Vocational Course क्या है? पूरी जानकारी – 2023

आमतौर पर वोकेशनल कोर्स एक विशेष करियर के लिए व्यक्तियों को तैयार करने का लक्ष्य रखता है और करियर को उन्नत करने में मदद करता है। वोकेशनल कोर्सेज सिंपल होते हैं यह विशेष रूप से तैयार किए गए हैं ताकि एक व्यक्ति पूरी तरह से नौकरी के लिए तैयार हो सके। वोकेशनल कोर्स आम तौर पर प्रमाणित करता है कि किसी व्यक्ति के पास किसी विशेष पेशे में प्रदर्शन करने के लिए आवश्यक कौशल हैं।

छात्र जो स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद अपनी रूचि के क्षेत्र में एक उज्ज्वल करियर की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए वोकेशनल कोर्स एक अच्छा विकल्प है। आज के कॉर्पोरेट जगत में, रोजगार योग्य होना केवल शिक्षित होने तक ही सीमित नहीं है आपके पास काम को पूरा करने के लिए आवश्यक प्रैक्टिकल स्किल्स भी होना चाहिए

जो इन कोर्सेज को करने से मिलती है। यदि आप इन कोर्सेज के बारे में अधिक जानना चाहते हैं, तो इस ब्लॉग के जरिए आप जानेंगे कि वोकेशनल कोर्स लिस्ट में कौन-कौन से कोर्स होते हैं।

Vocational Course क्या है?

वोकेशनल एजुकेशन और ट्रेनिंग एक जॉब ओरिएंटेड टेक्निकल ट्रेनिंग कोर्स है जिसके जरिये स्टूडेंट्स स्पेसिफिक करियर ऑपर्चुनिटी चूज करते हैं। इसका मतलब ये हुआ कि आप किसी पर्टिकुलर फील्ड में इंटरेस्टेड हों और उससे जुड़ी स्किल्स सीखकर, उस फील्ड में अपना करियर बनाना चाहे तो आप उस फील्ड से रिलेटेड वोकेशनल कोर्स कर सकते हैं।

Vocational Course क्या है
Vocational Course क्या है

इस तरह के कोर्स में ट्रेनिंग, इंस्ट्रक्शन और क्लासेज इंक्लूड होती है और इस कोर्स को करने के बाद आपको सर्टिफिकेट or डिप्लोमा मिलता है। वोकेशनल कोर्सेज को ऑक्यूपेशनल और टेक्निकल कोर्स भी कहते हैं।

वोकेशनल कोर्स और ट्रेडिशनल कोर्स में क्या अंतर है?

वोकेशनल कोर्स ट्रेडिशनल कोर्स से किस तरह अलग है, ये जान लेना भी बेहतर होगा –

बीए, बीकॉम, बीएससी और इंजीनियरिंग जैसे कोर्सेज ट्रेडिशनल कोर्सेज की कैटेगरी में आते हैं। ऐसे कोर्सेज में से ज्यादातर में क्लासरूम टीचिंग मॉडल को फॉलो करते हैं। इस तरह के कोर्सेज में स्टूडेंट्स को सब्जेक्ट नॉलेज थ्योरीज और केस स्टडीज की फॉर्म में दी जाती है

और प्रैक्टिकल नॉलेज उन्हें केवल इंटर्नशिप के दौरान ही मिल पाती है। इंटर्नशिप में मिली प्रैक्टिकल नॉलेज कई बार स्टूडेंट्स को कन्फ्यूज भी कर देती है क्योंकि वो उनकी थ्योरेटिकल नॉलेज से मैच नहीं करती।

इसके अपोजिट वोकेशनल कोर्स में स्टूडेंट्स को स्पेसिफिक फील्ड की ट्रेनिंग दी जाती है ताकि उसमें प्रैक्टिकल स्किल्स डवलप हो सके।इस तरह के कोर्सेज में स्टूडेंट को ऑन साइट एक्सपीरिएंस मिलता है और क्लासरूम लेक्चर्स काफी कम होते हैं।

ये कोर्सेज इस तरह डिजाइन किये गए हैं कि जब स्टूडेंट ग्रेजुएट हो जाये तो वो जॉब के लिए पूरी तरह तैयार हो और जॉब हायरिंग के टाइम भी उसके पास शो करने के लिए बहुत सारा वर्क एक्सपीरिएंस हो, जो जॉब मिलने की पॉसिबिलिटी को बहुत बढ़ा सके।

ट्रेडिशनल कोर्सेज की ड्यूरेशन ज्यादा होती है जबकि वोकेशनल कोर्सेज की ड्यूरेशन कम होती है। इस तरह के ज्यादातर कोर्सेज में हाई स्कूल पास होना जरुरी होता है और इंग्लिश और मैथ्स की बेसिक नॉलेज जरुरी समझी जाती है। कुछ कोर्सेज ऐसे भी होते हैं जिन्हें 10th क्लास से कम पढ़े – लिखे लोग भी कर सकते हैं।

इतने डिफरेंस के बाद भी ज्यादातर स्टूडेंट्स ट्रेडिशनल कोर्सेज को ही प्रेफरेंस देते हैं क्योंकि ये एक कॉमन बिलीफ है कि इन ट्रेडिशनल कोर्सेज को करने से अच्छी जॉब मिलेगी क्योंकि ये कोर्सेज डिग्री प्रोवाइड करते हैं जबकि वोकेशनल कोर्स डिप्लोमा ऑफर करता है। इसी डिफरेंस की वजह से वोकेशनल कोर्सेज का बहुत अच्छा स्कोप होने के बावजूद उन्हें इतनी इम्पोर्टेंस नहीं मिल पायी है।

वैसे इस एक बिलीफ से आगे की बात करें.तो वोकेशनल कोर्सेज से बहुत से बेनिफिट्स मिलते हैं जिनमें सबसे पहला बेनिफिट तो यही है कि इस कोर्स को कम्पलीट करने के साथ ही स्टूडेंट जॉब के लिए तैयार हो जाता है।

Vocational Course करने के क्या-क्या फायदे है?

1. इस कोर्स को कम्पलीट करने के साथ ही स्टूडेंट जॉब के लिए तैयार हो जाता है।

2. यह कोर्स आपको ट्रेडिशनल नॉलेज के साथ, वोकेशनल स्किल्स भी प्रोवाइड कराता है।

3. इस कोर्स का मेन फोकस स्पेशलाइज़्ड नॉलेज पर ही होता है।

4. इस कोर्स में दी जाने वाली ट्रेनिंग, उस इंडस्ट्री की रियलिटी से मैच करती है।

5. यह कोर्स स्टूडेंट्स को ग्लोबल मार्केट में चलने वाले ट्रेंड्स के प्रति जागरूक बनाता है।

6. इन कोर्सेज की ड्यूरेशन कम होने के साथ-साथ फीस भी कम होती है।

7. यह कोर्सेज उस इंडस्ट्री की डिमांड के अनुसार डिजाइन होते हैं।

8. इन कोर्सेज को ऑनलाइन भी किया जा सकता है।

9. हेल्थ केयर, वेब डिजाइनिंग, ग्राफिक, फूड टेक्नोलॉजी, कॉस्मेटोलॉजी में आप ये कोर्स कर सकते हैं।

10. Vocational Course में आपको टेक्निकल काम जैसे – ऑटोमोटिव रिपेयर, प्लंबिंग और एयर कंडीशनिंग जैसे ऑप्शंस भी मिल जायेंगे।

आप हेल्थ केयर, वेब डिजाइनिंग, ग्राफिक, फूड टेक्नोलॉजी, कॉस्मेटोलॉजी में ये कोर्स कर सकते हैं। इनके अलावा वोकेशनल कोर्स में आपको टेक्निकल वर्क जैसे ऑटोमोटिव रिपेयर, प्लम्बिंग और एयरकंडिशनिंग जैसे ऑप्शंस भी मिल जायेंगे।

इन वोकेशनल कोर्सेज में डिप्लोमा लिया जा सकता है –

  • टेलिकम्यूनिकेशन
  • कंप्यूटर साइंस
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
  • इवेंट मैनेजमेंट
  • केटरिंग मैनेजमेंट
  • फूड प्रि‍जरवेशन

और इन तरह के वोकेशनल कोर्सज में आप सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते है –

  • हाउस कीपिंग
  • हेयर डिजाइन
  • ब्यूटी कल्चर
  • ऑफिस मैनेजमेंट
  • क्लिनिकिल न्यूट्रिशन
  • कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन

आइये, अब ऐसे कुछ वोकेशनल कोर्सेज के बारे में थोड़ी जानकारी लेते हैं जो सबसे ज्यादा डिमांड में रहते हैं –

Vocational Course क्या है? पूरी जानकारी – 2023

1. Forensic Scientist:- Forensic Science मेनली क्रिमिनल डिसप्यूट्स को सॉल्व करती है और इस कोर्स को करने के बाद आपको गवर्मेंट और प्राइवेट सेक्टर फॉरेंसिक लैब्स में जॉब मिल जाएगी।

2. Telecommunication:- आजकल क्वालिफाइड और स्किल्ड टेक्निशियंस की बहुत डिमांड रहती है। इस कोर्स को करने के बाद टेस्टिंग इंजीनियर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, डिजाइन डवलपमेंट, मार्केटिंग और रिसर्च जैसे बहुत से फ़ील्ड्स में जॉब पा सकते हैं क्योंकि टेलीकम्यूनिकेशन बहुत से मेजर सेक्टर्स में अपनी पहुँच रखता है।

3. Audio Engineering:-  ऑडियो इंजीनियरिंग कोर्स में आप इक्विपमेंट्स को ऑपरेट करना और म्यूजिक और ऑडियो ट्रैक्स को रिकॉर्ड करना सीख जायेंगे जिसके बाद आपको रिकॉर्डिंग स्टूडियोज और मीडिया हाउसेस में जॉब मिल सकती है।

4. Photography:-  फोटोग्राफी एक पॉपुलर कोर्स है जिसके बहुत से ऑप्शंस आपको मिल सकते हैं जैसे वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी, प्रोडक्ट फोटोग्राफी, इवेंट फोटोग्राफी, पोर्ट्रेट, जर्नलिज्म और भी बहुत सी फॉर्म्स। अपने इंटरेस्ट के अकॉर्डिंग स्पेशलाइज्ड कोर्स करने के बाद आप प्रोफेशनल फोटोग्राफर के तौर पर आप मीडिया इंडस्ट्री में भी जॉब पा सकते हैं और फ्रीलांस प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर सकते हैं।

5. Foreign Languages:-  फॉरेन क्लाइंट्स के साथ कम्युनिकेट करने और बिजनेस को स्मूथली चलाने के लिए आजकल लैंग्वेज एक्सपर्ट्स की डिमांड काफी बढ़ गयी है। ऐसे में ये कोर्स करके आप लैंग्वेज ट्रांसलेटर, इंटरप्रेटर जैसी फॉरेन लैंग्वेज रिलेटेड जॉब पा सकते हैं।

6. Game designer:- ये कोर्स करके आप वीडियो गेम्स डिजाइन कर सकते हैं और इस फील्ड में आसानी से जॉब पा सकते हैं।

7. Event Management:- इवेंट इंडस्ट्री..प्रेजेंट टाइम की मोस्ट प्रोमिसिंग इंडस्ट्रीज में से एक है और इस कोर्स को करके आपको इस फील्ड में बहुत से जॉब ऑप्शंस आसानी से मिल जायेंगे।

12वीं के बाद वोकेशनल कोर्स लाभ 

एक वोकेशनल कोर्स करने से उस क्षेत्र विशेष में किसी व्यक्ति की रोजगार क्षमता को बढ़ावा मिल सकता है क्योंकि यह अनिवार्य रूप से उन्हें उस जॉब प्रोफाइल में प्रदर्शन करने के लिए आवश्यक सभी कौशल प्रदान करता है।

डिग्री कोर्स में प्रवेश लेने की तुलना में वोकेशनल कोर्स करना आमतौर पर सस्ता होता है। इसलिए, अपर्याप्त धन वाला कोई व्यक्ति भी वोकेशनल कोर्स का लाभ उठा सकता है।

12वीं के बाद वोकेशनल कोर्स करने से स्टूडेंट्स को रियल लाइफ इंडस्ट्री का अनुभव मिलता है, जिसमें डिग्री कोर्स का आमतौर पर अभाव होता है।

मौजूदा बाजार के रुझान को बेहतर ढंग से समझा जाता है जब आप इससे सीधे जुड़े होते हैं। सुविधाजनक और आसान सीखने की प्रक्रिया के कारण उन्हें ऑनलाइन भी लिया जा सकता है।

12वीं के बाद वोकेशनल कोर्स लिस्ट

ये हैं 12वीं के बाद टॉप वोकेशनल कोर्स:-

Vocational Course क्या है? पूरी जानकारी – 2023

  • SEO (Search Engine Optimisation) Training
  • Digital Marketing
  • Photography
  • Fashion Design
  • Animation
  • Beautician Courses
  • Foreign Languages
  • Translation
  • Typing
  • Tax Practice and Procedure
  • Foreign Trade and Practices
  • Catering Services
  • Marketing & Advertising
  • Tourism Management
  • Communication and IT
  • Cinematography
  • Multimedia
  • Counselling Psychology
  • Computer Application
  • Office Management and Secretarial Practice
  • Small and Medium Enterprises
  • Materials Management
  • Management and Marketing of Insurance
  • Marketing Management and Retail Business
  • Human Resource Management
  • Journalism & Media Management
  • Hospitality, Catering, Travel, Tourism and Service Industry
  • Fashion Technology
  • Interior Design
  • Bakery and Confectionery
  • Jewellery & Accessory Design
  • Fashion Technology
  • Boutique Management
  • Interior Design & Styling
  • Multi-Cuisine Course
  • Diet & Nutrition
  • Sports Nutrition
  • Acting & TV Production
  • Media Programming
  • Non-Linear Editing (Final Cut Pro)
  • Acting & TV Production
  • Documentary Film Making & TV Production
  • Development Journalism

10वीं के बाद वोकेशनल कोर्स लिस्ट

ये हैं 10वीं के बाद टॉप वोकेशनल कोर्स:

  • Physiotherapy Technician
  • Medical Lab Technology course
  • Marketing & Salesmanship
  • Accounting & Taxation
  • Office Assistantship
  • Insurance & Marketing
  • Banking & Financial Services
  • Hospitality Management Courses
  • Food & Beverage Services
  • Bakery & Confectionary
  • Craft Course in Food Production
  • Cookery
  • Housekeeping
  • Restaurant & Counter Service
  • Hotel Reception & Bookkeeping
  • Boutique Management
  • Jewellery Design
  • Sports Nutrition
  • HR Management
  • Retail Business
  • Public Administration
  • Animation
  • Robotics
  • Audio Technician
  • Insurance
  • Law
  • Office Management

अन्य वोकेशनल कोर्स
कुछ अन्य वोकेशनल कोर्स इस प्रकार हैं:-

  • मार्केटिंग एंड सेल्समैनशिप
  • डिप्लोमा इन बैंकिंग
  • रिटेल
  • डिप्लोमा मार्केट मैनेजमेंट
  • डिप्लोमा बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन
  • डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल टेक्नोलॉजी
  • डिप्लोमा इन ऑटोमोबाइल टेक्नोलॉजी
  • सिविल इंजीनियरिंग
  • डिप्लोमा इन एयर कंडीशनिंग एंड रेफ्रिजरेशन टेक्नोलॉजी
  • इलेक्ट्रॉनिक्स टेक्नोलॉजी

Vocational Course करने के बाद मिलने वाले जॉब ऑप्शंस क्या हैं?

1. फॉरेंसिक साइंटिस्ट मेनली क्रिमिनल डिस्प्यूट्स को सॉल्व करती है। इस कोर्स को करने के बाद आपको गवर्नमेंट और प्राइवेट सेक्टर फॉरेंसिक लैब्स में जॉब मिल जाएगी।

Vocational Course क्या है? पूरी जानकारी – 2023

2. आज-कल क्वालिफाइड और स्किल्ड टेक्निशियन की बहुत ज्यादा डिमांड रहती है। इस कोर्स को करने के बाद आप टेस्टिंग इंजीनियर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, डिजाईन डेवलपमेंट, मार्केटिंग और रिसर्च जैसे बहुत सारे एरियाज में जॉब पा सकते हैं क्योंकि टेली कम्युनिकेशन बहुत से मेजर सेक्टर्स में अपनी पहुँच रखता है।

3. ऑडियो इंजीनियरिंग की बात करें तो इस कोर्स में आप इक्विपमेंट को ऑपरेट करना, म्यूजिक और ऑडियो ट्रैक को रिकॉर्ड करना सीख जायेंगे। जिसके बाद आपको रिकॉडिंग स्टूडियोज और मीडिया हाउसेस में जॉब मिल सकती है।

4. फोटोग्राफी एक बहुत ही पॉपुलर कोर्स है। जिसके बहुत सारे ऑप्शंस आपको मिल सकते हैं जैसे – Wildlife Photography, Product Photography, Event, Portrait और भी बहुत सारे फॉर्म्स। अपनी रूचि के अनुसार स्पेशलाइज्ड कोर्स करने के बाद आप प्रोफेशनल फोटोग्राफर के तौर पर मीडिया इंडस्ट्री में भी जॉब पा सकते हैं और फ्रीलान्स प्रोजेक्ट पर भी काम कर सकते हैं।

5. विदेशी क्लाइंट के साथ संवाद करने और कारोबार को सुगमता से चलाने के लिए आजकल लैंग्वेज एक्सपर्ट की डिमांड काफी बढ़ गई है। ऐसे में आप ये कोर्स करके, लैंग्वेज ट्रांसलेटर इंटरप्रेटर जैसी फॉरेन लैंग्वेजेज रिलेटेड जॉब पा सकते हैं।

6. वीडियो गेम कोर्स की बात की जाए तो ये कोर्स करके आप वीडियो गेम डिजाइन कर सकते हैं और इस एरिया में आसानी से Job पा सकते हैं।

7. इस कोर्स की बात करें तो ये प्रजेंट टाइम की मोस्ट प्रॉमिसिंग इंडस्ट्रीज में से एक है। इस कोर्स को करने के बाद आपको इस फील्ड में बहुत सारे जॉब ऑप्शंस आसानी से मिल जायेंगे।

वोकेशनल कोर्स के लिए प्रसिद्ध भारतीय विश्वविद्यालय

वोकेशनल कोर्सों के लिए प्रसिद्ध भारतीय विश्वविद्यालय कुछ इस तरह हैं-

  • अब्दुल कलाम इंस्टिट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी साइंस (एकेआईटीएस) कोठानगुडेम
  • आगाशे सेन्ट्रल आईआईटी रायपुर
  • इंस्टिट्यूट ऑफ़ टैक्नोलॉजी एंड मेनेजमेंट (आईटीएम) देहरादून
  • डाक्टर भीम राव अम्बेडकर कॉलेज (बीआरएसी) दिल्ली
  • जगन्नाथ यूनिवर्सिटी झज्जर
  • के11 स्कूल ऑफ फ़िटनेस साइंस मुंबई
  • केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज जमशेदपुर
  • रुस्तोमजी अकादमी फॉर ग्लोबल करियर (आरएजीसी) बैंगलोर
  • श्री वाल्मीकि इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (एसवीआईटीआई) तुमकुर
  • द आईसीएफएआई यूनिवर्सिटी देहरादून

वोकेशनल कोर्स के लिए योग्यता

वोकेशनल कोर्स लिस्ट जानने के लिए नीचे योग्यता दी गई है-

  • सर्टिफिकेट कोर्सेज के लिए कैंडिडेट का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं उत्तीर्ण करना आवश्यक है।
  • डिप्लोमा कोर्सेज के लिए कैंडिडेट का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं उत्तीर्ण करना आवश्यक है।
  • विदेश में पढ़ने के लिए इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट जैसे IELTS, TOEFL के अंक अनिवार्य हैं।

वोकेशनल कोर्स के लिए आवश्यक दस्तावेज़

वोकेशनल प्रोग्राम्स में ऑनलाइन प्रवेश के लिए पंजीकरण शुरू करने से पहले, आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि एक मोबाइल नंबर और ईमेल ID रहना जरूरी है, अगर आपके पास वैलिड ईमेल ID नहीं है, तो ईमेल ID बनाएं।

प्रमाणीकरण के लिए प्रवेश प्रक्रिया में इनकी आवश्यकता होगी। शिक्षार्थी को मूल दस्तावेजों की स्कैन कॉपी (JPG, JPEG फाइल) के साथ तैयार रहना होगा, जिसे वोकेशनल कोर्सेज में प्रवेश के लिए पंजीकरण करते समय अपलोड करना होगा।

  • हाल का पासपोर्ट आकार का रंगीन फोटोग्राफ
  • श्वेत पत्र पर हस्ताक्षर (अधिमानतः काली स्याही में)
  • वैध पहचान प्रमाण (जैसे आधार कार्ड या पासपोर्ट या राशन कार्ड आदि)
  • जन्म तिथि का वैध प्रमाण
  • निवास का एक वैध प्रमाण (जैसे आधार कार्ड जिस पर पूरा पता छपा हो, वैध पासपोर्ट/पानी का बिल/बिजली बिल/वोटर आईडी/राशन कार्ड//ऑपरेशनल बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट/प्रिंटेड लेटर हेड पर नियोक्ता से नियुक्ति पत्र, यदि किराए के आवास में रह रहे हैं, वर्तमान किराए के समझौते के साथ स्थायी पते के किसी भी प्रमाण की प्रति)
  • उच्चतम योग्यता अंक पत्र (यानी कक्षा 5, कक्षा 8, कक्षा 10 या कक्षा 12 वीं) या स्व प्रमाण पत्र (साक्षर के मामले में)।

अब आपको वोकेशनल कोर्स के बारे में जानकारी मिल गयी है और आप इन कोर्सेज की इम्पॉर्टेन्स को भी समझगए होंगे, साथ ही आपको ये भी पता चला होगा कि भले ही ये कोर्सेज जॉब ओरिएंटेड होते हैं लेकिन फिर भी ट्रेडिशनल कोर्सेज से पीछे ही रहते हैं।

हालांकि बीते कुछ समय में इन कोर्सेज को थोड़ी ज्यादा रिकग्निशन मिलने लगी है और अगर ये कोर्स करने के साथ साथ आपमें उस फील्ड की एक्स्ट्रा आर्डिनरी स्किल्स भी हों तो आपका ये कोर्स आपको बहुत अच्छी पोजिशंस तक भी पहुंचा सकता है इसलिये वोकेशनल कोर्स करते टाइम भी उसी फील्ड को चुनिए जिसमें आप इंटरेस्ट रखते हों, नया सीखना चाहते हों और बहुत क्यूरियस रहते हों।

 उम्मीद करता है कि हमारे बाकी सभी Blog post की तरह ये post भी आपके लिए हेल्पफुल साबित होगा और आपको पसंद भी जरूर आया होगा। आगे भी ऐसी ही इनोवेटिव और इंटरेस्टिंग जानकारियां लेने के लिए हमारी website usefulgyan.com को विजिट करे ताकि हर नयी और इनोवेटिव जानकारी सबसे पहले आप तक पहुचें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular