वतंत्रता होती है।

online paise kaise kamaye without investment यह एक आकर्षक विचार है, जो आज के समय में ज्यादा सर्च किया जाता है। और ऑनलाइन पैसे कमाना पहले से कहीं अधिक संभव है, लेकिन कई लोगों को यह नहीं पता कि कहां से शुरू करें।

इस लिए हमने यह पोस्ट उन लोगो को ध्यान में रखते हुए बनाया है जो ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते तो है लेकिन शुरुवात नहीं कर पाते। यदि आप इनमे से कुछ भी शुरू करना है तो हम इसमें आपकी पूरी मदद करेंगे। बस आपको हमे एक ईमेल करना होगा। तो चलिए शुरू करते है paise kaise kamaye online

अमेजन पर जेफ बेजोस दे रहें है लाखों कमाने का मौका।

Facebook से ऑनलाइन पैसे कमाए|

हम अपने Daily Life में Facebook का इस्तेमाल अपने दोस्तों के साथ Connect रहने के लिए करते हैं, पर क्या आपको मालूम हैं की आप जिस Facebook का Use बिना मतलब के चीजे को करने के लिए करते हैं, आप उसी Facebook पर काम करके महीने के 50 हाजार से ज्यादा रूपए कमा सकते हैं |

facebook-se-online-paise-kamaye
facebook-se-online-paise-kamaye

दरअसल जिस तरह हम Youtube पर एक Youtube Channel बनाकर और उसपर Video Upload करके पैसे कमाते हैं, ठीक उसी प्रकार आप एक Facebook Page बनाकर तथा उसपर Video को Upload करके पैसे कमा सकते हैं,

लेकिन यहाँ पर आपको एक बात का ध्यान रखना है की Facebook से पैसे कमाने के लिए आपको एक Facebook Page बनाना ही पड़ेगा, आप आपने Normol Facebook Account के द्वारा कभी भी पैसे नहीं कमा सकते हैं |

लेकिन अगर आप चाहे तो जो आपका Normol Facebook Account हैं, उसे ही एक Facebook Page में Switch कर सकते हैं, इससे आपको सबसे बड़ा फायदा यह होगा की आपके जितने भी Friend होंगे

वो आपके Followers में बदल जायेंगे, जिससे आपको अपने Facebook Page को Monetize करने में कम समय लगेगा |

क्योंकि Facebook का एक मॉनेटाइज़ेशन के नियम हैं की वो आपके Facebook Page को तभी Monetize करेगा, जब आपके Facebook Page पर 10000 Followers तथा 6 लाख मिनट का Watch Time Complate होगा |

और जब आप अपने Facebook Profile को Page में Convert करेंगे, तो आपके जितने भी Friend होंगे वो आपके Facebook Page के Followers में बदल जायेंगे |

चलिए यहाँ पर हम Facebook से पैसे कमाने के बारे में एक Overview को समझते हैं, इसके बाद हम आपको बताएँगे की किस प्रकार बताएँगे की आखिर आपको फेसबुक से पैसे कमाने के लिए क्या करना होगा ,

फेसबुक से पैसे कमाने के लिए क्या करना होगा

facebook से पैसे कमाने के लिए आपको एक Facebook Page बनाना होगा फिर उसपर video upload करना होगा इसके बाद फेसबुक पेज को Monetization के लिए Apply करना होगा इसके बाद आप अपने facebook के videos पर facebook ads लगाकर facebook से कमाई कर सकते हैं ।

लेकिन ऐसा नहीं हैं की Facebook Page से आप सिर्फ Ads के द्वारा ही पैसे कमा सकते हैं, इसके अलावा भी Facebook से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं,

इन तरीको में Affiliate Marketing, Paid Permotion, Facebook Marketplace, जैस पैसे कमाने के तरीके शामिल हैं | लेकिन इन तरीको के द्वारा फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपके Facebook Page पर ज्यादा Followers होने चाहिए |

आपके सवाल हमारे जवाब

  1. फेसबुक से पैसे कौन कमा सकता हैं |
    कोई भी व्यक्ति

2. कितना इन्वेस्टमेंट करना होगा
कोई भी इन्वेस्टमेंट नहीं है

3. कितने तरीकों से कमा सकते है।
बहुत है लेकिन ये मुख्य है। Facebook Ads, Sponsoreship, Paid Permotion etc,

4. एक महीने में कितने कमा सकते हैं
कम से कम ₹1000 से ₹50000

5. पैसे कैसे मिलेंगे
आपके बैंक अकाउंट में ट्रांस्फर कर दिए जाते है

6. फेसबुक से पैसे कितने दिनों बाद मिलने लगेंगे
लगभग 8 महीने के बाद

फेसबुक से पैसे से कमाने से जुड़ी और ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारा यह आर्टिकल पढ़ें फेसबुक से पैसे कमाने के सबसे बढ़िया फ्री तरिके।

 

ब्लॉगिंग करके ऑनलाइन पैसे कमाएं। 

blogging-se-online-paise-kamaye
blogging-se-online-paise-kamaye

Blogging इंटरनेट से पैसे कमाने का एक जबरदस्त तरीका है, हो सकता है कि आप इसके बारे में थोड़ा बहुत जानते भी हों!

लेकिन अगर नहीं जानते हैं, तो मैं आपको बता दूं कि इसमें आप एक Blog Type की वेबसाइट बनाते हैं और अपनी Knowledge को दूसरों के साथ साझा करते हैं।

यदि किसी व्यक्ति को किसी प्रकार की जानकारी की आवश्यकता होती है, तो वह गूगल पर जाकर उसके बारे में सर्च करता है।

इस दौरान यदि किसी व्यक्ति को जिस प्रकार की जानकारी चाहिए, अगर वह जानकारी आपके ब्लॉग पर साझा की गई है, तो वह आपके Blog पर आएगा।

इस प्रकार आप अपने ब्लॉग को कई तरीकों से मोनेटाइज कर सकते हैं, जिसमें Affiliate Marketing, Google AdSense, Product Selling आदि शामिल हैं।

इससे पहले कि आप ब्लॉगिंग से ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए ब्लॉगिंग शुरू करें, हम आपको बता देना चाहते हैं कि यदि आपको लिखने से प्यार है; तभी आप इसमें जल्दी सफलता हासिल कर पाएंगे।

ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए

आपको बता दे की Blogging से पैसे कमाने के लिए आपको पहले एक Blog बनाना होगा, वैसे अगर आपको एक पैसा कमाने वाला ब्लॉग बनाने नहीं आता हैं, तो आप हमारा पोस्ट ब्लॉग कैसे बनाये को पढ़ सकते हैं, जिसमे हमने फ्री ब्लॉग कैसे बनाये के बारे में बताया हैं |

अब जब आप एक ब्लॉग बना लेंगे तो उसपर आपको रोज कम से कम 1 आर्टिकल लिखना हैं, इसके बाद जब आपके ब्लॉग पर अच्छा खाशा ट्राफिक आने लगेगा,

तब आप अपने ब्लॉग पर गूगल एडसेंस के Ads को लगाकर अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते है, लेकिन ऐसा नहीं हैं की सिर्फ आप Google Adsense के द्वारा ही अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं|

दरअसल ब्लॉग से पैसे कमाने के 21 से भी ज्यादा नए तरीके हैं, जिससे आप 1 या 2 महीने के अन्दर अन्दर महीने के ₹20000/- से ज्यादा कमा सकते हैं,

अगर आप इसके बारे में पुरी जानकारी चाहते हैं, तो इसके लिए आपको हमारा पोस्ट ” 2023 में ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए को जरुर पढ़े, जिसमे हमने Blogging से पैसे कमाने के तरीको के बारे में Step By Step जानकारी दी हैं |

आपके सवाल हमारे जवाब
1. Blogging में आपको क्या करना होता?
किसी चीज के बारे में लिखकर जानकारी देना होता हैं।

2. इन्वेस्टमेंट?
ब्लॉगर बिलकुल फ्री है। लेकिन वर्डप्रेस में ब्लॉग बनाने के लिए आपको कम से कम 4 से 5 हजार का इन्वेस्टमेंट होगा।

3. ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने का तरिका?
आप 21 तरिके से कमा सकते है लेकिन मुख्य ये है। एडसेंस, एफिलिएट मार्केटिंग, पेड परमोशन इत्यादी

4. कितना कमा सकते है एक महीने में?
कोई लिमिट नहीं है आप जितना कमा सकते है कमा लो।

5. ब्लॉग्गिंग से पैसे किस तरह मिलेंगे?
आपके बैंक अकाउंट में आते है

6. पैसे कितने दिनों बाद मिलने लगेंगे?
लगभग 6 से 12 महीना बाद।

ब्लॉग्गिंग से पैसे से कमाने से जुड़ी और ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारा यह आर्टिकल पढ़ें ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के सबसे बढ़िया फ्री तरिके।

 

YouTube Channel से ऑनलाइन पैसे कमाए।

YouTube से ऑनलाइन पैसे कमाए (Youtube se paise kaise kamaye) आज के समय में YouTube ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा तरीका बन चुका है।

ऐसे बहुत सारे लोग हैं, जो यूट्यूब से करोड़ों रुपए भी कमाते हैं और आज के समय में ज्यादातर युवा YouTube को एक Career Option की तरह लेकर चलने लगे हैं।

बिना निवेश आप इन तरीकों से ऑनलाइन पैसे कम सकते है। online paise kaise kamaye without investment

जो लोग अपने दर्शकों के लिए अधिक मनोरंजक वीडियो अथवा High Quality Informational Videos बना सकते हैं, वह YouTube पर जल्दी सफल हो जाएंगे।

अगर आपको कुछ भी आता है, चाहे आप लोगों को Entertain (आनंदित) कर सकते हैं अथवा किसी प्रकार की Educational जानकारी दे सकते हैं। तो आपको YouTube पर वीडियो बनाना चाहिए और इससे आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

YouTube पर वीडियो बनाना भी Blogging की तरह ही है, बस अंतर यह है कि यहां पर आप Text Content के बजाय Video Content बनाते हैं।

इसके अलावा आप अपने YouTube Channel को भी ब्लॉगिंग की तरह ही बहुत सारे तरीकों से मोनेटाइज कर सकते हैं।

YouTube Channel से पैसे कमाने के लिए क्या करना होगा जानें।

आपको बता दे की YouTube Channel से पैसे कमाने के लिए आपको पहले एक YouTube Channel बनाना होगा,

वैसे अगर आपको एक पैसा कमाने वाला YouTube Channel क्रिएट करना नहीं आता हैं, तो आप हमारा पोस्ट YouTube Channel कैसे बनाएं को पढ़ सकते हैं, जिसमे हमने फ्री तथा YouTube Channel कैसे बनाये के बारे में बताया हैं |

अगर आपको गेम खेलना भी पसंद है, तो आप एक गेमिंग चैनल बना सकते हैं और अपने Videos को Youtube पर अपलोड कर सकते हैं।

Motivation के लिए हम आपको बता दें कि YouTube पर सबसे ज्यादा Subscribe किया जाने वाला 4th Channel एक गेमिंग चैनल है, जिसका नाम PewDiePie है।

इस पर लगभग 110 Million Subscribers हैं। तो आप इनकी कमाई का अंदाजा लगा सकते हैं कि यह साल भर में करोड़ों रुपए कमाते हैं।

  • सबसे पहले YouTube Video बनाने के लिए अपना मनपसंद विषय चुने
  • इसके बाद वीडियो कंटेंट की प्लानिंग करें
  • इसके बाद अपना यूट्यूब चैनल बनाए
  • YouTube channel पर वीडियो Published करना शुरू करें
  • अपने YouTube channel को Grow करें?
  • YouTube Monetization Requirements को पूरा करें
  • YouTube को Monetize करें और ऑनलाइन पैसे कमाए।

आपके सवाल हमारे जवाब

  1. क्या करना होता हैं?
    वीडियो बनाकर पोस्ट करना होगा

2. इन्वेस्टमेंट कितना होगा?
नहीं है।

3. कमाने के साधन
एफिलेट प्रोग्राम, स्पॉन्सरसिप आदि।

4. एक महीने में इससे कितना कमा सकते हैं
शुरुवात में कम पैसे आते है लेकिन जैसे आप फेमस होते है पैसे ज्यादा आने लगते है।

5. पैसे किस तरह से मिलेंगे
आपके बैंक अकाउंट में

6. पैसे कितने दिनों में मिलने लगेंगे
आपके चैनल और आपकी मेहनत पर निर्भर करता है।

youtube channel से पैसे से कमाने से जुड़ी और ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारा यह आर्टिकल पढ़ें:- youtube channel से पैसे कमाने के सबसे बढ़िया फ्री तरिके।

 

Content Writing से ऑनलाइन पैसे कमाए

अगर आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट किये घर बैठे ऑनलाइन पैसे कामना चाहते हैं, तो मेरे ख्याल से आपके लिए Content Writing का सबसे बेस्ट हैं |

Content writing
Content writing

आपको बता दे की Content Writing के काम में आपको किसी विषय पर लेख लिखना होता हैं, जैसे अभी आप जिस कंटेंट को पढ़ रहे हैं यह भी एक प्रकार का लेख ही हैं, जिसे मैंने यानी Sonu Kumar ने लिखा हैं |

Content Writing का काम करने के लिए आपको किसी High Education की जरुरत नहीं हैं, बस आपको लिखना आना चाहिए, अगर आपको किसी विषय के बारे में जानकारी नहीं हैं

और उस विषय पर आपको लेख लिखना पड़े, तो आप उसके बारे में Internet पर पढ़ के वापस अपनी भाषा में लेख लिख सकते हैं |

2023 में यूट्यूब से पैसे कमाने के बेस्ट नए तरीके (जरूर देखें)

Content Writing से पैसे कमाने के लिए क्या करना होगा जानें।

Content Writing से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका किसी ब्लॉग के लिए कंटेंट लिखना हैं। आप किसी ऐसे ब्लॉग के पास कंटेंट राइटर के जॉब के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिन्हें content Writing कि जरूरत है।

इसके लिए आप किसी भी ब्लॉग के Contact us पेज पर जाकर email या Social Media के माध्यम से ब्लॉग मालिक से कंटेंट राइटिंग के जॉब के लिए बात चीत कर सकते हैं.

इसके बाद उनके लिए आप किसी टॉपिक पर कंटेंट लिख कर Per Word 0.10 Rupees से 0.50 तक चार्ज कर सकते हैं,

यानी इस तरीके से देख जाये, तो अगर आप किसी ब्लॉग के लिए 1000 Word का कोई आर्टिकल लिखते हैं, तो आप उनसे 100 रूपए से लेकर 500 रूपए तक चार्ज कर सकते हैं|

लेकिन मैंने देखा हैं की बहुत सारे कंटेंट राइटर शुरू शुरू में ही 0.50P/W चार्ज करने लगते हैं, यानी अगर वो 1000 Word का कोई आर्टिकल लिखने के लिए 500 रूपए की मांग करने लगते हैं |

लेकिन आपको ऐसा बिलकुल नहीं करना हैं, आपको शुरुआती समय में 0.10P/W ही चार्ज करने हैं, इससे आपको डेली काम मिलता रहेगा,

उसके बाद जब आपको लगे की आप अब बहुत अच्छा कंटेंट को लिखने लगे हैं, और आपका लिखा गया ब्लॉग पोस्ट गूगल में रैंक करने लगा हैं तब उस स्थिती में आप अपना Price बढा सकते हैं | तो कंटेंट राइटिंग से पैसे कमाने का पहला कदम Blog के लिए कंटेंट लिखकर पैसे कमाना हैं |

सवाल आपके जवाब हमारे

  1. Content Writing के काम में आपको क्या करना होता हैं?
    दुसरे व्यक्ति के लिए कंटेंट को लिखना होता हैं

2. इन्वेस्टमेंट
नहीं है

3. कंटेंट राइटिंग से कमाने की विधि?
Freelancing, Guess Post On Blog

4. एक महीने में इससे कितना कमा सकते हैं?
काम से काम ₹5000 से ₹10000 तक

5. कंटेंट राइटिंग के काम से पैसे किस तरह से मिलेंगे
आपके बैंक अकाउंट और पेटीएम अकाउंट में

6. पैसे कितने दिनों में मिलने लगेंगे?
शुरुआती समय से ही पैसे आपको मिलने लगेंगे

Content Writing से पैसे से कमाने से जुड़ी और ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारा यह आर्टिकल पढ़ें Content Writing से पैसे कमाने के सबसे बढ़िया फ्री तरिके।

 

Affiliate Marketing से पैसे ऑनलाइन पैसे कामएं।

इंटरनेट से पैसे कमाने के तरीके में Affiliate Marketing लाखों रुपए कमाने का एक जबरदस्त तरीका माना जाता है और जितने भी Bloggers, Youtubers, Influencers ऑनलाइन पैसे कमाते हैं।

Affiliate Marketing business
Affiliate Marketing Business

उनमें से ज्यादातर लोग पैसे कमाने के लिए Affiliate Marketing का इस्तेमाल जरूर करते हैं।
Affiliate Marketing से आप घर बैठे अच्छे पैसे  कमा सकते हैं।

ऐसा इसलिए क्योंकि Affiliate Marketing में बस आपको किसी कंपनी के Products को Promote करना होता है। जिसके लिए आपको कमीशन दिया जाता है।

आप अपने ब्लॉग youtube channel या फिर वेबसाइट से पैसा कमा सकते हैं जिसमें आप किसी उत्पाद को यहाँ आपके प्लेटफार्म में रेकमंड करते हुए उस उत्पाद से संबंधित लिंक को भी वहां लगा सकते है।

जब कोई विजिटर वहां आकर उस लिंक को क्लिक करता है और उस उत्पाद को खरीदता है तो आपको कमीशन मिलता है। यह कमीशन आपका है।

Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए क्या करना होगा जानें।

  • सबसे पहले आपके पास Audience होनी चाहिए।
  • Audience के लिए Advertising Campaign भी चला सकते हैं।
  • एक लैंडिंग पेज बनाएं।
  • किसी एक Affiliate Program को Join कीजिए।
  • एफिलिएट मार्केटिंग के लिए High Conversion Product चुने।
  • अपने लैंडिंग पेज पर गूगल Ads अथवा फेसबुक Ads की मदद से ट्रैफिक भेजें।
  • अथवा ब्लॉग अथवा यूट्यूब या फिर किसी अन्य तरीके से प्रोडक्ट को प्रमोट करें।
  • बिक्री होने पर Affiliate Marketing से ऑनलाइन कमाए गए अपने पैसे को अपने बैंक में Withdraw करें।

सवाल आपके जवाब हमारे

  1. Affiliate Marketing के काम में आपको क्या करना होता हैं?
    आपको एफिलियेट कम्पनी के प्रोडक्ट को अपने माध्यम से बेचना होगा।

2. इन्वेस्टमेंट
नहीं है

3. Affiliate Marketing से कमाने की विधि?
कमीशन, रेफर

4. एक महीने में इससे कितना कमा सकते हैं?
काम से काम ₹5000 से ₹10000 तक

5. Affiliate Marketing के काम से पैसे किस तरह से मिलेंगे
आपके बैंक अकाउंट में।

6. पैसे कितने दिनों में मिलने लगेंगे?
शुरुआती समय से ही पैसे आपको मिलने लगेंगे।

Affiliate Marketing से पैसे से कमाने से जुड़ी और ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारा यह आर्टिकल पढ़ें – Affiliate Marketing से पैसे कमाने के सबसे बढ़िया फ्री तरिके।

 

Digital Marketing एजेंसी से ऑनलाइन पैसे कमाए

डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कमाए (digital marketing se paise kamaye) इंटरनेट से पैसे कमाने में डिजिटल मार्केटिंग की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है|

Digital Marketing
Digital Marketing

चाहे अपना खुद का ऑनलाइन बिजनेस शुरू करना हो अथवा Freelancing करके पैसे कमाना हो, या कोई Online Job पाना हो, इन सभी के लिए Digital Marketing का उपयोग करते हुए ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे विकल्प मौजूद होते हैं।

चूंकि डिजिटल मार्केटिंग में बहुत सारे विषय शामिल होते हैं, जिसमें निम्नलिखित विषय हो सकते हैं; जिनसे ऑनलाइन पैसे कमाए जा सकते हैं।

  • Content Marketing
  • Email Marketing
  • Affiliate Marketing
  • Blogging
  • Web Designing
  • E-Commerce Selling
  • SEO (Search Engine Optimization)
  • Social Media Marketing
  • Google Ads
  • Mobile Marketing
    इसके अलावा भी बहुत सारे ऐसे विषय हैं, जो डिजिटल मार्केटिंग के अंतर्गत आते हैं।

हालांकि तरीका कोई भी हो Digital Marketing करने का मकसद एक ही होता है कि किसी Products अथवा Services को डिजिटल तरीके से बेचना है।

आप अपने किसी Products अथवा Services को डिजिटल तरीके से बेच कर पैसे कमा सकते है जैसे digitalmode.in के माध्यम से हम करते है।

जैसे जैसे इंटरनेट का दायरा बढ़ रहा है, उसी के अनुसार किसी Product अथवा Service को बेचने के लिए Traditional Marketing की जगह डिजिटल मार्केटिंग का उपयोग भी बढ़ा है और आने वाले समय में Digital Marketing Industry और भी ज्यादा Boom पर होगी।

डिजिटल मार्केटिंग सीखना कोई बहुत बड़ा रॉकेट साइंस नहीं है और अगर आप मेहनत करते हैं, तो आसानी से इसे सीख सकते हैं। फिर चाहे आप किसी भी उम्र के व्यक्ति क्यों ना हो!

एक बार जब आप डिजिटल मार्केटिंग सीखना शुरू कर देते हैं, तो उसके बाद आपके पास Digital Marketing एजेंसी से पैसे कमाने के एक से बढ़कर एक विकल्प मौजूद होंगे।

इसके अलावा आप चाहे, तो इस फील्ड में अच्छी नौकरी भी प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन उसके लिए आपको डिजिटल मार्केटिंग के Basic Knowledge को अच्छे तरीके से समझना होगा।

Digital Marketing एजेंसी से पैसे कमाने के लिए क्या करना होगा जाने।

Digital Marketing एजेंसी से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको Digital Marketing करते आना चाहिए। आप लोगों के सोशल मीडिया पेज मैनेज कर सकते है।

आप लोगों के लिए वेबसाइट बना सकते है और उनके लिए ऑनलाइन ऐड भी चला सकते है। आप लोगों को ऑनलाइन Digital Marketing भी शिखा सकते है।

affiliate marketing start kaise karen

सवाल आपके जवाब हमारे

  1. Digital Marketing एजेंसी के काम में आपको क्या करना होता हैं?
    Digital Marketing एजेंसी में आपको अपनी सर्विस या प्रोडक्ट लोगों को बेचना होगा।

2. इन्वेस्टमेंट
वैसे तो इसके लिए पैसों की जरूरत नहीं है लेकिन आप चाहें तो कुछ इन्वेस्टमेंट कर सकते है।

3. Digital Marketing एजेंसी से कमाने की विधि?
बहुत से है लेकिन मुख्या है अपनी सर्विस बेचना।

4. एक महीने में इससे कितना कमा सकते हैं?
काम से काम ₹10,000 से ₹ 20,000 तक।

5. Digital Marketing एजेंसी के काम से पैसे किस तरह से मिलेंगे
आपके बैंक अकाउंट में।

6. पैसे कितने दिनों में मिलने लगेंगे?
शुरुआती समय से ही पैसे आपको मिलने लगेंगे।

7. Digital Marketing एजेंसी से पैसे से कमाने से जुड़ी और ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारा यह आर्टिकल पढ़ें Digital Marketing एजेंसी से पैसे कमाने के सबसे बढ़िया फ्री तरिके।

 

खुद का App बनाकर ऑनलाइन पैसे कमाए

अगर आपको ऑनलाइन पैसा कमाना हैं, तो आप खुद का एप बना कर भी ये काम कर सकते हैं, आपको बता दे की आज के समय के साथ साथ आने वाले समय में भी Mobile Application का Market बहुत बड़ा होने वाला हैं,

ऐसे में अगर आप अभी के बढ़िया Concept के साथ एक मोबाइल App बना लेते हैं, तो आने वाले समय में आप ऑनलाइन पैसे कमाकर बहुत मालामाल हो सकते हैं |

अब ऐसा नहीं हैं की एक बढ़िया App बनाने के लिए आपको अच्छे तरीके से Coding या Android Studio पूरा आना चाहिए,

क्योंकि इन्टरनेट पर ऐसी बहुत सारी वेबसाइट हैं जहाँ पर आप कुछ ही घंटो के अन्दर खुद से एक शानदार App बना सकते हैं,

( उदाहरण के Appsgeyser एक ऐसा Website हैं जहाँ से आप फ्री तथा बिना किसी कोडिंग नालेंज के मोबाइल Apps बना सकते हैं ),

अब ऐसा नहीं हैं की आप कैसा भी Apps बना दे आप उससे पैसे कमाने लगेंगे, दरअसल अगर आप मोबाइल App बनाकर ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं,

तो इसके लिए आपको पहले गहरी Research करना होगा, की आखिर Market में अभी क्या चल रहा हैं, उदाहरण के लिए अभी Shorts Video का Trend चल रहा हैं, तो आप एक ऐसा App बना सकते हैं, जिसमे लोग Shorts Video को बना सके |

या आप ऐसा App बना सकते हैं, जिसमे लड़के लडकियां एक दुसरे से बात कर सके, जिसे हम लोग Dating Apps भी कह सकते हैं, मतलब यहाँ पर मेरे कहने का यही मतलब हैं की अगर आप Mobile Apps बना रहे हैं,

तो आपको यह देखना होगा की आखिर ऑडियंस किस केटेगरी के App को ज्यादा पसंद और यूज कर रहे हैं, या अभी मार्किट में किस चीज का Trend चल रहा हैं, आपको उससे ही सबंधित App बनाना चाहिए, इससे आप जल्दी सफल होगे |

अब अगर आप Browser, Chatting Apps, Pdf Viewer etc., जैसे एप को बनाना चाहते हैं, तो आप AppGeyser या अन्य फ्री में एप बनाने वाले Website के माध्यम से इन Apps को बहुत ही आसानी से बना सकते हैं,

लेकिन अगर आपके किसी Unique Concept के साथ किसी App को बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको किसी App Developer से अपने App को बनवाना होगा |

चलिए हम यहाँ पर App बनाकर ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में एक Overview Details को देख लेते हैं, इसके बाद हम आपको बताएँगे की आखिर एक Mobile App बनाकर हम किस किस तरीको से पैसे कमा सकते हैं |

affiliate marketing start kaise karen

खुद का app बनाकर किस प्रकार पैसे कमा सकते हैं?

अब आप सोच रहे होने की हम अपना खुद का App बनाकर किस तरह पैसे कमा सकते हैं, तो आपको बताते दे की खुद का App बनाकर उससे पैसे कमाने के बहुत सारा तरीका हैं, हम यहाँ निचे App से पैसे कमाने के कुछ तरीको के बारे में Step By Step आपको जानकारी दे रहे हैं |

Admob – आपको बताते चले की AdMob Google का एक Product हैं, जो App पर Ads दिखाने का काम करती हैं, तो अगर आप खुद का App बनाये हैं, तो आप अपने Application पर AdMob का Ads लगाकर काफी अच्छी इनकम कर सकते हैं |

Affiliate Marketing – अगर आपके App को बहुत लोग Download कर यूज कर रहे हैं, तो आप Affiliate Marketing के द्वारा भी अपने App से पैसे कमा सकते हैं, वैसे अगर आपको एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में कुछ नहीं मालूम हैं, तो आप हमारा पोस्ट ” एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए ” को जरुर पढ़े |

Brand Permotion – जब बहुत सारे लोग आपके App को Download कर Use करने लगेंगे, तो आपको बहुत सारे Company के तरफ से Brand Permotion का Offer मिलने लगता हैं, जिसमे आपको उस Company के बारे में अपने App के द्वारा Permotion करना होता हैं, जिसके बदले में Brand Permotion देने वाली कंपनी आपको मोटा पैसा देती हैं |

सवाल आपके जवाब हमारे

  1. यह काम कौन कर सकता हैं ?
    कोई भी आदमी जो थोड़ा कोडिंग जानता हो।

2. इन्वेस्टमेंट कितना है ?
है लेकिन आप इसे छोटे पैमाने पर बिलकुल फ्री में कर सकते हैं |

3. एप बनाकर उससे कमाने की विधि?
Adsense, Admob, Affiliate Marketing, Paid Premotion etc.,

4. महीने में कितने रूपए कमा सकते हैं?
₹3000 से ₹200000

5. पैसे किस तरह से मिलेंगे?
आपके बैंक अकाउंट में आयेंगे।

6. पैसे कितने दिनों में मिलेंगे?
लगभग 4 से 6 महीने बाद।

Instagram Reels बनाकर ऑनलाइन पैसे कमाए

आपको शायद मालूम ना हो लेकिन इंस्टाग्राम से आप घर बैठे हर महीने $50 से लेकर $5000 तक कमा सकते हैं, जो भारतीय रुपए में करीब ₹4000 से लेकर ₹400000 होता हैं। और यह पैसा आपको इंस्टाग्राम खुद ऑफिशियल तरीके से देगा।

instagram pr online paise kamaye
instagram pr online paise kamaye

जैसा की हम इससे पहले आपको इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के थर्ड पार्टी तरीके के बारे में बताते थे, क्योंकि उस समय इंस्टाग्राम लोगो या अपने इंस्टाग्राम क्रिएटर को ऑफिशियल तौर पर पैसा कमाने का कोई भी ऑप्शन नहीं देता था।

लेकिन अभी कुछ महीने पहले ही इंस्टाग्राम ने Reels Play Bonus के नाम से एक फीचर्स निकाला हैं, इंस्टाग्राम इस फीचर्स के तहद इंस्टाग्राम क्रिएटर को हर महिने उनके Reels Video पर आए हुए View तथा Like के मुताबिक कुछ डॉलर देता हैं। जिसे आप अपने बैंक अकाउंट में भी मंगा सकते हैं |

लेकिन यह Instagram Reels Play Bonus उन लोगो को बड़े ही आसानी से मिल जाता हैं, जिनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर लगभग 1000 Followers होते हैं, अब ऐसा नहीं हैं की जिन लोगो के इंस्टाग्राम पर कम Followers हैं उनकी प्ले बोनस नहीं मिलेगा, दरअसल इंस्टाग्राम रील्स प्ले बोनस लेने के आपके Reels Video पर ज्यादा View ( लगभग 30K ) का होना बहुत जरुरी हैं |

लेकिन अगर आपके इंस्टाग्राम पर कम से कम 1000 Followers होंगे, तो मेरे ख्याल से आपको रील्स प्ले बोनस मिलने की सभावना बढ़ जाएगी, अब अगर आपके

चलिए दोस्तों हम यहाँ आपको Instagram से पैसे कमाने के बारे में एक छोटा सा Overview Details को दे रहे हैं, इसके बाद हम आपको बताएँगे की आपको Reels Play Bonus मिलेगा, और आप आखिर किस तरह से Reels बनाकर पैसे कमा सकते हैं |

इंस्टाग्राम से ऑनलाइन पैसे कैसे कमा सकते हैं?

देखिये इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं, लेकिन इनमे से इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का ऑफिसियल तरिका Reels Play Bonus हैं,

अब रील्स प्ले बोनस के द्वारा इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए आपको अपने इंस्टाग्राम पर High Quality Reels Video बनाकर Upload करना होगा |

अब मैं यहाँ पर आपको Reels Play Bonus और इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के अन्य तरीके के बारे में नहीं बता सकते हैं, क्योंकि हमने इसके बारे में पहले से एक पोस्ट में बता रखी हैं,

अब कुल मिलाकर बात यह हैं की इंस्टाग्राम से घर बैठे ₹80,000 तक कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप हामारा पोस्ट इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए को जरुर पढ़े

सवाल आपके जवाब हमारे

  1. यह काम कौन कर सकता हैं ?
    कोई भी आदमी जो थोड़ा कोडिंग जानता हो।

2. इन्वेस्टमेंट कितना है ?
है लेकिन आप इसे छोटे पैमाने पर बिलकुल फ्री में कर सकते हैं |

3. इंस्टाग्राम से कमाने के तरीके?
Adsense, Affiliate Marketing, Paid Premotion etc.,

4. महीने में कितने रूपए कमा सकते हैं?
$50 से लेकर $5000

5. पैसे किस तरह से मिलेंगे?
आपके बैंक अकाउंट में आयेंगे।

6. पैसे कितने दिनों में मिलेंगे?
लगभग 4 से 6 महीने बाद।

इंस्टाग्राम से पैसे से कमाने से जुड़ी और ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारा यह आर्टिकल पढ़ें –  इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के सबसे बढ़िया फ्री तरिके।

 

फ्रीलांसिंग से ऑनलाइन पैसे कमाए

online paise kaise kamaye  फ्रीलांस आज के समय में सबसे ज्यादा ट्रैंड में है यदि आपको कोई ऐसा काम आता है जिस काम की लोगों को जरूरत है तो आप उन्हें फ्रीलांसिंग वेबसाइट के माध्यम बेच कर बड़ी ही आसानी से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो।

यदि आप बहुत अच्छा लेख लिख लेते है,और यदि आपको लेख लिखने में रूचि है तो, क्यों न अपनी इस खूबी का लाभ उठाते हुए आप कमाई करना शुरू कर दें। 

इन दिनों न केवल मीडिया हाउसेज में बल्कि पीआर इंडस्ट्री में भी अच्छे लेखकों की आवश्यकता होती है। और बहुत से ब्लॉगर भी अपने लिए बढ़िया लेख चाहते है। 

आप इन से संपर्क करके भी, घर से आप इंटरनेट की मदद से अपने लिखे लेख भेज सकते हैं। शुरुआती दौर में आपकी कमाई कुछ कम होगी लेकिन समय के साथ आप अच्छा पैसा कमा सकते है। 

कुछ Freelancing Website के नाम जहाँ पर आप कंटेंट राइटिंग का काम कर सकते हैं
Website NameLink
Freelancerfreelancer.com
peopleperhourpeopleperhour.com
upworkupwork.com
fiverrfiverr.com
फ्रीलांसिंग से ऑनलाइन पैसे कमाने की ज्यादा जानकारी के लिए आप यह लेख पढ़ें:- Upwork से पैसे कैसे कमाएं?

ड्रॉपशिपिंग का बिजनेस शुरू कर ऑनलाइन पैसे कमाएं

Drop Shipping Business In Hindi : शॉपिंग एक ऐसा बिज़नेस है जिसे आप बड़ी ही आसानी से कहीं से भी शुरू कर सकते है बस आपको कुछ जरूरी बातों को ध्यान रखना होगा। यदि आप अपना खुदका शॉपिंग बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें इसमें हमने आपको शॉपिंग बिज़नेस से जुडी सभी जरूरी बातों को बताया है।

जैसा की सभी लोग आज के समय ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए अपने लिए नए नए प्रॉडक्ट खरीदना पसंद करते है। ऑनलाइन शॉपिंग करने में उन्हें सबसे बड़ा फायदा यह होता है की उन्हें एक ही जगह कई सारे प्रॉडक्ट देखने को मिल जाते है,

जिससे उनका समय और ऊर्जा दोनों ही बचती है। और सामान उनके घर तक खुद ही पहुंचा दिया जाता है वैसे भी आज के समय में लोगों के पास ज्यादा समय नहीं होता तो वे अपने लिए कुछ भी छोटी बड़ी चीजों को खरीदने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग को ज्यादा महत्व देने लगे है।

लोगों के द्वारा ऑनलाइन शॉपिंग को काफी ज्यादा पसंद करने के कारण ही आज बहुत सारी ई-कॉमर्स कंपनियां बहुत अच्छी कमाई कर रही है। आप चाहें तो आप भी अपनी खुद की एक ऑनलाइन ई-कॉमर्स शॉपिंग वेबसाइट ओपन कर बढ़िया इनकम जनरेट कर सकते है आपको बता दें इस तरह के बिज़नेस को ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस कहा जाता है।

Dropshipping क्या होता है?

Dropshipping बिज़नेस में आप अपने ई-कॉमर्स शॉपिंग वेबसाइट में माध्यम से आपसे पहले से जुड़े सप्लायर के प्रोडक्ट को ग्राहक तक पहुंचाते है और यदि कोई व्यक्ति उस प्रोडक्ट को ऑनलाइन आर्डर करके मंगवाते हैं तो आप ( ई-कॉमर्स कंपनियां) उस आर्डर को अपने सप्लायर को भेज देती है और वह सप्लायर ग्राहक के घर तक प्रोडक्ट को उस ई-कॉमर्स कंपनी की वेबसाइट के नाम से सामान को डिलीवरी करवा देता है।

इस तरीके से ड्रॉपशिपिंग व्यवसाय में अलग-अलग प्रोडक्ट के सप्लायर से संपर्क करके उनके प्रोडक्ट को अपने वेबसाइट के माध्यम से बिकवाने का काम करना होता हैं। इसमें आप किसी भी सप्लायर से प्रोडक्ट खरीदते नहीं है बल्कि ज्यादा दाम पर उन उत्पादों को सेल करके अपना कमीशन लेते हैं। Dropshipping के बिज़नेस में आप इसी तरह दूसरों के प्रोडक्ट को बेच कर पैसे कमाते है।

तो यदि आप भी अपना खुद का Dropshipping का ऑनलाइन बिज़नेस शुरू करना चाहते है लेकिन इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें इसमें हमने आपको विस्तार से पूरी जानकरी दी है।

ड्रॉपशिपिंग के बिजनेस के बारे में विस्तार से जानने के लिए आप यह पोस्ट पढ़ें:- ड्रॉपशिपिंग Business कैसे शुरू करें?

 

टेलीग्राम के माध्यम से पैसा ऑनलाइन पैसे कामएं।

टेलीग्राम व्हाट्सएप, फेसबुक मैसेंजर जैसा ही एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। टेलीग्राम पर आप वही सारे काम कर सकते है जो आप इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में करते है। लेकिन टेलीग्राम का एक अतिरिक्त फायदा यह है की आप इसमें चैनल बनाकर अपने चैनल पर जितने चाहे लोगों को जोड़ सकते है। यह फीचर आपको दुसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर नहीं मिलता है।

Telegram pr online paise kamaye
Telegram pr online paise kamaye

क्या सच में Telegram से पैसे कमाए जा सकते हैं?

जी हाँ Telegram से पैसे कमाए जा सकते हैं? और आप भी Telegram से पैसे काम सकते है इसमें कोई सक नहीं है लेकिन आपको समय और मेहनत दोनों देना होगा। और साथ ही आपको बस नीचे बताए गए तरीक़ों को सही से पालन करना होगा। आगे बढ़ने से पहले, हम आपको कुछ बेसिक जानकारी देते है |

कितने पैसे कमा सकते हैंप्रतिमाह 5,000 से 25,000 रुपए
कौन कमा सकता हैकोई भी
कितना समय देना होगारोज मात्र 2-5 घंटा
किसके लिए सही रहेगाजो ऑनलाइन पार्ट टाइम कमाना चाहते है
पेमेंट कैसे मिलेगा  इंडियन पेमेंट मेथड के जरिए

टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए 2023 

यदि आप भी Telegram app पर केवल अपनी फोटो वीडियो और दोस्तों से चैटिंग करने तक ही सीमित ना होकर इस ऐप का उपयोग अपने लिए पैसे कमाने में करना चाहते है तो आज हम आपके लिए इस पोस्ट में माध्यम से Telegram Se Paise Kaise Kamaye कमाए विषय पर जानकारी देने जा रहे है।

  • टेलीग्राम चैनल से पैसे कमाओ
  • अपने टेलीग्राम से ब्लॉग पर ट्रैफिक डाइवर्ट करके
  • पीपीडी नेटवर्क को ज्वाइन करके पैसा कमाओ
  • टेलीग्राम से एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसा कमाओ

टेलीग्राम के माध्यम से पैसा ऑनलाइन पैसे कामएं। इनके अलावा टेलीग्राम के माध्यम से ऑनलाइन पैसा कमाने के और भी साधन है।

टेलीग्राम के माध्यम से पैसा कमाने के बारे में विस्तार से जानने के लिए आप यह पोस्ट पढ़ें:- टेलीग्राम के माध्यम से पैसा ऑनलाइन पैसे कामएं।

 

ऑनलाइन ट्यूटरिंग के द्वारा ऑनलाइन पैसे कमाए

Online Tutoring business एक ऐसा बिज़नेस है जिसमे आप बहुत तेजी से और काम समय में अपना एक ऑनलाइन बिज़नेस शुरू कर सकते है जिसमे आपको लगभग न के बराबर पैसे इन्वेस्ट करना पड़ेगा।

Online Tutoring business
Online Tutoring business

जैसा की सभी जानते है एजुकेशन एक ऐसा सैक्टर है जो कभी भी बंद नहीं होगा, इसलिए इस सैक्टर में अपार संभावनाएं है। यदि आपमें भी चीजों को समझाने की कला और किसी विषय में पर्याप्त अनुभव और ज्ञान है तो आप उस क्षेत्र में एक ऑनलाइन ट्यूटरिंग व्यवसाय शुरू करने पर विचार कर सकते है। इस ऑनलाइन बिज़नेस के जरिए आप कहीं भी अपना ज्ञान प्रदान कर सकते हैं।

आपने पटना वाले खान सर का नाम तो जरूर सुना होगा उन्होंने अपने Online Tutoring business की शुरुवात एक मोबाइल फ़ोन से की थी। लॉकडाउन के शुरुवाती दिनों में उन्हें इस काम कि शुरुवात की पहले उन्हें Online Tutoring का कोई ज्यादा ज्ञान नहीं था लेकिन फिर भी उन्होंने बच्चों को ऑनलाइन क्लास के माध्यम से पढ़ाना शुरू किया और आज सभी उन्हें जानते है।

Online Tutoring business करने के लिए आज के समय कई सारे प्लेटफार्म जैसे ज़ूम, गूगल टीम, अनएकेडमी, यूट्यूब, आदि उपलब्ध है आप इनमे से जो आपके अनुरूप हो उसे उपयोग में ला सकते है।

लागत => इस digital business में आपको लगभग जीरो लागत लगती है। बस आपको अपना टाइम यह देना होगा।

कमाई => इसमें जितने ज्यादा आपके स्टूडैंट होंगे उतनी ज्यादा ही आपकी कमाई होगी। आप अपने इस्टूडेंट की जो क्लास लेगें उन्हें रिकॉर्ड करके आप यूट्यूब पर भी अपलोड कर सकते है और यहाँ से भी पैसे कमा सकते है।

वीडियो एडिटिंग करके ऑनलाइन पैसे कमाए

अगर आप में वीडियो एडिटिंग जैसे professional skill है। तो आप वीडियो एडिटिंग के मदद से भी काफी अच्छे ऑनलाइन पैसे कमा सकते है। आपको ऐसे बहुत सारे लोग मिल जाएंगे । जो आपको वीडियो एडिटिंग के काम के लिए वीडियो एडिटर को हायर करते हैं।

और अगर आप वीडियो एडिटर का काम बैठे करना चाहते हैं। तो आप peopleperhour, fiver जैसे Online Freelancing Website पर वीडियो एडिटिंग के काम के लिए खुद को रजिस्टर कर सकते हैं।

या आप चाहे तो खुद का वेबसाइट बनाकर पूरे वर्ड लेबल पर वीडियो एडिटिंग का काम ले सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे वीडियो एडिटिंग से ऑनलाइन खूब सारा पैसे कमाने के लिए आपको video editing software का पूरा ज्ञान होना चाहिए । इससे आप का खुद ब्रांड जाएगा और बड़ी से बड़ी कंपनी आपको वीडियो एडिटिंग का काम देगी ।

 

 कार्टूनिस्ट के द्वारा ऑनलाइन पैसे कमाए

online paise kaise kamaye – यदि आप को कार्टून बनाना आता है तो आप भी अच्छे पैसे कम सकते है। कार्टून की दुनिया में रुपये का जोर बढ़ता जा रहा है। तमाम पत्रिकाओं और ऑनलाइन चैनलों में ऐसे लोगों की मांग खूब है जो बेहतर कार्टून बना सकते हैं व एनिमेशन में माहिर हों। 

यह कहना गलत नहीं होगा कि तस्वीरें लेखन से ज्यादा बोलती हैं। यदि आप अच्छे कार्टूनिस्ट हैं तो प्रति माह 20 हजार रुपये तो कमा ही सकते हैं इसके लिए जरुरी है कि आप कम से कम दो मीडिया हाउसेज में अपनी पैठ बना लें।

फिर वहां के महीने भर का काम आपको मिल सकता है और इंटरनेट की मदद से अपने बनाए कार्टून को संबंधित स्थानों पर भेज सकते हैं। इससे घर बैठे आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।

 रीसेल के द्वारा ऑनलाइन पैसे कमाए

आज के समय में रीसेल का काम पहले से ज्यादा ट्रैंड में चल रहा है । सस्ती चीजें खरीदिए और अच्छी कीमतों पर बेच डालिए। 

लेकिन इसमें यह ध्यान रखिए कि आप क्या खरीदना और बेचना चाहते हैं। प्रॉपर्टी का काम बढि़या है तो एंटिक चीजों का बिजनेस करना अलग है। जरूरी बात यह है कि इसके लिए आप नीलामी, गैराज सेल,  नीलामी वगैरह में नियमित तौर पर जाते रहें।

इससे आप मोटी कमाई कर सकते हैं। रीसेल में इन दिनों कपड़े और Accessories बेचने का काम भी इतना ज्यादा है कि आप भ्रम में पड़ जायेंगे कि किसका काम करना है और किसका नहीं। इस काम के लिए तो स्मार्ट फोन की ही आवश्यकता होती है।

Upstox के द्वारा ऑनलाइन पैसे कमाए

Upstox एक शेयर मार्केट से जुड़ा एक ऐप हैं जहां पर आप online stock trading / mutual fund / digital gold इत्यादि घर बैठे ही एक डिमैट अकाउंट ओपन करके खरीद सकत हैं।

Upstox से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको Upstox App को डाउनलोड करके अकाउंट बनाना होगा,

जब आप Upstox में अकाउंट बना लेंगे तो आपको एक Refer link मिलेगा अगर आप ये रेफर लिंक अपने दोस्तो में शेयर करते हैं और जब कोई आदमी आपके शेयर किए गए Refer Link से Upstox App को डाउनलोड करके अपना अकाउंट बनाता हैं, तो इससे एक आदमी पर आपको ₹1500 रुपए मिलते हैं।

अगर आपके शेयर किय गए रेफर लिंक से एक दिन में 2 लोग भी Upstox पर अपना अकाउंट बनाता है तो इससे आप एक दिन में ₹3000 कमा सकत हैं।

 

एंड्रॉइड मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कमाए 2023 ?

android mobile se paise kaise kamaye Mobile Se Paise Kaise Kamaye भारत में smartphone यूजर की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। आज कल हर किसी के पास smartphone Mobile है, जिस पर आप फेसबुक, WhatsApp जैसे कई सोशल मीडिया apps व गूगल का इस्तेमाल करते होंगे।

android mobile se online paise kamaye
android mobile se online paise kamaye

मोबाइल की सहायता से हर चीज़ आपको इन्टरनेट के द्वारा आसानी से मिल जाती है। लेकिन क्या कभी आपने यह सोचा है कि आपके पास जो smartphone है उसके जरिये आप ना केवल जानकारी ले सकते है अपितु पैसे भी कमा सकते है।

तो आज हम आपको android Mobile Se Paise Kaise Kamaye jaye के बारे में जानकरी देने जा रहे है। हम आपको Mobile Se Paise Kaise Kamaye से जुड़े ऐसे सरल और जबरदस्त तरीके शेयर करने वाले है जिन्हें यूज़ कर आप बड़ी ही आसानी से free में android mobile se paise काम सकेंगें।

android mobile से पैसे से कमाने से जुड़ी और ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारा यह आर्टिकल पढ़ें –  mobile से पैसे कमाने के सबसे बढ़िया फ्री तरिके।

 

अमेजन से ऑनलाइन पैसे कमाए 2023 ?

Amazon se paise kaise kamaye अमेजन से पैसे कैसे कमाएं यदि आपके मन में भी यही सवाल है और यदि आप अमेज़न से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? जानना चाहते है तो आप सही पोस्ट पढ़ रहे है।

अमेजन से पैसे कमाने के तरीके इस post के माध्यम से आपको बताने वाला हूं जिसकी मदद से आप जानेंगे कि अमेज़न से पैसे कैसे कमाए और आप जानेंगे अपना एक नया अर्निंग सोर्स कैसे बनाएं।

यदि आप सच मे Amazon Se Paise Kaise Kamaye 2023 में जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अत तक जरूर पढ़े क्यू कि, इस पोस्ट में बताया गया है कि आप Amazon से पैसे कैसे कमाए।

तो यदि आप भी Amazon se paise kaise kamaye यह जानना चाहते है तो पुरी पोस्ट अंत तक जरूर पढ़ें हो सकता है Amazon se paise कमाने का कोई तरीका आपको पसंद आए और आप भी Amazon se paise कमाने लगें।

  • Amazon मे सेलर बनकर, Amazon se paise kamaye
  • Amazon Ads के माध्यम से Amazon se paise kamaye
  • Amazon Influencers, के माध्यम से Amazon se paise kamaye

Amazon से पैसे से कमाने से जुड़ी और ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारा यह आर्टिकल पढ़ें:- Amazon पैसे कमाने के सबसे बढ़िया फ्री तरिके।

 

फेसबुक पेज बनाकर ऑनलाइन पैसे कमाए।

फेसबुक पेज बनाकर पैसे कैसे कमाए 2023 facebook page se paise kaise kamaye आज के समय में सभी लोग अपने स्मार्ट फ़ोन में फेसबुक का उपयोग जरूर करते है। फेसबुक के कई सारे फीचर है जिसमे से एक फेसबुक पेज भी है।

आप फेसबुक पेज के माध्यम से अपनी खुद की एक अलग प्रोफाइल बना सकते है और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी पहुंच व अपने विचारों को फेसबुक पेज के माध्यम से साझा कर सकते है।

इन सब के आलावा आप फेसबुक पेज का उपयोग कर पैसे भी कमा सकते है। तो आइए जानते है की facebook page banakr pese kese kmaye फेसबुक पेज से पैसा कैसे कमाए, फेसबुक पेज बनाकर पैसे कैसे कमाए, फेसबुक से पैसा कैसे कमाए, जैसे सवालों के जवाब।

facebook page se paise kaise kamaye
facebook page se paise kaise kamaye जैसा की आप जानते है सारी दुनिया सोशल मीडिया से ऐसे जुड़ चुकी है जैसे बालों से च्यूंगम। आज लोगों तक पहुंचने इन सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से बहुत ही आसान हो गया है।

क्योंकि फेसबुक सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म में सबसे ज्यादा प्रचलित है और फेसबुक के दुनिया भर में काफी ज्यादा यूजर है इसलिए आप फेसबुक पेज के माध्यम से भी पैसे कमा सकते हो।

में आपको facebook page se paise kaise kamaye बारे में इस लिए बता रहा हूँ क्योंकि में भी इससे पैसे कमाता हूँ। आप चाहें तो मेरे facebook page को देख सकते है। और फॉलो भी कर सकते है। आपको आगे बताया गया है की कैसे आप अपने facebook page se paise kaise kamaye.

1. Affiliate Links
2. Paid Ads
3. E-book sell
4. Video Uploading

facebook page से पैसे से कमाने से जुड़ी और ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारा यह आर्टिकल पढ़ें:- facebook page से पैसे कमाने के सबसे बढ़िया फ्री तरिके।

व्हाट्सएप्प से पैसे कमाने के 6 बेहतरीन तरीके

Whatsapp se paise kaise kamaye 2023 – आज के समय में लगभग सभी लोग स्मार्ट फोन का यूज़ करते है और जब से JIO लॉन्च हुआ तब से तो स्मार्ट फोन यूजर भारत में तेजी से बढ़ रहे है। आपके स्मार्ट फोन में बहुत से ऐप्स होंगे जिसमे से व्हाट्सएप्प भी होगा। 

Whatsapp pr online paise kamaye
Whatsapp pr online paise kamaye

व्हाट्सएप्प से आप अपने दोस्तों व रिलेटिव से चैट करते होंगें आजकल  हम सोशल मीडिया से दूर रहने का सोच भी नही सकते और उसमे भी मुख्य है व्हाट्सएप्प जिसकी सहायता से हम अपने जानने वाले लोगों के साथ chat कर सकते है, इतना ही नही हम family ग्रुप या अपने दोस्तों का ग्रुप बनाकर सबके साथ ग्रुप chat भी कर सकते है।

लेकिन  क्या आपने कभी सोचा है आप इसी व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल करके पैसे भी कमा सकते है। यदि नही तो आज हम आपको इसी  बारे में विस्तार से बताएँगे ताकि आप इसका इस्तेमाल पैसे कमाने में भी कर सके। आइये जानते है व्हाट्सएप्प से पैसे कैसे कमाए। 

अब यदि आपने स्मार्ट फ़ोन में  व्हाट्सएप्प install कर लिया है, और आपके जानपहचान  के लोगों  के नंबर भी  save कर लिया है। तो आप अपना काम शुरू कर सकते है। इसके अलावा आप अपने आप को कई व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी जोड़े या दुसरो की सहायता से जुड़े। आप अपना व्हाट्सएप्प ग्रुप भी बना सकते है जिसमे आप अपने परिवार के लोगों  ओर अपने  दोस्तों को जोड़ सकते है।

Whatsapp se paise kaise kamaye 2023

इतना सब काम करने के बाद अब बात आती है व्हाट्सएप्प से पैसा कमाने की। यदि आपने ऊपर बताये गए सभी काम कर लिए है तो आप अपने नॉलेज का इस्तेमाल कर बड़ी ही आसानी से व्हाट्सएप्प के द्वारा पैसे कमा सकते है। व्हाट्सएप्प से पैसे कमाने के 1-2 नही बल्कि कई सारे ओर उपयोगी तरीके है। हम आपको एक एक कर बताएँगे की whatsapp se paise kaise kamaye.

1. खुद के बिजनेस का प्रमोशन कर Whatsapp se paise kamaye

2. Affiliate Marketing के द्वारा WhatsApp से पैसा कमाए

3. Reselling के द्वारा WhatsApp से पैसा कमाए

4. Paid प्रमोशन करके WhatsApp से पैसा कमाए

5.लिंक shortening करके WhatsApp से पैसा कमाए

6.Pay Per Download के द्वारा WhatsApp से पैसा कमाए

सवाल आपके जवाब हमारे

1. इन्वेस्टमेंट
इसके लिए पैसों की जरूरत नहीं है

2. एक महीने में इससे कितना कमा सकते हैं?
काम से काम ₹5 000 से ₹ 20,000 तक।

3. WhatsApp के काम से पैसे किस तरह से मिलेंगे
आपके बैंक अकाउंट में।

4. पैसे कितने दिनों में मिलने लगेंगे?
शुरुआती समय से ही पैसे आपको मिलने लगेंगे।

WhatsApp से पैसे से कमाने से जुड़ी और ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारा यह आर्टिकल पढ़ें:-  Digital Marketing एजेंसी से पैसे कमाने के सबसे बढ़िया फ्री तरिके।

 

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें।

मुझे उम्मीद है आपको यह जानकारी online paise kaise kamaye पसंद आई होगी, कृपया इस पोस्ट को ओर भी लोगों तक शेयर करें।
 
आपने हमें इतना समय दिया आपका बहुत धन्यवाद