Youtube Se Paise Kaise Kamaye 2023 | 2023 में यूट्यूब से पैसे कमाने के बेस्ट नए तरीके (जरूर देखें)

YouTube Se Paise Kaise Kamaye 2023 यदि आप भी इसी सवाल की खोज में है तो आप सही आर्टिकल पढ़ रहे है। इस आर्टिकल में आपको, आपके इस सवाल का जवाब तो मिलेगा ही साथ में आपको ऐसी टिप्स भी मिलेंगी जिससे आप अपने यूट्यूब चैनल को जल्दी ग्रो करके YouTube Se Paise तो काम सकते है साथ ही आप अपना ब्रांड भी बना सकते है।

YouTube Se Paise Kaise Kamaye के बारे में ज्यादातर लोग केवल कुछ आर्टिकल को कॉपी कर या कहीं से सुनकर लोगों को ज्ञान देना शुरू कर देते है। लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको जो भी जानकरी देने जा रहे है वो खुद हमने हमारे YouTube channel को ग्रो करके जिस तरह और जिस माध्यम से youtube par paise kaise kamaye उन्हें बताने जा रहे है। तो यदि आप भी यह जानना चाहते है कि youtube par paise kaise kamaye in hindi में तो अंत तक जरूर पढ़ें।

YouTube Se Paise Kaise Kamaye? यह जानने से पहले आपको कुछ और भी चीजों का ज्ञान होना बहुत जरूरी है जैसे बिना हथियार के जंग नहीं लगा जाता वैसे ही यदि आप भी youtube par video banakar paise kaise kamaye जानने से पहले इन्हे जरूर ध्यान से पढ़े जो है,

YouTube क्या है? YouTube चैनल कैसे बनाए, YouTube से पैसे कमाने के लिए जरुरी चीजें, YouTube Channel शुरू करने के फायदे, और अंत में हम आपको कुछ YouTube Se Paise Kaise Kamaye pro tips भी देंगे। तो चलिए पहले जानते है की ये YouTube क्या है?

YouTube क्या है?

YouTube एक Video Sharing Platform है, जो की users को allow करता है किसी को वीडियो देखने के लिए उन्हें किसी को शेयर करने के लिए या YouTube पर चैनल बनाकर वीडियो अपलोड करने के लिए।

यह एक फ्री प्लेटफार्म है जहां पर कोई भी व्यक्ति अपने वीडियो को अपलोड करके पूरी दुनिया तक पहुंचा सकता है यहां पर आप किसी भी प्रकार की वीडियो अपलोड कर सकते हैं, जो YouTube रूल्स के खिलाफ ना आते हों।

आपको बता दें आज दुनिया में सबसे ज्यादा वीडियो देखने के लिए यूट्यूब का ही इस्तेमाल किया जाता है YouTube से वीडियो देखने वाले और वीडियो बनाने वाले दोनों का ही फायदा होता है। वीडियो देखने वाले फ्री में वीडियो का आंनद लेते है वहीं वीडियो बनाने वाले को Youtube की तरफ से पैसे कमाने का मौका भी दिया जाता है।

YouTube काम कैसे करता है ?

जैसा की आपको पता है Youtube दुनिया का सबसे बड़ा video sharing plateform है जो Google का ही एक Product है। Google ने इसे खरीद लिया और अपने आधीन कर लिया। YouTube के काम करने का तरीका थोड़ा अलग है यह वीवर्स के इंट्रस्ट को ध्यान में रखकर अपने वीडियोस प्रोमोट करता है।

Youtube के काम करने का यह खास तरीका है कि यह Automatically ही किसी के भी Videos को Promote करता है। अगर आप YouTube पर कोई video देखते है तो YouTube के द्वारा आपको उससे related और भी बहुत से videos recommend की जाती है मतलब YouTube उस सर्च से Related Videos को Promote करता है जो आपने यूट्यूब पर सर्च करा है जितने ज्यादा बार वीडियो देखा जाएगा वह उतना ज्यादा उसे प्रमोट करेगा जो एक बहुत ही अच्छा और बड़ा Plus point है।

YouTube Se Paise Kaise Kamaye से पहले अपने जाना कि यूट्यूब क्या है? और यह काम कैसे करता है अब आप आगे जानेगें की यूट्यूब से पैसे कमाने के फायदे क्या है और आपको यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए क्या क्या चाहिए। तो यदि आपको यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए के बारे में सबसे सटीक और बढ़िया जानकरी चाहिए तो पूरा पोस्ट जरूर पढ़ें और हाँ प्रो टिप्स जरूर देखें।

यूट्यूब चैनल शुरू कर पैसे कमाने के फायदे क्या है?

यूट्यूब से पैसे कमाने के अपने अलग ही फायदे है। इसलिए आज के समय में बहुत सारे लोग यूट्यूब चैनल शुरू करके पैसे कमाना चाहते है और काफी लोग काम भी रहे है हमने नीचे यूट्यूब से पैसे कमाने के फायदे के बारे में विस्तार से बताया है ताकि आप सरलता से समझ सकें।

1. पैसों के साथ प्रशिद्धि :- यूट्यूब से पैसे कमाने के फायदे में सबसे बड़ा आपका जो फायदा है वह यह है की आप फेमस हो सकते है। यदि एक बार आपका चैनल ग्रो कर गया तो यूट्यूब चैनल आपको काफी फेमस कर सकता है जैसे CarryMinati youtube channel के अजय नागर, पवन अग्रवाल, मनोज डे, टेक्निकल गुरूजी वाले गौरव चौधरी और भी कई सारे लोग है जो यूट्यूब से पैसे कमाने के साथ साथ काफी फेमस भी हो गए।

2. बिल्कुल फ्री :- यूट्यूब चैनल शुरू करना बिल्कुल फ्री है जी हाँ यूट्यूब पर चैनल बनाकर पैसे कमाने के लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई इन्वेस्टमेंट नहीं करना पडता। बस आपके पास काम से काम एक मोबाइल होना चाहिए और आपक अपनी यूट्यूब की जर्नी शुरू कर सकते है।

3. अपने विचारों या जानकारियों को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक वो भी काफी काम समय में आप इसके माध्यम से पहुँचा सकते है।

4. समय कि पाबंदी नहीं :- यूट्यूब चैनल शुरू कर पैसे कमाने के फायदे में एक जबरदस्त फायदा यह है की आप यह काम अपने घर बैठे ही अपने खाली समय में कर सकते है आपको इस काम को करने के लिए कहीं और जाने की जरूरत नहीं है।

5. अतिरिक्त इनकम का बढ़िया साधन :- यूट्यूब चैनल शुरू कर पैसे कमाने के फायदे में यह भी के बढ़िया फायदा है इसे आप अपने रोजाना के काम के साथ साथ भी कर सकते है और बढ़िया पैसे काम सकते है। यदि आपके यूट्यूब चैनल पर एक अच्छा खासा Subscriber base बन जाता है तो आप अपने चैनल से हर महीने लाखों रुपए कमा सकते हैं।

Youtube Channel Start कर पैसे कमाने के लिए जरुरी चीजें।

Youtube Channel Start करने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं बस आपके पास इन चीजों का होना जरूरी है।
1. आपके पास अपना एक स्मार्ट फ़ोन होना चाहिए। यदि आपके पास लैपटॉप या डेस्कटॉप भी है तो आपको थोड़ी आसानी होगी लेकिन नहीं है तो कोई विशेष जरूरी नहीं में खुद मोबाइल से ज्यादतर काम करता हूँ।
2. Youtube Channel Start करने के लिए आपके पास एक Gmail ID होना चाहिए।
3. एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए, जो कि आज jio के कारण लगभग सभी के पास उपलब्ध है।
4. वीडियो एडिटिंग का थोड़ा ज्ञान जिसे आप फ्री में यूट्यूब पर ही शीख सकते है।
5. आपको किसी भी एक विषय का अच्छा ज्ञान होना चाहिए ताकि आप उस विषय पर Videos बनाकर अपने Channel पर Upload कर सके।

अभी तक हमने आपको Youtube Channel शुरू कर उससे पैसे कमाने के फायदे और Youtube Channel Start कर पैसे कमाने के लिए जरुरी चीजें के बारे में जानकारी दी आगे हम आपको बताने वाले है की आप Youtube Channel कैसे बनाएं।

Youtube Se Paise Kaise Kamaye यह जानने से पहले आपको यह पता होना जरूरी है की आप अपना बेस्ट Youtube Channel कैसे बनाएं क्योंकि बिना एक Youtube Channel के आप Youtube से पैसे कैसे कामएंगे। तो चलिए जानते है एक बेस्ट Youtube Channel कैसे बनाएं ?

YouTube चैनल कैसे बनाए 2023?

  • एक बेस्ट Youtube Channel बनाने के लिए आपको सबसे पहले Youtube.com
    पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको सबसे ऊपर अपने जीमेल आईडी के Logo पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप यहां दिख रहे Create A Channel के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इतना करने के बाद आप चैनल का नाम चुने।
  • चैनल का नाम चुनने के बाद आप Create के ऑप्शन पर क्लिक करें।

YouTube चैनल कैसे बनाए 2023? के बारे में और अधिक विस्तार से आप इस हमारे लेख को पढ़कर जान सकते है इसमें आपको बहुत सरल तरिके से बताया गया है की आप एक बढ़िया और seo प्रेंड्ली YouTube चैनल कैसे बना सकते है। तो अभी पढ़ें :- Best YouTube चैनल कैसे बनाए 2023?

और इस तरह आप अपना यूट्यूब चैनल बना सकते हैं। यूट्यूब चैनल बनने के बाद आप यह काम भी कर लें। …….

  • अपना यूट्यूब चैनल Create करने के बाद आप उसपर एक बढ़िया सा बैनर और Logo लगाएं।
  • यह जरूरी है की आप इसके बाद अपने चैनल का डिस्क्रिप्शन लिखें।
  • ध्यान रहे आपको अपने चैनल पर एक ही Niche (टॉपिक) से Related वीडियो अपलोड करना है। और यह भी सुनिश्चित करें की वीडियो की Quality के साथ कोई Compromise न करें।
  • आपको यह भी अच्छे से करना होगा, वीडियो के लिए आकर्षक Thumbnail बनायें। वीडियो का आकर्षक टाइटल और डिस्क्रिप्शन लिखें और साथ में ही टैग का इस्तेमाल भी वीडियो में करें।
  • चैनल पर वीडियो नियमित रूप से अपलोड करें। यूट्यूब के कॉपीराइट रूल्स का पालन करें और कॉपीराइट कंटेंट का इस्तेमाल अपनी वीडियो में बिल्कुल भी ना करें।
  • जब आपका चैनल यूट्यूब के मोनेटाइज नियम और शर्तों को पूरा कर लेता हैं तो अपने चैनल के माध्यम से पैसे काम सकते है।

अब जब अपने सभी चीजों के बारे में पूरे ध्यान से पढ़ा और जानकरी प्राप्त की आप आप अपना यूट्यूब चैनल बनना भी शीख गए है तो अब आप आगे बढ़ने के लिए पूरी तरह तैयार है और Youtube Se Paise Kaise Kamaye 2023 में जानने के लिए पूरी तरह से काबिल हो गए है। तो चलिए अब जानते है Youtube Se Paise Kaise Kamaye 2023 में।

Youtube Se Paise Kaise Kamaye  ( यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके )

YouTube Se Paise Kaise Kamaye यह जाने से पहले आपको यह अच्छी तरह से समझ लेना होगा ही YouTube Se Paise कामना कोई एक दिन का काम नहीं है आपको YouTube Se Paise कमाने के लिए धैर्य के साथ नियमित रूप से कॉपीराइट फ्री अच्छी वीडियो अपलोड करने की जरूरत होगी।

Youtube Se Paise Kaise Kamaye
Youtube Se Paise Kaise Kamaye

आप भी अपने यूट्यूब चैनल से पैसे कमाना चाहते हैं तो आज हम आपको YouTube से पैसा कमाने के उन तरीको के बारे में बताने वाले है जो आसान है और जो तरीके प्राय सभी YouTuber इस्तेमाल करते हैं एवं हर महीने लाखों रुपए कमाते हैं।

इन तरीके का यूज़ ज्यादार YouTuber अपने यूट्यूब चैनल से पैसे कमाने के लिए करते है तो चलिए जानते है YouTube Se Paise Kaise Kamaye, Youtube Se सबसे ज्यादा Paise कमाने के तीन मुख्य तरीके Google AdSense,  Affiliate Marketing और Sponsorship है। लेकिन, इनके अलावा भी कई और तरीके है जिन्हे हम अपनाते है Youtube Se Paise कमाने के लिए जो इस प्रकार है …..

  • Google AdSense
  • Affiliate Marketing
  • Sponsorship
  • खुद के प्रोडक्ट सेल करना

तो चलिए सबसे पहले Google AdSense से पैसे कैसे कामएं के बारे में जानते है।

1. Google AdSense के जरिए Youtube Se Paise Kaise Kamaye Step by Step

यदि आप यूट्यूब से पैसे कमाना चाहते है तो Google AdSense सबसे अच्छा एवं सर्वश्रेष्ठ विकल्प है। Google AdSense ऑनलाइन अर्निंग करने का एक भरोसेमंद साधन है इसलिए ज्यादतर youtuber दुसरे किसी Ad नेटवर्क के बजाय Google adsense के जरिए ही यूट्यूब से पैसा कमाते है।

आपको बता दें कि Google AdSense, Google का ही एक Product है जिसके माध्यम से गूगल किसी भी यूट्यूब चैनल पर अपने ऐड को दिखाता है एवं YouTube Video creators को Google AdSense के जरिए ही पैसे देता है ।

Google AdSense और Youtube दोनों ही Google के है तो यह काफी भरोसेमंद और सुरक्षित भी है। YouTube से पैसे कमाना के लिए आपको सबसे पहले अपने youtube channel को Google AdSense से monetization करवाना पड़ता है जब आपका YouTube channel monetize हो जाता है तो आपके Videos में यूट्यूब वीडियो पर Google AdSense के द्वारा ऐड दिखाया जाता है आपको इन्हीं ऐड के पैसे दिए जाते हैं।

YouTube Channel को google adsence के जरिए Monetize करने के लिए सबसे पहले आपको YouTube Channel Monetizesion कि शर्तों को पूरा करना होगा। इसके बाद आपको Youtube channel की setting में जाकर अपने Youtube channel के monetization option enable करना होगा।

इसके बाद अब आपको अपने Gmail I’d का उपयोग करके google adsence में अपना एक अकाउंट बनाना होगा ध्यान रहे कि आपको उसी ईमेल आईडी इस्तेमाल करना है जिस ईमेल आईडी से आपने अपने यूट्यूब चैनल को Create किया है ।

google adsence account बनाने के बाद अब आपको अपने चैनल के Monetize होने का इंतजार करना है जैसे ही आपका channel का monetization ON हो जायेगा तो आपके Videos में youtube के द्वारा ads दिखाए जाएंगे आपको इन्हीं ads के ही पैसे मिलते हैं।

जितने ज्यादा लोग आपके Videos को देखेंगे आपकी कमाई भी उतनी ही ज्यादा होगी  YouTube Ads के जरिए आपके यूट्यूब चैनल से जो भी कमाई होगी वह पैसा आपके google adsense account में आएगा जिसे आप अपने bank account में transfer कर सकते है ।

2. Affiliate Marketing के जरिए Youtube Se Paise Kaise Kamaye Step by Step

affiliate marketing, Youtube Se Paise कमाने का सबसे सरल और सबसे अच्छे विकल्पो में से एक है। marketing का एक ऐसा जरिया है जिसके जरिए आप एक कंपनी के Product की ब्रिकी कर कमीशन कमा सकते हैं।

90% यूटूबर affiliate marketing से काफी अच्छे पैसे काम रहे है। जिसमे हम भी शामिल है हमारे यूट्यूब चैनल का से हमें जो इनकम होती है उसका 60% हमें affiliate marketing से ही आता है।

Affiliate Marketing का यूज़ कर पैसे कमाने के लिए आपको ऐसी कम्पनियाँ खोजनी होंगी जो आपके चैनल से रिलेट करती हों। जैसे यदि आपका चैनल एजुकेशन का है तो आप ऐसी कंपनियों का Affiliate प्रोग्राम ज्वाइन करने जिनका प्रोडक्ट एजुकेशन से जुड़ा हो।

या फिर आप भारत की सबसे ज्यादा पॉपुलर एफिलिएट मार्केटिंग कंपनियां जैसे Flipkart और Amazon पर अपना एक Affiliate account बना सकते है। जब आपका affiliate account बन जाएगा तो आप उनके product की बिक्री कर पैसा कमा सकते हैं।

इसके लिए आपको अपने Videos में उसी सामान को प्रमोट करना है जिसे आप सेल करना चाहते हैं तथा अपने Video के description box में भी आपको उस Product का लिंक देना है जिसे आप sale या Promote करना चाहते हैं।

जब भी कोई User आपके उस लिंक पर क्लिक करके कोई सामान खरीदता है तो आपको उसका commission आपको मिलता है।

इस प्रकर आप अपने Youtube channel के जरिए एक अच्छा Income generate कर सकते हैं कई Youtubers एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए हर महीने लाखों रुपए तक कमाते हैं ।

प्रो टिप्स :-
यदि आप अपने यूट्यूब चैनल के जरिए Affiliate Marketing से अच्छा खासा पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको यूट्यूब में Product Review के चैनल बनाने चाहिए क्योंकि किसी भी product review के Videos वही यूजर देखता है जो उस प्रोडक्ट को खरीदना चाहता हो ऐसे में यदि आप प्रोडक्ट रिव्यू का चैनल खोलते हैं तो यूजर द्वारा उस प्रोडक्ट खरीदने का Chance बहुत ज्यादा होता है।

इसके लिए आप अपने Video के description box में उसी Product का लिंक डाल सकते हैं जिसे आप अपने वीडियो के जरिए Promote कर रहे हैं।

अगर कोई भी User उस सामान को खरीदना चाहता हैं तो आपके दिए हुए लिंक के जरिए वह उस सामान को खरीद सके और आपको उस सामान का कमीशन भी मिल जाए ।

Affiliate Marketing क्या है इसको हमने विस्तार से इस आर्टिकल में समझाया है आप इसे भी पढ़ें।

3. Sponsorship के जरिए Youtube Se Paise Kaise Kamaye

Sponsorship यूट्यूब चैनल से पैसे कमाने का एक और बेहतरीन साधन है यदि आप भी Youtube Se काफी अच्छे Paise कमाना चाहते है तो आपको Sponsorship को चुनना होगा। Sponsorship के जरिए Youtube Se Paise Kaise Kamaye यह जानने से पहले आप यह समझ ले की ये Sponsorship क्या होता है ।

Sponsorship क्या होता है? आपने यूट्यूब वीडियो में कई लोगों यह बोलते सुना होगा कि, आज के हमारे इस वीडियो के Sponsorship है kuku fm (ये है या वो है) वो किसी कंपनी को या उसके प्रोडक्ट को अपने वीडियो के बीच में प्रोमोट करते है। Sponsorship किसी Product के बारे में प्रचार करना या जानकारी शेयर करने को कहते हैं।

बहुत सारी छोटी बड़ी कंपनियां अपने Product को कम समय और कम लागत पर अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए Sponsorship का सहारा लेते हैं जिससे उनके प्रोडक्ट का प्रचार होता है।

अब आपके मन में सवाल होगा आपको स्पॉन्सरशिप कैसे मिल सकता है या कोई आपको Sponsorship क्यो देगा तो आपको बता दें जब आपका Youtube channel काफी popular हो जाता है तो आपको Sponsorship मिलने लगती है । Sponsorshipका सबसे बड़ा फायदा यह है की आपको उनके पास नहीं जाना होता बल्कि वो खुद आपके पास आते है।

जैसा कि आपको पता है बहुत से Advertiser अपने Product का विज्ञापन करने के लिए Sponsorship देते हैं, जिसके लिए वे एक अच्छी खासी रकम देने के लिए तैयार होते है। आपको बता दें कि आपका YouTube Channel जितना ज्यादा Popular होगा और जितने अधिक आपके सब्सक्राइबर होंगें आपको उतने ज्यादा ही Sponsorship मिलेंगें और जितनी ज्यादा Sponsorship यानि उतने ज्यादा पैसे आप कमाएंगें।

प्रो टिप्स :-
Sponsorship से पैसे कमाने के लिए आपको किन बातों का ध्यान रखना है-

जैसा की आपको पता है इंडिया में कई सारे यूटूबर अपने यूट्यूब चैनल पर Sponsorship के माध्यम से काफी अच्छी ऑनलाइन अर्निंग कर रहे है। यदि आप भी उन्ही की तरह Sponsorship के जरिए Youtube Se Paise कमाना चाहते है तो आपको इस बात का ध्यान जरूर रखना है कि आपके youtube channel पर ज्यादा से ज्यादा Subscriber base हो ।

हम आपको बता दें कि आप 5000 subscriber होने के बाद ही किसी भी Sponsorship के लिए apply कर सकते है। यदि आपके यूट्यूब चैनल पर अच्छा इससे कम Subscribe है तो आप कोशिस करें की जल्द से जल्द अपने चैनल को ग्रो कर Subscriber Base बढ़ाएं इसके लिए आप हमारे इस लेख को जरूर पढ़ें यूट्यूब चैनल को जल्दी से ग्रो कैसे करें।

जैसा की हमने पहले बताया आपका यूट्यूब चैनल जितना अधिक Popular होता है आपको Sponsorship भी उतने ही ज्यादा मिलते हैं इसलिए यदि आप अपने यूट्यूब चैनल पर Sponsorship के माध्यम से पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने YouTube Channel पर एक बड़ा Subscriber base बनाना होगा ।

Subscriber base बनेगा कैसे आपको अपने यूट्यूब चैनल को प्रोमोट करना होगा यूट्यूब चैनल को प्रोमोट कैसे करें इसके लिए आप यह आर्टिकल पढ़ सकते है इसमें आपको काफी बेस्ट प्रो टिप्स दी गई है – यूट्यूब चैनल को प्रोमोट कैसे करें by usefulgyan.com

4. खुद के प्रोडक्ट सेल करना Youtube Se Paise Kaise Kamaye

देखए यूट्यूब चैनल आपको केवल ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका तो देता ही है साथ ही आप यूट्यूब चैनल के माध्यम से अपना खुद का एक ब्रांड भी बना सकते है या आपका पहले से कोई ब्रांड है तो आप उसे यूट्यूब चैनल के माध्यम से और ज्यादा प्रमोट कर उसे फेमस कर सकते है।

अपने विवेक बिंद्रा मोटिवेशन स्पीकर के बारे में यूट्यूब चैनल पर कई सारे वीडियो देखा होगा वो दुनिया का सबसे बड़ा बिजनेस सिखाने वाले यूट्यूब चैनल के मालिक है उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से अपनी कम्पनी बड़ा बिजनेस को पूरे भारत में पहुँचा दिया

आज उनकी कम्पनी के प्रोडक्ट Bada Business IBC कई सारे लोग भारत में तो यूज़ कर ही रहे है साथ में नेपाल जैसे कुछ और देश के लोग भी उनके प्रोडक्ट के ग्राहक है। विवेक बिंद्रा मोटिवेशन स्पीकर जैसे कई ऐसे लोग है जो अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से अपने खुद के प्रोडक्ट को बेच कर अच्छे खासे पैसे बना रहे है और कई लोगों ने तो अपनी एक बढ़िया कम्पनी भी खड़ी कर ली है यूट्यूब चैनल के माध्यम से निशा मधुलिका यूट्यूब चैनल कि ऑनर इसका एक उदाहरण है।

जैसा की हमने आपको यूट्यूब से पैसे कैसे कामएं के बारे में वो सभी तरीके बताए जिनके माध्यम से दुनिया भर के लगभग 90% youtuber पैसे काम रहे है लेकिन हम आपको बता दें की youtube से पैसे कमाने का main source google adsense है क्योंकि आपके चैनल से लगातार और लंबे समय तक पैसे कमाने का google adsense से अच्छा जरिया कोई नहीं है।

google adsense जब इतना जरूरी है तो आपको यह पता जरूर होना चाहिए कि आपके youtube channel को google adsense से monetization enable कैसे करें। इसलिए यहाँ हम आपको कुछ एडिसनल जानकारी भी दे रहे है ताकि आपको कहीं और भटकना और परेशान ना होना पड़े। तो चलिए जानते है आपके youtube channel को google adsense से monetization enable कब करें सकते हैं ?

YouTube Channel को Monetize कब कर सकते हैं ?

YouTube जब अपने शुरुवाती दौर में था तब ज्यादा लोग YouTube के बारे में नहीं जानते थे और लोगों को यह भी नहीं पता था की YouTube से पैसे भी कमा सकते है। कुछ ही लोगों को YouTube से पैसे कैसे कामएं इस बारे में जानकरी थी।

उस समय जो भी Youtube Channel शुरू करता था वो पहले दिन से ही अपने चैनल पर Video Upload करके कमाई शुरू कर सकते थे क्योंकि उस समय Channel Monetize करने के लिए कोई भी criteria नहीं था हर कोई पहले दिन से ही Youtube Channel पर कमाई शुरू कर सकता था।

लेकिन jio जबसे भारत में आया और लोगों के पास ज्यादा तेज और अच्छे इंटरनेट की उपलब्धता हुई तो अचानक से Youtube में काफी ज्यादा ग्रोथ देखने को मिला अब पहले के मुकाबले ज्यादा लोग Youtube पर वीडियो देखने लगे और काफी लोगों को यह भी पता चला की Youtube से पैसे भी कमाए जा सकते है और काफी मात्रा में नए लोग Youtube पर अपना चैनल बनाने लगे और वीडियो पोस्ट करने लगे।

क्योंकि अब यूट्यूब पर काफी ज्यादा चैनल बनने लगे जिसके और यूट्यूब काफी ज्यादा देखा जाने लगा, और अब यूट्यूब के पास एक काफी बड़ा यूजर बेस था इस कारण कुछ समय बाद YouTube ने एक नियम बनाया जिसके अनुसार यदि आप अपना YouTube Channel start करते हैं तो आपका चैनल मोनेटाइज तभी होगा जब 1 साल के अंदर आपके चैनल पर 1000 Subscribe और 4000 घंटे का Watch Time होगा।

तो अब आपको पता चल गया होगा की आप YouTube Channel को Monetize कब कर सकते हैं ?

Youtube Se Paise Kaise Kamaye से जुड़े सवाल और उनके जवाब (FAQ)

Q:- कितने सब्सक्राइबर होने पर पैसे मिलते हैं?
Ans :- यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटे का वॉच टाइम होना चाहिए।

Q:- यूट्यूब पर सिल्वर बटन कब मिलता है?
Ans :- सिल्वर बटन के लिए आपके चैनल पर 1,00,000 सब्सक्राइबर्स होनी चाहिए।

Q:- भारत में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है?
Ans :- टेक्निकल गुरुजी के नाम से जाने, जाने वाले गौरव चौधरी फोर्ब्स इंडिया की 30 साल की उम्र के अंदर सबसे अधिक कमाई करने वालों की लिस्ट में इनका नाम भी आता है। टेक्निकल गुरुजी के यूट्यूब चैनल पर अभी 22.8 मिलिन सब्सक्राइबर हैं जो बढ़ते ही जा रहे है, और उनकी कुल संपत्ति तकरीबन 45 मिलियन डॉलर से ज्यादा हो गई है।

Q:- YouTube से पैसे कमाने के लिए क्या करना पड़ेगा?
Ans :- एक YouTube चैनल बनाये।
अपने YouTube चैनल पर अच्छे वीडियो अपलोड करना होगा।
1000 Subscriber और 4000 घंटे का Watch Time पूरा करना होगा।
इसके बाद Google Adsense द्वारा अपने YouTube चैनल को Monetization करना होगा।
इस तरह आप यूट्यूब से पैसे कमा सकेंगे।

Q:- 1000 सब्सक्राइबर होने पर क्या मिलता है?
Ans :- 1000 Subscriber और 4000 घंटे का Watch Time पूरा होने पर आप अपने चैनल से पैसे कमाने के लायक हो जाते है।

Q:- यूट्यूब पर वॉच टाइम क्या होता है?
Ans :- आपकी 5 मिनट की वीडियो को अगर कोई केवल 2 मिनट तक ही देखता है तो 2 मिनट आपकी उस वीडियो का वॉच टाइम होगा।

Q:- मुझे कैसे पता चलेगा कि मैंने यूट्यूब वीडियो कितनी बार देखा है?
Ans :- आप अपने डैसबोर्ड पर जाकर ऐनालिटिक्स के ऑप्शन में जाकर देख सकते है

Q:- यूट्यूब की 1 दिन की कमाई कितनी है?
Ans :- इसकी एक दिन की कमाई 4.25 करोड़ अमेरिकी डॉलर है, यह साल 2019 के अनुसार अनुमानित Revenue है 2021 में YouTube ने $28.8 बिलियन डॉलर की कमाई की है, जो साल-दर-साल 46% की दर से बढ़ रही है

Youtube Se Paise Kaise Kamaye 2023 के बारे में हमने आपको विस्तार से पूरी जानकारी प्रदान करने की कोशिस की है। मुझे उम्मीद है यह जानकारी Youtube Se Paise Kaise Kamaye 2023 आपके लिए उपयोगी साबित होगी, यह लेख आपको कैसा लगा हमें जरूर बातएं और इसे शेयर जरुर करें।

अपने हमें इतना समय दिया दिया आपका बहुत धन्येवाद।

यह भी पढ़ें :- 

अमेजन पर जेफ बेजोस दे रहें है लाखों कमाने का मौका।

2023 में यूट्यूब से पैसे कमाने के बेस्ट नए तरीके (जरूर देखें)

मोबाइल से पैसे कैसे कमाए 2023 

ब्लॉग से पैसे कैसे कमाएं 2023 

2023 में यूट्यूब से पैसे कमाने के बेस्ट नए तरीके (जरूर देखें)

affiliate marketing start kaise karen

फेसबुक पेज बनाकर पैसे कैसे कमाए 2023 

Scroll to Top