Whatsapp se paise kaise kamaye 2023 – आज के समय में लगभग सभी लोग स्मार्ट फोन का यूज़ करते है और जब से JIO लॉन्च हुआ तब से तो स्मार्ट फोन यूजर भारत में तेजी से बढ़ रहे है। आपके स्मार्ट फोन में बहुत से ऐप्स होंगे जिसमे से व्हाट्सएप्प भी होगा।
व्हाट्सएप्प से आप अपने दोस्तों व रिलेटिव से चैट करते होंगें आजकल हम सोशल मीडिया से दूर रहने का सोच भी नही सकते और उसमे भी मुख्य है व्हाट्सएप्प जिसकी सहायता से हम अपने जानने वाले लोगों के साथ chat कर सकते है, इतना ही नही हम family ग्रुप या अपने दोस्तों का ग्रुप बनाकर सबके साथ ग्रुप chat भी कर सकते है।
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है आप इसी व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल करके पैसे भी कमा सकते है। यदि नही तो आज हम आपको इसी बारे में विस्तार से बताएँगे ताकि आप इसका इस्तेमाल पैसे कमाने में भी कर सके। आइये जानते है व्हाट्सएप्प से पैसे कैसे कमाए।
अब यदि आपने स्मार्ट फ़ोन में व्हाट्सएप्प install कर लिया है, और आपके जानपहचान के लोगों के नंबर भी save कर लिया है। तो आप अपना काम शुरू कर सकते है। इसके अलावा आप अपने आप को कई व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी जोड़े या दुसरो की सहायता से जुड़े। आप अपना व्हाट्सएप्प ग्रुप भी बना सकते है जिसमे आप अपने परिवार के लोगों ओर अपने दोस्तों को जोड़ सकते है।
Whatsapp se paise पैसे कमाने के लिए क्या चाहिए।
Whatsapp se paise कमाने के लिए आपके पास कुछ चीजों का होना जरूरी है जिसमे सबसे पहली चीज है आपके पास एक स्मार्ट फोन होना चाहिए। इसके अलावा आपके पास यह जानकारी होना चाहिए की Whatsapp se paise kaise kamaye 2023 में और यह हम आपको देने जा रहे है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें इसमें आपको सबसे बेस्ट तरीके बाए जाएंगें जिनसे हम भी पैसे कमाते है।
Whatsapp se paise kaise kamaye 2023
इतना सब काम करने के बाद अब बात आती है व्हाट्सएप्प से पैसा कमाने की। यदि आपने ऊपर बताये गए सभी काम कर लिए है तो आप अपने नॉलेज का इस्तेमाल कर बड़ी ही आसानी से व्हाट्सएप्प के द्वारा पैसे कमा सकते है। व्हाट्सएप्प से पैसे कमाने के 1-2 नही बल्कि कई सारे ओर उपयोगी तरीके है। हम आपको एक एक कर बताएँगे की whatsapp se paise kaise kamaye.

1. खुद के बिजनेस का प्रमोशन कर Whatsapp se paise kamaye :-
WhatsApp business का उपयोग आज के समय में काफी प्रचलित है कई सारे छोटे और बड़े business अपने को ग्रो करने के लिए इसका यूज़ कर रहे है यदि आप कोई उत्पाद बनाते है या फिर कोई व्यवसाय चलाते है तो उसका प्रमोशन आप व्हाट्सएप्प पर कर सकते है और उन्हें बेचकर पैसे कमा सकते है यह भी बहुत लाभदायक है क्योंकि इससे आपको सबसे ज्यादा पैसे कमाने को मिलेंगे और आपके बनाये उत्पाद भी बिकेंगे।
2. Affiliate Marketing के द्वारा WhatsApp से पैसा कमाए :-
Affiliate Marketing आज कल काफी ट्रैंड में है आप चाहे तो Affiliate Marketing की सहायता से व्हाट्सएप्प के द्वारा पैसे कमा सकते है। आजकल हर कोई ऑनलाइन शॉपिंग करता है कई बड़ी वेबसाइट अपने उत्पाद को बेचने पर आपको कमीशन भी देती है। जैसे कि फ्लिप्कार्ट, अमेज़न, स्नैपडील आदि।
आपको बस ये करना है कि आपको इन साईट पर जाकर अपना एक एफिलिएट अकॉउंट बनाना है और कोई भी प्रोडक्ट उठाकर आपको व्हाट्सएप्प की सहायता से अपने ग्रुप या जान पहचान के लोगों को भेजना है, और उन्हें खरीदने के लिए प्रोत्साहित करना है।
यदि वे आपके द्वारा भेजे गये लिंक से वह प्रोडक्ट खरीदते है तो आपको उसका कमीशन मिलेगा। आप जितने ज्यादा प्रोडक्ट बेचेंगे उतना ज्यादा पैसा कमाएंगे। इसके लिए आपके पास ज्यादा से ज्यादा लोगों का कॉन्टेक्ट होना चाहिए। जितने ज्यादा लोग उतनी ही ज्यादा प्रोडक्ट बिकने की सम्भावना होगी। affiliate marketing start kaise karen
3. Reselling के द्वारा WhatsApp से पैसा कमाए :-
आजकल कई apps आपको reselling की सुविधा भी प्रदान करते है जैसे कि Meesho app आप यहाँ से कोई भी उत्पाद उठाकर उसको थोड़े ज्यादा मूल्य में अपने जानने वालो को ऑनलाइन बेच सकते है।
उदहारण के तौर पर जैसे कि एक दुकानदार एक होलसेल वाले से सस्ते में सामान उठाकर उसे अपने ग्राहकों को थोड़ा मूल्य बढ़ाकर बेचता है वैसे ही आप Meesho app में उसे बेच सकती है और पैसे कमा सकती है।
4. Paid प्रमोशन करके WhatsApp से पैसा कमाए :-
आप किसी वेबसाइट या उत्पाद का प्रमोशन करके भी पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको उसके लिंक को अपने Refferal के द्वारा दूसरों तक पहुँचाना है व जैसे ही लोग उस लिंक पर क्लिक करेंगे तो उसके द्वारा आपकी कमाई होंगी। यह भी एक आसान व सरल तरीका है व्हाट्सएप्प से पैसे कमाने का।
5.लिंक shortening करके WhatsApp से पैसा कमाए :-
मान लो कि आपने कही कोई लेख पढ़ा या कोई चीज़ देखी और आपको वह अच्छी लगी व इसे आप ओरो के साथ भी साँझा करना चाहती है तो आप इसे सीधे ही ना साँझा करे अपितु इसके लिंक को छोटा करके साँझा करे इससे आपको पैसे भी मिलेंगे।
आपको कई ऐसी वेबसाइट मिलेंगी जो लिंक को छोटा करने की सुविधा देती है व उसके लिए आपको पैसे भी देती है। आपको बस वो लिंक या URL वहां से कॉपी करके उस वेबसाइट में पेस्ट करना है और वह वेबसाइट आपको उस लिंक को छोटा करके देगी। जिसे आप अपने जानने वालो के साथ साँझा कर सकते है और हर क्लिक पर पैसे कमा सकते है।
6.Pay Per Download के द्वारा WhatsApp से पैसा कमाए :-
PPD का अर्थ है Pay Per Download अर्थात आपको कोई भी app या सॉफ्टवेर को डाउनलोड करवाने का कमीशन मिलेगा। यह बहुत हद्द तक एफिलिएट मार्केटिंग के जैसा ही है किन्तु इसमें आपको किसी सॉफ्टवेर या app को डाउनलोड करवाना होगा।
WhatsApp और इससे पैसे कैसे कामएं से जुड़े कुछ सवाल और उनके जवाब FAQ
Q.- WhatsApp का मालिक कौन है?
Ans :- फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग वर्तमान समय में अभी व्हाट्सएप के मालिक है।
Q.- व्हाट्सएप कितने लोग यूज़ करते हैं?
Ans :- व्हाट्सएप के दुनियाभर में करीब 2 बिलियन यानी 2 अरब से भी ज्यादा यूजर्स हैं।
Q.- व्हाट्सएप सबसे लोकप्रिय कहां है?
Ans :- ब्राज़ील देश में
Q.- व्हाट्सएप किसके लिए अच्छा है?
Ans :- व्हाट्सएप ऐसे लोगों के लिए अच्छा है तो इसका सही उपयोग जानते है लेकिन यह आजकल रोजमर्रा का हिस्स्सा बन गया है। जो अच्छा नहीं है।
Q.- क्या आप व्हाट्सएप पर लाइव जा सकते हैं?
Ans :- हाँ यह आपको लाइव कॉल करने का ऑप्शन देता है। .
Q.- भारत में व्हाट्सएप कब आया था?
Ans :- साल 2009 की शुरुआत में
Q.- क्या व्हाट्सएप और व्हाट्सएप बिजनेस में कोई अंतर है?
Ans :- WhatsApp एक मैसेजिंग ऐप है वहीं, व्हाट्सएप बिजनेस, कारोबार को बढ़ावा देने के लिए एक प्लेटफॉर्म है।
मुझे उम्मीद है की आपके सवाल whatsapp se paise kaise kamaye का जवाब आपको मिल गया होगा। यह कुछ तरीके है जिनका इस्तेमाल करके आप व्हाट्सएप्प के द्वारा पैसे कमा सकते है। यदि आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी पसंद आई तो अपना अनुभव हमारे साथ नीचे अवश्य साँझा करे।
आपने हमे इतना समय दिया आपका बहुत धन्यवाद।
यह भी पढ़ें :-
अमेजन पर जेफ बेजोस दे रहें है लाखों कमाने का मौका।
2023 में यूट्यूब से पैसे कमाने के बेस्ट नए तरीके (जरूर देखें)
2023 में यूट्यूब से पैसे कमाने के बेस्ट नए तरीके (जरूर देखें)
affiliate marketing start kaise karen
फेसबुक पेज बनाकर पैसे कैसे कमाए 2023