Website kya hai हमे वेबसाइट की जरूरत क्यों है? वेबसाइट के फायदे क्या है और क्या Website भी अलग अलग प्रकार की होती है? यही सवाल मुझे भी कई बार पूछा जाता है इस लिए आपको इस लेख में विस्तार से और बिलकुल आम सरल शब्दों में, मैं आपको आपके सवाल का जवाब देने वाला हूँ।
क्योंकि मैं लोगों के लिए वेबसाईट बनाता और सोशल मिडिया मार्केटिंग के साथ साथ SEO भी हूँ तो मुझे इस बारे में दुसरे लोगों से ज्यादा पता है।
Website kya hai के बारे में आपको यहाँ बिल्कुल सटीक और सही जानकरी प्राप्त होगी। तो चलिए कुछ नया सीखने में देरी क्यूँ करें हम इस लेख में आपसे विस्तार पूर्वक चर्चा करेंगे कि आख़िर में वेबसाइट क्या होता है।
Website kya hai
वेबसाइट इंटरनेट पर उपलब्ध बहुत सारे वेब पेजों का एक संग्रह है। उदाहरण के लिए आप एक किताब को देखें। जैसे एक किताब कई सारे पन्नो से मिलकर बानी होती है उसी तरह एक वेबसाइट भी कई सारे वेब पेजों को एक साथ मिलाने पर बनती है। अब आप बोलोगे की भाई ये वेब पेज क्या होते है ?

वेब पेज क्या होते है?, तो आप इसे ऐसे समझें जिस तरह हम अपनी नोट बुक या डायरी के पन्नो में कोई चित्र, जानकारी, या लेख लिखा कर संग्रहित कर सकते है ठीक उसी तरह एक वेबसाइट में भी कई सारे जानकरीयों से भरे पेज जोड़े जा सकते है। इन पेजों को ही वेब पेज कहा जाता है। क्या आपको समझ आया यदि हाँ तो हमें कमेंट कर बताएं।
एक वेबसाइट इंटरनेट के माध्यम से आपको, आपके बिजनेस या उत्पादों तथा आपके द्वारा दी जाने वाली सेवाओं को सार्वजानिक रूप से प्रस्तुत करने में सहायक होती है।
अब आप कहेंगें, ओह ऐसा है क्या? ये तो हमे पता ही नहीं था ये तो बड़ी काम की चीज है। हमे भी एक वेबसाइट बनवानी है। लेकिन उससे पहले इस वेबसाइट के कुछ और भी फायदे हमे बताओ तकि हम और अच्छे से जान पाएं की वेबसाइट की हमे जरूरत क्यों है? तो चलिए जानते है की हमें वेबसाइट की जरूरत क्यों है?
वेबसाइट की हमे जरूरत क्यों है?
आज के समय में सभी लोग इंटरनेट का उपयोग कर रहे है। कई ऐसे कार्य या सेवाएं हम अपने आस पास रोज ही देख रहे है जो ऑनलाइन होते है। आप यह लेख पढ़ रहे है यह भी आपको ऑनलाइन ही उपलब्ध हुआ है।
इसके अलावा उदाहरण के लिए यदि आप एक स्टूडेंट है तो आपके एग्ज़ाम फार्म भी ऑनलाइन ही भरे जाते है। आपने कभी न कभी ऑनलाइन कोई सामान खरीदा होगा या फिर किसी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन किया होगा तो आपने देखा होगा की यह सारे काम किसी न किसी वेबसाइट के माध्यम से ही हुए होगें।
तो आसान शब्दों में कहें तो आज के समय लगभग सभी काम ऑनलाइन हो रहे है और इन कामों को करने के लिए वेबसाइट की आवश्यक्ता होती है बिना वेबसाइट के आप इस ऑनलाइन जगत में अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करवा सकते।
तो क्या मेरी बात समझ आई क्या आप समझे वेबसाइट की हमे जरूरत क्यों है?, यदि अभी भी नहीं आई तो ऐसे समझें। यदि आपको अपने व्यापार, उत्पाद, या सेवाओं को ऑफलाइन से ऑनलाइन या डिजिटल मोड में लाना है तो यह कार्य आप बिना वेबसाइट के नहीं कर सकते।
तो अब समझे हमें वेबसाइट की जरूरत क्यों है? यदि समझ गए तो कमेंट्स करें। और वेबसाइट बनवाने के लिए संपर्क करें। digitalmode.in
Website ke fayde hindi – वेबसाइट के फायदे।
- वेबसाइट का सबसे पहला और बड़ा फायदा यह है की एक बढ़िया वेबसाइट आपके बिजनेस की पहुंच ज्यादा से ज्यादा लोगों तक बड़ी ही आसानी से बना देती है।
- एक बढ़िया वेबसाइट आपके उत्पाद और सेवाओं की बिक्री में काफी बढ़ोतरी करवा सकता है।
- एक बढ़िया वेबसाइट आपके लिए नए ग्राहकों को खोजता है और आप तक पहुंचाता है।
- एक बढ़िया वेबसाइट का यह भी एक बढ़िया फायदा है की आप अपने उत्पादों या सेवाओं को एक साथ एक ही समय में कई शहरों और देशों में भी पहुंचा और बेच सकते है।
- एक बढ़िया वेबसाइट का यह भी एक लाभ होता है की एक ही वेबसाइट पर आप अपने कई सारे उत्पाद या सेवाओं को प्रदर्शित और विक्रय कर सकते है।
- वेबसाइट बनवाकर आप वर्तमान के साथ तालमेल बिठा रहे है। क्योंकि आपको पता है वर्तमान में लगभग सभी कार्य ऑनलाइन ही संचालित हो रहे है। तो यदि आपके पास एक अपनी एक वेबसाइट है तो आप समय के साथ चल रहे है। और यह सभी को पता है जो समय के बदलावों के साथ नहीं ढलता वह नष्ट हो जाता है। अब अंतिम फैसला आपका है।
यदि आप हमसे वेबसाइट बनवाना चाहते है तो हमे मेल (mailusefulgyan@gmail.com) करें, या फिर हमारी वेबसाइट digitalmode.in पर जाकर हमें व्हाट्सएप करें। और यदि अपने कस्टमर को अपनी दूकान का परमानेंट कस्टमर कैसे बनाए यह सीखना है, या सोशल मीडिया पर अपना ब्रांड कैसे बनाएं जानना चाहते है तो हमारी वेबसाइट में खोजें जवाब जरूर मिलेगा।
और हां अंतिम फैसला अभी भी आपको ही करना है। समय के साथ चले और ज्यादा मुनाफा कमाएं यह फिर …….
FAQ
Q. क्या हम वेबसाइट बनवाकर अपने प्रोडक्ट की बिक्री बढ़ा सकते है?
Ans. जी हाँ, एक बढ़िया वेबसाइट आपकी बिक्री को बढ़ा सकती है।
Q. वेबसाइट कितने में बनती है।
Ans. एक साधारण वेबसाइट Rs. 5000 से 7000 के बीच बन जाती है।
Q. सबसे अच्छी वेबसाइट हम कहाँ से बनवा सकते है?
Ans. आप digitalmode.in पर जाकर संपर्क कर सकते है। यह बहुत कम पैसों में अच्छी सर्विस देते है।
क्या हम बिना वेबसाइट के अपना बिजनेस ऑनलइन ला सकते है।
नहीं यदि आपके पास एक प्रोफेशनल वेबसाइट नहीं है तो आप यह नहीं कर सकते है।
Q. क्या हमे इसके लिए अलग से कोई एम्प्लाई रखना होगा ?
Ans. नहीं खुद भी चला सकते है, या digitalmode.in से संपर्क कर सकते है।
Q. मेरी एक कपड़ों की दूकान है क्या में भी एक वेबसाइट बनवा सकता हूँ ?
Ans. जी हाँ जो भी अपने बिजनेस को ऑनलाइन लाना चाहता है यह ऐसा कर सकता है। फिर चाहे किसी भी चीज की दूकान क्यों न हो।
Q. क्या बिना दुकान के भी हम वेबसाइट के माध्यम से अपना बिजनेस चला सकते है ?
Ans. जी बिलकुल अमेज़न, फिल्फकार्ट, और न जाने कितने लोग भारत में बिना दूकान खोले केवल अपनी वेबसाइट से बिजनेस कर रहे है। जैसे digitalmode.in अनएकेडमी, OYO, ओला, रेडबस, और भी काफी लोग।
Q. वेबसाइट कितने प्रकार की होती है?
Ans:- 1. Static Website
2. Dynamic Website
मुझे उम्मीद है आप के लिए यह जानकारी उपयोगी साबित होगी और यदि आप ने अभी तक अपने बिज़नेस के लिए अपनी खुद की वेबसइट नहीं बनवाई है तो जल्द ही बनवा लीजिए और इसका फायदा उठाइए।
पोस्ट को कृप्या शेयर करें आपके सहयोग की आशा है।
यह भी पढ़ें:-
अपने Target audience तक कैसे पहुंचे
बिज़नेस के लिए ब्रांडिंग क्यों ज़रूरी है?
Social Media पर Personal Brand कैसे बनाये
Website kya hai हमे वेबसाइट की जरूरत क्यों है?
भारत में सबसे सफल स्मॉल बिज़नेस 2023