samay ka mahatva – एक दिन कि बात है, किसी ने महात्मा बुद्ध से पूछा कि मनुष्य कि सबसे बड़ी गलती क्या है, तो महात्मा बुद्ध ने कहा, कि मनुष्य को लगता है कि उनके पास बहुत सारा समय है।
यह बात बिलकुल सही है, हमे लगता है कि हमारे पास बहुत समय है इस लिए हम हमारे ज्यादातर कामों को कल पर टाल देते है। लेकिन यह हमारी सबसे बढ़ी गलती है। हमारा समय इतनी तेजी से बीत जाता है कि हमें पता भी नहीं चलता।
आपको, मुझे, हम सभी को ये समय फ्री में मिला है, लेकिन आप कभी इसके मालिक नहीं बन सकते, हाँ लेकिन इसका उपयोग जरूर कर सकते है। आप समय को कभी भी बांध कर या अपनी तिजोरी में जमा करके नहीं रख सकते न ही इसे जमा किया जा सकता है।
हाँ लेकिन आप समय को अपनी मर्जी के अनुसार खर्च जरूर कर सकते है। लेकिन, आपको यह याद रखना होगा की आपके जीवन का गुजरा हुआ एक एक पल आप वापस नहीं ला सकते है।
समय पैसे से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण और अनमोल होता है,आप समय से जितना चाहे उतना पैसा बना सकते है ,लेकिन पैसे से आप अपना एक सेकेण्ड भी नहीं कमा सकते।
Samay ka mahatva in hindi
samay ka mahatva – कल्पना कीजिए कि आपके पास एक बैंक अकाउंट है. और हर रोज सुबह उस बैंक अकाउंट में 86,400 रूपये जमा हो जाते है, जिसे आप उपयोग में ले सकते है।
आप रूपयों को बैंक अकाउंट से निकाल कर अपनी तिजोरी में जमा करके नहीं रख सकते। इस बैंक अकाउंट में कैरी फोरवर्ड का सिस्टम नहीं है यानि कि जिन रूपयों को आप उपयोग में नहीं ले पाते, वह रूपये शाम को वापस ले लिए जाते है और आपका अब उन पर कोई अधिकार नहीं रहता।
यह बैंक अकाउंट कभी भी बंद हो सकता है। हो सकता है कि कल ही यह बैंक अकाउंट (Bank Account) बंद हो जाए या फिर 2 वर्ष बाद या फिर 50 वर्ष बाद, लेकिन इतना तो निश्चित है कि यह बैंक अकाउंट एक दिन जरूर बंद होगा।
ऐसी परिस्थिति में आप क्या करेंगे????
जाहिर है आप सारे के सारे रूपयों का उपयोग कर लेंगे और इन 86,400, रूपयों का उपयोग अच्छे कार्यों के लिए करेंगे क्योंकि यह बैंक अकाउंट (Bank Account) कभी भी बंद हो सकता है।
samay ka mahatva क्या आप जानते है कि ऐसा ही एक बैंक अकाउंट हमारे पास होता है जिसका नाम है “जिंदगी (Life)” और इस “जीवन” रुपी बैंक अकाउंट में प्रतिदिन 86,400 सेकंड्स (Seconds) जमा होते है जिनका उपयोग कैसे करना है यह हम पर निर्भर करता है।
हम चाहें तो इन 86,400 सेकंड्स का उपयोग बेहतरीन कार्यों के लिए कर सकते है और अगर ऐसा नहीं करते तो यह व्यर्थ हो जाएंगे। यह जीवन रुपी बैंक अकाउंट कभी भी बंद हो सकता है इसलिए देर मत कीजिए आपके जीवन का हर पल अमूल्य है, इसलिए समय का सदुपयोग कीजिए।
अगर किसी को भी ऐसा बैंक अकाउंट दे दिया जाए जिसमें रोज 86,400 रूपये जमा हो तो वह व्यक्ति बहुत खुश हो जाएगा और एक रूपया भी व्यर्थ नहीं गवाएंगा। क्या हमारे जीवन के एक सेकंड की कीमत एक रूपये से भी कम है| हम कैसे अपने जीवन की सबसे अनमोल सम्पति को ऐसे ही व्यर्थ गँवा सकते है।
खोया हुआ धन फिर कमाया जा सकता है, लेकिन खोया हुआ समय वापस नहीं आता| उसके लिए केवल पश्चाताप ही शेष रह जाता है। हर एक दिन को व्यर्थ गंवाना आत्महत्या करने के समान है। बिना समय प्रबंधन के आज तक कोई भी सफल नहीं हुआ।
कबीर दास जी का यह छोटा सा दोहा, जीवन का सबसे बड़ा मंत्र बता देता है-
“काल करै सो आज कर, आज करै सो अब।
पल में परलै होयेगी, बहुरी करेगा कब।।”
बीते हुए कल को भूल जाइए, उसका आज कोई वजूद नहीं। आज आपका है, आज एक नयी शुरुआत कीजिए।
“जो व्यक्ति अपने समय को नष्ट कर देता है, समय उन्हें नष्ट कर देता है।’’
मुझे उम्मीद है आपको यह जानकारी samay ka mahatva in hindi पसंद आई होगी,और मुझे यह भी उम्मीद है इसे पढ़ चुकने के बाद आप कभी भी समय का दुरूपयोग नहीं करेंगें।
यह भी पढ़ें :-
- बच्चों की प्रेरणादायक, ज्ञानवर्धक और मज़ेदार कहानियाँ
- परिश्रम का महत्त्व
- आलस्य मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु
- हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें – click
इस जानकारी को और भी लोगों के साथ शेयर करें ताकि उन्हें भी समय का महत्व पता चले। खास कर बच्चों को यह जानकारी जरूर दें उन्हें भविष्य में समय का सदुपयोग करना सिखायें।
आपने हमे इतना समय दिया आपका बहुत धन्यवाद।