पौराणिक कथाएं इन हिंदी पौराणिक कथाएं पौराणिक कथाएं क्या है? भारत देश में धर्मों और संस्कृतियों की अद्भुत विचित्रता एवं स्नेह व सदभावना की मनभावन रंगोलियों का ऐसा इंद्रधनुष संगम है की जिसका उद्धरण आपको और कहीं नहीं मिलगा। धर्म और विचारधारा चाहे कोई भी हो सबका सतत उद्देश्य मानव जीवन को सजाने सवारने के साथ साथ मानव मूल्यों का उत्थान ही रहा है।
हमारे पूर्वजों और आदर्श पुरषों ने जैसा जीवन जीया वो हमारे लिए प्रेरणा का स्त्रोत बना हुआ है। महानायकों के जीवन चरित्र को जीवंत पौराणिक कथाएं कहानियों को सरल रूपों में ढालकर प्रस्तुत करने के पीछे हमारा उद्देश्य भी मानव कल्याण का ही है।

निश्चित ही प्रेरक पौराणिक कथाएं के माध्यम से मानव जीवन में संस्करों का जन्म होता है आज के समय में लुप्त होते धर्म और सिकुड़ती संस्कृतियों को नया आयाम देने के लिए सरल भाषा और मनोरंजक ढंग से प्रस्तुत की गई पौराणिक कथाएँ ही हमारी मार्गदर्शक बन सकती है। भारत के पौराणिक महापुरषों के जीवन की कहानियों से सारी दुनिया को नैतिक और सुखी जीवन जीने की प्रेरणा देते है
पौराणिक कथाएं इन हिंदी
पौराणिक कथाएं इन हिंदी का मूल उद्देश्य यह था कि जीवन के जिन सिद्धतांतों को लोक मानस जटिलता के कारण न समझ पा रहे हो उन्हें पौराणिक कथाओं के माध्यम से आसानी से समझ के अपने जीवन में उतार सकें। इस प्रकार महान युग पुरूषों के जीवन से जुडी घटनाएं ही जन मानस में पौराणिक प्रेरणादायक कथाएँ बन गई। कुछ पौराणिक कथाएं हमारे द्वार यहाँ पोस्ट की गई है आप उन्हें जरूर पढ़ें