सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है हम अक्सर यह लोगों से पूछते रहते है लेकिन क्या हो जब आप ऐसी जगह में फास गए हो जहाँ लोग भी आपकी मदद करने में सक्षम ना हों तब आप क्या करेंगे। दवा की जरूरत किसी को भी और कभी भी पड़ सकती है दवाइयाँ हमारे जीवन के लिए महत्वपूर्ण होती है तब जब हम किसी बीमारी से पीडित होते है ऐसे में जीवन रकक्षक दवाइयाँ बड़े काम आती है।
यदि कोई इमर्जेंसी हो गई हो और आप किसी दवा की दुकान तक जाने में सक्षम न हो या फिर ऐसा भी हो सकता है की आप जाना चाहते हो की यह विशेष दवा किस दवा की दुकान में मिल सकती है। जिसे आप घर बैठे अपने लिए बुला सकते हैं।
आपकी इन्हीं परेशानी को दूर करने के लिए आज हम आपको सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है, खोजने का सबसे आसान उपाय बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप केवल कुछ सेकेण्ड में पता लगा लोगे कि सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है।
सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है

सबसे पास की मेडिकल स्टोर कहां है? उसका एड्रेस और मोबाइल नंबर जानने का सबसे आसान तरीका आपके अपने मोबाइल में ही है जिसे अभी अपने अपने हाथों में पकड़ रखा है। तो चलिए जानते है मोबाइल से कैसे पता करें कि सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है।
- सबसे पास की मेडिकल स्टोर कहां है जानने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल Google Map App को ओपन कीजिए।
- अब इसके सर्च बॉक्स में लिखिए medical Store near me और एंटर प्रेस कर दीजिए।
- आपकी स्क्रीन पर पूरी लिस्ट आ जाएगी। आपको वहाँ यह भी पता चल जाएगा कि कौन सी दुकान खुली है और कौन सी दुकान बंद है।
- इसके अलावा सर्च बॉक्स में लिखिए सबसे नजदीक दवाई की दुकान।
- आपकी स्क्रीन पर फिर से एक लिस्ट आ जाएगी।
- इसमें कुछ नई दुकानों के नाम भी हो सकते हैं। हर दुकान के नाम के साथ उसका कांटेक्ट नंबर भी मिलेगा।
सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है – Google Maps - दुकान का नाम और पता के साथ यह भी लिखा हुआ होगा कि दुकान खुली है या बंद है।
- यदि कोई इमरजेंसी है तो आप दुकानदार को सीधे फोन लगा सकते हैं।
- भारत के हर शहर में 24X7 मेडिकल स्टोर की सुविधा होती है। केवल वही लोग परेशान होते हैं जिन्हें सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है पता लगाने का तरीका नहीं आता।
Google Map का दूसरा फायदा यह है कि, यदि आप दुकान पर जाना चाहते हैं तो गूगल मैप आपको रास्ता भी बताता है। वैसे इस प्रकार के रिजल्ट गूगल सर्च में भी मिल जाते हैं क्योंकि यह सभी जानकारी Google Business के माध्यम से प्रदर्शित होती है। सबसे बढ़िया बात है कि, यह पूरी जानकारी वेरीफाइड होती है। जस्टडॉयल या किसी भी दूसरे सेवा प्रदाता की तुलना में Google Business ज्यादा विश्वसनीय माना जाता है।
सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है, से जुड़ा हमारा यह छोटा सा लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा ऐसा मुझे यकीन है। आपने हमें इतना समय दिया आपका बहुत धन्येवाद।
इसी प्रकार की उपयोगी जानकारियों को लगातार प्राप्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब जरूर करें।
इस पोस्ट को उन लोगों के साथ जरूर शेयर करें जिन्हें इस जानकारी की जरूरत है। आपके सहयोग की आशा करते कृपया इसे वाट्सअप या फेसबुक के माध्यम से शेयर जरूर करें। शेयर बटन नीचे ही दिए गए है। धन्येवाद आपका दिन शुभ हो।
यह भी पढ़ें :-
पेट के लिए पपीता खाने के फायदे
पेट की सभी समस्याओं में एलोवेरा जूस के लाभ।