Small business ideas in hind, business ideas in Hindi आपको किसी दूसरे व्यक्ति के अंडर काम करना पसंद नहीं है और बहुत जल्द अमीर बनने की इच्छा रखते है, अगर हां, तो यह इच्छा की पूर्ति सिर्फ Business या कोई भी आपका स्वयं का काम ही करवा सकता है। क्यूंकि अगर आदमी किसी दूसरे के यहाँ काम करेंगा तो वह लाइफ में वह सभी चीजे achieve नहीं कर पाएंगा जो वह पाना चाहता है।
Small Business Ideas In Hindi

Reselling small business ideas in hindi (पुराना सामान खरीदना और बेचना)
देश में पुरानी चीजों के बिजनेस का मार्किट बहुत बड़ा होते जा रहा है, पुरानी चीजों को खरीदने वाले लोगों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है, OLX, Quker जैसी कंपनियां इन्ही पुराने सामने को बेचने का काम करती है।
देश में अमीरी और गरीबी दोनों के बिच बहुत बड़ा अंतर है, अमीर लोग कई तरह की नई चीजे खरीदते है और उन्ही की देखा देखी गरीब लोग भी उन्ही के जैसी वस्तुए लेने की सोचते है।
पर गरीब लोगो के पास ज्यादा पैसा न होने की वजह से वह अपनी इच्छा की पूर्ति पुरानी वस्तुए को खरीद कर करते है। तो इसी को देखते हुए, आप पुरानी वस्तुए को खरीदने एवं बेचने का काम कर सकते है।
इसमें आप लोगो की पुरानी चीजे बिकवा सकते है, और इसके बदले उनसे कमीशन ले सकते है। तो इस तरह भी आप पुरानी चीजे की खरीदी या बिक्री करवा के पैसा कमा सकते है।
Small business ideas in hindi Washing Clothes (कपडे धुलने एवं प्रेस करने का व्यापार)
Small business ideas in hindi सिलाई / कढ़ाई (Tailoring/ Embroidery)
ये एक और प्रमुख बिज़नेस है जो जीवन की मूलभूत ज़रूरतों से संबंधित है। सिलाई और कढ़ाई (Tailoring and Embroidery) का बिज़नेस स्टार्ट-अप बिज़नेस के रूप में दशकों से चलता आ रहा है।
आमतौर पर यह बिज़नेस घरों में ही खोल लिया जाता है, और इन लोगों को बुटीक की ओर से ऑर्डर मिलता है। जैसा कि ये बिज़नेस पहले से ही चलता आ रहा है, इसलिए इसे बड़े स्तर पर भी करने में ज़्यादा जोखिम नहीं है।
विशेष रूप से बड़े शहरों में, जहां सिलाई – कढ़ाई की बहुत मांग है। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आप मुद्रा लोन की सहायता भी ले सकते हैं, सरकार ये लोन इस तरह के व्यवसायों को खोलने या उन्हें बढ़ाने के लिए देती हैं।
Small business ideas in Hindi personal fitness ट्रेनर
बहुत से ऐसे भी लोग है जो जिम नहीं जाना चाहते ,या जिम जाने के लिए उनके पास टाइम नहीं है, तो ऐसे लोग अपनी फिटनेस बनाये रखने के लिए persional fitness Trenar को हायर करते है जो उन्हें उनके फ्री टाइम के अनुसार उनको फिटनेस ट्रेनिंग दे सकें। इस बिज़नेस के जरिये आप हर महीने लाखो रुपयों के आस पास की कमाई कर सकते है
Small business ideas in hindi डे-केयर सेवाएं (Daycare Services)
भारत में कामकाजी मांओं (Working Mothers) के लिए ऑफिस में बच्चे ले जाने की सुविधा अभी तक प्रदान नहीं की गई है और इसलिए महिलाओं को शादी के बाद नौकरी करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
इसलिए डे-केयर सर्विस (Daycare Service) की मांग बढ़ती जा रही है। इसमें आपको ऐसे कर्मचारियों की ज़रूरत होगी जो बच्चों के साथ आसानी से घुल मिल जाएं और आपको ऐसा वातावरण बनाना होगा,
जो बच्चों के लिए अनुकूल व सुरक्षित हो ताकि माता-पिता बिना किसी चिंता के अपने बच्चों को दिनभर के लिए वहां छोड़कर जा सकें।
Small business ideas in hindi Driving School / Cab Service ड्राइविंग स्कूल
Small business ideas in hindi हैण्डक्राफ्ट सेलर (Handcraft Seller)
भारत सरकार ने कई राज्यों में हैण्डक्राफ्ट प्रोडक्ट्स (Handcraft Products) की बिक्री को बढ़ावा देना शुरू कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद मोदी भी अक्सर वोकल फोर लोकल (Vocal for local) की बात करते नज़र आते हैं।
लोग भी इस तरह के हैण्डक्राफ्ट प्रोडक्ट पसंद कर रहे हैं जैसे विभिन्न धातुओं के बर्तन, पेंटिंग, शॉल, कालीन, लकड़ी के बर्तन, मिट्टी के बरतन, कशीदाकारी के सामान, और कांस्य और संगमरमर की मूर्तियां आदि शामिल हैं।
इनमें से कुछ प्रोडक्ट के साथ भी आप एक हैण्डक्राफ्ट स्मॉल बिज़नेस (Handcraft Small Business) शुरू कर सकते हैं।
Small business ideas in hindi सरकारी नौकरी का फॉर्म भरना
इस काम को करने के लिए आपको सिर्फ एक कम्प्यूटर, प्रिंटर और एक दुकान चाहिये। इसमें ज्यादा से ज्यादा 40-50 हजार का निवेश आपको करना पड़ेगा। आप दिन में हजार रुपये आराम से कमा सकते है। आजकल सभी सरकारी नौकरियों के फॉर्म ऑनलाइन भरे जाते है।
Vyapam, MP. Online SSC, Sarkariresult, Sarkariexam जैसी वेबसाइट से सभी साइबर कैफे वाले फॉर्म भरते है। 5 से 15 मिनट एक फॉर्म भरने में लगता है। अगर फॉर्म छोटा है तो 60 रुपये दुकान वाले लेते है, अगर फॉर्म लम्बा है तो 100 से 120 रुपये दुकान वाले लेते है। आजकल ये काम बहुत अच्छा चल रहा है।
कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर Computer Training Centre – Small business ideas in hindi
एक कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर Computer Training Centre वो जगह होती है जहाँ लोग Computer को operate करने की Knowledge लेने के लिए आते हैं।
अगर आपने Computer से जुडी उच्च शिक्षा प्राप्त की है और आपको एक Tuition Centre शुरू करने की अनुमति है तो आप जरूरत के अनुसार License ले कर कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर शुरू कर सकते हैं।
आप अपने Computer Center में Basic और Advance दोंनो प्रकार के Course पढ़ा सकते हैं अपने लाइसेंस के अनुसार। कंप्यूटर का युग बढ़ता जा रहा है ऐसे में यह एक बहुत ही Profitable Business Idea है। आप 2-3 कंप्यूटर रख कर एक छोटा सा कंप्यूटर सेंटर अपने घर में भी शुरू कर सकते हैं ।
ऑनलाइन बिज़नेस (Online Business)
वर्तमान में इंटरनेट से जुड़ना बहुत ज़्यादा ज़रूरी हो गया है और ज़्यादातर व्यवसाय ऑनलाइन भी मौजूद हैं।
यह साबित हो चुका है कि, ऑनलाइन उपस्थिति वाले स्मॉल बिज़नेस (Small Business) उन व्यवसाय से बेहतर हैं जिनकी ऑनलाइन उपस्थिति नहीं है।
तो अब इस तरह के छोटे बिज़नस भी शुरू हो रहे हैं जो इन ऑनलाइन मौजूद व्यवसायों को अपनी सेवाएँ दे रहे हैं।
यही कारण है कि सोशल मीडिया विशेषज्ञ (Social Media Specialist), ब्लॉगर्स (Bloggers), वेबसाइट डिज़ाइनर और डेवलेपर की डिमांड इन दिनों ज़्यादा है।
ऐसे व्यवसायों को केवल बुनियादी कंप्यूटर प्रणाली, सॉफ्टवेयर और हाई स्पीड इंटरनेट की ज़रूरत होती है।
घोस्ट राइटिंग (Ghost Writing), फ्री-लांसिंग (Freelancing) और ऑनलाइन ट्रांसलेशन सर्विस जैसे व्यवसायों को सफलतापूर्वक ऑनलाइन चलाया जा सकता है।
ज़ेरॉक्स और लेमीनेशन Xerox and Lamination Business
ज़ेरोक्स, लेमीनेशन और किताबें बाइंडिंग का काम सभी शहरों का पारंपरिक व्यापार है जो कई वर्षों से चलता आ रहा है। यह व्यापार कोई भी अकेला व्यक्ति आसानी से शुरू कर सकता है और इसमें लागत भी बहुत कम है।
इस व्यापार में आपको खासकर 2-3 इलेक्ट्रॉनिक मशीनों की आवश्यकता पड़ती है जैसे ज़ेरॉक्स मशीन, लेमीनेशन मशीन, और कंप्यूटर।
इन सामानों को खरीदने के बाद आपको दुकान के लिए एक किराये की जगह की आवश्यकता होगी और कुछ छोटे मोटे खर्चे जैसे इंक, टोनर, कागज़, और बिजली का बिल देना होगा। यह व्यापार एक 6X6 फीट के कमरे में भी शुरू किया जा सकता है।
Vehicle Parking Small business ideas in hindi
Small Business Ideas in Hindi में सबसे आसान Business की बात करें तो वह है Vehicle Parking का काम। जोकि हमेशा चलने वाला Business है।
अगर आपकी कोई जमीन किसी Market के आस पास है तो आप वहां Vehicle Parking Stand बना सकते हैं।
मार्केट की में Parking की दिक्कतों की वजह से लोग परेशान रहते हैं। ऐसे में यदि उन्हें मार्केट के पास पार्किंग की व्यवस्था मिल जाती है तो वे अपने वाहन को आपके Stand में Park करेंगे जिसका आप Fixed Price Charge कर सकते हैं।
बाइक, कार वाशिंग वर्क Small business ideas in hindi
यह एक सदाबहार बिजनेस है कम जगत और ज्यादा मुनाफा इस बिजनस की खासियत है। इसके लिए आपको ज्यादा जगह भी नहीं चाहिए बस इतनी की कोई कार या बाइक आसनी से खड़ी होसके।
यह काम बहुत जल्दी से शुरू होने वाला ग्रो करने वाला बिज़नेस है। जिसमे लगत न के बराबर है तो इनकम अच्छी है। में भी अपनी कार धुलवाने देता है और एक बार कार धुलवाने के मुझे 300 रुपए देने पड़ते है। तो अब आप ही सोचिए आप दिन के कितने पैसे कमा सकते है।
Small business ideas in Hindi Photography Business
यह व्यवसाय बहुत सरल हो सकता है अगर आपको अच्छे से Photography करना आता है तो। क्योंकि हर Events में Photographer का काम पड़ता है।
और एक Program का कम से कम 10,000 तक Photographer Charge करते हैं। दोस्तों यक़ीन मानिए मैं लाखों तक भी Charge करने वाले Photographer को जानता हूं।
अगर आप इस प्रकार का काम शुरू करते हैं तो शुरुआती दिनों में अपने Area के आस पास Booking करके बढ़िया कमाई कर सकते हैं। जैसे जैसे आपका Business Grow होने लगेगा तो आपका Interest और भी बढ़ जाएगा।
Business ideas in hindi | कृषि एवं फार्मिंग से सम्बंधित
हमारे देश में मुर्गी के अण्डों एवं चिकन की उपलब्धता की आवश्यकता हर वक्त बनी हुई है. ऐसे में मुर्गी पालन व्यवसाय करना एक फायदे का सौदा साबित हो सकता है, आपके लिए एक अच्छी खबर यह है, कि इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए केंद्र एवं राज्य दोनों सरकारें आपको सब्सिडी के साथ – साथ उस पर लोन भी प्रदान करते हुए आपकी मदद करती हैं।
अगर आप पहले से कोई व्यवसाय या नौकरी करते है और अपनी इनकम के किसी अन्य सोर्स के बारे में विचार कर रहे है, तो डॉग फ़ार्मिंग आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है, आपको इसके लिए अलग से कोई प्रबंध नहीं करना होता है,
आप अपने रोज़मर्रा के कार्यो को करते हुये आराम से अपने घर में कुछ विशेष प्रजाति के कुत्तों को पालकर, उनकी ब्रीडिंग करवाकर और उनके बच्चो को मार्केट में बेचकर अच्छी ख़ासी कमाई कर सकते है।
डेयरी फार्म हाउस का कारोबार आम दूसरे कारोबार की तरह नहीं होता है, ये कारोबार सुनने में जितना सरल लगता है उतना सरल बिल्कुल नहीं है।
इस कारोबार को सही तरह से चलाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है, इसलिए, अगर आप इस कारोबार को शुरू करने का विचार कर रहे हैं, तो आप पहले से ही सभी तरह कि तयारी कर लें।
देश में डेयरी फार्म की मांग और इससे जुड़ा मुनाफा – साल 2015-16 के दौरान किए गए एक आर्थिक सर्वेक्षण के मुताबिक दूध उत्पादन में भारत पहले स्थान पर है, भारत विश्व में होने वाले दूध उत्पादन का 18.5% हिस्सा उत्पाद करता है।
जिसका मतलब ये है कि इस व्यापार की मांग हमारे देश में काफी है. वहीं दूध एक ऐसा उत्पाद है जिसका निर्यात करके भी आप पैसे कमा सकते हैं|
वहीं अभी हाल ही में भारत सरकार द्वारा पेश की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2014 से लेकर साल 2017 तक डेयरी किसानों की आय में 23.77% की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है|
इतना ही नहीं साल 2013-14 की तुलना में साल 2016-17 में देश के दूध के उत्पादन में 20.12% की बढ़त हुई है इस बात से अनुमान लगाया जा सकता है कि इस व्यापार से ना केवल दूध की बल्कि इससे जुड़े किसानों की भी आय में अच्छी खासी वृद्धि हुई है।
अगर आप किसान है और अतिरिक्त धन कमाकर अपना एक नया व्यापार खोलना चाहते है, तो मशरूम की खेती करना आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है. हालांकि इसमें अच्छी पैदावार पाने हेतु आपको बहुत ख्याल रखना होता है,
अगर आप इसमें मेहनत करते हैं तो फायदा भी काफी ज्यादा होता है. अभी हाल में ही उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान जैसे राज्यों में इसकी खेती आरम्भ हो चुकी है|
इतना ही नहीं हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर जैसे ठंड़े राज्यों में भी मशरूम की खेती की जाने लगी है पूरे विश्व में एशिया एवं अफ्रीका के क्षेत्रों में इसकी मांग काफी अधिक देखने को मिलती है|
आज के समय में लोग पौधे लगाने में कुछ ज्यादा ही ध्यान दे रहे हैं। Plants हमारे पर्यावरण को शुद्ध रखते हैं इसलिए पौधे लगाना हर किसी का कर्तव्य है।
अपने अपने घरों के आस पास अनेकों प्रकार के फ़ूल लगाने के लिए लोग किसी Plant Shop से पौधे को लाता है। ऐसे में यदि आप भी इस Business को करते हैं जोकि ज्यादा खर्चीला भी नहीं है तो अच्छी कमाई कर सकते हैं।
Best Small business ideas in hindi – खाद्य और पेय आकर्षक व्यवसाय
पनीर का व्यवसाय करना एक लाभदायक और आकर्षक व्यवसाय है. यह दूध प्रोसेसिंग एक्टिविटी के अंतर्गत आता है. पनीर का उपयोग एशिया के कुछ देशों जैसे भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान आदि में अधिक होता रहा है|
हालाँकि पनीर का उत्पादन अब दुनिया भर में फ़ैल रहा है. भारतीय बाजार में पनीर दो अलग – अलग श्रेणियों में बेचा जाता है. एक ताजा बिक्री के लिए और दूसरा पैक रूप में हालाँकि ताजा पनीर, पैक किये गये पनीर की तुलना में जल्दी ख़राब हो जाता है अतः कोई भी व्यक्ति कुछ निवेश के साथ पनीर निर्माण व्यापार शुरू कर सकता है।
- सबसे पहले आप अपनी आवश्यकता के अनुसार मैदा अथवा आटा और उसके साथ सूजी के मिश्रान को मिक्सिंग मशीन में डालें।
- इसके उपरान्त मशीन ऑन करें और इसमें आवश्यकता के अनुसार थोडा थोडा साफ़ पानी भी डालें।
- धीरे धीरे आपके द्वारा डाला गया आटा गूंथना शुरू हो जाएगा. आटा सख्त गुंथे हुए होने की आवश्यकता होती है।
- इसके उपरान्त इस गुंथे हुए आटे को पानीपूरी बनाने की मशीन में डालें।
- इस मशीन से पानीपूरी की पूरी पूरी तरह गोल गोल आकार में निकलती हैं।
- इन गोल गोल पूरियों को इसके बाद तल लिया जाता है. ध्यान रखें कि तलते हुए पूरियां टूट न सकें, क्योंकि यह पूरियां काफ़ी कड़ी होती है।
- पानीपूरी की संख्या प्रति किलोग्राम सूजी में लगभग 100 से 110 पीस की होती है।
8.Home Canteen (होम कैंटीन)
जिस तरह से जनसँख्या बढ़ रही है उसी तरह काम भी बढ़ रहा है और उसी अनुपात में Offices भी बढ़ रहे हैं।
Office Staff को समय नहीं मिलता कि वो Lunch करने अपने घर या होटल जा सकें| आप एक Home Canteen खोल कर उनके लिए उनके Office तक खाना पहुंचा सकते हैं।
इसमे Customer खोजने के जरुरत नहीं होती, क्योकि वह पहले से ही मौझुद होते है| ये काम आप अपने घर से ही कर सकते हैं और इसमें आमदनी भी काफी अधिक है।
9. Breakfast Corner Shop (नाश्ते की दूकान)
Breakfast Shop Business आजकल एक बहुत ही ज्यादा High Profit Business है, जो बहुत ज्यादा चर्चित हो रहा है। इस भागदौड़ की Life में बहुत से लोग अपने घरों से बाहर रहते है तथा Job करते है,
जिसकी वजह से वे खाना भी बाहर खाते है तथा बहुत से लोग ऐसे भी है जो देरी होने की वजह से घर से Breakfast करके नहीं निकले है।
ऐसे में यदि आप यह बिज़नेस Start करते है तो आपका Business आसानी से चल पड़ेगा।आप Breakfast Shop 10000-20000 रूपए के Budget में खोल सकते है।
इसमें सबसे जरुरी चीज यह है की आपके खाने की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिये – जिससे ग्राहक आपसे Long-term Period के लिए जुड़ा रहे।
इसका सबसे बड़ा फायदा यह होता है की आपका काम दोपहर तक ख़त्म हो जायेगा – उसके बाद आप कुछ और भी कर सकते है।
यह बिज़नेस नए लोगों के लिए बहुत ही अच्छा है। इसमें बहुत ही छोटा Investment हैं और इस नए दौर में लगभग 70% लोग आइसक्रीम के दीवाने हैं।
बस जरूरत है एक अच्छी जगह की जहाँ आप आइस क्रीम पारलर की शुरुवात कर सकें। इसको शुरू करने के लिए जैसे आइस-क्रीम बनाने का सामान, मशीन और फ्रिज ताकि आइसक्रीम को Store करके रख सकें।
12. जूस पॉइंट / शेक्स काउंटर (Juice Point)
जैसे-जैसे लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरुक हो रहे हैं, वैसे-वैसे सॉफ्ट ड्रिंक्स के विकल्प के रूप में ताज़ा जूस (Fresh Juice) एक लोकप्रिय स्वस्थ कोल्ड ड्रिंक के तौर पर उभर रहा है।
यही वजह है कि जूस पॉइंट (Juice Point) जैसे व्यवसायों ने भारत में सफ़ल स्मॉल बिज़नेस (Successful Small Business) के रूप में जगह बनाई है।
तो यह है, कुछ बेहतरीन Small business ideas in hindi जिसे आप काफी कम बजट में स्टार्ट कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
दोस्तों बिजनेस में Success होने के लिए अनुभव की बहुत जरूरत होती है, और अनुभव तभी आता है जब हम कोई काम करते हैं।
तो अगर आप जीवन में पहली बार बिज़नेस कर रहे हो, और उसमे सफल नहीं हो पाये। तो निराश न होये क्यूंकि यह जरुरी नहीं की आप एक ही बार में बिज़नेस में सफल हो जाये।
निरंतर अपने बिज़नेस में सुधार करते रहे, एक न एक दिन आपको सफलता जरूर मिलेंगी।
अगर आपमें सच में खुद का बिजनेस करने की इच्छा है, तो आप बिना संकोच किए बिजनेस कर सकते हैं पर बिजनेस में उतना ही जोखिम उठाए जितना की आप वहन कर सके।
और हां मेरी एडवाइज माने तो शुरुवात में Business में ज्यादा पैसा खर्च ना करें क्योंकि पैसे खर्च करना बहुत आसान है, लेकिन पैसे कमाना बहुत मुश्किल है।
जैसे-जैसे आपके बिजनेस में रिजल्ट मिलता है फिर वैसे वैसे अपनी क्षमता के अनुसार बिजनेस में पैसा Invest कर सकते है।
Small business ideas in hindi FAQ
Q.- सबसे अच्छा छोटा बिजनेस कौन सा है?
Ans:- आप एक जूस कि दुकान लगा सकते है यह एक सबसे अच्छा छोटा बिजनेस है।
Q.- सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन सा है?
Ans:- भारत में खाने के शौकीन सबसे ज्यादा है तो आप पनीपुरी का बिज़नेस कर सकते है यही एक ऐसा बिज़नेस है जो सबसे ज्यादा चलता है।
Q.- छोटा रोजगार कैसे शुरू करें?
Ans:- सही प्लान चुने
फिर उसके बारे में सर्च करें
बजट देखें
कॉम्पिटिशन पता करें
एक अच्छी जगह निश्चित करें
और अपना बिज़नेस शुरू करें
Q.- पैसा कमाने का सबसे अच्छा धंधा कौन सा है?
Ans:- एक चाय कि दुकान खोलें यही सदाबहार धंधा है जिससे अच्छी कमाई भी होती है।
उम्मीद है यह जानकारी small business ideas in hindi आपके लिए उपयोगी साबित होगी। इस लेख को पढ़ कर यदि आपके दिमाग में बिजनेस करने से सम्बंधित विचार पैदा हुए तो आप भी अपना बिजनेस जल्दी से शुरू करें और खुद के काम के खुद मालिक बने।
ज्यादा तर लोग नौकर बनने कि होड़ में एक दुसरे के साथ धक्का मुक्की कर रहे है। लेकिन खुद का बिजनेस आपको इस लाइन से अलग रखने में मदद करेगा।
आपके लिए मेरी शुभ कामनाएं, आपने हमे इतना समय दिया आपका बहुत धन्यवाद।