Good morning quotes in hindi:- कहा जाता है जिसका सुबह शुभ होता है उसका पूरा दिन भी शुभ गुजरता है। यह morning quotes in hindi हमने आप सभी के जीवन को सुंदर और ऊर्जावान बनाए रखने के उद्देश्य से लिखा है।
Good morning quotes inspirational in hindi आपके जीवन को ऊर्जावान बना आपके मन मस्तिष्क में उठने वाले अनावश्यक और नकारात्मक विचारों को दूर कर सकता है। यह morning quotes in hindiआपके विचारों की शुद्धता और आपके व्यवहार को बदलने में सक्षम हो सकते हैं।
इस लेख में आप बहेतरीन morning quotes का बेहतरीन संग्रह पाएंगें। सुबह होते ही बहुत सारे लोग, morning quotes in hindi Good Morning Quotes in hindi Pictures इन्टरनेट पर search करने लगते है, लेकिन बहुत ही कम लोगों को अपने मन पसंद quotes मिल पाते है। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए हमने यहाँ good morning quotes in hindi आपके लिये उपलब्ध कराया है।
इस लेख में आपको good morning quotes in hindi के आलावा good morning images with quotes in hindi भी एक साथ एक ही जगह पर मिल जाएंगें जिससे आपका समय और मेहनत दोनों बचेंगें।
good morning quotes के इन संग्रह को आप अपने WhatsApp, Facebook, Instagram, Twitter इत्यादि सोशल मीडिया प्लेटफार्म नेटवर्क पर अपने मित्रों एवं परिजनों को सुबह की शुभकामनाये morning quotes in hindi के द्वारा दे सकते है। और उनके मन में एक ख़ास जगह बना सकते है।
Good morning quotes in hindi

उठो लाल अब आँखें खोलो ,पानी लाई मुँह हाँथ धोलो ,
बीती रात समरदल फूलें ,उनके ऊपर भवरे झूलें
चिड़िया चहक उठी डालों पर ,बहने लगी हवा अति सुंन्दर
नभ में प्यारी लाली छाई ,सब बोलो दिन निकला भाई।
सुप्रभात Good morning quotes in hindi
हे! सूर्य देव, मेरे अपनो को
यह पैगाम देना; खुशियों का दिन
हँसी की शाम देना; जब कोई पढे प्यार से
मेरे इस पैगाम को;तो उन को चेहरे पर
प्यारी सी मुस्कान देना।
Good Morning
खुशियों के लिए क्यो किसी का इंतजार
आप ही तो हो अपने जीवन के शिल्पकार
चलो आज मुश्किलों को हराते हैं और दिन भर मुस्कुराते हैं
सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो,
हर दिन हर पल आपके लिए खास हो,
दिल से दुआ निकलती रहे आपके लिए,
सारी खुशियां आपके पास हो सुप्रभात
दीपक बोलता नही उसका प्रकाश परिचय देता है, ठीक उसी प्रकार आप अपने बारें में कुछ ना बोले बस अच्छे कर्म करते रहिए, वहीं आपका परिचय देंगे।
आपका दिन शुभ हो
सुख दुख तो अतिथि है, बारी बारी से आएंगे,
चले जाएंगे यदि वह नहीं आएंगे तो, हम अनुभव कहां से लाएंगे!
सुप्रभात
यकीन और दुआ नज़र नहीं आते मगर,
नामुमकिन को मुमकिन बना देते हैं।
Good Morning
रात ने चादर समेट ली
सूरज ने किरणे बिखेर दीं
उठो और शुक्रिया करो भगवान का
जिसने एक और सुबह दी …… Good Morning
कई बार तबियत दवा लेने से नहीं बल्कि
हाल पूछने से भी ठीक हो जाती है
“कैसे हो आप ”
Good Morning
सूरज खिलने का वक्त हो गया
फूल खिलने का वक्त हो गया
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त
सपने हकीकत में लाने का वक्त हो गया …….Good Morning
वक्त उतना ही देना चाहिए किसी को जितनी जरूरत हो,
वरना न आपकी कदर रहती है न आपके वक्त की …. सुप्रभात
गुलाबों की तरह खिलते रहें आप और
महकता रहे आपका दिन
सुप्रभात
अगर खोने का डर और पाने की चाहत न होती ….
तो न भगवान होता न प्रार्थना होती …..
आपका दिन शुभ हो ….. सुप्रभात
नयी सुबह … खुशीयों का घेरा,
सूरज की किरणें, चिड़ियों का बसेरा,
ऊपर से आपका ये खिलता हुआ चेहरा,
मुबारक हो आपको ये सुहाना सवेरा…good morning
हर सुबह एक नये दिन की शुरुआत होती है,
किसी अपने से बात हो तो खास होती है,
हँस के प्यार से दोस्तों को सुप्रभात बोलो,
तो दिन भर खुशियाँ अपने साथ होती हैं।
सुप्रभात…. good morning
सपनो की दुनिया को कह दें बाय-बाय
हुई है सुबह चलो सब जाग जाएं…
सूरज को करें वेलकम…..तैयार हो जाएं…
चलो इस दिन की खुशियाँ मनाएं!
Good Morning
हर सुबह आपकी इतनी सुहानी हो जाए…
कि गम की हर बात पुरानी हो जाए…
खिले मुस्कान आपकी ऐसे कि
ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाए
सुप्रभात! आपका दिन खुशियों से भरा हो!
good morning
सुबह-सुबह आपको यह पैगाम देना है,
आपको सुबह का पहला सलाम देना है,
गुजरे सारा दिन आपका ख़ुशी-ख़ुशी,
इस सुबह को खूबसूरत सा नाम देना है।
Good morning….
सुबह ऊठते ही चेहरे पर मुस्कान रहे,
हर एक दुख से आप कोसों दुर रहें,
महक उठे आपकी जिंदगी,
ऐसा शुभ दिन आप का आज रहे।
Good Morning…
Good morning images with quotes in Hindi
गुड मॉर्निंग दोस्तों! चलिए सवेरा हो गया है और समय हो गया है आपके उठने का और अब कम्बल हटाकर बाहर देखिये एक हसीन सुबह आपके दिन को खूबसूरत बनाने के लिए आपका इन्तजार कर रही है।
कितना अच्छा लगता है ना जब हम सुबह मोबाइल उठाकर देखें और पायें कि हमारे दोस्तों ने हमें शुभ दिन की शुभकामनायें भेजी हैं। ये सभी चीज़ें आपस में प्यार बढाती हैं और बताती हैं कि कुछ लोग हैं जो वाकई आपकी चिंता करते हैं। तो क्यों ना आप भी उनको Good morning images with quotes in Hindi मैसेज भेजें?
सुबह की सबसे अच्छी good morning quotes in hindi और Good morning images with quotes in Hindi आपके सामने हैं।
सूरज जब पलके खोले, मन नमः शिवाय बोले,
मैं इस दुनिया से क्यों डरु, मेरे रक्षक है शिवशंकर भोले।
कोयल की कुहू कुहू में हैं जो मिठास,
नदिया के जल में भी है खनकती आवाज,
ऐसा ही सुरीला होगा आपका आज,
दिल से कहते हैं आपको सुप्रभात!
हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी कर दे
रब तेरे गम को तेरी ख़ुशी कर दे
जब भी टूटने लगे तेरी सांसें……
खुद तुझमें शामिल मेरी ज़िन्दगी कर दे
गुड़ मॉर्निंग
रात की चांदनी से मांगता हु सवेरा
फूलों की चमक से मांगता हु रंग गहरा
दौलत शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है मेरा
मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा
good morning
रात की चांदनी से मांगता हु सवेरा
फूलों की चमक से मांगता हु रंग गहरा
दौलत शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है मेरा
मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा
सपनो के जहाँ से अब लौट आऔ,
हुई हे सुबह अब जाग जाओ,
चांद – तारों को अब कह कर अलविदा,
इस नए दिन की खुँशियों मे खो जाओ !
Wish You Lovely Good Morning
हर सुबह हम बस उनको ही याद करते हैं,
जो इस दिल की धड़कन में हमेशा रहते हैं।
गुड मॉर्निंग।
आज फिर एक नयी सुबह आई है,
साथ अपने एक नयी उम्मीद लाई है,
है असर तुम्हारी याद का ऐसा कि
हवाएं भी अपने साथ तुम्हारी परछाई लाई है।
गुड मॉर्निंग।
ताज़ी हवा फूलों की ख़ुश्बू महका रही है,
सुबह की रोशनी के साथ चिड़िया चहचहा रही हैं,
आँखें खोल कर तुम भी ले लो ये नज़ारे,
उठाने तुम्हे खुद जहां की सारी खुशियां आ रही हैं।
गुड मॉर्निंग।
हर सुबह आपको जगाना अच्छा लगता है
नींद से आपको उठाना अच्छा लगता है
सोचता हूँ हर पल आपके बारे में
आपको ये बताना अच्छा लगता है
इस प्यारी सी सुबह की प्यारी सी गुड मॉर्निंग!
सुबह-सवेरे सूरज का साथ है, चहकते हुए पंछियों की मधुर आवाज है,
हाथ में चाय का प्याला और यादों में कोई ख़ास है,
गुज़रेगा मेरा दिन यह खुशनुमां क्योंकि इसकी पहली याद आप हैं.
गुड मॉर्निंग मेरे दोस्त
क्या हुआ जो कल अच्छा नहीं था
बुरा जो देखा सपना वो सच्चा नहीं था
नयी सुबह लायी है उम्मीदों का पिटारा
मेहनत बदल देगी जीवन ये सारा
सुप्रभात! ये दिन तुम्हारा है!
Good Morning
सुबह की पहली किरण को अपनी बाहों में रखो
हर मंजिल को अपनी साँसों में रखो
जीत होगी पक्की तेरी ऐ दोस्त
बस लक्ष्य को अपनी निगाहों में रखो
Good Morning…. go win the world
हो अँधेरी रात चाहे जितनी भी बीत जाती है
अगर हौसला है दिल में तो रूठी किस्मत भी संवर जाती है
तैयार रह बढ़ने को हरदम मेरे दोस्त
देख सुबह की पहली किरण तुझे बुलाती है
Good Morning Friend
हुई सुबह है हुआ सवेरा… चिड़ियों ने अपना घरौंदा है छोड़ा
तुम भी झटपट अब उठ जाओ…कामों में अपने जुट जाओ
सुप्रभात!Good Morning
फिर आई है सुबह सुहानी लिखेंगे हम नयी कहानी
जो सोचा वो कर जायेंगे नहीं रुकेंगे बढ़ जायेंगे
आपको इस नयी सुबह की शुभकामनाएं
good morning
हर सुबह तेरी मुस्कराती रहे,
हर शाम तेरी गुनगुनाती रहे,
मेरी दुआ है कि तू जिससे भी मिले,
हर मिलने वाले को तेरी याद सताती रहे |
सुप्रभात …Good Morning
आँखें👀 खोलो भगवन का नाम लो,
सांस लो ठंडी हवा का जाम लो,
फिर ज़रा मोबाइल हाथ मैं थाम लो,
और हम से 1 दिलकश सुबह का पैगाम लो,
Good Morning
बजे का अलार्म बजा, आँख खुल गयी फ़ौरन
आज जायेंगे सैर पर हम खुश हो गए मन ही मन
बाहर झाँका था अँधेरा सोचा सो लें पांच मिनट बस
पांच मिनट में आँख खुली तो बज गए थे साढ़े दस!
Good Morning….एक दिन मैं भी जल्दी उठूँगा!
Inspirational good morning quotes in hindi
यहां व्यक्ति किसी न किसी समस्या से हर पल जूझता ही रहता है। सही वक्त पर अगर उसे सही मार्गदर्शन मिल जाए तो फिर वह अपने मंजिल तक पहुच कर अत्यंत ही उत्साहित होता है।
यदि आप दुनियां में कुछ अलग करना चाहते हैं तो औरो की तरह जीना छोड़ना होगा, नही तो आप आज दुनियां में जैसे लोग देख रहे हैं वैसे ही बनकर रह जायेंगे। अगर आपको कुछ ऐसा चाहिए जो सर्वश्रेष्ठ हो तो आपको भी अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा अन्यथा आपको वही मिलेगा जो आपको आज तक मिलते आया हैं।
Good Morning
Good Morning
Good Morning
Good Morning
Good Morning
Good Morning
Good Morning
Good Morning
Good Morning
Good Morning
Good Morning
Good Morning
Good Morning
Good Morning
Good Morning
Good Morning
Good Morning
Good Morning
Good Morning
Good Morning
ब्रह्माण्ड की सारी शक्तियां पहले से हमारी हैं| वो हमीं हैं जो अपनी आँखों पर हाँथ रख लेते हैं और फिर रोते हैं कि कितना अन्धकार है|
Good Morning
सात बार गिरो और आठवी बार खड़े हो जाओ। – जापानी कहावत
Good Morning
कुछ लोग सफलता के सिर्फ सपने देखते हैं जबकि कुछ लोग जागते हैं और काम करते हैं।
Good Morning
मंज़िल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है!! पंख से कुछ नहीं होता, हौंसलों से उड़ान होती है!
Good Morning
यदि आप सपना देख सकते हैं तो उसे पूरा भी कर सकते हैं।
Good Morning
जीतना ही सब कुछ नहीं है, बल्कि यह आपकी ज़िन्दगी का एक छोटा सा हिस्सा है।
Good Morning
“कमाओ…कमाते रहो और तब तक कमाओ, जब तक महंगी चीज सस्ती न लगने लगे.”
Good Morning
“जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं कि उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की.”
Good Morning
“भीड़ हौंसला तो देती हैं लेकिन पहचान छिन लेती हैं.”
Good Morning
“जिस चीज में आपका Interest हैं उसे करने का कोई टाईम फिक्स नही होता. चाहे रात के 1 ही क्यों न बजे हो.”
Good Morning
“सिर्फ खड़े होकर पानी देखने से आप नदी नहीं पार कर सकते.
Good Morning
“उठो ,जागो और रुको मत जब तक अपने लक्ष्य को न पा लो”–
Good Morning
“दिमाग की शक्तियां सूरज की किरणों की तरह होती हैं जब वे केंद्रित होती हैं तभी चमकती है”–
स्वामी विवेकानंद
“यदि लोग आपके लक्ष्य पर हंस नहीं रहे हैं तो समझो आपका लक्ष्य बहुत छोटा हैं.”
Good Morning
“जब तक आप अपने आप में विश्वास नहीं करते हैं तब तक आप ईश्वर में विश्वास नहीं कर सकते”
Good Morning
“नायक बनें। हमेशा कहो, मुझे कोई डर नहीं है। इसे सबको बताओ – डरो मत”– स्वामी विवेकानंद
Good Morning
“आप उत्कृष्ट हैं यही आदर्श वाक्य है”good morning
इतना खो जाओ अपनी कामयाबी को पाने मे
की मुश्किलों की तमाम आंधिंयाँ भी
आपके हौसलों की मजबूत बिनियाद को हिला न सके
Good Morning
“विफलता के बारे में चिंता मत करो, आपको बस एक बार ही सही होना हैं.”
यह भी पढ़ें :-
Struggle motivational quotes in hindi
मुझे उम्मीद है आपको यह good morning quotes in hindi पसंद आए होगें। हमने आप के लिए और भी विषयों पर quotes in hindi लिखा है। कृपया उन्हें भी पढ़ें और शेयर करें। आप इन्हे उपयोग करें अपने मित्रों और परिचित लोगों के साथ शेयर करें।