Telegram Se Paise Kaise Kamaye 2023: यदि आपका भी यही सवाल है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें। हमने इस पोस्ट में telegram app se paise kaise kamaye के बारे में बहुत ही विस्तार से बताया है। तो इसे आप ध्यान से अंत तक जरूर पड़ें। telegram par paise kaise kamaye यह जानने से पहले हम आपको इसके बारे में कुछ बेसिक जानकारी दे देते है।
टेलीग्राम क्या है?
इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप्स के रूप में टेलीग्राम की शुरूवात हुई। Telegram को बनाने वाले दो रसियन भाई है जिनका नाम Pavel Durov और Nikolai Durov है इन्होने ही Telegram aap को बनाया है। टेलीग्राम के माध्यम से आप किसी को भी अपने फोटो, वीडियो, डॉकोमेंट ओर फाइल्स भेजने के साथ ही आप उनसे वीडियो ओर ऑडियो कॉल पर बात चीत भी कर सकते है।

व्हाट्सएप्प से पैसे कमाने के 6 बेहतरीन तरीके
टेलीग्राम व्हाट्सएप, फेसबुक मैसेंजर जैसा ही एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। टेलीग्राम पर आप वही सारे काम कर सकते है जो आप इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में करते है। लेकिन टेलीग्राम का एक अतिरिक्त फायदा यह है की आप इसमें चैनल बनाकर अपने चैनल पर जितने चाहे लोगों को जोड़ सकते है। यह फीचर आपको दुसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर नहीं मिलता है।
क्या सच में Telegram से पैसे कमाए जा सकते हैं?
जी हाँ Telegram से पैसे कमाए जा सकते हैं? और आप भी Telegram से पैसे काम सकते है इसमें कोई सक नहीं है लेकिन आपको समय और मेहनत दोनों देना होगा। और साथ ही आपको बस नीचे बताए गए तरीक़ों को सही से पालन करना होगा। आगे बढ़ने से पहले, हम आपको कुछ बेसिक जानकारी देते है |
कितने पैसे कमा सकते हैं | प्रतिमाह 5,000 से 25,000 रुपए |
कौन कमा सकता है | कोई भी |
कितना समय देना होगा | रोज मात्र 2-5 घंटा |
किसके लिए सही रहेगा | जो ऑनलाइन पार्ट टाइम कमाना चाहते है |
पेमेंट कैसे मिलेगा | इंडियन पेमेंट मेथड के जरिए |
टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए 2023 | Telegram Se Paise Kaise Kamaye
जब व्हाट्सएप, ने अपने पोलोसी में बदलाव किया तो व्हाट्सएप के कई यूजर इससे सहमत नहीं हो पाए उन्हें कहीं न कहीं अपनी privacy का खतरा नजर आने लगा। इसके बाद कई सारे लोग व्हाट्सएप के अलटर्नेटिव खोजने लगे तभी लोगों के सामने Telegram आया और लोग इसे व्हाट्सएप के अलटर्नेटिव के रूप में इस्तेमाल करने लगे।
Telegram की लोकप्रियता तब और बढ़ी जब एलन मास्क ने इसे उपयोग करनी की घोषणा की और इसे व्हाट्सएप से बेहतर बताया। लोगों ने इसे उसी समय सबसे ज्यादा अपने फ़ोन में इंस्टाल किया देखते ही देखते Telegram aap लोगों को भाने लगी और इस तरह Telegram app अभी भी लोगों द्वारा काफी पसंद और यूज़ किया जा रहा है। आपको बता दें की Telegram के सबसे ज्यादा यूजर्स भारत में है।
क्योंकि भारतीय लोग काफी क्रिएटिव होते है तो आज कल Telegram app का यूज़ न केवल सोशल मिडिया प्लेटफार्म के रूप में हो रहा है बल्कि लोग इसका यूज़ अपने लिए पैसे कमाने के लिए भी कर रहे है।
यदि आप भी Telegram app पर केवल अपनी फोटो वीडियो और दोस्तों से चैटिंग करने तक ही सीमित ना होकर इस ऐप का उपयोग अपने लिए पैसे कमाने में करना चाहते है तो आज हम आपके लिए इस पोस्ट में माध्यम से Telegram Se Paise Kaise Kamaye कमाए विषय पर विस्तार से जानकारी देने जा रहे है।
Telegram Se Paise Kaise Kamaye यह जानकारी आपके लिए जरूरी हो जाती है तब जब आप केवल फोटो, वीडियो और दोस्तों से चैटिंग करने के अलावा और भी कुछ करना चाहते है। यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती है तो अंत तक जरूर पढ़ें।
टेलीग्राम चैनल से पैसे कमाओ
टेलीग्राम पर आपको चैनल बनाना होता है। अब आप कहोगे की जब हमें चैनल ही बनाना है तो हम यूट्यूब में क्यों न बनाएं। तो मैं आपको बता दूँ की टेलीग्राम चैनल youtube channel से काफी अलग होता है। टेलीग्राम पर आपको अपने फॉलोवर्स को अलग अलग कैटेगरी के अनुसार अपने ऑडियंस को छांट कर categories कर सकते है। और उन्हें उनके उपयोग की जानकारी साझा कर सकते है।
टेलीग्राम पर आप एक ऐसा चैनल बनाएं जो किसी वस्तु विशेष पर आधारित हो और आप उस चैनल पर केवल उन्ही लोगों को जोड़ें जो उस वस्तु या उत्पाद को पसंद करते हों। और जब आपके टेलीग्राम चैनल पर अच्छा खासा यूजर बेस हो जाए तो आप उन्हें कोई उत्पाद, सेवा या वो कुछ भी चीज जो आपके फॉलोवर्स खरीदना पसंद करते है या कर सकते है को प्रमोट कर कमीशन के जरिए टेलीग्राम चैनल से अच्छी कमाई कर सकते है। 2023 में यूट्यूब से पैसे कमाने के बेस्ट नए तरीके (जरूर देखें)
अपने टेलीग्राम से ब्लॉग पर ट्रैफिक डाइवर्ट करके
यदि आप एक ब्लॉगर है या आपकी कोई ईकॉमर्स वेबसाइट है और वह मॉनेटेज भी है तो यह आपके लिए बेहद जरूरी हो जाता है की आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक आए। अच्छा ट्रैफिक आएगा तभी तो आप कमाई कर पाओगे। लेकिन यदि आपकी साइट पर शुरुवाती समय में ट्रैफिक नहीं आता है तो आपके लिए टेलीग्राम एक सहायक के रूप में बढ़िया काम कर सकता है।
क्योंकि टेलीग्राम पर ऑडियंस बनाना उतना मुश्किल नहीं होता है या यदि आपके पास पहले से ही एक टेलीग्राम चैनल है जिस पर आपके अच्छे फॉलोवर्स है तो आप इन ऑडियंस को अपने वेबसाइट पर विजिट करने के लिए अप्रोच कर अपना ट्रैफिक अपने वेबसाइट पर डायवर्ट कर सकते है।
जब भी आपके टेलीग्राम से ब्लॉग पर ट्रैफिक जाने लगेगा और लोग आपके वेबसाइट पर आने लगेंगें और आपके कंटेंट को शेयर करेंगें जिससे आपकी साईट की रीच और बढ़ेगी जिससे ओर भी ज्यादा लोग आपकी साईट पर विजिट करेंगें जिससे आपके रेवेन्यू में इजाफा होगा।
पीपीडी नेटवर्क को ज्वाइन करके पैसा कमाओ
पीपीडी (PPD) का मतलब होता है ‘पे पर डाउनलोड’ आज के समय में कई ऐसे ऑनलाइन नेटवर्क, ऐप, वेबसाइट है जो उन्हें डाउनलोड करवाने पर पैसा देते है। तो यदि आपके टेलीग्राम चैनल पर या ग्रुप पर ज्यादा लोग जुड़े हुए है और आप उन्हें समय समय पर कुछ सामग्री डाउनलोड करने को देते है तब आप इन पीपीडी देने वाले नेटवर्क का पार्टनर प्रोग्राम जरूर ज्वाइन करना चाहिए।
आप अपने टेलीग्राम चैनल के माध्यम से अपने ऑडियंस को ऐप, वीडियो, गेम या फिर पीडीएफ फाइल डाउनलोड करने के लिंक शेयर कर सकते है और जब उस लिंक से कोई व्यक्ति उन्हें डाउनलोड करता है तो आपको उसके बदले वह कम्पनी पैसे देगी। इस तरह भी आप अपने टेलीग्राम चैनल से पीपीडी के माध्यम से पैसे कमा सकते है। Instagram से पैसे कैसे कमाए (6 सबसे आसान तरीके)
टेलीग्राम से एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसा कमाओ
एफिलिएट मार्केटिंग आज के समय में पैसे कमाने का सबसे बढ़िया साधन है। यदि आप ऑनलाइन बिज़नेस करना चाहते है वो भी बिना निवेस्टमेंट एफिलिएट मार्केटिंग आपके लिए ही है। एफिलिएट मार्केटिंग करने के कई सारे माध्यम है जिनमेसे टेलीग्राम भी एक है।
एफिलिएट मार्केटिंग में आपको किसी ईकॉमर्स कपनी के एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ना होता है। और उस कम्पनी के प्रोडक्ट को आपके माध्यम से बेचना होता है जैसे ही आपके जरिए वो प्रोडक्ट बिकता है कम्पनी आपको उसका कमीशन के रूप में आपको पे करती है ऐसे ही एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए पैसे कमाया जाता है।
अब आप टेलीग्राम से एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए पैसे कैसे कमाएंगें। तो हम आपको बता दें सारा खेल फॉलोवर्स का है यदि आपके टेलीग्राम चैनल पे काफी ज्यादा यूजर बेस है तो आप उन्हें किस प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक शेयर कर सकते है या अपने चैनल पर उस ईकॉमर्स कपनी के प्रोडक्ट को प्रोमोट कर सकते है उस प्रोडक्ट की रीच ज्यादा लोगों तक होगी और लोग उस प्रोडक्ट के बारे में ज्यादा जानकारी ले पाएंगें और यदि आपके द्वारा वह प्रोडक्ट बिकता है तो आपको उसका कमीशन भी मिलता है।
एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में पूरी जानकारी आपको यहाँ से मिलेगी – एफिलिएट मार्केटिंग क्या है
रेफर एंड अर्न प्रोग्राम के जरिए पैसा कमाए
रेफर एंड अर्न प्रोग्राम का मतलब है आप लोगों को किसी एप्लीकेशन, वेबसाइट या सर्विस को अन्य लोगों तक पहुंचाना औरबदले में पैसे कमाना। सोशल मीडिया के इस ज़माने में कई ऐसी कंपनियां है जो अपने ऐप या सर्विसट को काम समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना चाहते है। ऐसे में वे रेफर एंड अर्न प्रोग्राम का सहारा लेते है।
भारत में कई ऐसी कम्पनिया है जो रेफर एंड अर्न प्रोग्राम चलाती है जो आपके खोजने पर बड़ी आसानी से आपको मिल जाएंगें आपको करना बाद इतना है की आप उनके रेफर एंड अर्न प्रोग्राम को ज्वाइन कर लें। इसके बाद आप उनके ऐप, वेबसाइट या सर्विस को आपके चैनल के माध्यम से अपने ऑडियंस तक पहुंचाएं पर उन्हें यूज़ करने को कहें।
आप अपने ऑडियंस को भी इसे शेयर करने को कह सकते है जिससे आपके लिए और ज्यादा पैसे कमाने के रस्ते खुलते है। जितने ज्यादा लोगों को आप रेफर करोगे उतने ही ज्यादा लोग उस रेफर एंड अर्न प्रोग्राम से जुड़ेगें। और आपका ज्यादा फायदा होगा।
अपने अच्छे ऑडियंस वाले टेलीग्राम चैनल को बेचकर पैसा कमाओ
टेलीग्राम चैनल को बेचकर भी आप एक बार में ही हजारों या लाखों रुपय कमा सकते है। लेकिन इसके लिए आपके टेलीग्राम चैनल में कई मिलियन ऑडियंस होने चाहिए। जितने ज्यादा ऑडियंस उतने ही ज्यादा पैसे आपको मिलने के चान्स होता है। तो यदि आपको भी टेलीग्राम ग्रुप में जल्द से जल्द ऑडियंस को बिल्ड करना आता है। तो आप इसे आजमा सकते है।
अपने खुद के कोई भी सर्विस या प्रोडक्ट को सेल करके पैसा कमाओ
यदि आप भी किसी सर्विस या प्रोडक्ट को बेचने का काम करते है तो एक टेलीग्राम आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है। आप अपने टेलीग्राम चैनल या टेलीग्राम ग्रुप के माध्यम से अपने सर्विस या प्रोडक्ट को बड़ी ही आसानी से लोगों तक पहुँचा सकते है। जब ज्यादा लोगों तक आपके सर्विस या प्रोडक्ट की जानकारी पहुंचेगी तो लोग उनमे रूचि भी लेंगे जिससे आपके सर्विस या प्रोडक्ट के बिकने के चान्स काफी ज्यादा हो जाते है।
क्योंकि आज का समय ऑनलाइन खरीदी करने का है तो आप अपने सर्विस या प्रोडक्ट के लिए कस्टमर टेलीग्राम के माध्यम से भी ला सकते है। टेलिग्राम आपको आपके सर्विस या प्रोडक्ट के ब्रांड को प्रोमोट करने में भी काफी ज्यादा मदद कर सकता है तो यदि आपका भी एक बिज़नेस है और आप अपना ऑनलाइन ब्रांड बनना चाहते है तो आप यह पढ़ सकते है – सोशल मिडिया पर अपना ऑनलाइन ब्रांड कैसे बनाएं।
टेलीग्राम चैनल पर एड लगाकर पैसे कमाए
ये एक यूनीक कॉन्सेप्ट है तो आप इसे जरा ध्यान से पढ़ें। यदि आपके पास टेलीग्राम पर एक स्पेसल कैटेगरी का टेलीग्राम चैनल है और उसपे काफी ज्यादा लोग जुड़े हुए है। तो आप उस चैनल पर उस स्पेसल कैटेगरी के हिसाब से स्पॉन्सर ऐड लगा सकते है और अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।
उदाहरण के लिए आपके पास एक ऐसा चैनल है जिसपे आप स्टेडी से जुड़े पोस्ट या वीडियो शेयर करते है और उनपर अच्छा रिस्पॉन्स आता है और उस चैनल पर उसी स्पेसल कैटेगरी से जुड़ा काफी अच्छा यूजर बेस मौजूद है।
तो आप ऐसे में किसी ऐसे वेबसाइट की स्पॉन्सर ऐड लगा सकते है जो स्टेडी से जुड़े कोर्स या स्टेडी से जुड़े मटेरियल सेल करते हों। जिससे आपको एक अच्छी खासी रकम मिल जाएगी।
FAQ
Q.- क्या 2023 में टेलीग्राम से पैसे कमाए जा सकते हैं?
Ans:- हाँ
Q.- टेलीग्राम से कौन पैसा कमा सकता है?
Ans:- कोई भी व्यक्ति जिसे इस बारे में थोड़ी जानकारी हो और जो मेहनत करना जानता हो वो टेलीग्राम से पैसा कमा सकता है.
Q.- क्या टेलीग्राम से पैसा कमाने के लिए हमें कोई निवेश करना होगा?
Ans:- बिल्कुल भी नहीं।
Q.- टेलीग्राम से पैसे कमाने के लिए बेस्ट तरीका क्या है?
Ans:- अगर आप टेलीग्राम से पैसा कमाना चाहते हो तो सबसे पहले आप अपने टेलीग्राम चैनल और टेलीग्राम ग्रुप में ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस को बिल्ड करो और उसके बाद अब हजारों तरीके से टेलीग्राम का यूज करके पैसे कमा सकते हो।
Q.- टेलीग्राम से हर महीने कितना पैसा कमाया जा सकता है?
Ans:- हजारों नहीं लाखों रुपए टेलीग्राम से हर महीना कमा सकते हो लेकिन समय लगता है।
निष्कर्ष
Telegram Se Paise Kaise Kamaye के बारे में हमारे आज के इस महत्वपूर्ण लेख के माध्यम से हमने आपको जानकरी प्रदान की हमें उम्मीद है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी।
हमारा यह लेख टेलीग्राम से पैसा कैसे कमाए? आपको उपयोगी लगा तो नीचे दिए शेयर बटन का उपयोग कर आप इसे शेयर जरूर करें। आपके सहयोग की आशा है।
अपने हमें इतना समय दिया आपका बहुत बहुत धन्यवाद।
यह भी पढ़ें :-
अमेजन पर जेफ बेजोस दे रहें है लाखों कमाने का मौका।
2023 में यूट्यूब से पैसे कमाने के बेस्ट नए तरीके (जरूर देखें)
2023 में यूट्यूब से पैसे कमाने के बेस्ट नए तरीके (जरूर देखें)
affiliate marketing start kaise karen
फेसबुक पेज बनाकर पैसे कैसे कमाए 2023