slogans on water pollution in hindi या jal pradushan par slogan और जल प्रदूषण पर कविता के बारे में हम आपको इस पोस्ट में जानकरी प्रदान करने जा रहे है।
पानी बचाए जीवन बचाए ऐसा हम बचपन से ही सुनते आ रहे है अब जरा सोचिये हम जहाँ रहते है वहा तो पानी खूब मिलता है फिर हम भला पानी बचाने और पानी को स्वच्छ बनाये रखने के लिए क्यों सोचे, ऐसा सवाल हर किसी मन में जरुर आता है।
लेकिन जरा सोचिये जिस दिन आपके यहाँ साफ़ पानी मिलना बंद हो जायेगा फिर आप क्या करेंगें, तब लगेगा काश की हम सभी पहले पानी को बचाकर रखे होते और उसे प्रदूषित होने से बचाते तो आज हमे पानी की इतनी किल्लत नहीं झेलना पड़ता।
वास्तव में देखा जाए पानी या कोई भी चीज की कीमत तभी पता चलता है जब वे हमारे पास नही होती है ।
Slogans on water pollution in hindi
(1)
कल कल करती नदियां और झरते झरने झर झर, उठती इनको छू कर ठंडी शीतल झोकें, ये सब सुन्दर तब तक, जब आप इन्हें प्रूदषण से न रोकें।|
(2)
पानी को साफ नहीं रखेंगे आज, तो बिगड़ जाएंगे तुम्हें कल के सारे काज।|
(3)
जल को दुषित होने से बचाए
शुद्ध जल में कमी न आए!!
(4)
जल है तो हम है और जल है तो कल है!!
(5)
पानी है जीवन की आस, पानी को करो स्वच्छ और बचाने का करो प्रयास।
भूमि माता पिता है पानी, सच्ची बात कह गए ज्ञानी।
बात जो ये नहीं मानी तो कल पीने को ना मिलेगा पानी||
जल से जीवन, जीवन ही जल, समझे जब तभी बचे जल। जन-जन हमें जगाना होगा, जल प्रदूषण रोक जल सब तरह बचाना होगा।
जल तो है सोना, इसे कभी प्रदूषित ना होने देना बचत करो सब पानी की इसे कभी भी नहीं खोना।
(9)
पानी बचाओ, पानी बचाओ, पानी है अनमोल – न बहाने दो पानी को जानो इसका मोल।
(10)
अच्छी सेहत चाहिए तो साफ जल अपनाईये।
(11)
जल है तो कल हैं।

(12)
पानी को दुषित होने से है रोकना, नहीं तो इसका
दुष्परिणाम भविष्य में हमको ही होगा भोगना।
(13)
जल को दुषित होने से बचाए
पर्यायवरण को भी स्वच्छ बनाए!!
(14)
जल को दुषित होने से बचाना है,
हमें अच्छा नागरिक होने का फर्ज निभाना है!!
(15)
जल है जीवन की डोर जानो इसका मोल, फ्री का न समझो इसे
हो सकता है कल चुकाना पड़े इसका भरी मोल।
(16)
रहिमन पानी राखिये, बिन पानी सब सून। पानी गये न ऊबरे, मोती, मानुष, चून॥
(17)
नदियों की प्रदूषण से बचाओ, पानी के लिए जिम्मेदारी उठाओ।
(18)
प्रदूषण मुक्त नदियाँ, स्वच्छ पानी के गाँव।
(19)
जल प्रदूषण रोको, जीवन को बचाओ।
(20)
पानी को शुद्ध रखने की करो रक्षा, प्रकृति की बदलती और औचित्य आपकी होगी आराधना।
(21)
जल कायम रखो, प्रदूषण को रोको।
जल प्रदूषण पर कविता
जल प्रदूषण पर कविता। जल प्रदूषण एक गंभीर समस्या है। यदि इसे समय पर रोका नहीं गया तो यह एक विकराल समस्या का रूप ले लेगी। वैसे आज के समय में जल संकट बढ़ता ही जा रहा है। शुद्ध जल का स्तर लगातार काम होते जा रहा है। poem on water pollution in hindi

ऐसे में यह बेहद जरूरी हो जाता है की हम जल को प्रदूषित होने से रोकें। और ज्यादा से ज्यादा लोगों को जल प्रदूषण के बारे में जागरूक करें। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए हमने जल प्रदूषण पर कविता लिखा है। उम्मीद है आपको पसंद आएगी और जल प्रदूषण रोकने के लिए लोगों को जागरूक करेगी।
जल प्रदूषण पर कविता:-
कल कल करती बहती नदियाँ, भू को जीवन देती नदियां।
सभ्यता को पोषित करती, वर्तमान में विद्युत देतीं।
फसलों का पोषण करती, शुद्ध जल को देती नदियां।
लेकिन ये कैसा समय है आया, दूषित हो गई जल की काया।
कारखानों से निकला गन्दा पानी, शुद्ध जल की करता हानि।
जान मानस होवै पानी पानी, नहीं इसमें कुछ हैरानी।
समय नहीं वो दूर रे भाई, जब होवै शुद्ध जल बिन भूमि।
जान तड़पे, पशु पक्षी तड़पे, तड़पे सारा जग,
रोको जल्दी जल प्रदूषण, हो जाओ सजग।
जो हमने शुद्ध जल न बचाया, बिगड़ जाएगी धरती की काया,
दूषित फसल और फल की होगी पैदावार, हम सब होंगें जल्द बीमार।
रोको दूषित होना पानी, करो न अब कुछ आना कानी।
सब मिलकर अब हाँथ बढ़ाओ, दूषित जल को दूर भगाओ।
करलो नदिया, तालाबों को स्वच्छ, यही है हमारे जीवन का सुरक्षा कवच।
स्वच्छ जल है जीवन धारा, जल प्रदूषण रोकें यही उद्देश्य हमारा।
यह भी पढ़ें:-